Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सड़कों पर उतरा जनसमूह

चन्दौली/चहनियां, दीपनारायण यादव। लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराने और जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी आज चहनियां चौराहे से धानापुर ब्लॉक परिसर तक सड़कों पर निकलकर आम जनता को आगामी 19 मई को मतदान करने का संदेश दिया। प्रेक्षक सुरेंद्र मीना, डीएम नवनीत सिंह चहल, एसपी संतोष कुमार सिंह, सीडीओ डॉ. अभय कुमार श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी स्वीप रविन्द्र प्रताप और ब्रांड अम्बेसडर राकेश रौशन ने उपस्थित जनसमूह का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि जनपद में भयमुक्त, निष्पक्ष और नैतिक मतदान कराने के लिए कृत संकल्प हैं। जाति, धर्म, सम्प्रदाय से ऊपर उठकर अधिकाधिक मतदान कर जिले का मतदान प्रतिशत बढ़े, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी संतोष कुमार सिंह ने अपील करते हुए कहा कि एक अच्छी सरकार बनाने और एक अच्छे व्यक्ति को चुनने के लिए हमें अपने घरों से 19 मई को निकलकर मतदान करने होंगे। उन्होंने चुनाव में किसी भी तरह के प्रलोभन या दबाव की स्थिति में उनसे सीधे संपर्क करने को कहा।

Read More »

बाल विवाह रोकथाम हेतु रैली, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आज जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा के निर्देशानुसार बाल विवाह की रोकथाम हेतु विकास खंड सरवनखेड़ा कानपुर देहात के ग्राम चिटिकपुर के जूनियर माद्यमिक विद्यालय, ग्राम विसायकपूर एवं विकास खण्ड अकबरपुर के बारा गांव आदि क्षेत्रों में बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों एवं जनसामान्य को बाल विवाह के दुष्परिणाम से लोगो को अवगत करा के जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बाल संरक्षण इकाई से बाल सरंक्षण अधिकारी दीपिका सक्सेना द्वारा बताया गया कि बाल विवाह कराने वालों या उसमें किसी प्रकार से सहयोग करने वाले व्यक्तियों पर 2 वर्ष की सजा और एक लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है इसी प्रकार सदस्यगण, महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तव, जिला समन्वयक, सुगमकर्ता 181 महिला हेल्पलाइन, प्रधानाचार्य अध्यापकगण, आंगनबाड़ी आशा बहुएं आदि उपस्थित रहे।

Read More »

समाज से बाल विवाह जैसी कुरीतियों को मिटाने के लिए सभी को बढना होगा आगे

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में बाल विवाह प्रथा को रोकने एवं बाल विवाह अधिनियम का पालन सुनिश्चित कराने के लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रम संचालित किये जा रहा है जनपद में जनजागरूकता कार्यक्रम जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा के निर्देशन में कानपुर देहात के सरवनखेडा विकास खण्ड क्षेत्र के रनियां ग्राम पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला समन्वयक विशाका वर्मा द्वारा महिलाओं से कहा कि समाज से बाल विवाह जैसी कुरीतियों को मिटाने के लिए सभी को आगे बढना होगा व महिला कल्याण अधिकारी द्वारा रैली, नुक्कड नाटक आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बाल विवाह रोकथाम कार्यक्रम किये गये व 181 महिला हेल्पलाइन के सदस्यगण, संरक्षण अधिकारी दीपिका सक्सेना आदि मौजूद रहे।

Read More »

उषा इंटरनेशनल के ट्रेड पार्टनर्स ‘मुंबई इंडियंस’ टीम के खिलाड़ियों से मिले

मुम्बई, जन सामना ब्यूरो। न केवल अपने ग्राहकों के लिये, बल्कि ट्रेड पार्टनर्स कोभी सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहतदेश की अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरैबल्स कंपनियों में से एक और लगातार छठे वर्ष के लिये मुंबई इंडियंस के ‘आफिशियल पार्टनर’ उषा इंटरनेशनल लिमिटेड ने मुंबई में अपने ट्रेड पार्टनर्स के लिये एक विशेष ‘मीट एंड ग्रीट’ कार्यक्रम का आयोजन किया। क्विंटन डी कॉक, बेन कटिंग और सूर्यकुमार यादव ने उषा के डीलर्स और उषा में अच्छा प्रदर्शन कर रहे कुछ कर्मचारियों से मुलाकात की।
खिलाड़ी पहले तो द हैब एक्सपीरियेंशियल ज़ोन में रूके और वहांदेखा कि उषा मेमोरी क्राफ्ट 15000सिलाई मशीन का रचनात्मक उपयोग कैसे होता है, क्योंकि खिलाड़ियों के एम्ब्रॉइडर्ड पोर्टरेट बनाये गये थे। इसके बाद वहाँ उपस्थित सभी लोगों से खिलाड़ियों ने बात की, उनके प्रश्नों के जवाब दिये और इच्छुक लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। लोगों को ऑटोग्राफ्ड एमआई मर्चेंडाइज भी मिला। इस अवसर परसभी रोमांचित थे और उन्होंने अपने चहेते खिलाड़ियों के साथ फोटो भी पिकाली। स्वाति सूइंग मशीन, मलाड के श्री विमल जैन ने कहा, ‘‘मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूँ कि यह सच में हो रहा है, इस क्रिकेटिंग सीजन में मैंने इन तीनों खिलाड़ियों को फॉलो किया है और उषा को धन्यवाद कि आज मैं व्यक्तिगत रूप से इन खिलाड़ियों से मिला और उनके साथ फोटो भी ली… यह क्षण मुझे जीवन भर याद रहेगा!’’

Read More »

स्‍कॉर्पिन वर्ग में चौथी पनडुब्‍बी वेला का उद्घाटन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय नौसेना के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्‍डर्स लिमिटेड (एमडीएल) द्वारा तैयार की जा रही स्‍कॉर्पिन वर्ग की चौथी पनडुब्‍बी वेला को आज 6 मई, 2019 को रक्षा उत्‍पाद सचिव डॉक्‍टर अजय कुमार की पत्‍नी श्रीमती वीणा अजय कुमार ने लांच किया। रक्षा उत्‍पाद सचिव डॉक्‍टर अजय कुमार इस मौके पर मुख्‍य अतिथि थे। इस इस मौके पर वाइस एडमिरल ए के सक्‍सेना, सीडब्‍ल्‍यूपीएंडए भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम से जाहिर है कि मझगांव डॉक शिपबिल्‍डर्स लिमिटेड द्वारा इस पनडुब्‍बी का निर्माण मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है जिसे रक्षा उत्‍पाद विभाग सक्रियता से लागू कर रहा है।
वेला पनडुब्‍बी को नौका-सेतू से उसे अलग करने के लिए मुम्‍बई पोर्ट ट्रस्‍ट लाया गया। पनडुब्‍बी का बंदरगाह और समुद्र में कठिन परीक्षण और जांच की जायेगी, उसके बाद ही इस भारतीय नौसेना को सौंपा जायेगा।

Read More »

प्रधानमंत्री ने ओडिशा में चक्रवाती तूफान से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया

प्रधानमंत्री ने एक हजार करोड़ रुपये की तत्काल मदद की घोषणा की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने चक्रवाती तूफान फानी से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रदेश का हवाई दौरा किया। प्रधानमंत्री ने पिपिली, पुरी, कोणार्क, निमपाड़ा और भुबनेश्‍वर का हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वेक्षण में प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश के राज्‍यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल, मुख्‍यमंत्री श्री नवीन पटनायक और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री धर्मेन्‍द्र प्रधान भी मौजूद थे।
प्रदेश के हवाई सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री ने चक्रवाती तूफान फानी से हुए नुकसान और राहत एवं पूनर्वास के लिए उठाये जा रहे कदमों की समीक्षा के लिए केन्‍द्र और राज्‍य के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री ने ओडिशा को सभी संभव मदद देने का आश्‍वासन दिया। उन्‍होंने 1000 करोड़ रूपये की तत्‍काल मदद की घोषणा की। यह राशि 29 अप्रैल, 2019 को राज्‍य सरकार को जारी 341 करोड़ रुपये के अतिरिक्‍त है। उन्‍होंने अंतर-मंत्रालीय केन्‍द्रीय टीम के आंकलन के बाद और मदद करने का वायदा किया।

Read More »

विधायक की तानाशाही से सभासद खफा

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सदर विधायक हरीशंकर माहौर की तानाशाही और हठधर्मी के कारण सभी नगर पंचायतों के सभसदों में उवाल है। सभासदों ने विधायक के खिलाफ जंग का विगुल फूंक दिया है। सभसदों ने इसके लिए सासनी मे लहौर्रा रोड स्थित मां कैलादेवी गेस्ट हाऊस में एक आवश्यक बैठक कर रणनीति तैयार की। जिसमें तय किया गया कि यदि विधायक विकास कार्यों में हस्तक्षेप करेंगे तो सभासद आंदोनल की तैयारी करेंगे। इतवार को हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए हाथरस के प्रदीप शर्मा ने कहा कि चेयरमैन और विधायक एक होकर होने वाले विकास कार्यों में रोडा अटका रहे है। जिससे विकास कार्र पंगु हो गया है। रमजान शुरू होने वाले है। शहरों में हैंडपंप खराब पडे है। वहीं जनता को टंकी से मिलने वाला पानी भी मुहैया नहीं कराया जा रहा है। इससे नगर पंचायतों में भ्रष्टाचार की बू आती है। 

Read More »

रमजान को लेकर शांति शौहार्द की बैठक

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली परिसर में सीओ रामशब्द यादव ने सात मई दिन मंगलवार से शुरू होने वाले रमजान के पाक माह को ध्यान में रखते हुए शांति शौहार्द की बैठक आहूत की। जिसमें सभी को एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए भाईचारा एवं शौहार्द बनाए रखने की अपील की। सीओ सदर ने कहा कि रमजान का महीना ऐसा महीना है, जिसमें प्रत्येक मुस्लिम मुल्क और कौम की सलामती की दुआ करने के लिए एक माह तक भूखा प्यासा रहता है। सूर्य निकलने से और सूर्य छिपने के बाद ही कुछ ग्रहण करता है, इसलिए हमें भी इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस पाक महीने में उन लोगों पर नजर रखनी चाहिए जो फिंजा बिगाडने की कोशिश करते है।

Read More »

पुत्री को बुलाने आये पिता व युवक से मारपीट

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना लाइनपार के मौहल्ला रामनगर में पुत्री को बुलाने आये पिता और एक युवक की ससुरालियों ने जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गये। घायलों का पुलिस ने मेड़ीकल परीक्षण कराया है।
जनपद आगरा के थाना ड़ौंकी क्षेत्र के गांव उन्ड़ोल निवासी मुरारी लाल की पुत्री रेखा की ससुराल रामनगर में है। उसकी छोटी पुत्री पूनम भी इसी परिवार में ब्याही है। मुरारी लाल का आरोप है कि ससुरालीजन दोनों बहिनों के साथ आये दिन मारपीट करते थे। सूचना मिलने पर वह रविवार की प्रातः धर्मेन्द्र पुत्र संतोष को साथ लेकर पुत्री को बुलाने आया था। आरोप है कि वह पुत्री को बुलाकर ले जा रहा था तभी पति व उसके भाईयों ने मिलकर धर्मेन्द्र व उसकी मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गया। सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों का डाक्टरी परीक्षण जिला अस्पताल में कराया है।

Read More »

नहर में बहता मिला युवक का गला हुआ शव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत भूड़ा नहर में रविवार को एक युवक का गला हुआ शव बहता देख लोगों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। युवक की हत्या कर शव फेंका गया या फिर उसकी डूबने से मौत हुई है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही ज्ञात हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
षिकोहाबाद स्थित भूड़ा नहर में रविवार को लोगों ने एक लगभग 30 वर्षीय युवक का गला हुआ शव बहता देखा तो वह सन्न रह गये। चीख पुकार मचने पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। लोग तरह तरह के कयास लगाने लगे। इधर सूचना मिलते ही थाना शिकोहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से निकालकर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नही हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को अज्ञात के रूप में दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवा दिया। समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो सकी थी। इस सम्बंध में थाना प्रभारी शिकोहाबाद शिव कुमार शर्मा ने बताया कि एक युवक का गला हुआ शव नहर में मिला है। देखने से वह 6-7 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शव की पहचान नही हो सकी है।

Read More »