कानपुर, धर्मेन्द्र रावत। कानपुर दक्षिण क्षेत्र में बर्रा-6 के वार्ड-67 में 1/1 से लेकर 16/40 एवं गुंजन विहार में पानी सप्लाई नहीं होने से गुस्से में लोग पानी टंकी के फुंकी मोटर नहीं बदले जाने से पानी सप्लाई ठप है। आज समाजवादी पार्टी के नगर सचिव सहित क्षेत्रीय लोगों ने जल संस्थान, गोविन्द नगर में अधिकारियों से बात करना चाहा तो वहां के कर्मचारियों ने ताला लगवा दिया। भीषण गर्मी में पानी की सप्लाई नहीं मिलने से गुस्साए लोगों ने घड़े फोड़कर, जलकल जी.एम. एवं जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
इस मौके पर मुख्यरूप से नगर सचिव अमित सिंह यादव, निखिल यादव, शिव कुमार वाल्मीकि, अभिषेक मिश्रा, हेमन्त द्विवेदी, सोनू सविता, श्याम यादव, छोटे अग्रवाल, अंशू निगम, रोहित शुक्ला, बंटी, अखिल मिश्रा, राहुल, राघव सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
युवक की गोलियों से भूनकर हत्या
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में गुरुवार देर रात थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत पीएसी गली गांधी नगर में एक अज्ञात बाइक सवार युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी। हत्या की वारदात को अन्जाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में जुट गयी है।
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी रामयश सिंह ने बताया कि थाना फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के पीएसी गली गांधी नगर में एक बाइक सवार युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी है। हम लोग मौके पर आकर जाँच कर रहे है। शव के पास से युवक की बाइक और कारतूस पड़े मिले है। युवक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
अज्ञात कारणों के चलते फांसी पर लटकी तीन बच्चों की मां
मौके पर पहुंचे सीओ एवं इलाका पुलिस, क्राईम टीम जुटी मौत का कारण खोजने में
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव जरैया में एक तीन बच्चों की मां ने अज्ञात कारणों के चलते आंगन की छत पर पडे लोहे के जाल में फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जिससे गांव में सनसनी फैल गई। मृतका के दरवाजे पर लोगों की भीड जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
गुरूवार को ग्रामीणों के अनुसार गांव के महेश की शादी जलेसर के गांव समष पुर की बेबी से करीब आठ वर्ष पूर्व हुआ था। करीब तीन वर्ष पूर्व महेश के माता पिता की मौत हो गई। बंटवारा होने के बार महेश का बडा भाई गांव के निकट अपने खेतों में नलकूप पर मकान रहने लगा और महेश गांव में ही अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहने लगा।
महिला आयोग की सुनवाई में महिला कल्याण हेतु बने प्रावधानों का अनुपालन कराने की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कानूनी सेवा केन्द्र द्वारा संकलित सूचनाओं और तथ्यों के आधार पर केन्द्र संस्थापक तथा कानूनी और सामाजिक जागृति हेतु सेवारत स्वयंसेवी संस्था भारतीय नागरिक कल्याण एवं अपराध निरोधक समिति के केन्द्रीय महासचिव हरीश कुमार शर्मा एडवोकेट ने महिला संरक्षण हेतु जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंच कर महिला आयोग उ.प्र. की सदस्य श्रीमती निर्मला दीक्षित और प्रभारी जिला परिवीक्षा अधिकारी महिला एवं बाल कल्याण विभाग जी.पी. सिंह के समक्ष महिला कल्याण से सम्बन्धित सामान्य महिला हितकारी लोकहित के मुद्दों पर कार्यवाही की मांग की।
उन्होंने दिल्ली डोमेस्टिक वर्किंग वीमेन्स फारम तथा विशाखा प्रति राजस्थान केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये दिशा निर्देशों के अनुरूप थानों में पीड़ित महिलाओं की मदद हेतु कानूनी, स्वास्थ्य और मनोविज्ञानिकों के परामर्श की व्यवस्था तथा सभी ऐसे कार्य स्थलों जहां दस या इससे अधिक कर्मकार कार्यरत हैं महिलाओं के यौन उत्पीड़न निवारण, प्रतिषेध तथा प्रतितोष हेतु आन्तरिक समितियों के गठन की मांग की।
दन्त चिकित्सा शिविर आयोजित
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस रंगोली द्वारा आगरा रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दंत चिकित्सक डा. मोहित अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों व लगभग 80 बच्चों का दंत परीक्षण करके उन्हें आवश्यक परामर्श दिया और दांतों की सुरक्षा करने के उपायों के बारे में बताया।
इस अवसर पर जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, ब्रांच सचिव कपिल अग्रवाल, सेंट्रल कमेटी मेंबर ब्रजमोहन शर्मा, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सीमा वाष्र्णेय, ग्रुप अध्यक्षा एकता अग्रवाल, प्रशासनिक निदेशक ऋचा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सोनल अग्रवाल, शैफाली शर्मा, शालिनी अग्रवाल, रूपाली अग्रवाल, शशिवाला अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, निशा अग्रवाल, कविता टालीवाल, आशू वशिष्ठ, मनोज राया वाले आदि उपस्थित थे।
दोना, पत्तल के गोदाम पर प्रशासन का छापाः लाखों का माल जब्त
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ.प्र. सरकार द्वारा पाॅलीथिन व पाॅलीथिन से बने उत्पादों पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद भी उसकी बिक्री किये जाने वालों पर प्रशासन द्वारा अब कार्यवाही की जा रही है और आज इसी के तहत प्रशासन, पालिका प्रशासन व पुलिस अधिकारियों द्वारा शहर के पुराना मिल कम्पाउण्ड एक गोदाम पर छापा मारकर लाखों रूपये कीमत के प्लास्टिक से बने दोने पत्तल व गिलास आदि का माल जब्त किया गया है। तथा प्रशासन की छापामार कार्यवाही से डिस्पोजल सामान विक्रेताओं में भारी खलबली मच गई है और प्रशासन ने उक्त माल बरामद कर पालिका में भिजवा दिया है।
उल्लेखनीय है कि उ.प्र. सरकार द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए तथा मानव जीवन को सुरक्षित करने के उद्देश्य से पाॅलीथिन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है चूंकि पाॅलीथिन से बने उत्पादों से जहां सीवेज व ड्रेनेज सिस्टम खराब होता है वहीं प्लास्टिक व पाॅलीथिन से पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पडता है और इन्हीं सब के चलते शासन द्वारा पाॅलीथिन पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही शासन-प्रशासन व पालिका प्रशासन द्वारा पाॅलीथिन विक्रेताओं को आगाह करते हुए उसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगाये जाने के लिए तमाम प्रचार प्रसार भी कराया जा रहा है।
शराब के सेवन से युवक की मौत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली क्षेत्र के माया टाकीज के पास निवासी एक व्यक्ति द्वारा शराब का अत्यधिक मात्रा में सेवन कर लेने से उसकी हालत बिगड गई और उसकी मौत भी हो गई तथा घटना से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।
शहर के माया टाकीज के पास निवासी करीब 40 वर्षीय गणेश पुत्र नत्थीलाल शहर के मालिन गली पर फूलमाला बेचने का कार्य करता था और बताया जाता है आज उक्त युवक द्वारा शराब का अत्यधिक सेवन कर लेने से उसकी हालत बिगड गई तथा उसे तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के परिजनों में भारी कोहराम मच गया है और मृतक पर दो लडकी व एक लडका बताये जाते हैं।
व्यापारियों का 23 को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन: डीएम को देंगे ज्ञापन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ. प्र. व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बैनर तले व्यापारी आगामी 23 जुलाई को व्यापारियों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे और समाधान की मांग करेंगे।
उक्त जानकारी आज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता में देते हुये बताया कि उ. प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेशाध्यक्ष बनवारीलाल कंछल के निर्देशानुसार प्रदेश कार्यसमिति, सहारनपुर की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार 23 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम जी.एस.टी., आयकर, टी.डी.एस., व्यापारी आरक्षण एवं सुरक्षा, व्यापारी पेंशन, व्यापारियों का बैंक कर्ज, एफ.डी.आर. एवं मल्टीनेशनल कम्पनियों आदि को लेकर समस्याओं एवं समाधान व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम नवीन मंडी स्थल तथा मंडी शुल्क, लाइसेंस पंजीकरण, आजीवन विद्युत विभाग की समस्याओं व दरों, खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम, पाॅलीथिन प्रतिबंध वापिस हो, सर्वे छापे एवं सैम्पलिंग बन्द हों, यू.पी.एस.आई.डीसी. के भूखंड, नोयडा व्यवसायिक केन्द्र, व्यापार एवं उद्योग बन्धु, व्यापारिक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था आदि के उद्देश्य से प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के साथ जनपद में भी 23 जुलाई को प्रातः 10 बजे गांधी चौक, घंटाघर स्थित अपना वालों की धर्मशाला से एकत्र होकर व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी व समस्त व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य जिला मुख्यालय जाकर प्रातः 11 बजे जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे।
खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, 14 सैम्पल भरे
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। खाद्य विभाग की टीम द्वारा आज तहसील हाथरस सदर व तहसील सादाबाद क्षेत्रों में मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर छापामार कार्यवाही की गई और 14 स्थानों से मिठाई, नमकीन, पनीर, खोवा, दलिया, रस्क व बूंदी के लड्डू आदि के सैम्पल भरे गये हैं।
खाद्य विभाग की टीम ने तहसील सादाबाद क्षेत्र के कस्बा में एसडीएम के नेतृत्व में छापामार कार्यवाही अभियान चलाते हुए कस्बा के जवाहर बाजार में ताराचन्द्र मिष्ठान भंडार से छैना से बनी मिठाई, कस्बा मई में जगन प्रसाद अग्रवाल के जगन किराना स्टोर से शौहरत नमकीन, मनीष किराना स्टोर मई से सौम्या नमकीन, गांव कुरसण्डा से रामनिवास पुत्र बनवारीलाल की दुकान से पनीर, गांव एदलपुर में रामवीर सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी नगला हरनाथ की दुकान से खोवा तथा कस्बा सादाबाद के बालाजी नगर स्थित विपिन अग्रवाल पुत्र जयप्रकाश अग्रवाल की फर्म से दाऊजी कुकिंग मीडियम का सैम्पल भरा गया है।
सूचना न देने पर बेसिक शिक्षाधिकारी को आयोग ने किया तलब
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के ब्लॉक संयोजक रनवीर सिंह ठैनुआ के आवास शिवपुरी कॉलोनी गली नंबर चार पर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में ब्लॉक संयोजक रनवीर सिंह ठैनुआ ने बताया कि सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार व मनमानी को रोकने को जनहित में कुल 15 बिंदु पर सूचनाऐं मांगने हेतु 1 नवंबर 2014 को आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला फिरोजाबाद से सूचनाऐं मांगी थी जिसे निर्धारित समयवधि मैं उपलब्ध न कराने पर 21 मार्च 2015 को विभागीय सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रथम अपील की गई। जिसके बाद भी सूचनाऐं न देने पर द्वितीय 2 फरवरी 2015 को राज्य सूचना आयोग मैं दायर की जिस पर राज्य सूचना आयोग ने गंभीरता दिखाते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फिरोजाबाद को समस्त सूचनाओं सहित दो प्रतियों में 23 जुलाई को अपने समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिए। बैठक में डॉ. बीएस गौतम, डॉ. मुनेश कुमार, पुरुषोत्तम सिंह बाबूजी, दिनेश, राजेश कुमार शर्मा, इंद्रजीत सिंह, अमर सिंह, कमल सिंह यादव, भोजराज निषाद, विद्याराम बघेल आदि लोग उपस्थित रहे।