Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी के डॉक्टर पहुचे हादसा प्रभावितों के घर, किया स्वास्थ्य परीक्षण

एनटीपीसी के डॉक्टर पहुचे हादसा प्रभावितों के घर, किया स्वास्थ्य परीक्षण

ऊॅचाहार रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। एनटीपीसी ऊंचाहार में हुए हादसे से प्रभावित तथा अस्पताल से छुट्टी पाकर घर लौटे मरीजों के दरवाजे पहुच कर एनटीपीसी के जीवन ज्योति चिकित्सालय के डाक्टरों ने उनका स्वास्थ परीक्षण किया तथा खान पान एवं अन्य आवश्यक परहेज किए जाने संबंधी परामर्श दिया। अस्पतालों से छुट्टी पाने के बाद कई घायल मरीज अपने घरो में लौट आए है। परियोजना के अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सी कुमार तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एम पी सिंह के नेतृत्व में परियोजना की टीम सभी मरीजो के घर पहुंची तथा उनका हाल चाल लिया। सभी मरीजो के परिवारजनों को टीम ने यह भरोसा दिलाया कि मुश्किल समय में पूरा एनटीपीसी परिवार उनके साथ है। टीम ने ये भी कहा कि चिकित्सा संबंधी आगे भी जो जरूरी होगा एनटीपीसी हर समय साथ खड़ी नजर आएगी। डाक्टरों की टीम ने मरीजो से कहा कि एनटीपीसी अस्पताल तथा उनके घर तक समय समय पर उनकी देख भाल की जाती रहेगी। एनटीपीसी टीम के घर पहुचने पर मरीजों को जहां आत्म संतोष मिला वहीं उनके परिजनो में एनटीपीसी के प्रति और अधिक विश्वास प्रबल हुआ। सभी ने एनटीपीसी कि दरियादिली कि खुलकर सराहना की। ज्ञातव्य हो कि हादसे के बाद बहुत सारे घायल मरीज जिनका इलाज एनटीपीसी ने देश के नामचीन अस्पतालों में करवाया है उसमे से कुछ लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। बहेरवा ग्राम निवासी मो0 युसुफ,दुर्गबक्स का पुरवा के रहने वाले राजेश कुमार,खीरोदर के रूपचन्द तथा अरविंद कुमार,तरैया निवासी हंसराज तथा फरीदपुर में रहने वाले अमृत लाल अस्पताल से लौट आए है और स्वास्थ्य लाभ ले रहे है। इन सभी मरीजो को डाक्टरों ने हिदायत दी है कि किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचने के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।