Thursday, November 7, 2024
Breaking News

पालिका बोर्ड की बैठक से मीडिया को बाहर निकाला

हाथरसः जन सामना संवाददाता। पहली ही पालिका बोर्ड की बैठक में पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने अपने तेवर दिखा ही दिये, चल रही पालिका बोर्ड की बैठक में अचानक पालिकाध्यक्ष ने मीडिया को बाहर का रास्ता दिखा दिया और कह दिया कि यह बोर्ड की बैठक गोपनीय है, जबकि पूर्व में भी हुई पालिका बोर्ड एवं जिला पंचायत बोर्ड की कार्यवाही मीडिया के सामने ही होती थी। मगर अब पालिकाध्यक्ष ऐसा क्या करने वाले थे जिससे पालिका बोर्ड की कार्यवाही से मीडिया को दूर रखा। पालिकाध्यक्ष की कार्यशैली को लेकर मीडिया में तरह-तरह की चर्चाये होने लगीं।
उल्लेखनीय है कि प्रथम पालिका बोर्ड की बैठक आयोजित हो रही थी तभी कार्यवाही के बीच उठकर पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा मीडिया से यह कह दिया गया कि मीडिया बाहर जा सकती है अब पालिका बोर्ड की कार्यवाही शुरू हो रही है और यह कार्यवाही गोपनीय है।

Read More »

मण्डलीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना

लालगंज रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। इलाहाबाद मे 6 से 7 जनवरी तक आयोजित होने वाली मण्डलीय ताइक्वाण्डो प्रतियोगिता के लिए रायबरेली जिले की 40 सदस्सीय टीम आज लालगंज से प्रयाग इण्टर सिटी से रवाना की गई। इस मौके पर ताइक्वाण्डो एसोसिएशन के जिला सचिव डा0 अताउर रहमान ने बताया इलाहाबाद में यह प्रतियोगिता सब जूनियर, केडिट, जूनियर और सीनियर के सभी भार वर्गो मे आयोजित हो रही है जिसमे हमे रायबरेली जिले की टीम से काफी उम्मीदें हैं। इस टीम में रेलकोच, बछरावंा, महराजगंज, लालगंज और रायबरेली के खिलाडी शमिल है। इस मौके पर आर0के0 मीना, के0के0 क्षटवाल, अमजद खान, मुन्ना सिंह, मो0 इमरान सौरभ कुमार, अखण्ड दीप सोनकर, मो0 इरफान, चन्द्र प्रकाश तिवारी, सन्तलाल आदि लोगों ने शुभकामनाएं देते हुए टीम को रवाना किया।

Read More »

सर्दी लगने से दो की मौत

खीरोंःरायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। थाना क्षेत्र के गाँव जमकोरियापुर मजरे अकोहरिया में ठण्ड लगने से दो दिनों में एक वृद्ध और एक प्रौढ़ महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों के परिजनों ने बिना कोई कानूनी कार्यवाही किये शवों का अन्तिम संस्कार कर दिया।
मृतकों के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जमकोरियापुर निवासी श्रीपाल (72) पुत्र स्व० बुद्धूलाल शुक्रवार की शाम शौंच के लिए गए थे। तभी उन्हें तेज ठण्ड लग गयी। वह काँपते हुए घर पहुँचे। हालत बिगडने पर जब तक परिजन उन्हें सीएचसी खीरों पहुंचाते तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। परिवार में एकलौती बची उनकी वृद्ध पत्नी शकुन्तला की परवरिश का संकट खडा हो गया है।

Read More »

फस्ट इंटर ओपन स्टेट कर्राटे चैम्पियनशिप खेल प्रतियोगिता शुरू

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला स्टेडियम माती में फस्ट इंटर ओपन स्टेट कर्राटे चैम्पियनशिप का आयोजन सुपर मार्शल आर्ट संस्था द्वारा दो दिवसीय जूडो जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारंभ एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्या शंकर सिंह द्वारा जूडो करार्टे टीम का शुभारंभ कर्राटे व तकाईवन्डो प्रतिभागियों द्वारा हाथ मिलवाकर व अपना हाथ खीच कर किया गया। एडीएम ने युवा जूडो खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर परिचय भी प्राप्त किया। उन्होंने युवा जूडो खिलाडियों से कहा कि जूडो व तकाईवान्डों आदि खेल खिलाड़ी खेल की भावना से खेले, खेल में सब बराबर होते है। तकाईवान्डो व जूडो कर्राटे खेल विधा खेल के अच्छा प्रदर्शन और उसके निरंतर अभ्यास से हम राष्ट्रीय और अन्र्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर सर्वांगीण विकास कर सकते है। जूडो खेल से आत्मरक्षा भी आसानी की जा सकती है। उन्होंने खेल खेलने आये दिव्यांग बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन बच्चों में प्रतिभा कूट कूट कर भरी है यदि थोडा सा सहयोग मिले तो यह अधिक अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकते है। उन्होंने युवा खिलाडियों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर जिला स्पोर्टस स्टेडियम समिति के सदस्य ब्लेक बेल्ट रेफरी, शीतल पाल, शाजिद, शकील खां, राजन कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं 41, 42, 43, 44, पी 30, 31 आदि केटागिरी के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस मौके पर एडी सूचना प्रमोद कुमार, जिला क्रीडा अधिकारी सुनील भारती, समाजसेवी कंचन मिश्रा, रजत गुप्ता, नीतू सचान आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रजत गुप्ता द्वारा किया गया। फस्ट इंटर ओपर स्टेट कर्राटे चैम्पियनशिप के दूसरे दिन जनपद के मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम विद्या शंकर सिंह, सहायक निदेशक प्रमोद कुमार आदि अधिकारियों सहित समाजसेवी व किसान महिला नेता अन्नपूर्णा देवी, समाजसेवी कंचन मिश्रा, प्रिया गुप्ता, सुमन गुप्ता, सुमन चैरसिया, दीपा खरे, अनीता खरे, मनीष खरे, राहुल सिंह आदि सहित कई जनप्रतिनिधि व व्यापारी प्रतिष्ठान के जन भी उपस्थित रहेंगे तथा बाहर से आये औरैया, बिहार, इटावा, हमीरपुर, कानपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, आजमगढ़ आदि जनपदों से तकाईवान्डों जूडों के प्रतिभागी आयेंगे जिनका उत्साहवर्धन भी किया जायेगा। तकाईवान्डों जूडो खिलाड़ियों से परस्पर हाथ मिलवाकर एडीएम ने किया दो दिवसीय फस्ट इंटर ओपन स्टेट कर्राटे चैम्पियनशिप खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ जहां हुआ वहीं दिव्यांग तकाईवान्डों खिलाड़ियों ने सिर पर रखे फूलों की टोकरियों पर सिर को बचाते हुए छलांग मारकर पैरों से फूलों को चैतरफा बिखेरकर किया अच्छा प्रदर्शन कर अपना जलवा भी बिखेरा।

Read More »

गरीब बच्चों को दिए ऊनी वस्त्र

कानपुरः जन सामना संवाददाता। कड़ाके की सर्दी में आज भी ऐसे लोग है जिनके पास तन ढकने तक के कपड़े नहीं हैं। ऐसे ही लोगों को ठण्ड में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से ईबिज डाॅट काॅम द्वारा जय प्रकाश नगर मलिन बस्ती काकादेव में गरीब और असहाय 150 से अधिक बच्चों को ऊनी वस्त्रों का वितरण किया। इस अवसर पर संस्थान के स्टूडेंट मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान आशीष त्रिपाठी ने कहा कि आज हम आधुनिकता की ओर बढ़ रहे है लेकिन अपनी जमीन को छोड़ते जा रहें है। हमें अपने ही समाज के बीच की कमियां नहीं दिखाई दे रही है। ऐसी सर्दी में नगर में हजारों लोग ऐसे भी हैं जिनके पास घर नहीं कपड़े नहीं। ऐसे लोगों को सर्दी में राहत पहुंचाने के उद्देश्य से संस्थान के युवक-युवतियों ने मलिन बस्ती में जाकर गरीब बच्चों के बीच ऊनी वस्त्रों का वितरण किया। बच्चों ने तत्काल वस्त्र पहने। आशीष ने कहा कि समाज के बीच उनके द्वारा इस प्रकार का कार्य जारी रहेगा।

Read More »

राजकीय महिला शरणालय में हुई हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग

कानपुरः जन सामना संवाददाता। कानपुर महानगर कमेटी के नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल मण्डलायुक्त पी0 के0 महान्ति से मिला तथा राजकीय महिला शरणालय में हुई महिला के साथ दुष्कर्म के उपरान्त नृशंस हत्या की उच्च स्तरीय मांग की।
अध्यक्ष हर प्रकाश ने कहा कि शहर में राजकीय महिला शरणालय में रहने वाली एक महिला की दुष्कर्म के बात हत्या की गयी है। इस खबर ने लोगों को व्यथित कर दिया है तो वहीं इस कुक्रत्य को छिपाने काम शरणालय के कर्मचारियों एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जबकि डाक्टरों के पैनल ने दुष्कर्म की पुष्टि कर दी है। छोटे स्तर पर कार्यवाही कर किसे बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना ने शहर वासियों को झकझोर कर रख दिया है वहीं संवासिनी गृह पहले से ही सुर्खियों में रहा है। राजकीय महिला शरणालय में महिलायें सुरक्षित नहीं है तो सड़क पर कैसे सुरक्षित निकल सकती है। कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह साबित हो रहा है कि महिला की हत्या अत्यन्त निर्ममता के साथ की गयी है।

Read More »

भूमि विवाद का निस्तारण करने डीएम पहुंची गांव

इटावाः जन सामना संवाददाता। जनपद की तेजतर्रार जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी से आज एसएसपी इटावा बैभव कृष्ण, उपजिलाधिकारी मुहम्मद कमर, सी ओ सैफई निर्मल सिंह विष्ट, थानाध्यक्ष सैफई महेशवीर के साथ सैफई क्षेत्र के गीजा व नगला भूरे गांव में अबैध कब्जा हटवाने व तालाबों ओर अबैध कब्जा का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंची इस दौरान उन्होंने कब्जा धारकों को चेतावनी दी कि 2 दिन में अबैध कब्जा हटा लें नही तो कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी इटावा बैभव कृष्ण अपने कामो को लेकर हमेशा चर्चा में रहते है जिलाधिकारी ने इस दौरान प्रधानों को भी कहा कि गांव में विकास कार्य सामंजस्य बनाकर करें और बिना भेदभाव के शासन की योजना जन जन तक पहुंचाए अगर कोई दिक्कत आये तो फोन करके बताएं। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील की कि अगर ग्राम सभा की भूमि पर कोई अबैध कब्जा करता है तो उसकी सूचना तत्काल थाने पर दें। इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी सैफई व थानाध्यक्ष से भी जमीन कब्जो के मामले तत्काल निपटाने व अबैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिया हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि 1 जनबरी से 31 मार्च तक शासन के निर्देशानुसार भूमि, अबैध कब्जा सम्बन्धी विवाद निपटाने के अभियान चलाया जा रहा है इसमें तहसील दिवस व आईजीआरएस में कई गयी शिकायतों को भी शामिल किया गया है उनका निस्तारण करने गांव गांव टीम जाएगी जिसमें राजस्व अधिकारी व 5 पुलिस अधिकारी शामिल रहेंगे।

Read More »

गरीबों को कम्बलों का वितरण ठण्ड में भी नहीं

सिकंद्राराऊः हाथरस। ठंड व शीत लहर से आमजन बेहद परेशान हैं। लोग ठंड से बचने को कई प्रकार के प्रयास कर रहे हैं। हाड़ कपकपाने वाली ठंड से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने गरीब व असहाय लोगों को मुफ्त में गर्म कंबल वितरण करने को जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारियों को कंबल प्रदान किये हैं। लेकिन यहाँ पर सब इसका उल्टा ही हो रहा है। कंबल पाने को प्रतिदिन गरीब असहाय लोग तहसील पहुँच रहे हैं। किंतु उन्हें तहसील प्रशासन द्वारा कंबल प्रदान नहीं किये जा रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की यह लापरवाही गरीबों की जान पर बन रही है।
बता दें कि इस समय तापमान लगातार गिर रहा है। जिससे मौसम में ठण्ड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हाड़ कपकपाने वाली ठण्ड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ठण्ड से गरीब, असहाय लोगों का बुरा हाल है। गरीब तबके के लोग सरकार द्वारा तहसीलों में निःशुल्क बांटे जाने वाले कम्बलों को पाने के लिये तहसील के प्रतिदिन चक्कर काट रहे हैं।

Read More »

चाणक्य फाउण्डेशन ने मजदूरों को बांटी चाय

फिरोजाबाद। चाणक्य फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष बब्बू पंडित के सौजन्य से गरीब बेसहारा एवं सभी रोजगार तलाशने आये मजदूर भाइयों को चाय वितरित की गयी। फाउण्डेशन के प्रदेश सचिव डा. अखिलेश शर्मा ने कहा नर सेवा नारायण सेवा होती है हम सभी को अपनी खुशियां गरीब के साथ मिलकर बांटनी चाहिये। चाय वितरण में बब्बू पंडित, अखिलेश शर्मा, विकास तोमर, शालू पंडित, अमन शर्मा, वरूण गुप्ता, सचिन भोला, कटारा, प्रवीण गुप्ता, वीनेश दीक्षित, पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।

Read More »

डीएम व एसएसपी ने देखी अतिक्रमण की स्थिति

कानपुरः जन सामना संवाददाता। थाना फजलगंज क्षेत्र में जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह व एसएसपी कानपुर अखिलेश कुमार मीणा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के साथ ही फजलगंज चैराहे से लेकर फायर स्टेशन दादा नगर तक अतिक्रमण की स्थित भी देखी।
इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए अतिक्रण हटाने व व्यवस्थाओं को ठीक कराने को कहा। अतिक्रमण कारियों की दुकानों को हटवाया गया तथा कई दुकानदारों के चालान भी काटे गये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी व एसएसपी के साथ सीओ सूर्यपाल सिंह, एसओ फजलगंज सतीश सिंह तथा एरिया चैकी इंचार्ज उमेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Read More »