Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चन्द्रवार गेट रेलवे पुल का जाम फिर लेगा किसी की जान

चन्द्रवार गेट रेलवे पुल का जाम फिर लेगा किसी की जान

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। आखिर चन्दवार गेट पर लगने वाले जाम से निजात लोगो को कब मिल सकेगी। जाम के कारण लोग अपनी जान का हथैली पर रख साईकिल लेकर रेलवे लाइन पार करने को मजबूर हो जाते है। लेकिन पुलिस अपनी उगाई से बाज नही आती है। क्षेत्रीय लोगो की माने तो कुछ दिन के लिए रेलवे पुल पर लगने वाले चाट-फल के ठेलों को पुलिस ने रोक दिया था।
चन्द्रवार गेट रेलवे पुलिस पर विगत एक माह पूर्व जाम के कारण रात्रि में राजधानी के चपेट में चार मजदूर चपेट में आ गये थे। जिसमें एक की मौके पर ही दर्दनाम मौत हो गयी। जबकि तीन लोगो को आगरा ले जाया गया था। हादसें के बाद पुलिस ने जाम से निजात दिलाने के लिए पुल के समीप लगने वाले फल- चाट के हथठेलों को हटवा दिया। तीन-चार दिन जाम का नाम नही था। धीरे-धीरे फल- चाट के ठेले लगने लगे। फिर से जाम जैसा का तैसा लगाने लगा। स्कूली छोटे-छोटे बच्चे रेलवे लाइन पार कर जाम के कारण आज देखे गये। घण्टों रेलवे पुल पर जाम से क्षेत्रीय लोगो के साथ आस-पास के लोग काफी परेशान दिखायी दिये। आक्रोशित एक दुकानदार ने नाम न छाप ने की बात कहते हुए बताया कि जीआरपी के साथ थाने की पुलिस को ठेले वालों से हफ्ता बधा हुआ है। जिससे ठेलों को यहां से हटाया नही जा सकता। जाम के कारण आये दिन लोगा रेलवे लाइन हाथों में साईकिल लेकर पार करते देखे जा सकते है।