जनपद की 2003792 जनसंख्या के सापेक्ष कुल लक्षित 1763337 को खिलायी जायेगी दवा
सभी संबंधित विभाग फाइलेरिया उम्मुलन कार्यक्रम में सहयोग कर, करें सफल: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फाईलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक किये जाने के कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सहित कई विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व पत्रकारों ने भी दवा खाई। जिलाधिकारी ने फाइलेरिया रोधी दवा के फायदे की जानकारी देते हुए बताया कि एम.डी.ए. के दौरान डीइसी व अल्बेन्डाजोल के साथ आइवर्मेक्टिन दिये जाने से माइक्रोफाइलेरिया जल्दी खत्म करने में मदद मिलती है आइवर्मेक्टिन खुजली, व हुकवोर्म और जू जैसे समस्याओं के खात्मे में मदद करता है इसके प्रयोग से पेट के अन्य खतरानाक परवजीवी भी मर जाते है। कार्यक्रम में सभी ने वीडियो क्लीप के द्वारा फाइलेरिया के बारे में जानकारी भी ली गयी।
ऋण प्राप्त करनें हेतु साक्षात्कार 28 नवम्बर को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु खादी ग्रामोद्योग आयोग एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में ऋण प्राप्त करनें हेतु आवेदित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 28 नवम्बर 2019 को पूर्वान्ह 11.00 बजे जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां, कानपुर देहात में होना निश्चित हुआ है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग अधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि उपरोक्त तिथि पर अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार हेतु जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात में समय से उपस्थित हो।
जयपुरिया स्कूल का 45वाँ संस्थापक दिवस समारोह मनाया गया
Read More »
डीएम की मौजूदगी में हुयी धान की क्रॉप कटिंग
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा ब्लाक सदर के पुरवा गाॅव में अधिकारियों की उपस्थिति में धान के फसल की क्राॅप कटिंग करायी गयी। उन्होंने बताया कि पुरवा गाॅव के किसान दिनेश तिवारी ने सुबी धान की खेती की थी जिनके धान की क्राॅप कटिंग करने के उपरान्त उपज 41.50 कुन्तल प्रति हेक्टेयर का औसत पाया गया। इसी तरह जनपद के सभी ब्लाकों में अधिकारियों की क्राॅप कटिंग ड्यूटी लगायी गयी है। इससे जनपद में इस वर्ष धान की उत्पादकता का आकड़ा निकाला जायेगा। इस दौरान प्रभारी अधिकारी (सं0का0) हीरालाल, उपनिदेशक कृषि विजय सिंह, तहसीलदार फुलचन्द्र यादव, लेखपाल राजेश पाल, कानूनगों रवि श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Read More »अन्तर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस पर ग्राम्यां संस्थान ने निकाली रैली
महिलाओं को सभा के माध्यम से किया गया जागरूक
चन्दौली, दीपनारायण यादव। नौगढ़ चन्दौली ग्राम्या संस्थान एवं बदलाव हेतु साझेदारी परियोजना के तत्वाधान में 25 नवंबर अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस से 16 दिसंबर निर्भया दिवस तक चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोध दिवस के अवसर पर तेंदुआ अंबेडकर पार्क से नौगढ़ थाना परिसर तक साइकिल रैली की गई। रैली का शुभारंभ पुलिस चौकी इंचार्ज मझगांवा भैरव नाथ यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य रिठिया जयप्रकाश सिंह एवं ग्राम प्रधान सांद्ररानंद किशोर सिंह यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। रैली के दौरान चुप्पी तोड़ो हिंसा रोको, हर महिला का है अधिकार हिंसा मुक्त हो घर परिवार, 1090 पर फोन करो महिला हिंसा दूर करो, इत्यादि नारा लगाते हुए लोग मझगांई, लालतापुर, बसौली, डुमरिया, रिठिया आदि गांव होते हुए थाना परिसर में पहुंचे, जहां रैली बड़ी सभा में तब्दील हो गई।
अलग-अलग स्थानों पर दो शवों को मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी
चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय क्षेत्र में सोमवार को दो जगहों पर दो शवों को पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। इस सम्बन्ध में बताया गया कि पहली घटना कोतवाली क्षेत्र के अमौली गांव के पास से है जहां एक 16वर्षीय किशोरी का शव आम के पेड़ से लटका हुआ मिला। घटना की खबर जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा शिनाख्त की कार्यवाही में जुट गयी। पुलिस अभी इसी मामले में उलझी थी तभी पुलिस को बैरा जंगल में एक अधेड़ का और शव पाये जाने की सूचना मिली, मौके पर पहुंची पुलिस ने उस शव को भी अपने कब्जे में ले लिया। जहां शिनाख्त की कार्यवाही के दौरान मृतक के पास से मिले परिचय पत्रों से मृतक की पहचान मुरारी 70 वर्ष भोजापुर सकलडीहा के रूप में हो सकी। इन घटनाओं से जहां पूरे दिन क्षेत्र में सनसनी मची रही वही पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया।
Read More »अतिरिक्त दहेज के लिए पत्नी से मारपीट
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम भगवंतपुर में पति द्वारा आए दिन मारपीट से परेशान महिला ने स्थानीय पुलिस से सुरक्षा व न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नन्दना पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम भगवंत पुर निवासी सज्जन की पत्नी अर्चना 30 वर्ष ने पुलिस को शिकायत की। कि उसकी शादी लगभग 5 वर्ष पूर्व हुई थी। उसका एक 3 साल का बेटा देवेंद्र है। 5 साल गुजर जाने के बावजूद भी पति दहेज में जेवर व 50 हजार रुपए की मांग को लेकर आए दिन मारपीट करता रहता है। बीते शुक्रवार की दोपहर अतिरिक्त दहेज के लिए पति ने उसे बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। आज मायके वालों के साथ कोतवाली पहुंची अर्चना की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने शिकायत दर्ज कर महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर – भर्ती करवाया है।
Read More »सिविल मैटर्स के लिए राज्य लोक सेवा अधिकरण एक उचित प्लेटफार्म -न्यायाधीश एम0एन0 भंडारी
राज्य लोक सेवा अधिकरण के 45वें स्थापना दिवस का आयोजन
इस अवसर पर ‘‘फोरम फाॅर स्पीडी जस्टिस‘‘ नामक पुस्तिका का हुआ विमोचन
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायाधीश श्री एम0एन0 भंडारी ने कहा कि सिविल मैटर्स के लिए राज्य लोक सेवा अधिकरण एक उचित प्लेटफार्म है। ट्रिब्युनल कोर्ट द्वारा होने वाले फैसले काफी मायने रखते हैं।
श्री एम0एन0 भंडारी ने यह विचार आज यहां इन्दिरा भवन के सभाकक्ष में आयोजित राज्य विधिक सेवा अधिकरण के 45वें स्थापना दिवस के अवसर पर व्यक्त किया। इस मौके पर ‘‘फोरम फाॅर स्पीडी जस्टिस‘‘ पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा संबंधी मामले काफी लम्बे समय तक विभिन्न कोर्ट में लम्बित रहते हैं, जिसकी वजह से सरकारी कर्मचारी एवं उसके परिवार को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। वहीं राज्य सरकार को सालों बाद निर्णय होने से कर्मी को बिना काम के भुगतान भी करना पड़ता है। उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि केस अधिक लम्बित ना होने पाये इसके लिए पूरी तैयारी से मुकदमे को फाइल करना चाहिए।
मानसिक परेशान युवक ने लगाई फांसी
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीती रात गृह कलह के चलते युवक फांसी पर झूल गया, सूचना पर पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम दुबई निवासी रामविलास के पुत्र उदय भान 25 वर्ष की शादी पिछले वर्ष हुई थी। ग्रह क्लेश के चलते उदय भान मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। बीती रात उदय भान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची जाजपुर चौकी पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।
Read More »27 वां निःशुल्क भोजन भोजन वितरण संपन्न
कानपुर, जन सामना संवाददाता। आदर्श महिला मंडल संस्था द्वारा आज निवाला परियोजना सीता की रसोई के अंतर्गत 27 वां निःशुल्क भोजन भोजन वितरण संपन्न हुआ। कार्यक्रम का स्थान दासू कुआं से बदलकर नौबस्ता चौराहा कर दिया गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदर्श महिला मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष समाज सेविका अंजली श्रीवास्तव, राम जानकी, उर्मिला सिंह चौहान, सोनी, रोली अवस्थी, सिखा डे, अर्चना सोनी, बबीता गुप्ता, सुमन, कविता चौधरी, अनीता साहू, प्रियंका तिवारी, सोमवती वर्मा, अमित अवस्थी, धर्मेंद्र चौधरी, कमांडर इंद्रजीत सिंह, गुड्डू ठाकुर, धर्मेंद्र सिंह भदोरिया, श्रीकांत श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित थे।
Read More »