तीन दिन पहले नारखी क्षेत्र में कई हिस्सों में कटी हुई लाश हुई थी बरामद
कृष्णा बाग कॉलोनी थाना एत्माद्दौला का था मृतक, भाई ने की थी पहचान
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। तीन दिन पूर्व नारखी क्षेत्र में जिस युवक की कटी हुई लाश मिली थी। वह आगरा के कृष्णा बाग कॉलोनी थाना एत्माद्दौला निवासी विनोद की थी। शव की शिनाख्त मृतक के भाई ने की थी। पुलिस ने घटना को लेकर खुलासा कर दिया। विनोद की हत्या उसकी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की थी।
31 दिसंबर को थाना नारखी पुलिस को सूचना मिली कि एक कटा हुआ धड़ खेत में पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। शव की शिनाख्त के लिए क्राइम ब्रांच, फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड ने भी घटना से संबंधित साक्ष्य जुटाए थे। पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन जानकारी नहीं हो सकी थी। बाद में शव की शिनाख्त उसके भाई जितेन्द्र और राकेश ने विनोद के रूप में की थी। भाई ने पुलिस को बताया था कि अवैध संबंधों को लेकर उनके भाई की हत्या की गई है।
किक्रेट मैंच में सरबिलाल और स्टेडियम बी की टीम विजयी रही
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। दाऊदयाल स्पोर्टस स्टेडियम में चल रही जिला स्तरीय जूनियर बालक प्रतियोगिता में गुरूवार को पहला मैंच सरविलाल इण्टर काॅलेज और बृजराज सिंह विद्या मंदिर के मध्य खेला गया। दूसरा मैंच स्टेडियम बी व बृजराज सिंह इण्टर काॅलेज हाथवंत की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें सरविलाल और स्टेडियम बी की टीमें ने मैंच जीत लिया।
दाऊदयाल स्पोटर्स स्टेडियम में चल रही किक्रेट मैंच प्रतियोगिता में पहला मैंच सरविलाल इण्टर काॅलेज और बृजराज सिंह विद्या मंदिर के बीच हुआ। जिसमें बृजराज सिंह की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित ओवर में 64 रन के स्कोर पर ही सभी खिलाडी आउट हो गये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरविलाल की टीम महज पांच ओवर में जीत लिया। मैन आॅफ द मैंच का पुरस्कार सरबिलाल के आतिफ अली को दिया गया। दूसरा मैच स्टेडियम बी व बृजराज सिंह इण्टर काॅलेज हाथवंत की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें बृजराज सिंह की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 97 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दूसरी टीम स्टेडियम बी ने महज आठ ओवर में बिना किसी नुकसान के मैच दस विवेट से जीत हासिल की।
दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार अनुदान योजना से संबंधित भरे आवेदन फार्म
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार अनुदान योजना के अन्तर्गत ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति जिनका विवाह चालू वित्तीय वर्ष एवं विगत वित्तीय वर्ष में हुआ हो अपना आवेदन फार्म 07 दिवस के अन्दर कार्यालय जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी, कमरा नं0 105 विकास भवन, कानपुर देहात के कार्यालय से प्राप्त कर आवेदन फार्म भर कर समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण करके जमा कर सकते है। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरजाशंकर सरोज ने बताया कि उक्त सुविधा का लाभ जिन दिव्यांगजनों द्वारा पूर्व में प्राप्त किया जा चुका है, उन्हे पुनः इस सुविधा का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा।
Read More »विकलांग एसोसिएशन ने मनाया लुई ब्रेल का जन्मदिवस
कानपुर,स्वप्निल तिवारी। विकलांग एसोसिएशन के तत्वावधान में शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में सर राबर्ट लुई ब्रेल का जन्मदिवस समारोह आयोजित किया गया है। लुई ब्रेल के जन्मदिवस समारोह को संबोधित करते हुए विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेंद्र कुमार ने कहा कि सर राबर्ट लुई ब्रेल का जन्म फ्रांस के कूप ब्रे गांव में हुआ था। ब्रेल बचपन से नेत्रहीन थे। ब्रेल के पिता जूता सिलने का काम करते थे लगभग 6 वर्ष की अवस्था में खेलते समय जूता सिलने वाली नोकदार औजार उनकी आंख में चुभ गया और उनकी आंखों की रोशनी चली गई जन्मदिवस की अवसर पर उनकी चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि की गई और केक काटकर यह दूसरे का मुंह मीठा कराया गया।
Read More »योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु दिया जायेगा प्रशिक्षण
रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। सबरी संकल्प योजना का सफल क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री आवास योजना में आवासों का गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराया जाना, मनरेगा मंे मानव दिवस तथा परिसम्पत्तियों के सृजन एवं गांव को ओ0डी0एफ0 कराने तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन का क्रियान्वयन कराने हेतु ब्लाक स्तर पर ग्राम प्रधान/ग्राम पंचायत विकास अधिकारी/पंचायत खण्ड प्रेरक/कोटेदार/आंगनबाड़ी मुख्य सेविका/ए0एन0एम0 तथा आशा को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। उपरोक्त सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन एवं इस हेतु दिये जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम की समीक्षा जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा बचत भवन सभागार की की गयी। सीमक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता को प्राथमिकता पर रखकर कार्य करें। प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि मनरेगा में कार्य चिन्हित करते समय चरागाह, वर्मी कम्पोस्ट, विद्यालयों के शौचालयों को प्राथमिकता पर रखा जाये। खड़ंजा एवं इन्टरलाकिंग का कार्य बिना ढकी नली के न किया जाये। विकास खण्ड महाराजगंज के ग्राम पंचायत कैर में शौचालय निर्माण की किश्त न भेजने पर कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी के लेखाकार अंकित को निलम्बित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि पोषण मिशन (सबरी संकल्प योजना), प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा एवं स्वच्छ भारत मिशन के सफल क्रियान्वयन एवं प्रभावी बनाने हेतु प्रत्येक विकास खण्ड पर 06, 08, 10, 12, 13 एवं 15 जनवरी 2018 को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। प्रत्येक विकास खण्ड में प्रशिक्षण एक साथ प्रारम्भ होगा तथा प्रतिभागियों की संख्या के आधार पर 100 प्रतिभागियों को प्रतिदिन प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
Read More »आपसी विवाद में धक्का लगने से गिरा नशेड़ी, मौत
कानपुरः जन सामना संवाददाता। थाना किदवई नगर क्षेत्र में कल देर रात नशे की हालत में घर में झगड़ा कर रहे युवक को उसके भाई ने धक्का दे दिया था। धक्का लगने से गिरने पर सिर पर गंभीर चोट आ गयी थी, जिसे अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के जूही लाल कॉलोनी निवासी राजेश पांडे 36 वर्ष नशे की हालत में आपसी विवाद में जमीन पर गिर पड़ा था, जिससे उसके सिर के पिछले हिस्से में अंदरूनी चोट आई परिजन जब तक अस्पताल ले जाते राजेश की मौत हो गई। मां शांति पांडे ने बताया कि तीन भाइयों सानू पांडे अनिल पांडे में राजेश सबसे बड़ा था। राजेश कल देर रात नशे की हालत में घर आया और विवाद करने लगा। नशे के लती होने के कारण घर मे झगड़ा कर रहा था व जबरदस्ती पैसे की मॉग कर रहा था जिसका घर के लोगों ने विरोध किया।
Read More »जहरीला पदार्थ पीने से अधेड़ की इलाज के दौरान मौत
मंगलवार को पिया था जहरीला पदार्थ
कानपुर नौबस्ता में ही है गल्ले की सरकारी दुकान
कानपुर, जन सामना संवाददाता। थाना नौबस्ता क्षेत्र में मंगलवार को जहरीला पदार्थ पीने से अधेड़ की हैलट में उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के धरी का पुरवा निवासी विनोद कुमार की राशन की सरकारी दुकान है। घरेलू विवाद के बाद विनोद कुमार गोयल ने जहरीला पदार्थ पी लिया था। इसके बाद उसे हैलट में उपचार के लिए भर्ती किया गया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
महत्वपूर्ण कार्यो के शुभारंभ से हुआ नववर्ष का आगाज
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। गत वर्ष जनपद को कई यादें दे गया जो जनपद के इतिहास के अमूल्य व महत्वपूर्ण पलों में सदैव के लिए दर्ज जहा रहेंगे वहीं पर वर्तमान में नूतन वर्ष पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम शिव शंकर गुप्ता, विद्याशंकर सिंह, न्यायिक संदीप कुमार गुप्ता, एएसपी अरूण कुमार श्रीवास्तव, सीएमओ डा. सुरेन्द्र रावत, अपर सीएमओ डा. बीपी सिंह, समाजसेवी कंचन मिश्रा तथा जनपद के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं का सुनना व उनका निराकरण, गरीबों, असहायों को ठंड से राहत दिलाने हेतु कम्बल वितरण, अलाव जलाने का कार्य आदि भी युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। समाजसेवी कंचन मिश्रा द्वारा नूतन वर्ष का जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा कलेण्डर का विमोचन के साथ ही उसका जगह जगह वितरण जहां किया जा रहा है वहीं उनके द्वारा अधिकारियों, पत्रकारो, समाजसेवियों को फूल गिफ्ट, कलेण्डर आदि भी भेट कर नये वर्ष का आगाज धमाकेदार तरीके से किया है। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को नूतन वर्ष पर संविधान शिल्पी भारत रत्न डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर का चित्र जहां भेंट किया वहीं जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है वे अपने कार्यालय कक्षों, हाल, सभाकक्ष, शिक्षण संस्थाओं, प्रधानाचार्य रूम, कार्यालय कक्ष, विभागाध्यक्ष आदि स्थलों पर संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर का चित्र उनके जन्म तिथि व परिनिर्वाण तिथि सहित लिखाकर लगाना सुनिश्चित करें।
Read More »रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ के साथ की मारपीट
कानपुरः अर्पण कश्यप। नये साल पर एक रेस्टोरेन्ट में आयोजित कार्यक्रम में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर तोड़फोड़ करने व रेस्टोरेन्ट में मौजूद लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।
मामला गोविन्द नगर थाना क्षेत्र दबौली का है। बताया गया कि यहॉ पर स्थित द लार्ड आॅफ द रिग्ंस नाम के रेस्ट्रोरेंट मे एक बर्थ डे पार्टी मनाई जा रही थी। इस मौके पर कोचिंग के कई छात्र-छात्राओ को बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने मारा पीटा। इतना ही नहीं विरोध करने पर रेस्टोरेंट मे भी तोड फोड की गइ्र और कर्मचारी कार्तिक व तुषार को भी मारापीटा गया।
कार्तिक ने बताया कि दोपहर चार बजे के आसपास कुछ कोचिंग के छात्र छात्राये अपना बर्थ डे मना रहे थे तभी अचानक बीस से पच्चीस लोग रेस्ट्रोरेंट मे घुस आये व बजरंग दल जिन्दाबाद व जय श्री राम के नारे लगाते हुये तोडफोड़ व मारपीट करने लगे। कुर्सियां व मेजें इधर उधर फेकने लगे यह सारा मामला सीसीटीवी में कैद हो रहा था जिसे देख एक बजरंग दल के कार्यकर्ता ने भी तोडने की नाकाम कोशिश की।
2 बाबुओं के खिलाफ लगाई रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार
हाथरसः जन सामना संवाददाता। नगर पालिका परिषद में फर्जीवाडा कर संग्रहक के पद पर नियुक्ति पाने वाले युवक ने अब पालिका के अधिकारी व कर्मचारियों पर घूस लेकर नियुक्ति करने का गम्भीर आरोप लगाये जाने के बाद पालिका के उक्त बाबुओं के खिलाफ मुकद्दमा कायम कराने को लेकर पुलिस कप्तान को आॅन लाइन रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी है।
शासन के पोर्टल पर पुलिस कप्तान को आॅन लाइन रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु दी गई तहरीर में आरोप लगाते हुए विशाल सारस्वत पुत्र श्याम सुन्दर शर्मा निवासी गांधी चैक घण्टाघर द्वारा कहा गया है कि घूस की रकम पूरी न पहुंचने पर पालिका अधिकारियों ने उसकी नियुक्ति रद्द की है। इस सम्बंध में पीडित ने डीएम, मुख्यमंत्री, मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष व आयुक्त अलीगढ को भी शिकायती पत्र भेजे हैं। संग्रहक पद पर नियुक्ति रद्द होने के बाद विशाल सारस्वत ने पुलिस अधीक्षक को आॅन लाइन भेजे शिकायतीे पत्र में कहा गया है कि संग्राहक पद पर तैनात उनके भाई कपिल सारस्वत का निधन 28 सितम्बर 2008 को हो गया था। मृतक का परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया। मृतक भाई की पत्नी सीमा सारस्वत बीमार रहती है। सीमा सारस्वत ने उक्त नियुक्ति के लिए मुझसे कहा। मैंने जब आवेदन किया तो पालिका के एक अधिकारी ने कहा कि यह नियुक्ति नहीं हो सकती।