Thursday, November 28, 2024
Breaking News

राष्ट्रीय लोक अदालत में 19 मुकदमों का निस्तारण

2017.04.08 01 ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। वादों का निस्तारण समय से कराया  जाये आने वाले पक्षकार की बाते ध्यान से सुनें और न्याय किया जाये। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो० इफ्तेखारुद्दीन ने आज अपने न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान दिये। उन्होंने कुल 19 मुकदमों का निस्तारण भी दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर किया जिसमे कानपुर नगर, औरैया, कानपुर देहात तथा इटावा के रेलवे से संबंधित समस्त वाद थे, जिनका निस्तारण कर दिया गया।

Read More »

बढ़ती मानसिक समस्याएं और अवसाद

Pankaj k singhतकनीकी विकास और आर्थिक प्रगति के इस अंतहीन युग में नए युग के सापेक्ष अनेक जटिल मनोवैज्ञानिक तथा सामाजिक समस्याएं भी उभरनी शुरू हो गई हैं। भारत जैसे देश नए युग की देन बनी इन सामाजिक तथा मनोवैज्ञानिक चुनौतियों से जूझने का प्रयास कर रहे हैं। तेजी से बदलती जीवनशैली संपूर्ण विश्व में तनाव और अवसाद का प्रमुख कारण बन गई है। बढ़ता तनाव और असंतोष ही आज विश्व में हिंसा और आतंकवाद का प्रमुख कारण और स्रोत बना हुआ है। तेजी से बढ़ता तनाव अब किसी भी सामान्य नागरिक को भी असामान्य व्यवहार की ओर खतरनाक ढंग से प्रेरित करने का कारण बनता जा रहा है। ऐसी कई घटनाएं विश्व में जब-तब सामने आती रहती हैं, जब अनायास ही बहुत छोटे-मोटे कारणों अथवा बिना किसी कारण के ही किसी नागरिक ने अन्य नागरिकों के जीवन के लिए गंभीर संकट खड़ा कर दिया। सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। संपूर्ण विश्व में मनोरोग और मानसिक समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। यदि मनुष्य और उससे निर्मित समाज मानसिक रूप से स्वस्थ व संतुष्ट नही होगा, तो समस्त विकास प्रक्रिया और आर्थिक समृद्धि पूरी तरह व्यर्थ होगी। 

Read More »

ईवीएम जांच की मांग को क्यों नकार रहा चुनाव आयोग

2017.04.07 16 ravijansaamnaईवीएम से घपले की खबर एमपी से हुई वायरल तो बसपा के दावे को मिली ताकत
कानपुर के पूर्व आईआईटीयन ने कहा ईवीएम भारत के लोकतंत्र को खत्म कर देगी
कानपुर, पंकज कुमार सिंह। कोई कुछ भी कहे। कितनी भी दलींले दे। लेकिन ईवीएम (इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन) कठघरे से बाहर नहीं आ पा रही है। हाल ही में हुए देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में ईवीएम से गड़बड़ी के आरोप तो लग ही रहे हैं साथ ही चुनाव आयोग की कार्य प्रणाली भी संदेह के घेरे में आ रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा ईवीएम को लेकर उठाए गए सवालों को भी धार मिल रही है। 

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना सिरसागंज क्षेत्र के सिरसाखास में सदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आयी। सिरसागंज क्षेत्र के सिरसाखास निवासी 30 वर्षीय नरेश पुत्र हुकुमसिंह की गत रात्रि में मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आयी।

Read More »

असामाजिक तत्वों ने देशी शराब के खोखा में लगाई आग

शराब की तीन पेटियां जलकर हुई राख, पीड़ित ने की पुलिस से शिकायत
टूंडला, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के चुल्हावली में असामाजिक तत्वों ने देशी शराब के खोखा में आग लगा दी। आग में तीन शराब की पेटियां जलकर राख हो गईं। पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है। थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव रसूलाबाद निवासी बच्चू सिंह का चुल्हावली रोड पर देशी शराब का खोखा है। बच्चू सिंह के मुताबिक वह विगत चार साल से शराब का खोखा चला रहा है। आज उसने शराब का खोखा नहीं खोला था। दोपहर में किसी असामाजिक तत्व ने खोखा में आग लगा दी। शराब के खोखा से आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों की भीड मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों को आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी बच्चू सिंह को दी। जब तक वह मौके पर पहुंचे तब तक खोखा जलकर राख हो गया। 

Read More »

बिजली की चिंगारी में जली 20 बीघा गेहूं की फसल

थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव हेमराजपुर के चार किसानों के खेतों में लगी आग
आग में किसानों की फसल जलकर हुई राख, पीड़ित किसानों ने मांगा मुआवजा
टूंडला, जन सामना संवाददाता। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव हेमराजपुर में विद्युत चिंगारी से किसानों की 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव हेमराजपुर में आज दोपहर अचानक बिजली की चिंगारी छूटने से आग लग गई। थोडी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। 

Read More »

धरती पर धर्म की स्थापना को अवतरित होते हैं भगवान

सरस्वती शिशु मंदिर में चल रही श्रीराम कथा में बह रही भक्ति की धारा
टूंडला, जन सामना संवाददाता। नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में चल रहे श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में शुक्रवार को धर्म और अधर्म के बारे में बताया गया। इस दौरान श्रीराम और लक्ष्मण के किशोरावस्था की कथा का भी बखान किया गया। 

Read More »

साढ़े 3 बीघा गेहूं की फसल जली

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव रतिभानपुर में खेतों में ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तारों से निकली चिंगारी से गांव के ही शंकरलाल पुत्र ख्यालीराम की साढे 3 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। आग की घटना से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया और जैसे तैसे आग को बुझाया।

Read More »

3 जुआरी पकड़े हजारों बरामद

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस की डायल 100 पीआरवी वैन ने कस्बा के पंत चौराहा पर एक गाड़ी में बैठकर जुआ खेल रहे 3 जुआरियों को पकड़ा है जबकि अन्य भाग जाने में सफल रहे। पकड़े गये लोगों ने पुलिस को अपने नाम सुभाष पुत्र वीरी सिंह निवासी चमरौली, संतोष कुमार पुत्र सरनाम निवासी रजापुर व प्रेमचन्द्र पुत्र रक्षपाल निवासी मौहल्ला ज्योति नगर कालौनी बताये हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 25 हजार 9 सौ 5 रूपये भी बरामद किये हैं।

Read More »

2 पक्षों में पथराव

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव बहादुर गढी में आज 2 पक्षों में पुराने विवाद को लेकर संघर्ष हो गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट के साथ पथराव हो गया। घटना से गांव में भारी हड़कम्प मच गया। झगडे में राहुल पुत्र अशोक व अवनीश पुत्र छविराम पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। सूचना पर गांव में पुलिस पहुंच गई और घायलों को उपचार हेतु सीएचसी भिजवाया।

Read More »