नगर निकाय चुनाव 2017 की तैयारियों में जुटे राजनीतिक दल
सपा-भाजपा-एआईएमआईएम प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी की अधूरी तैयारी की वजह से नहीं हो सका नामांकन
323 पार्षद प्रत्याशियों ने भी भरा अपना पर्चा-उमड़ी समर्थकों की भीड़
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। नगर निकाय चुनाव 2017 की तैयारियां जोरों पर हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के महापौर प्रत्याशी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं जिसके चलते गुरूवार को चार महापौर प्रत्याशियों ने जिला मुख्यालय दबरई पर पहुंच अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान पुलिस प्रशासनिक व्यवस्थायें भी चाक-चैबंद रहीं। वहीं प्रत्याशी समर्थकों की भीड़ जिला मुख्यालय पर एकत्रित रही। तो पार्षद प्रत्याशियों में 323 ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी के संबंधित दस्तावेज पूरे न होने के कारण नामांकन नहीं हो पाया। अब वह 10 नवम्बर को अपना नामांकन करेंगे।
अब सभी प्रमुख दलों ने अपने मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं। इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया में तेजी आ गई। गुरूवार को जिला मुख्यालय पर काफी संख्या में अलग-अलग प्रत्याशी समर्थकों की भीड़ उमड़ती रही, जिसके लिये पहले से ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की चैकस व्यवस्थाएं नजर आयीं। इस दौरान भाजपा से नगर निगम मेयर प्रत्याशी नूतन राठौर पुत्री मंगल सिंह राठौर ने नामांकन के लिये विभिन्न मार्गो से होते हुये जिला मुख्यालय पहुंची। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, नगर विधायक मनीष असीजा, शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा, किशोर अग्रवाल बंटी संग आदि संग कई भाजपाई साथ रहे।
ओडीएफ होने पर मनी खुशियां, स्वच्छता कलश यात्रा में हुई फूलों की वर्षा
डीएम, सीडीओ ने दी बधाई कहा कि अन्य गांव भी प्रेरित होकर ओडीएफ की दिशा में बढ़े आगे
नुक्कड नाटक सहित स्वच्छता पर कई हुये आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां,
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। राजपुर विकास खण्ड के निन्हौरा गांव को ओडीएफ गांव हो जाने की खुशी पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सीडीओ केदारनाथ सिंह ने गांव पहुँच सिरकत की तथा ग्रामीणों को हार्दिक बधाई दी। ग्रामीणों ने स्वाभिमान स्वच्छ तथा कलश यात्रा भी निकाली तथा कलश लिये महिलाओं ने खुशी में पूरे गांव में फूलों की जगह जगह वर्षा की। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि निन्हौरा गांव में ओडीएफ होने पर अन्य गांव में भी जागरूकता आयेंगी तथा सीघ्र ही प्रेरणा पाकर अपना गांव ओडीएफ कराकर गौरवांवित की दिशा में आगे बढ़ेंगे। स्वस्थ्य भारत मिशन के तहत स्वच्छता जागरूकता आदि पर कार्य कर रही लखनऊ से आयी विग्स संस्था के नुक्कड नाटक सहित स्वच्छता संबंधी अनेक गतिविधियों कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति भी की गयी।
डीएम ने जनपद की रामकली स्वच्छगृही जिन्हें सीएम ने भी सम्मानित किया था। बुके भेट कर स्वागत/बधाई दी। ग्राम प्रधान डीपीआरओ ने सम्मानित किया इस मौके एसडीएम दीपाली कौशिक तहसील व अन्य अधिकारी गण मौजूद दिखे। महिला के सम्मान मे स्वच्छ भारत अभियान के तहत निन्हौरा गांव मे नुक्कड़ नाकट अधिकारियों व गांव वालो की मौजूदगी मे आयोजित गांव की हकीकत बया कराई जिसकी चैतरफा तारीफ हुयी।
स्वामी अच्युतानन्द शास्त्री जी महाराज जी धार्मिक प्रवृत्ति के साथ ही उनमें मानवीय गुण भी कूट कूट कर भरे थे: केशव प्रसाद मौर्य
⇒उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने श्री स्वामी अच्युतानन्द शास्त्री जी महाराज के 25वें निर्वाण दिवस पर 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं भक्ति योग वेदांता संत सम्मेलन कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित व स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
⇒स्वामी अच्युतानन्द जी का जीवन दर्शन एवं सिद्धांतों को अमल में लाकर गरीबों का उत्थान करने व सबका साथ सबका विकास कर आगे बढ़ाने की दिशा में आगे आये जिससे समाज व देश में अधिक उन्नति व समृद्धि हो: उप मुख्यमंत्री
⇒साध्वी निरंजन ज्योति ने कथा में प्रवचनों व वाणी से सभी को मंत्र मुग्ध किया
कथाओं में प्रभु के जीवन का सार मिलता है जिसे सभी को जीवन में ग्रहण करना चाहिए: साध्वी निरंजन ज्योति
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मूसानगर स्थित अखण्ड परमधाम हनुमान मंदिर में श्री स्वामी अच्युतानन्द शास्त्री जी महाराज के 25वें निर्वाण दिवस पर आयोजित 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं भक्ति योग वेदांता संत सम्मेलन कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित व स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर शुभांरभ किया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा किये गये श्रीमद् भागवत कथा पाठ को भक्तिभाव व ध्यान पूर्वक सुना और कहा कि स्वामी अच्युतानन्द शास्त्री जी महाराज जी धार्मिक प्रवृत्ति के साथ ही उनमें मानवीय गुण भी कूट कूट कर भरे थे। उनकी वाणी आज के समय प्रसांगिक है आज के सामाजिक परिवेश में जब मानवीय मूल्य गौड़ होते जा रहे है ऐसे में मानवीय मूल्यो की सुरक्षा सुदृढता के लिए बुजुर्गो के विचारो व क्रिया कलापो को आत्मसात करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वामी अच्युतानन्द जी का जीवन दर्शन एवं सिद्धांतों को अमल में ला कर गरीबों का उत्थान करने व उनको आगे बढ़ाने की दिशा में आगे आये जिससे समाज व देश में अधिक उन्नति व समृद्धि आये। उन्होंने सबका साथ सबका विकास किस प्रकार हो इसका भी विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने कहा कि सभी धर्माे का सार मनुष्य में भाईचारा बढ़ाना व राष्ट्रीय एकता अखण्डता को मजबूत करना है।
चुनावी बिसात पर सोदेबाजी के दौर शुरू
⇔कोई बिक रहा लाखो मे, तो कोई हजारो में
⇔चुनावी कांकसो ने बनाया प्रत्याशियों को चक्करघिनी
⇔काकसो की पोल खुलते ही प्रत्याशियों ने झाडा पल्ला
⇔मौकापरस्तो द्वारा धन की ठगाई का चुनावी चैरस पर खुला धंधा
हाथरसः नीरज चक्रपाणि। जनपद की सभी नगर पालिका और नगर पचायत सीटो पर चुनाव लड रहे पार्टीगत व निर्दलीय प्रत्याशियो के चुनावी दरबारो मे नामाकनं से लेकर आज तक अपने को वोटो का ठेकेदार बताकर जुडे रहे चुनावी काकसो की चकाचैध मे उस समय गिरावट आना शुरू हो गई, जब ऐसे लोगो की पोल प्रत्याशियो के समक्ष खुलना शुरू हो गई यही कारण है कि मौकापरस्तो को प्रत्याशी अब भाव नही दे रहे। इस तरह के यह प्रशशंक/ विजय श्री दिलाने वाले जादुई व्यक्तत्व के कथित धनी, इन लोगो द्वारा अजब गजब सूचना लाने वाले/सदेश बाहको व पल पल पर मतदाताओ के गाणित मे उलटफेर करने वाले गाणितज्ञो, स्वम जातिय मठाधीशो तथा अखबारी काॅलमो के द्वारा प्रत्याशियो को हराने जिताने वाले खबरचीयो के पिछलगूओ की संख्या से पार्टीगत व निर्दलीय प्रत्याशियो के दरबारो मे अब तक काफी भाव दिये गये लेकिन चुनावी चैरस पर भाजपा, सपा, बसपा, व निर्दलीय रूप से चुनाव लड रहे प्रत्याशियो की मजबूरी थी कि वह नामाकंन की बेला के बाद वह शहनशीलता, दयालुता तथा अतिथि देवो भव जैसे गीता ज्ञान पर खरे उतरे।
मेयर व सभासदों के लिए छठवें दिन भी करवाये नामांकन
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। निकाय चुनाव के लिए नगर निगम में मेयर व पार्षद पद के प्रत्याशियों के संग उनके समर्थकों की जिला मुख्यालय पर भीड़ रही। आज गुरूवार को नामांकन के छठवें दिन मेयर पद के लिए सपा की सावित्री देवी पत्नी राजनरायन गुप्ता उर्फ मुन्ना, भाजपा से नूतन राठौर पुत्री मंगल सिंह राठौर, कांग्रेस से शाहजहाॅ परवीन पत्नी मौतजा हुसैन, एआईएमआईएम से मशरूर फातिमा पत्नी नौशाद अली ने नामांकन पत्र दाखिल किये। पार्षद पदो ंके लिऐ नामांकन किये गये।
जिला मुख्यालय स्थित कलैक्ट्रेट पर गुरूवार को मेयर पद के लिए सपा प्रत्याशी सावित्री देवी, भाजपा प्रत्याशी नूतन राठौर, कांग्रेस प्रत्याशी शाहजहाॅ परवीन और एआईएमआईएम प्रत्याशी मशरूर फातिमा ने अपने-अपने समर्थकों के साथ मेयर पद के लिए नामांकन एडीएम उदय सिंह को सौंपा।
डिवाइडर से टकराकर दूधिया की मौत
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
दो दिन पहले छह लाख रूपए लेकर आया था मृतक
टूंडलाः जन सामना ब्यूरो। बुधवार रात्रि डिवाइडर से टकराककर बाइक सवार दूधिया की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि मृतक दो दिन पहले छह लाख रूपए उधार लेकर आया था।
थाना फतेहाबाद आगरा के गांव पारौली निवासी 28 वर्षीय खुशीराम पुत्र मुरारीलाल दूध डालने का काम करता है। वह गांव से प्रतिदिन यहां दूध डालने के लिए आता है। बुधवार शाम को वह टूंडला दूध डालने के लिए आया था। रात्रि करीब 10 बजे वह सुभाष चैराहा से बाजार की ओर जा रहा था। अभी वह उपाध्याय गेस्ट हाउस के सामने पहुंचा ही था कि तभी ओवरटेक करने के चक्कर में उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना होते ही खुशीराम सिर के बल सडक पर गिर गया। इससे वह लहूलुहान हो गया। मौके पर लोगों की भीड जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
नामांकन में अव्यवस्थाओं का माहौल
टूंडलाः जन सामना ब्यूरो। तहसील प्रशासन द्वारा नामांकन प्रक्रिया तो शुरू करा दी गई लेकिन व्यवस्थाएं दुरूस्त नहीं की गई। इंटरनेट की व्यवस्था न होने के कारण आरओ और एआरओ को प्रक्रिया आॅनलाइन कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पडा। तहसील प्रशासन द्वारा पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं कराई गई है। कर्मचारियों को दूसरे लोगों द्वारा बाहर से पानी खरीदकर पीने को विवश होना पड रहा है।
Read More »कवि सम्मेलन 12 को
टूंडलाः जन सामना ब्यूरो। राधा किशन धाकरे की स्मृति में रामकृष्ण स्मृति संस्थान द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन रविवार रात्रि आठ बजे से गांव नगला सिंघी में किया जाएगा। सम्मेलन में हास्य और व्यंग्य के अलावा ओज से ओत प्रोत कवि काव्य पाठ करेंगे।
Read More »भाजपा नेत्री शुक्रवार को करेंगी नामांकन
टूंडला। भाजपा नेत्री नीलम दिवाकर शुक्रवार सुबह 10 बजे समर्थकों के साथ तहसील पहुंचेंगी। वह दीपा का चैराहा होते हुए मैन बाजार, भारत माता चैक, सब्जी मंडी होते हुए तहसील पहुंचेंगी।
Read More »हड़ताल को लेकर उग्र हुए अधिवक्ता
18वें दिन भी जारी रही हडताल
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग को लेकर तहसील परिसर में चल रहा बार एसोसिएशन का धरना-प्रदर्शन 18वें दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने मांग पूरी न होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है।
पूर्व बार अध्यक्ष सलीम खां के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज होने से नाराज अधिवक्ता तहसील परिसर में धरने पर हैं। गुरूवार को प्रदर्शन करते हुए बार अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने कहा कि हडताल में समर्थन करने वाले बैनामा लेखकों के लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी जा रही है। प्रशासन हडताल समाप्त कराने की बजाय उसे और भडकाने का काम कर रहा है। यदि शीघ्र ही अधिवक्ता की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो मजबूरन अधिवक्ता सडक पर उतरने को विवश होंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। कई बार मांग करने के बाद भी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है।