Thursday, November 7, 2024
Breaking News

नमाज़ ज़िन्दगी व आखि़रत में कामयाबी का ज़रिया है।

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। मरकज़े अहले सुन्नत मदरसा दारूल उलूम हबीबिया गुलशने रज़ा जगपाल ताल, रायबरेली की तरफ से जश्ने आमदे रसूल सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम का 12 दिवसीय कार्यक्रम का पहला कार्यक्रम मोहल्ला तकिया राजघाट, रायबरेली में आयोजित हुआ। जिसकी सरपरस्ती हज़रत मौलाना सैय्यद मो0 अहमद अशरफ जीलानी साहब, संरक्षता हाफिज़ अनीस अहमद कुरैशी प्रबंधक मदरसा व संचालन मौलाना शमशीर अहमद मिस्बाही साहब ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज़ मुम्ताज़ साहब अशरफी ने कुरआन पाक की तिलावत से किया। शायरे इस्लाम जनाब हाफिज़ सैफ रज़ा कलकत्तवी, हाफिज़ अरशद, मोलवी फहीम रज़ा जायसी ने बारगाहे रिसालत में नात पाक पेश किया।

Read More »

नगर पंचायत का होगा चहुमुंखी विकास-हाजी मो0 कायूम

परशदेपुर, रायबरेलीःजन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत सलोन से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे काॅग्रेस प्रत्याशी हाली मो0 कायूम के लिए पार्टी के नेताओं द्वारा प्रचार प्रसार जोरों से किया जा रहा है। और घर घर जाकर काॅग्रेस प्रत्याशी के लिये वोट मांग रहे है। अध्यक्ष पद के प्रत्याष्श्ी हाजी मो0 कायूम ने कहा कि नगर का विकास कराना उनकी पहली प्राथमिका है। साथ ही नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए मै हमेशा तैयार हूॅ। अगर जनता ने तीसरी बार मुझे मौका दिया तो मै बचे हुए कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करूंगा। मेरी नजर में नगर का विकास कराना ही प्राथमिका है। दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए नयी योजनायें बनाकर उनका विकास किया जायेगा। हाजी मो0 कायूम के साथ उनके सैकड़ों समर्थकों का हुजूम चल रहा है।

Read More »

नगर पंचायत का चहुंमुॅखी विकास कराना ही हमारी प्राथमिका-डाॅ साऊद

सलोन, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत सलोन से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे डाॅ0 मो0 साउद के लिए पार्टी के नेताओं द्वारा प्रचार प्रसार जोरों से किया जा रहा है। वहीं सम्भ्रान्त लोग भी डाॅ0 साउद के लिए वोट मांगने निकल पड़े है। और घर घर जाकर साइकिल के लिये वोट मांग रहे है। अध्यक्ष पद के डाॅ0 साऊॅद ने कहा कि नगर का विकास कराना उनकी पहली प्राथमिका है। साथ ही नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए मैं हमेशा तैयार हूॅ। मेरी नजर में नगर का विकास कराना ही प्राथमिका है। वहीं गरीबों को राशन कार्ड व आवास बनाने के साथ ही दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए नयी योजनायें बनाकर उनका विकास किया जायेगा।

Read More »

नगर का करायेंगें समग्र विकास-हरिपाल सिंह यादव

ऊॅचाहार, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हरिपाल सिंह यादव के समर्थन में नगर के सम्भ्रान्त लोग निकल पड़े है। और घर घर जाकर टोटी नल के लिये वोट मांग रहे है। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हरिपाल सिंह यादव ने कहा कि नगर का विकास कराना उनकी पहली प्राथमिका है। साथ ही नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए गरीबों को राशन कार्ड व आवास बनाने के साथ ही दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए नयी योजनायें बनाकर उनका विकास किया जायेगा।

Read More »

एनटीपीसी के डॉक्टर पहुचे हादसा प्रभावितों के घर, किया स्वास्थ्य परीक्षण

ऊॅचाहार रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। एनटीपीसी ऊंचाहार में हुए हादसे से प्रभावित तथा अस्पताल से छुट्टी पाकर घर लौटे मरीजों के दरवाजे पहुच कर एनटीपीसी के जीवन ज्योति चिकित्सालय के डाक्टरों ने उनका स्वास्थ परीक्षण किया तथा खान पान एवं अन्य आवश्यक परहेज किए जाने संबंधी परामर्श दिया। अस्पतालों से छुट्टी पाने के बाद कई घायल मरीज अपने घरो में लौट आए है। परियोजना के अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सी कुमार तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एम पी सिंह के नेतृत्व में परियोजना की टीम सभी मरीजो के घर पहुंची तथा उनका हाल चाल लिया। सभी मरीजो के परिवारजनों को टीम ने यह भरोसा दिलाया कि मुश्किल समय में पूरा एनटीपीसी परिवार उनके साथ है। टीम ने ये भी कहा कि चिकित्सा संबंधी आगे भी जो जरूरी होगा एनटीपीसी हर समय साथ खड़ी नजर आएगी। डाक्टरों की टीम ने मरीजो से कहा कि एनटीपीसी अस्पताल तथा उनके घर तक समय समय पर उनकी देख भाल की जाती रहेगी। एनटीपीसी टीम के घर पहुचने पर मरीजों को जहां आत्म संतोष मिला वहीं उनके परिजनो में एनटीपीसी के प्रति और अधिक विश्वास प्रबल हुआ। सभी ने एनटीपीसी कि दरियादिली कि खुलकर सराहना की।

Read More »

सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया मुलायम सिंह का जन्मदिन

महराजगंज, रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। समाजवादी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के 79वां जन्म दिन केक काटकर मनाया गया। बछरावां ब्लाक प्रमुख विक्रान्त अकेला की अगुवाई में महराजगंज के चुनावी सपा कार्यालय पर एकत्र कार्यकर्ताओं ने केक काटकर लोगो का मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर श्री अकेला ने समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर समाज को एक नई दिशा देने का सन्देश दिया। श्री अकेला ने कहा कि जिस प्रकार उन्होने अपने खून पसीने से पार्टी को सींचकर इन ऊँचाइयों पर पहुंचाया है हमे एक साथ मिलकर उस कारवां को आगे बढ़ाते रहना है और पार्टी को मजबूती प्रदान करना है। उन्होने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत हैं। उन्हीं के कन्धे से कन्धा मिलाकर पार्टी को ऊँचाइयों की ओर अग्रसर करना है।

Read More »

बसों एवं अतिक्रमण के कारण लग रहा जाम

लालगंज रायबरेलीः राहुल यादव। लालगंज पुलिस की निष्क्रियता से नगर क्षेत्र इन दिनो जाम से जूझ रहा है। चैराहो पर पुलिस न होने से कई किलोमीटर जाम लग रहा है। जाम में फंसने से लोगो को भारी दिक्क्तो का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि नगर में इस समय जाम की समस्या आम हो गई है। सुबह से लेकर देर रात तक जाम लगने से राहगीरो को भारी दिक्क्तो का सामना करना पड़ रहा है। नगर के चारो ओर वाहनो की लम्बी कतारे देखी जा रही है। लोगो का कहना है कि नगर के किसी भी चैराहे पर पुलिस की अनुपस्थिति से वाहन चालक मनमाने ढंग से गाडिया चलाते है जिससे घंटो जाम लगता है। वही चैराहो पर लगने वाली ठेलिया व अवैध रूप से चल रही टैक्सियां भी जाम का कारण बन रही है। रोड़वेज बस के चालक भी चैराहो पर ही वाहन खड़ा कर सवारियां भरते व उतारते है।

Read More »

चन्द्रवार गेट रेलवे पुल का जाम फिर लेगा किसी की जान

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। आखिर चन्दवार गेट पर लगने वाले जाम से निजात लोगो को कब मिल सकेगी। जाम के कारण लोग अपनी जान का हथैली पर रख साईकिल लेकर रेलवे लाइन पार करने को मजबूर हो जाते है। लेकिन पुलिस अपनी उगाई से बाज नही आती है। क्षेत्रीय लोगो की माने तो कुछ दिन के लिए रेलवे पुल पर लगने वाले चाट-फल के ठेलों को पुलिस ने रोक दिया था।
चन्द्रवार गेट रेलवे पुलिस पर विगत एक माह पूर्व जाम के कारण रात्रि में राजधानी के चपेट में चार मजदूर चपेट में आ गये थे। जिसमें एक की मौके पर ही दर्दनाम मौत हो गयी। जबकि तीन लोगो को आगरा ले जाया गया था। हादसें के बाद पुलिस ने जाम से निजात दिलाने के लिए पुल के समीप लगने वाले फल- चाट के हथठेलों को हटवा दिया। तीन-चार दिन जाम का नाम नही था। धीरे-धीरे फल- चाट के ठेले लगने लगे।

Read More »

आरएसएस के पदाधिकारी के घर लाखों की चोरी

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के कैलाश नगर में एक हिन्दू सगंठन के कार्यकर्ता के सून घर का ताला चटका कार उसके रखी लाखों की नगदी आभूषण चोरी कर ले गये। परिजन किसी शादी समारोह में गये हुए थे। मौके पर पहुची पुलिस ने घटना की जानकारी की है। थाना उत्तर क्षेत्र के कैलाश नगर निवासी आरएसएस के कुटुब प्रबोधन प्रमुख अमित गुप्ता के विगत रात्रि में अपने परिजनों के साथ किसी रिस्तेदार के घर विवाह समारोह में गया हुआ था। मध्य रात्रि में घर वापस आकर देखा तो गेट का ताला खुला देख उसके पैरो तले जमीन खिसक गयी। घर में प्रवेश करने पर पता चला कि घर में सब कुछ चोरी हो गया।

Read More »

जागरूक रैली में दिया सन्देश: बिना हैलमेट व सीट बैल्ट के वाहन न चलायें

वाहन रैली निकाल कर लोगो को किया जागरूक
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। यातायात माह के चलते आज नगर में पुलिस प्रशासन द्वारा बाइक, कार चलाते हुए बैल्ट, हैलमेट लगाने के लिए लोगो को जागरूक करते हुए एक वाहन रैली का आयोजन किया। वाहन रैली थाना रसूलपुर से प्रारम्भ होकर सुभाष चैराहा पर सम्पन्न हुई।
नवम्बर माह को यातायात का का दर्ज दिया गया है। इस माह में कोहरा होने के कारण अधिंकाश सड़क हादसें होते है। यातायात माह के चलते एसएसपी के आदेशानुसार एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण महेन्द्र सिंह के निर्देशन में सभी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी, के साथ-साथ पुलिस के अधिकारियों द्वारा बाइक कार में सवार होकर एक वाहन रैली नगर के रसूलपुर थाना से प्रारम्भ करते हुए नालबन्द चैराहा, सदर बाजार, सिनेमा चैराहा, विकेकानन्द चैक, बस स्टेण्ड के रास्ते सुभाष चैराहा जैन मन्दिर पर वाहन रैली सम्पन्न हुई ।

Read More »