क्यो विपक्षी लोगो से नगर निगम की मिली भगत तो नही – राजकुमार
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। विगत 27 मार्च को 35 वर्ष बाद हाईकोर्ट के आदेश को नगर निगम के आलाधिकारियों सिटी मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद के निर्देशन में जलेसर रोड पर चक रोड पर अवैध बनी दो दुकानों पर बाहुवली चलाया गया था। लेकिन मलबा वही छोड दिया गया। आज दूसरे पर ने अवैध निर्माण करने वालों की दबंगई की बात कहते हुए मलवे को यथा स्थान पर पुनः लगाने की बात कही है।
बताते चले कि विगत 27 मार्च को विगत 35 वर्ष दो पक्ष थाना उत्तर के जलेसर रोड निवासी रामकिशन पुत्र फतेहसिंह के परिजनों को जमीनी विवाद पडोस के ही उमेश यादव पुत्र स्व0 सौदान सिंह के मध्य चल रहे विवाद में बाहुवली का प्रयोग कर चक रोड के कब्जे को खाली करा दिया गया। आज उक्त मामले में राजकुमार टापाकला ने एक व्यान देते हुए कहा कि रामकिशन प़ा के लोग दबंगई के चले मलबे को पुनः उसी स्थान पर रखे हुए है। कई बार नगर निगम के लोगो से शिकायत करने के बाद भी मलबे को हटाया नही गया। जिससे चक रोड साफ होकर आवागमन हो सके। यह बिलम्ब नगर निगम व विपक्षी पक्ष का मिला जुला ड्रामा प्रतीत हो रहा है।
निषादराज गुह व कश्यप मुनि की विराट शोभायात्रा निकाली
हाथरसः जन सामना संवाददाता। महाराज निषादराज गुह एवं महर्षि कश्यप, वीर एकलव्य सेवा समिति के तत्वावधान में पुरानी कलैक्ट्रेट सेे निषादराज गुह व कश्यप मुनि की विराट जयंती शोभायात्रा बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ शहर में निकाली गई।
शोभायात्रा में शामिल भव्य झांकियां व बैंडबाजे लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। बैण्ड बाजों के भक्ति गीतों पर लोग झूमते हुये साथ चल रहे थे।
शोभायात्रा का शहर भ्रमण के दौरान जगह-जगह आरती उतार कर व पुष्प वर्षा कर जोरदार व भव्य स्वागत किया गया तथा जयकारे लगाये गये। काली प्रदर्शन में लोग जयकारे लगाते हुए साथ चल रहे थे।
शोभायात्रा की शुरूआत मुख्य अतिथि आंवला के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के प्रतिनिधि जितेन्द्र कश्यप व पूर्व जिला बचत अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद कश्यप ने महाराज निषादराज व कश्यप मुनि की आरती उतार कर व फीता काटकर की।
मेला संयोजक डाॅ. सतीश चंद्र कश्यप के नेतृत्व में मुख्य अतिथियों के अलावा समाज के दूरदराज से आये प्रमुख लोगों का जोरदार स्वागत किया गया।
खुशी बाँटना यही है सबसे बड़ी खातिरी ………
हाथरसः जन सामना संवाददाता।परिवार में आये किसी व्यक्ति को एक गिलास पानी मिले या न मिले यदि उसे आत्मिक स्नेह सम्पन्न मुस्कराहट उसे खुशी दे देती है। आज संसार में मानव बहुत सी परेषानियों से जूझ रहा है। जीवन में सम्पन्नता है लेकिन फिर भी खुषी नहीं है। इंसान चाँद और मंगल पर जा रहा है लेकिन उसकी खुशी का ग्राफ गिरता जा रहा है। अब यही सेवा की आवष्यकता है। खुशी बाँटना यही सबसे बड़ी खातिरी है। युवा यदि मन से आध्यात्मिक रूप से सषक्त हो जायें तो वह संसार को नई दिषा और दषा दिखा सकते हैं। यह उद्गार माउण्ट आबू के षान्तिवन परिसर से आये बी0के0 ऊशाकर भाई ने अलीगढ़ रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के आनन्दपुरी केन्द्र पर प्रातःकाल व्यक्त किये।कासगंज से पधारीं बी0के0 सीमा बहिन , बी0के0 मंजू बहिन ने भी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के विद्यार्थी बनने में आयी परिस्थतियों से अवगत कराया। उड़ीसा की बी0के0 मंजू बहिन ने कहा कि आज बहिनों की संसार में षिक्षा का स्तर एवं समृद्धता का स्तर बढ़ा है उसके बाद में भी उनके प्रति लोगों का नजरिया पुरातन ही है पुरूश प्रधान समाज में अधिकांष निर्णयों में उनकी भागीदारी नहीं हो पाती। उनके भाई ब्रह्माकुमारीज़ संगठन से जुडे़ लेकिन समाज क्या कहेगा यह सोचकर बहिनों को आगे बढ़ाने में संकोची रहे। बी0के0 सीमा बहिन ने कहा कि यह ज्ञान संसार में रहते हुए भी संसार में व्याप्त बुराईयों से वैसे ही अलग करता है जैसे कमल कीचड़ में रहते हुए न्यारा और प्यारा रहता है। उन्होंने इस अवसर पर भक्तिकाल में गाये गये गीत ‘‘पानी का बुलबुला है, मानव की जिन्दगानी, झोका लगा हवा का हो जाये पानी पानी’’ सुनाकर जीवन की वास्तविकता से अवगत कराकर जीवन में अहंकार से दूर रहने का आव्हान किया। राजयोग षिक्षिका बी0के0 षान्ता बहिन ने कहा कि एक दूसरे को खुशी की खुराक खिलाते रहो। भोजन एक बार को मिले न मिले लेकिन जीवन में खुशी जरूर रहे। खुशी जैसी खुराक नहीं।
Read More »जिला अस्तपाल में विचार गोष्ठी के साथ निकाली रैली
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल के टीवी अस्पताल मैदान में विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक मनीष असीजा मौजूद रहे। वही सीएमओ ,सीएसएस, महिला सीएमएस अस्पताल के लोगो ने एक रैली का भी आयोजन किया।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर आज नगर के जिला अस्पताल टीवी मैदान स्थित एक हाॅल में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विचार गोष्ठी मरीजों के सामने की जानी चाहिये जिससे उनको भी पता चले कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर क्या होता है हर चिकित्सक को अपने मरीजों के प्रति जागरूक होते हुए उनकी सेवा भाव से दबा करने के बाद उनको अच्छा स्वास्थ्य लाभा पहुुचाना ही गोष्टी का आयोजन सफल माना जाता है। मरीजों के साथ चिकित्सक को व्यवहार ही स्वास्थ्य को शीध्र ठीक करने का मार्ग होता है। जब मरीज अस्पताल से ठीक होकर अपने घर जाता है तो सेवा देने वाले चिकित्सक की भरपूर प्रसन्शा करता रहता है। जिससे अन्य लोगो को भी अस्पताल व चिकित्सक के बारे में बातने का कार्य करता है। विचार गोष्ठी के बाद एक रैली का भी आयोजन किया जिसको हरी झण्डी नगर विधायक मनीष असीजा, सीएमओ डा0 एसके दीक्षित, सीएमएस डा0 आर के पाण्डे के साथ महिला सीएमएस स्टाप आशायें मौजूद रही।
ब्रहा्रकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का पांच दिवसीय शिविर शुरू
आध्यात्मिकता का अर्थ है कि मानव जीवन को आसान बनाना-प्रो. ई.वी-गिरीश
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय फिरोजाबाद द्वारा गाॅधी पार्क में लगाया गया पाॅच दिवसीय शिविर के पहले दिन में मुम्बई से आये प्रमुख वक्ता प्रोफेसर ई. वी. गिरीश भाई ने आध्यात्मिकता की सत्य खोज कराई और बताया कि आध्यात्मिकता व धार्मिकता में बहुत अन्तर है लोग समझते है कि किसी विशेष प्रकार की ड्रेस पहन लोग है तो वह व्यक्ति आध्यात्मिक है। लेकिन विशेष ड्रेस पहनने से वह आध्यात्मिक नहीं बन जाता है। कुछ लोग कहते है कि कर्म ही पूजा है तो क्या एक आतंकवादी का कर्म भी पूजा है। आध्यात्मिकता का अर्थ है कि मानव जीवन को आसान बनाना। मोबाईल को साइलेन्ट पर लगा देना आसान है लेकिन मन को साइलेन्ट मोड पर देना मुश्किल है मोबाईल में तो बटन होता है जिससे हम उसे साइलेन्ट मोड पर दे सकते है लेकिन मन का बटन कौन सा है। इस बटन को पाॅच दिन के शिविर में ढूढना है।
जो चीज सतत है, लगातार आध्यात्मिकता माना ही सत्य का स्वीकार करना।,समान है सबके लिए वही सत्य है। जैसे गुरूत्वाकर्षण शक्ति . किसी चीज को हम ऊपर फेकतें है तो वह नीचे ही आती है चाहे कोई पतला या मोटा व्यक्ति हो या कोई वस्तु हो, अमीर या गरीब हो गिरेगा जरूर और एक ही स्पीड से हर जगह चाहे अमेरिका में गिरे या फिरोजाबाद में फेंको किसी चीज को तो यही सत्य और इस सत्य को हमें स्वीकारना ही है और उसके अनुसार चलना ही है। धरती अपने सत्य धर्म के अनुसार चलती है। यह गुरूत्वाकर्षण किसने बनाया न्यूटन नहीं उसने तो इसकी खोज की थी।
गांवों में खरीदा जाएगा पानी का टैंकर
मीरजापुरः संदीप श्रीवास्तव। पेयजल की किल्लत से जूझते ग्रामीणों के लिए राहत की बात यह हुई है कि अब ग्राम प्रधान गांव के लिए टैंकर खरीद कर लोगों को पानी की आपूर्ति कराएंगे।
गत दिवस हलिया ब्लाक के वैधा ग्राम की कोलबस्ती में खराब पांच हैण्डपम्पों की जानकारी दौरे पर निकले मण्डलायुक्त मुरली मनोहर लाल को ग्रामीणों ने दी। जिस पर नए शासनादेश के तहत मण्डलायुक्त ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को आदेश दिया है कि वे उन ग्रामों को चिन्हित कर ग्राम-निधि से टैंकर क्रय कराएं ताकि पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।
मण्डलायुक्त ने बताया कि सिर्फ टैंकर खरीदा जाएगा और ग्राम का चयन, टैंकर की क्षमता, क्वालिटी आदि का निर्धारण जिलाधिकारी के स्तर से होगा । खरीद में सरकारी प्रक्रिया का पूरी तरह पालन करना होगा।
अधिवक्तावर्ग न्यायालय का अभिन्न अंग-कमिश्नर
मीरजापुरः संदीप श्रीवास्तव। कमिश्नर मुरलीमनोहर लाल ने कहा कि अधिवक्तावर्ग न्याय व्यवस्था का अभिन्न अंग है। वादकारी को कोई कठिनाई न हो तथा उसे उचित न्याय मिले, इसके लिए अदालत एवं अधिवक्ता समाज के बीच आपसी सामंजस्य जरूरी है।
उक्त उद्गार शुक्रवार को कमिश्नरी अधिवक्ता समाज द्वारा अपने स्वागत के अवसर पर कमिश्नर मुरलीमनोहर लाल ने व्यक्त किए। उन्होंने हड़ताल की प्रवृत्ति से वादकारियों को होने वाली क्षति पर चिंता व्यक्त की।
मंडल मुख्यालय पर कमिश्नरी बार एसोसिएशन के पदग्रहण के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमलाप्रसाद श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कमिश्नर के न्यायालयीय सहयोग के लिए माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसी बीच अधिवक्ताओं ने मड़िहान में दुर्घटना में घायल युवक के प्रति कमिश्नर के मानवीय कदम की सराहना की। इस अवसर पर वक्ताओं में उपाध्यक्ष सुशील कुमार, सचिव राजीव यादव, सहसचिव रोहित पांडेय, वाटिका अध्यक्ष गिरिश्चंद तिवारी, पुस्तकालय मंत्री अंजनी एवं आडिटर सौरभ आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
भाजपाइयों ने मिष्ठान वितरण कर मनाया पार्टी का स्थापना दिवस
भाजपा देश की प्रगति है-जय विजय सिंह
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी 38 बरस की हो गई। इस दौरान पार्टी ने काफी उतार-चढ़ाव देखे। एक समय पूरे देश में केवल 2 सांसदों वाली पार्टी ने आज पूरे देश में अपना व्यापक जनाधार खड़ा कर लिया है। शुक्रवार को पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर जगह-जगह विचार गोष्ठियां आयोजित कर मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर पार्टी की नीतियों सिद्धांतों तथा आदर्शों को जन जन तक विस्तारित करने का संकल्प लिया गया । बताया गया कि जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी बनी भाजपा की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी। गोविंद नगर स्थित नंदलाल चौराहा में पार्टी के आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भाजपा दक्षिण जिले के प्रवासी एवं भाजपा चित्रकूट जिला के पूर्व अध्यक्ष जय विजय सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा देश की प्रगति है, विकास का चरमोन्मुख है और प्रत्येक व्यक्ति की मुखर आवाज है। उन्होंने कहा कि पार्टी की स्थापना के समय पार्टी के लगभग दो ही सांसद हुआ करते थे पर आज यह संख्या लगभग 300 के आसपास पहुंच गई है। यह सब पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों व आदर्शों का ही परिणाम है कि आज यह पार्टी जन -जन की पार्टी बन गई है। एक समय तथाकथित राजनैतिक दलों की नजरों में अछूत समझा जाने वाला यह दल आज देश का ही नही बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन गया है। पार्टी को इस शिखर तक पहुंचाने में जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान रहा है वही निश्चित रुप से देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी जैसे आदर्शवादी, कर्मठ इमानदार लोह पुरुषों का यातना व त्यागमय संघर्ष रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं में देशभक्ति कूट- कूट कर भरी हुई है। भाजपा कैडर आधारित एवं अनुशासित पार्टी है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे भाजपा की नीतियों के परिणामस्वरूप ही आज देश चँहुमुखी प्रगति कर रहा है। कश्मीर मे आतंकियों की कमर टूट रही है। अलगाववादी नेता भीगी बिल्ली बन गए है। उन्होंने कहा कि भाजपा जितनी मजबूत होगी देश भी उतना मजबूत होगा।
बेबस बाप के लाचार बेटे की खाट पर सिमटी दुनियां
– आर्थिक तंगी बनी इलाज में रोड़ा, मदद की आस
सच्चिदानन्द सिंह, मीरजापुर। जिस बाप ने बचपन में उंगली पकड़कर चलना सिखाया, सोचा था कि बेटा बड़ा होकर उनके बुढ़ापे का सहारा बनेगा। जवान बेटे की गृहस्थी बसाने के लिए बाप ने उसकी शादी कर दी। बेटा अपने बाप के अरमान को पूरा करने के लिए ट्रक चालक बनकर सूरत में कमाई करने लगा। पिछले वर्ष 2017 जनवरी माह की 11 तारीख उसके और परिवार के लिए मनहूस बनकर आई। दो ट्रकों की टक्कर में जवान बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दोनों पैर बुरी तरह घायल होने के कारण बेकार हो गए। पेट में भी अंदरूनी चोट लगने से कई अंग शिथिल पड़ गए। पेट व पैर के कई आपरेशन के बाद भी वह बेड पर ही पड़ा है। उसकी सारी दुनिया बेड पर ही सिमट गई है। अपने विकलांग बेटे को खड़ा करने के लिए बाप ने अपने पुश्तैनी खेत तक बेच दी, लोगों से कर्ज लेकर उसका इलाज कराया कि बेटा किसीअपने पैरों पर खड़ा हो जाए। आर्थिक तंगी के चलते बाप लाचार है । उसे अब योगी और मोदी जैसे दयालु नेताओं के सहायता की दरकार है। बेबस बाप अपनी लाचार बेटे को देखकर खून के आंसू रोने को विवश है।
परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए युवा बेटा पिता की अरमानों को पूरा करने के लिए घर, जिला और प्रदेश छोड़कर सूरत चला गया। कभी सड़क पर फर्राटे भरने वाला छानबे विकासखंड के डंगहर गांव निवासी शिवमणि तिवारी का पुत्र ओमप्रकाश तिवारी अभी दुनिया को कायदे से समझ भी नहीं पाया था कि वह सड़क हादसे का शिकार बन गया। ट्रक चलाते समय सूरत में सामने से आई दूसरी ट्रक ने ऐसा धक्का मारा की उसकी दुनिया ही सिकुड़ गयी। हादसे में ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके दोनों पैर खराब हो गये। अंदरूनी चोट व घायल अवस्था में उसका इलाज सूरत में कराया गया। उसकी हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने उसका इलाहाबाद में इलाज कराया। लाखों रुपए खर्च करने पर भी कोई खास राहत न मिलने पर वाराणसी के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया।
कुपोषित बच्चों को पीली एवं अति कुपोषित बच्चों को लाल श्रेणी में रखकर बच्चों की वजन की नियमित ट्रैकिंग आॅनलाइन सुनिश्चित कराई जाएः राजीव कुमार
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि शबरी संकल्प अभियान के अन्तर्गत प्रथम चरण में प्रदेश के 39 जनपदोें में शबरी योजना का क्रियान्वयन में तेजी लाकर आगामी दिसम्बर, 2018 तक 0 से 03 तीन वर्ष आयु के बच्चों में कुपोषण की दर में लक्षित लक्ष्य को प्राप्त किया जाए। उन्होंने कुपोषण मुक्त गांव योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा कम से कम दो गांव को गोद लेते हुये आगामी 06 माह में उन्हें कुपोषणमुक्त कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि राज्य पोषण मिशन द्वारा समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन का अनुवश्रण आॅनलाइन व्यवस्था के माध्यम से प्रभावी रूप से सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि मण्डल एवं जनपद स्तर पर मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में गठित मण्डलीय एवं जिला पोषण समितियों की बैठक नियमित रूप से आयोजित कर सम्बन्धित विभागों द्वारा कुपोषण के रोकथाम हेतु कृत कार्यों की गहन समीक्षा सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकत्रियों को दो चरणों में काॅमन एप्लीकेशन साॅफ्टवेयर युक्त स्मार्ट फोन उपलब्ध कराते हुये बच्चों की ग्रोथ माॅनिटरिंग एवं ट्रैकिंग का कार्य आॅनलाइन सुनिश्चित कराया जाए।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में राज्य पोषण मिशन की कार्यकारिणी समिति की बैठक कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 39 जनपदों में 0 से 03 एवं 03 से 05 वर्ष तक के बच्चों का वजन कराकर डाटा तैयार कर आॅनलाइन फीड कराया जाए। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों को पीली एवं अति कुपोषित बच्चों को लाल श्रेणी में रखकर बच्चों की वजन की नियमित टैªकिंग आॅनलाइन सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत लाभार्थियों के परिवारों को अनुपूरक पोषाहार, राशन कार्ड से मिलने वाले खाद्यान्न और मनरेगा का जाॅब कार्ड सुनिश्चित कराया जाए।
श्री राजीव कुमार ने यह भी निर्देश दिये कि प्रदेश के 39 जनपदों में चलने वाले इस अभियान में वजन दिवस में पहचान किये गये कुपोषित बच्चों की सूची के साथ ही सम्बन्धित परिवार की सूचनाएं भी संकलित कराई जाएं। उन्होंने कहा कि आगामी दिसम्बर, 2018 तक कुपोषण में निर्धारित लक्ष्य दो फीसदी की कमी लाने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि राज्य पोषण मिशन द्वारा कुपोषण मुक्त हेतु संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यकतानुसार फिल्म एवं अन्य आवश्यक उपकरणों का नियमानुसार उपयोग कराकर कुपोषण से बचाव हेतु अभियान चलाया जाए।