Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

दुर्गा टेंट हाउस में लगी भयंकर आग

भाजपा जिलाध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप, पूर्व सपा विधायक पहुंचे मौके पर
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र जिजौली स्थित एक टेंट हाउस में मध्य रात्रि अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग ने काफी विकराल रूप धारण कर लिया। शुक्रवार तड़के सात बजे तक आग पर कई दमकलों व आसपास की समरसेबिलों के माध्यम से एसओ सुजात हुसैन ने काबू पाया, लेकिन तब तक लगभग सब कुछ स्वाहा हो गया।
थाना मक्खनपुर क्षेत्र चैकी के सामने निवासी नगला श्रोतीय वाले देवेंद्र उपाध्याय की इसी थाना क्षेत्र के जिजौली में दुर्गा टेंट हाउस के नाम से तीन मंजिला नामी दुकान है। इसी में गोदाम है। मध्यरात्रि किसी तरह इस टैंट में भयंकर आग लग गईं। गुरूवार की रात्रि लगभग तीन बजे लोगों को पता चला जब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। सूचना टैंट मालिक, मक्खनपुर पुलिस, फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गये। फायरकर्मी ने दीवारें तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया।

Read More »

सपा कार्यालय पर लोहिया जी की 51 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हुई विचार गोष्ठी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला मुख्यालय स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को लोहिया जी की 51 वीं पुण्य तिथि मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रंद्वा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रंद्वाजंली अर्पित की।
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को लोहिया जी की 51 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में जिलाध्यक्ष सुमन देवी सविता ने कहा कि समाजवादी पार्टी लोहिया जी के विचार धारा पर कार्य करती है। उन्हीं के सिद्वांतो पर कार्य कर रही है। एमएलसी डा. दिलीप यादव एवं रमेश चन्द्र चंचल ने संयुक्त रूप में कहा कि लोहिया जी सच्चे समाजवादी थे। उन्हीें की प्रेरणा से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिली और उन्हीं के सिद्वातों पर आगे बढ़ रही है। महासचिव शिवप्रताप सिंह ने लोहिया जी के विचारों को अपने जीवन में अपनाने की बात की। इस दौरान रामसेवक यादव, रघुवीर सविता, ओमप्रकाश वर्मा, अशफाक खान, कमलेश यादव, राजकुमार राठौर, विजय आर्या, जगमोहन यादव आदि मौजूद रहे।

Read More »

मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में करायें सम्मिलित: उप जिला निर्वाचन अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी साहब लाल ने अर्हता तिथि 1 जनवरी 2018 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 13 व 14 अक्टूबर 2018, 28 अक्टूबर 2018 को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे के मध्य विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में महिला मतदाताओं/दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक कर उन्हें संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचा कर उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने में सहयोग करें।
उन्होंने आगनबाडी, आशा, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, सिविल सोसाइटी संगठन स्वयं सेवक छात्रों एवं एनसीसी कैडिटों, स्काउट गाईड आदि को 13 व 14 अक्टूबर 2018 को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे के मध्य विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में अपने क्षेत्र के महिला मतदाताओं/दिव्यांग मतदाताओं को जागरू के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार क्षेत्रों में किया जाये ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी हो सके और उन्हें संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचा कर उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराना सुनिश्चित करें ।

Read More »

दिव्यांगजनों/महिलाओं का नामावली में नाम जुडवाने हेतु विशेष कार्यक्रम 13 से

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समस्त दिव्यांगजनों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि जनपद के समस्त दिव्यांगजनो/महिलाओं का निर्वाचन नामावली में नाम जुडवाने सम्वन्धी पंजीकरण हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 13 अक्टूबर 2018 को है। इसके अतरिक्त दिनांक 14 अक्टूबर 2018 और दिनांक 28 अक्टूबर 2018 दिन रविवार को विशेष अभियान निर्धारित है।
उन्होंने जनपद के समस्त दिव्यांगजनोें से अपेक्षा है कि दिनांक 13 अक्टूबर 2018 दिन शनिवार को दिव्यांगजनों के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अथवा दिनांक 14 अक्टूबर 2018 और दिनांक 28 अक्टूबर 2018 दिन रविवार को प्रातः 10.00 बजे से सायं 04.00 बजें के मध्य अपने मतदान केन्द्र/मतदेय स्थल पर जाकर निर्वाचन नामावली में नाम जुडवाने सम्वन्धी आवेदन पत्र बी0एल0ओं0/पदाभिहित अधिकारी को उपलव्ध करायें।

Read More »

धूम धाम से मनाया विजय राजे सिंधिया का जन्म शताब्दी वर्ष

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। भारतीय जनता पार्टी की संस्थापक सदस्य रही मध्य प्रदेश की सिंधिया राजघराने की राजमाता विजय राजे सिंधिया का जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर शुक्रवार को पार्टी के घाटमपुर मंडल कार्यालय में महिला मोर्चा की सदस्यों द्वारा उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा शशी प्रभा मांझी के नेतृत्व मैं आधा सैकड़ा कार्यकर्ताओं ने राजमाता सिंधिया के प्रयासों को याद करते हुए भारतीय लोकतंत्र के विकास में उनके अहम योगदान को याद किया गया। विदित हो कि राजमाता सिंधिया भारतीय जनता पार्टी की संस्थापक सदस्यों में से हैं जिस कारण उनका जन्म शताब्दी वर्ष भारतीय जनता पार्टी संपूर्ण भारत में प्राथमिकता से मना रही हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शशिप्रभा मांझी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया की राजमाता सिंधिया के प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने समाज को देश को और भारतीय जनता पार्टी को एक नई दिशा प्रदान की है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शकुंतला तिवारी, अनिता सिंह चंदेल, सुशीला पटेल, राजा बेटी संखवार, सुनैना कोरी, हेमलता, कौशल, परवीन, सोमवती, राज कुमारी, हुमा, कृष्णा, ग्रामीण जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह, जिला मंत्री डॉक्टर दिलीप पटेल, सभासद मिले राम तिवारी एवं सप्लाई अधिकारी अजय कुमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

15 अक्टूबर को गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक कार्यालय का उद्घाटन

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। अबला को सबला बनाने के उद्देश्य से समाज के अंतिम छोर पर खड़ी नारी को संबल देने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई संस्था गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक के कार्यालय का उद्घाटन 15 अक्टूबर को प्रस्तावित है। ऐसी सूचना संस्था की हेड कमांडर अनीता सचान द्वारा दी गई। उन्होंने आगे कहा की संस्था के माध्यम से क्षेत्र की गरीब मजलूम मासूम परेशान दुखियारी उत्पीडित महिलाओं को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा हेमलता पटेल मुख्य अतिथि होंगी।

Read More »

बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़कर नगदी पार की

शिवली कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कल्याणपुर मार्ग पर शेखूपुर गांव के पास स्थित खाद एवं बीज की दुकान पर धावा बोलकर अज्ञात बदमाशों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर गोलक के अंदर रखी नगदी पार कर दी। विरोध करने पर वृद्ध दुकान मालिक के सिर में लोहे की राड मारकर मरणासन्न कर दिया। घायल वृद्ध को परिजनों ने गंभीर हालत में उपचार हेतु कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती करवाया है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद एवं शिवली कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और फॉरेंसिक टीम बुलाकर फिंगरप्रिंट लिए। घायल के पुत्र ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Read More »

ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत सप्लाई कि समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

इटावाः राहुल तिवारी/ डॉ0 एस0बी0एस0 चौहान। चकरनगर चुनावी समर में नेता, राजनेता और नेताओं के परिंदे चुनावी दौर में ऐसी जगहों पर पहुंचते हैं कि जहां पर पहुंचना हर समय कठिनाइयों से भरा हुआ होता है लेकिन फिर भी तमाम कठिनाइयों को पार करता हुआ चुनावी समर के दौरान छोटा से बड़ा हर नेता मतदाताओं के पास तक पहुंच कर उन्हें लुभाने की बात करता है जब वह सत्ता को हतिया लेता है या अपनी जीत बनाने के बाद फिर कभी पीछे मुड़कर देखने के लिए समय नहीं रहता इन्हीं परिस्थितियों का शिकार है विकासखंड चकरनगर जहां पर नाना प्रकार की समस्याएं मुंह बाए खड़ी रहती हैं लेकिन अब इस समय विद्युत की समस्या सबसे अहम समस्या है। चकरनगर के पूर्वांचल क्षेत्र में भरेह पावर हाउस जहां पर मशीनें फुके 1 महीने से ज्यादा का समय गुजर चुका है आज तक उन मशीनों का दुरस्तीकरण नहीं हो पाया जिसके कारण बहुत बड़ा लोड चकरनगर फीडर से जुड़ा हुआ है हालात यह होते हैं की विद्युत की सप्लाई इस क्षेत्र में एक पावर हाउस के द्वारा कर पाना बहुत बड़ी समस्या है। बताते चलें की करीब 1 माह से पूर्व गढ़ा कास्दा क्षेत्र में स्थापित विद्युत उपकेंद्र जिस की मशीनें किसी कारणवश जल चुकीं है विभाग ने अभी तक इनको ठीक कराने के लिए कोई खास ठोस कदम नहीं उठाया है जिसके चलते उपभोक्ता बेहद परेशानी का सामना कर रहे हैं। विद्युत उपकेंद्र चकरनगर से सप्लाई जब दी जाती है तो विद्युत उपकेंद्र में स्थापित विद्युत परिवर्तक और अन्य मशीनें बेहद लोड के चलते बैठ जाते हैं यानी काम करना बंद कर देते हैं स्टाफ के नाक में दम बनी हुई है वरिष्ठ अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है लोग एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं जब इस संबंध में विभागीय अधिकारियों में एसडीओ विद्युत से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस समस्या से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और कार्यवाही चल रही है जैसे ही मशीनें ठीक हो जाएंगी विद्युत सप्लाई बिधिवत चालू कर दी जाएगी इसके बाद जब एक्शियन महोदय से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने यह आश्वासन दिया था कि दो-चार दिन में ही विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चालू हो जाएगी एमडी महोदय से बात हो चुकी है और विभागीय कार्यवाही युद्ध स्तर पर चल रही है इस कार्य को आज लगभग 20 दिन हो चुके हैं

Read More »

रेलवे क्रासिंग बंद जाम का झाम बना मुसीबतों का जंजाल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के दोनों हिस्सों को जोड़ने वाली प्रमुख रेलवे क्रासिंग रेलवे के मरम्मत कार्य के चलते पिछले 24 घण्टे से भी अधिक समय से बंद कर दी गई है। शहर की प्रमुख क्रासिंग बंद होने से हाथरस की जनता जाम के झाम के चलते त्राहि त्राहि कर उठी है। शहर के इस भाग से उस भाग में जाने में घंटो लगते है, वही स्थानीय दुकानदारों का धन्धा भी चौपट हो रहा है। छात्र समय पर पढ़ने नहीं पहुँच पा रहे है।

हाथरस शहर के बीचों बीच से पूर्वोत्तर रेलवे की ब्रॉड गेज की रेलवे लाइन गुजरती है जिस पर शहर में 4 रेलवे फाटक है जिसमे प्रमुख है अलीगढ़ -आगरा और बरेली-मथुरा राजमार्ग का तालाब चौराहा रेलवे क्रासिंग, अंदाजन इस क्रोसिंग से हर रोज 30 हजार छोटे बड़े वाहन गुजरते है।

Read More »

ओडीओपी उत्पादों का जीआई पंजीकरण कार्य में तेजी लाकर कार्य योजना बनाकर उत्तर प्रदेश को प्रथम स्थान दिलाये जाने हेतु अथक प्रयास सुनिश्चित कराये जायेः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि आगामी 02 माह के अन्दर प्रदेश के विभिन्न चिन्हित जनपदों में जिला स्तरीय ओ0डी0ओ0पी0 समिट का आयोजन व्यापक रूप से कराकर लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जाये। जनपद लखनऊ में आगामी 27 अक्टूबर को जिला स्तरीय ओ0डी0ओ0पी0 समिट का आयोजन अवध शिल्प ग्राम में कराने हेतु आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि लखनऊ में आयोजित ओ0डी0ओ0पी0 समिट के आयोजन में जरी-जरदोजी एवं चिकनकारी के लगभग न्यूनतम 03 हजार उद्यमियों एवं कारीगरों द्वारा प्रतिभाग किये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि लखनऊ के साथ-साथ गोरखपुर, वाराणसी, कानपुर, इलाहाबाद, मुरादाबाद, आगरा व मेरठ में जिला स्तरीय ओ0डी0ओ0पी0 समिट के आयोजन हेतु तिथियां निर्धारित कर कैलेण्डर बनवाकर आगामी 02 माह में 08 कैम्पों का आयोजन कराया जाये, जिससे सम्बन्धित विभाग अपनी शासकीय योजनाओं के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित करा सके।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में ओ0डी0ओ0पी0 की उच्च स्तरीय समिति की बैठक कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिला स्तरीय ओ0डी0ओ0पी0 समिटों के आयोजन में टूल किट्स का वितरण, स्किल डेवलपमेंट के कैम्प, ऋण वितरण सहित अन्य जनहितकारी योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराने हेतु अभियान के तहत वृहद् कार्यक्रम आयोजित कराये जायें।

Read More »