Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फर्जी रूप से कैम्प लगाकर धोखा करने वाले चिकित्सक को पुलिस ने दबोचा

फर्जी रूप से कैम्प लगाकर धोखा करने वाले चिकित्सक को पुलिस ने दबोचा

चिकित्सक संदीप गोयल सहित तीन लोगो के खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना दक्षिण क्षेत्र के बस स्टैण्ड के समीप एक होटल में विगत कई दिनों से विशाल कैम्प लगाकर घुटनों के दर्द का ईलास किया जा रहा था। जहां आज लोगो ने फर्जी बताते हुए उसको दबोच लिया। वही पुलिस ने जांच करने के बाद कैम्प को पूरी तरह फर्जी रूप से पाये जाने पर चिकित्स सहित तीन लोगो के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही की है।
विगत कई दिनों से थाना दक्षिण क्षेत्र रोडबेज बस स्टैण्ड के पास एक होटल में वृद्ध जनसेवा संस्थान उदयपुर के नाम से विशाल कैम्प लगाकर तीन नवम्बर से शहर की जनता को गुमराह कर रहा था। कुछ लोगों ने रूपये देकर उपचार भी कराया। वही आज कैम्प के अन्तिम दिन लोगो से अवैघ वसूली करते हुए उदयपुर में घुटनों का इलाज करने के नाम से प्रमाण पत्र भी जारी करने लगा। लोगो को संदेह होने पर घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। वही कुछ लोगो का कहना था कि पूर्व में उदयपुर की संस्था कैम्प लगा चुकी है। लेकिन जो डा0 संदीप गोयल चिकित्सक संस्था में होना नही बताया गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने मौके पर छापामार कार्यवाही करते हुए डा0 संदीप गोयल सहित कई लोगो को पकड कर अपने साथ थाने ले गयी। जहां थाना प्रभारी विनोद कुमार ने मामले की गहनता से जांच करना शुरू कर दिया। जांच के बाद मामला संदिग्ध दिखायी दिया। पुलिस ने चिकित्सक डा0 संदीप गोयल सहित तीन लोगो के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।