Thursday, November 7, 2024
Breaking News

ट्रेन से कटकर युवक की मौत

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना जीआरपी क्षेत्र चन्द्रवार गेट पुल के समीप एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। मृतक आगरा से दोस्तों से मिलने रामनगर आया हुआ था। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक शराब का शौकिन बताया गया।
जनपद आगरा के फतेहाबाद गांव विचैला निवासी 35 वर्षीय श्याम पण्डित पुत्र रविशर्मा पूर्व में रामनगर छारबाग पर रहता था। कुछ समय पूर्व अपने घर को बेचने के बाद आगरा चला गया। कभी -कभी दोस्तों से मिलने फिरोजाबाद आता रहता था। विगत रात्रि में वह दोस्तों से मिलते हुए अचानक रेलवे लाइन की ओर निकला गया।

Read More »

पिया के बिना लागे न जिया….

डॉलीवुड टैलेंट क्लब में अनावरित हुआ मोक्ष म्जुजिक का ‘पिया के बिना लागे न जिया’
प्रसिद्ध संगीतकार के निर्देशन में गाया हैं चर्चित आईएएस अफसर डॉ. हरिओम ने गाना
14 अक्टूबर को मोक्ष म्यूजिक का मोस्ट अवैटेड सोंग “पिया के बिना लागे न जिया” विश्व स्तर पर रिलीज किया गया। जिसे गाया है आई ए एस ऑफिसर डॉ. हरिओम ने. दिल्ली स्थित डॉलीवुड टैलेंट क्लब में रिलीज इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें पिया के बिना लागे न जिया की शानदार स्क्रीनिंग की गयी. इस अवसर पर संगीतकार राज महाजन और गायक डॉ. हरिओम के साथ गाने की लीड अभिनेत्री अजिता झा भी मौजूद थीं। इस गाने के बारे में राज महाजन का कहना है कि यूथ को टारगेट करते हुए इस गाने को तैयार किया है। आई ए एस ऑफिसर ने बहुत अच्छा इसे निभाया है. वहीं इस बारे में गाने के सिंगर डॉ. हरिओम ने कहा कि जब मैंने प्रथम दफा गाने की डमी को सुना, तो लगा कि मेरे लिए ही बना है। वाकई में बहुत ही बेहतरीन गाना है। गाने का म्युजिक एल्बम भी बहुत शानदार है। अजिता झा इसमें काबिल-ए-गौर एक्टिंग की है। अपने अनुभन के बारे में अजिता ने कहा, “वाकई में बहुत अच्छा लगा इस गाने में काम करके। एक चीज जो मुझे बहुत भा गयी, वो थी इसकी थीम। एक किस्म का फ्यूजन है इस गाने में. राज महाजन सर ने बहुत ही मीठा ट्रैक बनाया है। थेंक्यू राज सर मुझे इस गाने का पार्ट बनाया।”

Read More »

दिल्ली में मेट्रो किराया वृद्धि से आती है गहरे षडयंत्र की बू

देश की आम जनता को जिस तरह से बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराने की नैतिक जिम्मेदारी केन्द्र एवं राज्य सरकारों की होती है, ठीक उसी तरह से लोगों को सस्ता व सुगम सार्वजनिक लोक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना भी सरकारों का ही फर्ज है। इस देश का आम गरीब अपने गांव- कस्बों और मोहल्लों से निकल कर बड़ी तादात में बड़े शहरों की तरफ रूख करता है। ये वो जमात होती है जो दो वक्त की रोटी के लिए अपने घरों से महरूम होकर पलायन करती है। हमारे भारत में काम की तलाश में दिन प्रतिदिन बड़ी संख्या में मजदूर लोग देश की राजधानी दिल्ली- मुंबई और राज्यों की राजधानियों के अलावा बड़े शहरों की तरफ रूख करते है। अपने घरों से महरूम होकर पलायन करने वाले ये ऐसे लोग होते है जो शहर के बीचों बीच नही बल्कि शहर के आउटर एरिया में निवास करते है। ऐसी स्थिति में सरकारों की ओर भी जिम्मेदारी बनती है कि इन लोगों को सस्ता और अच्छा सार्वजनिक लोक परिवहन उपलब्ध कराएं। हालाकि मुंबई में लोकल टे्रन और दिल्ली में मेट्रो ट्रेन ने कुछ हद तक इस सावर्जनिक लोक परिवहन की सुविधा से लोगों को राहत दी है। लेकिन हाल के दिनों में देखने में ये भी आया है कि इस तरह की सुविधाओं से लोगों को महरूम करने का एक षडयंत्रकारी माहौल भी बनाया जा रहा है। बड़ी-बड़ी नामी गिरामी नीजि टेक्सी संचालक जैसे ओला-उबेर और तमाम दूसरी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के ध्येय से सार्वजनिक लोक परिवहन को आमजन की पहुंच से दूर करने का काम किया जा रहा है। मेट्रो ट्रेन को लेकर दिल्ली में इस तरह का षडयंत्र तेजी से चल रहा है। यहां जब-तब मेट्रो का किराया बढ़ा कर यह दलील दी जाती है कि प्रोजेक्ट को संचालित करने में घाटा हो रहा है इस कारण किराया बढ़ाया जा रहा है। लेकिन यह आधा सच है। इसके साथ ही डीएमआरसी कर्मचारियों के वेतन, रखरखाव और दूसरी सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए खर्च जुटाने की दलीले भी बीते समय दे चुका है। जबकि हाल के दिनों तक दिल्ली मेट्रो लगातार मुनाफे का दावा करती रही है।

Read More »

किसान दिवस 18 अक्टूबर को

कानपुर देहात। प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया जाता है। इसी के तहत 18 अक्टूबर 2017 को विकास भवन के सभागार में पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। जिसमें किसान दिवस में सिंचाई, ऊर्जा, एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुडे विभाग कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन, गन्ना एवं रेशम विभाग के अतिरिक्त कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर तथा इंश्योरेन्श कंपनी के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।

Read More »

प्रतिभा सम्मान समारोह में समाजसेवी व बच्चे होंगे सम्मानित

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। सोमवार अपराहन स्थानीय गुरुप्रसाद शिक्षा निकेतन कानपुर रोड में भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय पार्षद राजपूत साहू ने तथा संचालन जिला अध्यक्ष नरेश कुमार साहू द्वारा किया गया। बैठक में वक्ता आनंद प्रियदर्शी नरेश कुमार साहू द्वारा बताया गया कि प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 29 अक्टूबर को महाराजा मैरिज लान मंडी समिति के सामने किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राम नारायन साहू पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि संगम लाल गुप्ता विधायक मौजूद रहेंगे समारोह में प्रतिभावान छात्र छात्राओं महिलाओं वयोवृद्ध समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा।

Read More »

दिवाली के अवसर पर सम्मान समारोह सम्पन्न

आगरा: जन सामना ब्यूरो| बृजलोक साहित्य-कला-संस्कृति अकादमी, गॉव रिहावली द्वारा के. एस. फिल्मस् प्रोडक्शन, मारूति एस्टेट, आगरा में दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में साहित्यकारों/ पत्रकारों/ कलाकारों को विभिन्न सम्मान – उपाधिओं से सम्मानित किया गया |
फिल्म जगत में श्रेष्ठतम कार्य करने व आगरा का नाम रोशन करने के लिए प्रोड्यूसर व आर्टिस्ट रोनक सोलंकी जी को काव्य पुस्तिका – संघर्ष पथ व ‘ बृजकला रत्न सम्मान – 2017 ‘ प्रदान किया गया |
इसके साथ ही देशभर के सम्पादकों व पत्रकारों को भी ‘सम्पादक रत्न ‘ प्रदान किया गया, जिनमें प्रमुख हैं – ओम के. सी. कश्यप जी , ओमप्रकाश प्रजापति जी, डॉ. रवि रस्तौगी जी, डी. के. मैथानी जी, डॉ. सुनील कुमार परीट जी, विनायक अशोक लुनिया जी आदि |
साहित्य जगत में भिन्न – भिन्न उपाधियां – सम्मान प्राप्त करने वाले महानुभाव हैं – मान सिंह मनहर जी, राम नारायण साहू जी, रामदेव बाबू यादव जी, रविशंकर श्रीवास्तव जी, डॉ. सुनील कुमार सारस्वत जी, डॉ. आदित्य कुमार अंशु जी, यशवंत यश सूर्यवंशी जी, डॉ माधुरी त्रिपाठी जी आदि | शिक्षा व साहित्य जगत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उ. ख. निवासी अखिलेश चन्द्र चमोला जी को’ शिक्षक श्री सम्मान’ सहर्ष प्रदान किया गया |

Read More »

नगरीय निकाय समान्य निर्वाचनः 25 अक्टूबर के आस पास जारी हो सकती है अधिसूचना

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में जिस दिन सभी मतदाताओं के आधार नंबर उनके वोटर लिस्ट से लिंक हो जायेंगे उसी दिन गुजरात की भांति प्रदेश में आन लाइन वोटिंग प्ररम्भ हो जायेगी, क्योंकि वोटिंग की सुरक्षा भी बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, प्रदेश का पुलिस बल निष्पक्ष चुनाव कराने में सक्षम है। चुनाव आयोग जनता की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखता है अभी तक प्रदेश में 25 लाख मतदाओं ने अपना मोबाईल नंबर साइड पर दर्ज कराया है इसी क्रम में अन्य मतदाता भी अपना मोबाईल नंबर ( SEC.UP.INC.IN ) पर लिंक करा सकते है और परिणामों, मतदेय स्थलों की जनकारी घर पर ही ले सकते है। 25 अक्टूबर के आस पास नगरीय निकाय समान्य निर्वाचन 2017 की अधिसूचना जारी हो सकती है और 35- 40 दिनों के भीतर यानी 4 या 5 दिसंबर तक चुनाव प्रतिक्रिया पूर्ण हो जायेगी।
उक्त निर्देश राज्य निर्वाचन आयुक्त एस के अग्रवाल ने नगरीय निकाय समान्य निर्वाचन 2017 की कानपुर एवं झांसी मण्डल के मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारियो तथा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को केडीए के सभागार में आयोजित बैठक में दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि चुनाव शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन को वीडियोग्राफी, सी सी टी वी कैमरा, ड्रोन, वेवकास्टिंग तथा सर्विसलांस के माध्यमों से भी चुनाव सम्पन्न कराये ताकि चुनाव शान्ति पूर्ण, निष्पक्ष एवं ईमानदारी से सम्पन्न हो सकें। उन्होंने यह भी बताया कि इस चुनाव में 16 नगर निगम, 199 नगर पालिकाएं और 434 नगर पंचायतों के साथ साथ नई नगर निगम मथुरा, फिरोजाबाद, आयोध्या के अतरिक्त सहारनपुर में भी शान्ति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराये जायेंगे, इससे पूर्व मेरठ, आगरा, बरेली आदि जोनों की वह बैठक ले चुकें है। उन्होंने निर्देशित किया कि गुण्डा एवं बदमाशों पर कार्यवाही विचाराधीन है तो उनके ऊपर त्वरित कार्यवाही करें। जिन गुण्डा बदमाशों का जिला बदर होना है उन्हें तत्काल जिला बदर भी किया जाये।
हिस्ट्रीसीटरों पर विशेष नजर रखी जाये तथा जिनकी हिस्ट्री सीट खुलनी है उनके ऊपर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए तथा यदि अपराधियों की उम्र कम भी है तो भी शान्ति व्यवस्था कायम करने के लिये प्रभावी कार्यवाही की जाये। इनामी अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये तथा ऐसे व्यक्ति जिनसे शान्ति भंग होने की आशंका है तो उन लोगों को पाबंद करने की कार्यवाही की जाये। उन्होंने गैर जमानती वारंटों की तत्काल तामीली कराकर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

Read More »

संजीव यादव तीसरी बार उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बने अध्यक्ष

⇒अनुपम गुप्ता महामंत्री बने 7 वोट से जीते
इटावाः सुघर सिंह। सैफई के कल हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में संजीव यादव को तीसरी बार अध्यक्ष चुना गया।
ब्लॉक सभागार में सुबह 10 बजे मतदान प्रक्रिया की शुरुआत हुई सबसे पहले महिला अध्यापकों ने वोट डालना शुरू किया उसके बाद पुरुष अध्यापको ने वोट डाले। इस अध्यक्ष व महामंत्री के चुनाव में सिर्फ दो दो प्रत्याशी मैदान में थे। इस बार प्रद्युम्न यादव भी अध्यक्ष पद के लिए मैदान में थे और पूरे शोर से प्रचार में लगे थे लेकिन संजीव यादव को महिला अध्यापको का अधिक मत मिला और 23 मतों से चुनाव जीत कर अध्यक्ष बने।

कुल 346 मत डाले गए जिसमे प्रद्युम्न यादव को 158 व संजीव यादव को 182 मत मिले। महामंत्री पद पर दो प्रत्याशी अनुपम गुप्ता व राजकुमार यादव मैदान में थे इसमे अनुपम गुप्ता ने 7 मतों से जीत हासिल की। उन्हें 170 मत मिले जब कि राजकुमार को 163 मत मिले।

Read More »

साक्षी फाउंडेशन ने शुरू किया मातृ-पिता पूजन दिवस

कानपुर, जन सामना संवाददाता। साक्षी फाउंडेशन द्वारा मातृ-पिता पूजन दिवस का शुभारम्भ किया। साक्षी फाउंडेशन की प्रबंधक साक्षी विद्यार्थी ने बताया कि मेरी दादी रामदेवी का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। दादी के निधन के बाद उनकी यादें दिलो में बसी है। सभी लोगो की सोच होनी चाइये कि वृद्ध माता पिता की सेवा करें व सादर सम्मान दें। इसी अवसर पर फाउंडेशन ने श्रदाँजलि सभा आयोजित किया और सैकड़ों वृद्ध एवं वृद्धाओं को सादर सम्मान कर उनकी पूजा अर्चना की और उनकी दीर्घायु की कामना की भोजन व दान देकर आशीर्वाद लिया। साक्षी फाउंडेशन प्रति वर्ष 16 ऑक्टूबर को मातृ-पिता दिवस के रूप में मानाने की घोषणा की।

Read More »

फिरोजाबादः स्कूल खुलने पर बच्चे ही करते हैं साफ -सफाई

नगर क्षेत्र विद्यालयों में सफाई करते है बच्चे सफाई करने के लिए नही किया कोई तैनात
जन सामना संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय स्टेशन रोड बालक नगर क्षेत्र में छोटे- छोटे मासूम बच्चे पढ़ाई से पूर्व झाडू लगाते है। इतना ही नही बच्चे पीने के पाने के लिए घर-घर जाते है। उक्त मामले की समस्या पर प्राधानाचार्या ने मिडियाकर्मी से फोन पर की अभद्रता कहा कि वही खडे रहना अगे बढ़ने की नही कोशिश नही करना।
जहां सरकार बच्चो की बेहतर शिक्षा कें लिए लाखो करोडो रूपये शिक्षको पर बरबाद करती है। वही शिक्षक बच्चो से चपरासी वाला कार्य करते रहते है। विरोध करने पर शिक्षक शिकायत कर्ता को धमकाने का कार्य भी करते है। येसा ही मामला उस समय देखने को मिला। जब क्षेत्रीय लोगो द्वारा मीडियाकर्मियों से प्राथमिक वि़द्यालय स्टेशन रोड बालक नगर क्षेत्र की प्रधानाचार्या की करतूत की जानकारी दी गयी। स्कूल में बच्चे ताला खोल कर स्वय झाडू लगा रहे थे।
जब उक्त समस्या की जानकारी प्रधानाचार्या तरून्नम आरा से बात की तो भडकते हुए मिडियाकर्मी से कहा कि आगे मत बढ़ना वही खडा रहना में अभी आ रही हूॅ। बच्चे नही तो झाडू में लगाऊगी, डीएम सहाब से बात कर मेरी समस्या को हल क्यो नही कराते बच्चो को टोफी दूगी तो झाडू भी लगवाऊगी।

Read More »