हाथरस, नीरज चक्रपाणि। किला परिसर पर चले रहे लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज महोत्सव के दौरान बीती रात्रि को दीवानी परिसर में कई अधिवक्ताओं के चैम्बरों में सेंध लगाकर चोरी कर ले गये तथा घटना आज पता चलने पर भारी खलबली मच गई।
दीवानी परिसर में बने अधिवक्ता रविरंजन द्विवेदी एड, रमाकांत गुप्ता, त्रिलोकचन्द्र अग्रवाल, मुकेश शर्मा व रामकुमार सिंह के चैम्बरों की दीवार काटकर पंखें आदि को चोरी कर ले गये। घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने आवश्यक छानबीन की।
स्वर्णकार शिविर में लगा स्वास्थ्य शिविर सैकडों मरीजों की जांच व उपचार
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज में संचालित स्वर्णकार शिविर में पैथोलोजी जांच एवं फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिलाध्यक्ष राजकुमार वर्मा कोठीवाल एवं स्वर्णकार सभा के अध्यक्ष बलवीर सिंह वर्मा ने दाऊजी महाराज के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
शिविर में डा. एल. आर. डायग्नोस्टिक सेन्टर के द्वारा ब्लड शुगर, हीमोग्लोविन, ब्लड ग्रुप की जांच निःशुल्क की गई एवं रिलीफ एंड केयर फिजियोथैरेपी सेन्टर द्वारा विभिन्न प्रकार के दर्द के रोगियों की समस्याओं का निदान किया गया।
युवा ट्रांसपोर्टर पर हमले की रिपोर्ट दर्ज हमलावर फरार
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर के एक युवा ट्रांसपोर्टर पर गत 2 दिन पूर्व दिनदहाडे हुए हमला व उसे जबरन कार में डालकर ले जाने की कोशिश की घटना मामले में पुलिस अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है जिससे पीडित परिवार में भय है।
उल्लेखनीय है कि करीब 2 दिन पूर्व युवा ट्रांसपोर्टर विपुल शर्मा पुत्र विमल शर्मा निवासी श्रीनगर ने बताया कि रविवार की दोपहर को करीब सवा तीन बजे वह आवास विकास कालौनी जा रहा था। इसी बीच सफेद रंग की बुलेरो गाडी में सवार लोग वहां आये और जान से मारने की नीयत से मारपीट करने लगे। यह देख मौके पर भारी भीड लग गई। लेकिन आरोपी विपुल के साथ मारपीट करते हुए उसे खींचने लगे और गाडी में डालने की कोशिश की।
मेला में आयोजित विशाल पंचायतीराज सम्मेलन में प्रधान व प्रधानाचार्य सम्मानित
पंचायतों का सशक्तिकरण बेहद जरूरी-प्रभारी मंत्री तिवारी
संयोजक राजेश कुमार सिंह गुड्डू ने जताया सभी का आभार
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 107 वें महोत्सव में कल मेला पण्डाल में आयोजित विशाल पंचायतीराज सम्मेलन में पूरे जिले की ग्राम प्रधानों ने जहां शिरकत की वहीं जिले को ओडीएफ घोषित किये जाने की प्रशंसा की तथा स्वच्छाग्राहियों को सम्मानित भी किया गया।
मेला में आयोजित विशाल पंचायतीराज सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी शामिल हुए जबकि सम्मेलन का उद्घाटन सदर विधायक हरीशंकर माहौर द्वारा किया गया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएम डा. रमाशंकर मौर्य, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, परियोजना निदेशक चन्द्रशेखर शुक्ला, डीपीआरओ शहनाज अंसारी मौजूद थीं तथा सभी अतिथियों का सम्मेलन संयोजक व भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ठा. राजेश कुमार सिंह गुड्डू द्वारा फूल मालाओं से लादकर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया तथा सम्मेलन की अध्यक्षता डीएम डा. रमाशंकर मौर्य ने की।
राजा महेन्द्र प्रताप सिंह का नाम शिलालेख पर अंकित कराने की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शैलेन्द्र वार्ष्णेय सर्राफ ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर मांग की है कि हाथरस के राजा महेन्द्र प्रताप सिंह जिन्होंने अंग्रेजों से आजादी के लिये 31 साल लड़ाई लड़ी थी व गदर पार्टी की भी स्थापना भी की थी। उन्हें स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की कड़ी में शीर्ष स्थान पर माना जाता है। मां भारती की आरती के अविचल अखण्ड दीप कहलाने वाले राजा महेन्द्र प्रताप का नाम श्री दाऊजी मेला प्रांगण के स्वतंत्रता सैनानियों के शिलालेख पर अंकित नहीं है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में राजा महेन्द्र प्रताप सिंह का नाम इस शिलालेख पर अंकित था। शिलालेख के खंडित हो जाने पर दुबारा से बने शिलालेख में राजा साहब का नाम जो कि सर्वप्रथम लिखा हुआ था वह अब नहीं लिखा हुआ है। इससे जनता की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। इसलिये राजा महेन्द्र प्रताप सिंह का नाम शिलालेख पर अंकित कराया जाये।
Read More »मॉडलिंग शो के लिए हुए ऑडीशन
आगरा, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा। के. एस. क्रिएशन फिल्मस एवं खुशी इवेंट के संयुक्त बैनर तले होटल वन्या पैलेस आगरा में मॉडलिंग शो के लिए ऑडीशन लिए गये। कार्यक्रम‘ Mr., Miss. & Mrs Style Asia 2018 में जजमेंट की भूमिका सैंडी लरमा (फैशन स्टाइलिश एंड डिजाइनर), ज्योति नरवाल (दिल्ली एनसीआर), कृतिका सोलंकी ने निभाई।
खुशी इवेंट और के.एस क्रिएशन फिल्म्स के डायरेक्टर रौनक सोलंकी ने बताया उपर्युक्त प्रतियोगिता में बारह बच्चों (छोटे), पन्द्रह लड़कों (किशोर), बारह लड़कियों और पन्द्रह माँओं ने भाग लिया। जिनमें से चयनित प्रतिभागियों को फाइनल शो के लिए पंजीकृत कर लिया।
आपको बतादें कि के. एस. क्रिएशन फिल्मस व खुशी इवेंट के द्वारा समय – समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करके प्रतिभाओं को खोजा जाता है और एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जाता है, ताकि छोटे-छोटे शहरों की प्रतिभाओं को बडे शहरों में भटकना न पडे। इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय रोनक सोलंकी को जाता है।
शिकायतों में किसी भी प्रकार शिथिलता नहीं होगी बर्दाश्त : डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील अकबरपुर के डा0 एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना व शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है। शिकायतों में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कृषि विभाग से एक दर्जन से अधिक किसानों को बीज हेतु दो-दो किलो के सरसों के पैकेट किसानों को दिये गये।
Read More »तहसील स्तर पर मछुआ प्रतिनिधियों को किया गया नामित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा जनपद की प्रत्येक तहसील से एक एक मछुआ प्रतिनिधि नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि मछुआ समुदाय में मछुआ, केवट, निषाद, मल्हा, विन्द, धीमर, धीवर, कश्यप (कहार) बाथम, रायकवार, मांझी, गोडिया, तुराहा आदि जातियां आतीहै। उपरोक्त में से जनपद में कहार जाति के लोग ज्यादा मत्स्य पालन कर रहे है। जिसके तहत जनपद के प्रत्येक तहसील से एक-एक व्यक्तियों का आवेदन प्राप्त हुआ। जिसके तहत तहसील अकबरपुर में कमलेश कुमार, भोगनीपुर से सुरेश कुमार, डेरापुर से प्रवीण कुमार, सिकन्दरा से उपेन्द्र कुमार, मैथा से श्याम प्रकाश, रसूलाबाद तहसील से महादेव को रखा गया है।
Read More »प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक, मेरिट-कम-मीन्स आवेदन करने की अंतिम तिथि हुई संशोधित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन) के छात्र/छात्राओं हेतु सभी छात्रवृत्ति योजना प्री-मैट्रिक (कक्षा 1 से 10), पोस्ट मैट्रिक (कक्षा 11 से पी0एच0डी0) एवं मेरिट-कम-मीन्स (व्यवसायिक एवं टेक्निकल कोर्स ) में नवीन तथा नवीनीकरण आनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि संशोधित कर दी गयी है, जो कि प्री-मैट्रिक हेतु 15 अक्टूबर तक, पोस्ट मैट्रिक व मेरिट-कम-मीन्स 31 अक्टूबर तक किये जायेंगे।
Read More »भारतीय शिक्षण मण्डल द्वारा संगोष्ठी 5 अक्टूबर को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारतीय शिक्षण मण्डल देश का प्रमुख शैक्षिण संगठन है। भारतीय शिक्षण मण्डल द्वारा आगामी 5 अक्टूबर 2015 को अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षण दिवस के अवसर पर कानपुर देहात विकास भवन माती में संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री शंकरानन्द जी मुख्य वक्ता होगें। संगोष्ठी प्रातः 10 बजे से शुरू होगी। यह जानकारी कार्यक्रम के सयोजक डा0 राजेभक्त ने दी है।
Read More »