Thursday, November 7, 2024
Breaking News

राशन पात्र सूची में नाम जुड़वाने की गुहार

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। पात्रों के नाम राशन कार्ड सूची से हटाया जाने को लेकर दो दर्जन लोग आलोक पांडे समाजसेवी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचे। उप जिलाधिकारी से वार्ता ना हो पाने की स्थिति में पीड़ित रतन, शिप्रा, गुड्डन, सीता देवी, साधना साहू, नसरीन, हीरा प्रसाद, अनुज साहू आदि लोग आपूर्ति निरीक्षक कार्यालय पहुंचे और उन्हें अपनी पीड़ा बताई तथा दोबारा सर्वे कराए जाने की मांग की है।

Read More »

ट्रक चालक ने घर में की खुदकुशी

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। साढ़ पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम बरई गढ़ गांव में बीती रात ट्रक चालक विनीत तिवारी 35 वर्ष पुत्र नागेंद्र तिवारी ने कमरे के अंदर धन्नी में दुपट्टा बांध कर फांसी लगा ली। मृतक नशे का लती बताया जा रहा है जो परिवार से अलग कमरा ले कर रहा था।

Read More »

ट्रक की टक्कर से पूर्व प्रधान की मौत, साथी घायल

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई तथा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धर्मपुर निवासी पूर्व प्रधान मनीराम कुरील 60 वर्ष साथी मोहम्मद शहीद 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय इमाम बख्श निवासी पंढरी लालपुर के साथ बाइक द्वारा दवा लेने पतारा कस्बे जा रहा था। कानपुर की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और सड़क पर गिरे। मनीराम को कुचलते हुए भाग निकला, जिससे मनीराम की मौके पर ही मौत हो गई। घायल साथी शहीद को इलाज के लिए घाटमपुर स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।

Read More »

अध्यक्ष पद के पांच नामांकन वापस, दस स्वनिरस्त

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। सामान्य नगर निकाय चुनाव प्रक्रिया के तहत आज गुरुवार को अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मधुसूदन यादव, राम नरेश, सुधा, लवकेश चन्द्र, रशीदा रिजवी ने अपने अपने नाम वापस ले लिए तथा डबल नामांकन पत्र दाखिल करने वाले 10 प्रत्याशियों के एक-एक नामांकन पत्र स्वनिरस्त कर दिए गए जिसके चलते कुल 19 प्रत्याशियों में अब मैदान में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 14 प्रत्याशी रह गए हैं।

Read More »

भाजपा प्रत्याशी के सामने बागियों की फौज

केबिनेट मंत्री के पूर्व प्रतिनिधि ने भाजपा प्रत्याशी के सामने भरा पर्चा
अध्यक्ष के लिए पांच और सभासद पद के लिए 35 प्रत्याशियों ने किए नामांकन
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के सामने बागियों की फौज खडी हो गई है। केबिनेट मंत्री भाजपा प्रत्याशी का नामांकन कराने पहुंचे तो कभी केबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि रह चुके राजेन्द्र बघेल ने भाजपा प्रत्याशी के सामने ही निर्दलीय ताल ठोंक दी। भाजपा के ही सुशील चक ने भी नामांकन दाखिल कर भाजपा के वोट बैंक में सैंध लगाना शुरू कर दिया। ऐसे में भाजपा प्रत्याशी के सामने और अधिक चुनौतियां खडी हो गई हैं। गुरूवार को मैन बाजार से लेकर तहसील परिसर में गाडियों का हुजूम लगा रहा। मालाओं से लदे प्रत्याशी समर्थकों के साथ पैदल ही नामांकन करने पहुंचे।
नामांकन प्रक्रिया की समाप्ति से एक दिन पहले प्रत्याशियोें में नामांकन करने की होड मची रही। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी रामबहादुर चक का नामांकन कराने के लिए केबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बधेल सुबह ही नगर में आ गए थे।

Read More »

योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी को ही मिलेः मण्डलायुक्त

कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थीयों को मिले इसके लिये जो भी सत्यापन में लगे कर्मचारी, वे निष्ठां के साथ समय बद्ध रहते हुए सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करें, कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यदि योजना क्रियान्वयन में विलम्भ होता है तो संबंधित कर्मचारी पर कार्यवाही की जायेगी। जिन योजनाओं में धनराशि उपलब्ध नहीं है उन योजनाओं के संबध में शासन को पत्र भेजा जाये। समाज कल्याण विभाग अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाये ताकि जनता को लाभ मिल सकें। अधिकारी आने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार करें तथा अनुकूल जवाब दें क्योंकि जैसे व्यवहार आप अपने लिये चाहते है वैसा पाने के लिये दूसरोंअच्छा व्यवहार करें। कार्य में धीमी प्रगति पर उपनिदेशक समाज कल्याण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि वह विभागीय मण्डलीय कार्यो में सजग दृष्टि रख कर कार्य करें। उक्त निर्देश आज समाजकल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की मण्डलीय समीक्षा बैठक ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित समाजकल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की मण्डलीय समीक्षा बैठक में व्यक्त किये। किसी भी योजना के संचालन में यदि किसी की लापरवाही से योजना क्रियान्वयन में समस्या आती है तो संबंधित पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी, जो भी कार्य उसके पटल का हो तत्काल निस्तारित करें द्य अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार न हो इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये यदि अत्याचार हो जाता है तो उसे शासन द्वारा प्रदत्त राशि तुरन्त उपलब्ध करा दी जाये समीक्षा में अनुसूचित जाति अत्याचार उत्पीड़न आर्थिक सहायता हेतु मण्डल में 303 लम्बित प्रकरणों को धनराशि उपलब्धता के आभाव में शासन को उनकी ओर से पत्र लिखें जाने के निर्देश उपनिदेशक समाज कल्याण को दिये।

Read More »

एक साथ तीन मौतों से मचा कोहराम

इटावाः राहुल तिवारी। थाना क्षेत्र के ग्राम सहजपुर निवासी बुजुर्ग दंपत्ति की युवा पुत्र सहित संदिग्ध परिस्तिथितियों में मौत हो गई। इससे परिजनों सहित क्षेत्र में कोहराम मच गया। सूचना पाकर एडिशनल एस पी सहित कोतवाली प्रभारी जे पी पाल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा। मृतक छोटे लाल 75 वर्ष, रामवती 70, राजू पाल 30 वर्ष की दिन में लगभग 10 बजे संदिग्ध परिस्थितियों मौत की सूचना लोगों को जैसे ही क्षेत्रीय लोगों को मिली। वैसे ही सभी खेतों की ओर दौड़ पड़े।

Read More »

स्कूलों में अच्छी गुणवत्ता का मध्यान्ह भोजन उपलब्ध करायेंः मण्डलायुक्त

शिक्षा विभाग के कार्यो की मण्डलायुक्त ने की समीक्षाः दिए निर्देश
कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। मध्यान्ह भोजन स्कूलों में उपलब्ध कराने वाली संस्थाएं अच्छी गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध करायें अन्यथा उनके विरुद्ध ब्लैक लिस्ट करने संबधी कार्यवाही की जाएगी। स्कूलों के प्राचार्य / प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित करें कि छात्रों को मिलने वाली निःशुल्क पाठ्य पुस्तके एवं यूनिफार्म शतप्रतिशत बट जाये ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है। स्कूलों में शौचालय अच्छी स्थिति में हो यह सुनिश्चित भी किया जाये। आधार से सभी अध्यापकों एवं छात्रों को संबध कराया जाये। उक्त निर्देश आज मण्डलायुक्त पी के महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित शिक्षा के कार्यो में हुई प्रगति की समीक्षा बैठक करते हुए दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी स्कूलो में सीसी कैमरे आवश्य लग जाये और अध्यापकों की उपस्थिति शतप्रतिशत सुनिश्चित की जाये इसके लिये यदि अध्यापकों पर कार्यवाही भी करनी पड़े तो की जाये। सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले की बच्चों को पुस्तके एवं यूनिफार्म उपलब्ध हो जाये।
समीक्षा में मण्डल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों ने बताया कि इण्टर कालेजों में मध्यान भोजन को सभी छात्र नहीं लेते हैं इस पर उन्होंने निर्देशित किया कि मध्यान्न भोजन लें इसके लिए उनको प्राचार्यो के साथ मिल कर विद्यार्थियों को इस कार्य के लिये प्रेरित करें।

Read More »

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

औरैयाः जन सामना ब्यूरो। आज बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में कार्यालय बड़े बाबू विनीत पांडेय को सौंपे गए, जिनमें चेहल्लुम का अवकाश 10 नवम्बर को किये जाने के सम्बंध में, एन पी एस कटौती प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में और शिक्षकों के विभागीय पहचान पत्र बनवाने के सम्बंध में ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आशीष अवस्थी, जिला महामंत्री पंकज तिवारी, कोषाध्यक्ष राघवेंद्र चौहान आदि साथी उपस्थित रहे।

Read More »

नोट बंदी पर रालोद ने मनाया काला दिवस

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। केन्द्र सरकार की नोट बन्दी नीति के एक वर्ष पूर्ण होने पर आज रालोद द्वारा मधगुढी में काला दिवस मनाया गया। धरनास्थल पर सरकार की नीतियों के विरोध में पट्टिकाओं पर विभिन्न तरह के नारे लिखे हुए थे साथ में सभी लोगों की बांहों पर काली पट्टी बंधी हुई थी।
इस अवसर पर पश्चिमी उ.प्र. के अध्यक्ष डा. अनिल चैधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने गत वर्ष नोट बंदी करके व्यापारी वर्ग, किसान एवं आम लोगों की रोजी रोटी को तबाह कर दिया है। समाज का हर वर्ग आज तबाह हो गया है। आम आदमी नोट बंदी से उबर ही नहीं पाया तब तक जीएसटी लागू करके आग में घी डालने का काम किया है। इस कृत्य के लिए 2019 में जनता सबक सिखायेगी। जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक गेंदालाल चैधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार दोनों ही पूरी तरह से फेल हैं। समाज का हर तबका आज परेशान है। आम आदमी ये नहीं समझ पा रहा है कि सरकार आखिर किसके लिए काम कर रही है। दरअसल सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं। रालोद ने काला दिवस के माध्यम से जनता की आवाज जनता के बीच रखी है। इसका जबाब आगामी चुनावों में दिया जायेगा।

Read More »