चिकित्सक संदीप गोयल सहित तीन लोगो के खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के बस स्टैण्ड के समीप एक होटल में विगत कई दिनों से विशाल कैम्प लगाकर घुटनों के दर्द का ईलास किया जा रहा था। जहां आज लोगो ने फर्जी बताते हुए उसको दबोच लिया। वही पुलिस ने जांच करने के बाद कैम्प को पूरी तरह फर्जी रूप से पाये जाने पर चिकित्स सहित तीन लोगो के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही की है।
विगत कई दिनों से थाना दक्षिण क्षेत्र रोडबेज बस स्टैण्ड के पास एक होटल में वृद्ध जनसेवा संस्थान उदयपुर के नाम से विशाल कैम्प लगाकर तीन नवम्बर से शहर की जनता को गुमराह कर रहा था। कुछ लोगों ने रूपये देकर उपचार भी कराया। वही आज कैम्प के अन्तिम दिन लोगो से अवैघ वसूली करते हुए उदयपुर में घुटनों का इलाज करने के नाम से प्रमाण पत्र भी जारी करने लगा। लोगो को संदेह होने पर घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। वही कुछ लोगो का कहना था कि पूर्व में उदयपुर की संस्था कैम्प लगा चुकी है। लेकिन जो डा0 संदीप गोयल चिकित्सक संस्था में होना नही बताया गया।
विकास को गति न देकर अधिकारी कर रहे है गुमराह
⇒एक ओर तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए सामाजिक संगठन अभियान छेड़ रहे वहीं खण्ड विकास अधिकारी रसूलाबाद तालाब सूखने का इंतजार कर रहे है।
⇒पोर्टल पर दर्ज करवाई जा रही शिकायतों को हवा हवाई निस्तारित कर रहे हैं अधिकारीगण
कानपुर देहात, पंकज कुमार सिंह। विकासखण्ड रसूलाबाद के अधिकारी जनता को कर रहे हैं गुमराह। ग्राम पंचायत समायूं के मूल निवासी रवि कुमार राठौर ने बिगत 13 फरवरी 2016 को गाँव की मूलभूत सुविधाओं के लिए वर्तमान मुख्यमंत्री को मेल द्वारा शिकायती पत्र भेजा था। शिकायती पत्र के जवाब में ग्राम पंचायत समायूं के तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) रसूलाबाद ने अपने पत्र में 3 तालाब मनरेगा में प्रस्तावित किया गया है कि बात कही थी लेकिन आज तक मनरेगा के तहत तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए कोई कार्य नहीं किया गया।
निर्वाचन में व्यय की धनराशि का भुगतान बैंक खाते से करें प्रत्याशीः डीईओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नगर निकाय निर्वाचन सामान्य निर्वाचन 2017हेतु उम्मीदवारों द्वारा किये जाने वाले व्यय की अधिकतम सीमा के निर्धारण के संबंध में चुनाव से संबंधित व्यय किये जाने हेतु एक अलग से खाता खोला जायेगा। जिन प्रत्याशियों के बैंक में पहले से ही खाते खुले हुए है वह दूसरा खाता खोलने में उन्हें कठिनाई हो रही है। इस संबंध में निर्देश दिये गये है जिन प्रत्याशियों के पहले से ही बैंक में खाता खुले हुए है वह निर्वाचन में व्यय की गई धनराशि के भुगतान की कार्यवाही उक्त खाते से कर सकते है। उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दी है।
Read More »
रूरा मैथा के मध्य गेट 91-सी मरम्मत के कारण रहेंगा बंद
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वरिष्ठ खण्ड अभियंता रेल पथ द्वितीय उत्तर मध्य रेलवे कानपुर के अनुसार कि.मी. 1057/7-9 रूरा मैथा के मध्य गेट नं. 91-सी का मरम्मत कार्य होना है, जिसके कारण 07 नवंबर से 11 नवंबर 2017 तक सुबह 08 बजे से शाम 20 बजे तक यातायात बन्द रहेगा। जिसमंे वैकल्पिक यातायात की व्यवस्था गेट नं. 90-सी एवं 92-सी है। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दी है।
Read More »निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चप्पे-चप्पे की होगी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी: डीएम
आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन के साथ ही शरारती तत्वों पर रखे विशेष नजर: डीईओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, उपायुक्त मनरेगा पीएन दीक्षित, सभी एसडीएम आदि को निर्देश दिए कि वे निर्वाचन की गम्भीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए नगरीय निकाय निर्वाचन सम्बन्धी बताये गए कार्यों को भली भांति अंजाम दें। निर्वाचन में कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है। निर्वाचन का कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य माना जाता है। डीएम ने फोटोग्राफी के लिए लगाये जा रहे छायाकार तथा वीडियोग्राफर आदि को बेहतर प्रशिक्षण दे। फोटोग्राफी तथा वीडियोग्राफी का कार्य निर्वाचन में एक महत्वपूर्ण व संवेदनशील कार्य है जिसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा: डीईओ
नगर निकाय निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जायेगा: डीईओ
प्रत्याशी आचार संहिता का अनुपालन करते हुए अपनी जिम्मेदारी को समझकर शांति पूर्वक सम्पन्न कराने में दे सहयोग: राकेश कुमार सिंह
निर्वाचन कन्ट्रोल रूम 05111-271073, 05111-271079 पूरी तरह सक्रिय: डीईओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 के अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। बिना अनुमति के कोई भी प्रत्याशी नुक्कड़ सभाएं एवं जुलूस नहीं निकाल सकेगा।
जनपद स्तरीय रबी कृषि उत्पादकता गोष्ठी/कृषक मेला 8 नवंबर को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में 8 नवंबर को प्रातः 10 बजे से जनपद स्तरीय रबी कृषि उत्पादकता गोष्ठी/कृषक मेला कलेक्ट्रेट परिसर माती के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कृषकों को फसलों से संबंधित कृषि वैज्ञानिकों द्वारा नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
Read More »हडको के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक की बैठक/भ्रमण 7 नवंबर को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भारत के हाउसिंग एण्ड अर्बन डेवलपमेट कारपोरेशन हडको के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डा. एम रविकांत 07 नवंबर को प्रातः 11 बजे सर्किट हाउस के सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे। इसके अलावा हुडको के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक 7 नवंबर को ही ग्राम परौंख में भ्रमण/बैठक करेंगे। हडको एक आवासन एवं शहरीय विकास मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत एक तकनीकी वित्तीय संस्था है। जनपद के डेरापुर तहसील एवं विकास खंड स्थित परौंख ग्राम एवं सीएसआर के संबंध में हडको के अध्यक्ष जायेंगे। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने जनपद के एसडीएम डेरापुर, पीडी, डीडीओ, सीएमओ, मत्स्य अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी आदि को निर्देश दिये है कि वे भ्रमण/बैठक के दौरान उपस्थित रहे।
Read More »अपना घर आश्रम का शुभारम्भ नौ को
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिव शक्ति वृद्धाश्रम समिति द्वारा अपना घर आश्रम संस्था को समर्पित कर दिया।
जानकारी देते हुए शिव शक्ति वृद्धाश्रम समिति अध्यक्ष अनिल गर्ग ने , महासचिव मुकेश कुमार गुप्ता मामा, ने सयुक्त रूप से वार्ता के दौरान बतायी कि शिव शक्ति वृद्धाश्रम जहां असहाय वृद्ध लोगो की सेवा के लिए बनाया था। वह अव अपना घर आश्रम में परिवर्तित हो गया है। जहां मां माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपना घर भरतपुर राजस्थान के सहयोग से भी कार्य करेगा। संस्था की डा. माधुरी भारद्धाज , जानकी प्रसाद गर्ग, ने कहा कि राजस्थान , उत्तर प्रदेश में अभी तक 20 आश्रम चल रहे थे। जिसमें 21 वां आश्रम का शुभारम्भ नौ नवम्बर को मुख्य अतिथि कैबिनेट मन्त्री प्रदेश सरकार प्रो. एसपी सिंह बघेल, कार्यक्रम की अध्यक्षता सचिव विधान मण्डल दल, नगर विधायक मनीष असीजा, विशिष्ट अतिथि विधायक शिकोहाबाद डा. मुकेश वर्मा, जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. मनोज कुमार के साथ अपना घर आश्रम भरतपुर से डा. बीएम भारद्वाज रहेग।
प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को गड्ढायुक्त सड़कों के कार्यों की प्रगति की नियमित होगी समीक्षाः मुख्य सचिव
प्रदेश में चिन्हित 121034.64 किलोमीटर गड्ढायुक्त सड़कों में से 80383.87 किलोमीटर सड़कें हुई गड्ढामुक्त
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश की गड्ढायुक्त सड़कों को माह नवम्बर, 2017 के अन्त तक गड्ढामुक्त किये गये सड़कों का प्रमाण पत्र सम्बन्धित अभियन्ताओं से लेकर आगामी साप्ताहिक बैठक में प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि गड्ढामुक्त सड़कों की रेण्डम चेकिंग मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारियों को भेजकर कराकर यथाशीघ्र आख्या प्राप्त की जाये। उन्होंने कहा कि माह नवम्बर 2017 के बाद चिन्हित गड्ढायुक्त सड़कें गड्ढामुक्त न मिलने पर सम्बन्धित अभियन्ताओं की जिम्मेदारी नियत कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि विशेष मरम्मत योग्य सड़कों की मरम्मत का कार्य भी आगामी मार्च 2018 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना होगा।
मुख्य सचिव शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में गड्ढामुक्त सड़कों की प्रगति की जानकारी लेते हुये सड़कों के गड्ढामुक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्य समाप्ति के उपरान्त सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ताओं से गड्ढामुक्त प्रमाण पत्र प्राप्त किये जाने हेतु विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सोमवार को गड्ढामुक्त सड़कों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा मुख्य सचिव कार्यालय में नियमित रूप से माह नवम्बर में ली जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि टेक्नोलाॅजी का प्रयोग कर स्थलीय स्थिति की फोटो आदि प्राप्त कर विभागीय वेबसाइट पर डाली जाये। उन्होंने कहा कि सैम्पल के आधार पर गड्ढामुक्त सड़कों के कार्यों का दो से तीन प्रतिशत मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी भेजकर स्थलीय निरीक्षण कराया जाये। उन्होंने कहा कि सड़कों गड्ढामुक्त होने के सम्बन्ध में प्रगति की जानकारी आम नागरिकों को सड़कों पर बोर्ड के माध्यम से उपलब्ध करायी जाये।