Thursday, November 7, 2024
Breaking News

कौशल विकास मिशन के तहत मण्डल के बेरोजगारों को मिला रोजगार

इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों को रोजगार देने के उद्देश्य से के0पी0 कम्युनिटी हाल इलाहाबाद में आयोजित किये गये वृहद रोजगार मेले में मंडल से 7000 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किये, जिनके द्वारा विभिन्न कम्पनियों द्वारा लगाये गये स्टालो पर अपना साक्षात्कार दिया गया था। साक्षात्कार के उपरान्त 5075 लाभार्थियों को रोजगार हेतु उपयुक्त पाया जिनका अन्तिम रूप से आकलन करने के उपरान्त मण्डल से कुल 3710 लाभार्थियों का चयन किया गया जिसमें इलाहाबाद जिले से कुल 1685, कौशाम्बी से 525, प्रतापगढ़ से 425 फतेहपुर से 735 लाभार्थियो एवं राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान से कुल 340 अभ्यर्थियो को चयनित किया गया। 

Read More »

हिंदी पखवाड़े के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय साहित्य गोष्ठी

संजय कुमार गिरि, बाहरी दिल्ली। भारतीय विकास समिति दिल्ली प्रदेश (रजि.) एवम नवधारा साहित्य कला केंद्र के संयोजन से हिंदी पखवाड़े के उपलक्ष्य में कल शाम सुल्तान पुरी, बाहरी दिल्ली में अखिल भारतीय साहित्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, इस सुन्दर आयोजन की अध्यक्षता उस्ताद हिन्दुस्तान के जाने माने शायर देवेंद्र माँझी और वरिष्ठ अतिथि गीतकार जयसिंह आर्य रहे। माँ शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्व्व्लित करने के उपरान्त गोष्ठी का प्रारम्भ किया गया, ग़ज़लकार दुर्गेश अवस्थी के संचालन में आगरा से इंद्रपाल ‘इन्द्र’, बुलंदशहर यू.पी.से यूसुफ सहराई एवं ऐन मीन कौसर, गुड़गांव से राजीव परासर, कुरुक्षेत्र हरियाणा से दीपक मासूम, मनजीत, बिजनौर से बुनियादी भारती, दिल्ली से 

Read More »

धूमधाम से निकली मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की बारात

नागिन डांस और भूतों का अखाडा रहा लोगों के आकर्षण का केंद्र
फिरोजाबाद,जन सामना संवाददाता। सिरसागंज में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की बारात बडे ही धूमधाम के साथ निकाली गई। प्रभु की बारात देखने के लिए नगर व आसपास के ग्रामीण अंचलों के लोगों की खासी भीड नगर में सडकों के किनारे नजर आई। सुरक्षा व्यवस्था के मददेनजर नगर पुलिस भी चैकस नजर दिखी। भव्य राम बारात का हिस्सा बनने के लिए लोगों में खासा उत्साह दिखाई दिया। मार्ग में जगह जगह जयश्रीराम के नारों से वातावरण गुंजायमान हो रहा था।
सिरसागंज नगर की गांधी मंडी स्थित सांई मंदिर से शनिवार की रात्रि को मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम बारात शुरू हुई। यहां पर पूर्व मंत्री ठा. जयवीर सिंह ने सर्वप्रथम भगवान राम, लक्ष्मण व विश्वामित्र के स्वरूपों की आरती उतारकर डोलों का शुभारम्भ किया। इसके बाद डोलों को झंडी दिखा रवाना किया। लोगों को सम्बोधित करते हुए ठा. जयवीर सिंह ने कहा कि रामलीला नगर सिरसागंज का एक पुराना आयोजन है। इसके माध्यम से हमें प्रभु श्रीराम के जीवन से सीख लेनी चाहिये कि कैसे उन्होनंे एक बेटे, एक पति और ज्ञानी के रूप में अपने सभी दायित्वों का निर्वहन किया। अपनी माता के कहने पर उन्होंने घर त्याग दिया और वन में रहने चले गये। पत्नी सीता की रक्षा के लिए रावण से लडे और बुराई पर अच्छाई की जीत दर्ज की। उन्हें इसीलिए ही मर्यादा पुरूषोत्तम कहा जाता है, उन्होंने साधारण जीवन जीया और हमेशा धर्म के मार्ग पर चले। इसके बाद जनसांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष अवधेश सक्सैना एवं निदेशक क्रांति कुमार द्वारा पूर्व मंत्री का चांदी का मुकुट पहिनाकर व शाॅल ओढाकर स्वागत किया गया।

Read More »

वित्त मन्त्री ने देश में पुनः भाजपा सरकार बनने की बात कही

नोटबन्दी, जीएसटी के बाद भी हमारी जीत होगी-राजेश अग्रवाल
उद्योगपतियों के मध्य बैठकर शहर के कांच उद्योग पर होगी चर्चा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मन्त्री का सीताराम ग्लास वक्र्स में जोशीला स्वागत किया गया। जहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होने प्रदेश सरकार के बार में जानकारी देते हुए जीएसटी नोट बन्दी पर चर्चा की, वही नगर विधायक के घर हुए हमले, धमकी भरा मैसेज, वीसी के रूपये लेकर शहर से भागे दम्पति के बारें में पूछने पर उन्होने कई जबाब दिये। प्रदेश सरकार को कुछ ही समय हुआ है। कानून पर शिकंजा कसने की भी बात कही।
प्रदेश सरकार के वित्त मन्त्री राजेश अग्रवाल का जनपद में प्रथम आगमन पर शहर के उद्योगपतियों द्वारा सीतारात ग्लार्स वकर्स ढोलपुरा रोड पर जौशिला स्वागत किया गया। स्वागत के बात पत्रकारों से वार्ता करते हुए मन्त्री जी ने कहा कि प्रदेश व देश में मोदी जी की सरकार चल रही है। जनपद के कांच उधोग व जीएसटी के बारे में उन्होने बताते हुए कहा कि जब से जीएसटी लागू हुई है। उस समय से उधोग जगत में काफी बदलाव आया है। वही पूछने पर बताया कि कांच उधोग के सम्बन्ध में उधोग पतियों के बीच बैठ कर वातचीत करेगें। प्लास्टिक के आने से शहर में कांच उधोग का काफी नुकसान हो रहा है। इस पर वह चुप रहे। हाल में ही नगर विधायक पर हुए हमलें के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा कि कानून पर शिकंजा कसा जा रहा है। मुख्यमन्त्री योगीनाथ सीधे इस प्रकारण को संज्ञान में लेकर जांच करा रहे है।

Read More »

वार्ड 66 पशुपति नगर में संघन स्वच्छता अभियान चलाया गया

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। भारतीय जनता पार्टी के मंत्री सरन तिवारी के नेतृत्व में वार्ड 66 पशुपति नगर में संघन स्वच्छता अभियान चलाया गया स्वच्छता अभियान की शुरुआत वाय ब्लॉक से हुई और पूरे वार्ड में युवा कार्यकर्ताओं की टोली के साफ साफ सफाई की गई और जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया इस अवसर पर जिला मंत्री सरन तिवारी ने कहा कि जब तक जन सहभागिता नहीं होगी तब तक स्वच्छ करना सरल नहीं होगा स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता व जन सहभागिता जरूरी है प्रमुख रुप से मंडल महामंत्री वैभव शुक्ला, संदीपन अवस्थी, सर्वेश पांडे, सुशील अग्निहोत्री, मनोज शुक्ला, कार्तिक मिश्रा, तनुज मिश्रा, अभिषेक सिंह, प्रतिकेश साहू, अशोक गुप्ता, ज्ञानेंद्र राजपूत, रोहित खंडेलवाल आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे। छायाकार: नीरज राजपूत





Read More »

ह्यूमन वैल्यू को जानने देशभर से जुटे तकनीकी के दिग्गज प्रोफेसर्स

टीईक्यूआइपी के तहत इंडेक्शन प्रोग्राम के लिए एचबीटीयूु में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
साइंस आॅफ रिलेसंशिप को जानने कई प्रदेशों से आए सौ प्रोफसर्स ने लिया कार्यशाला में भाग
पंकज कुमार सिंह
कानपुर। मानवीय मूुल्य को समझे बिना सुख की निरन्तर अनुभूति का अभाव रहता है। यही कारण है कि काॅलेजों में पढ़ाई करने के बाद भी छात्र अपने कैरियर के साथ मानवीय जीवन के पथ से विमुख हो रहे हैं। पढ़ाई के साथ हीं जीवन जीने की कला और अस्तित्व के साथ सम्बन्धों की व्यवस्था को जानने के लिए छात्रों को विशेष विज्ञान से अवगत कराया जाएगा। इसके लिए इंजीनियंरिग काॅलेजों में इंडक्शन प्रोग्राम चलाया जाएगा। 

Read More »

सीएम ने एलपीजी वितरकों को आशय पत्र वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित किया

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लागू होने से गरीबों के घरों की महिलाओं के लिए सचमुच अच्छे दिन आ गए हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की नहीं देश के गांवों में रहने वाली करोड़ों महिलाओं को अब इस योजना का लाभ मिल रहा है और वे स्वच्छ ईंधन का उपयोग करते हुए आसानी से अपने परिवारों का भोजन पका पा रही हैं। इस योजना से उनके स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव पड़ रहा है और अब वे धुएं में खाना बनाने के लिए बाध्य नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने यह विचार आज यहां इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में एल0पी0जी0 वितरकों को आशय पत्र वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गांवों और दूर-दराज के क्षेत्रों में एल0पी0जी0 उपलब्ध कराने की दिशा में आज का 

Read More »

डेरापुर तहसील के ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण में भारी संख्या में किसान रहे मौजूद

लघु एवं सीमान्त 1993 किसानों का 108988462 रूपयें का हुआ ऋण मोचन, प्रमाण पत्र पाकर किसानों ने लाभ लिया अब तक प्रथम चरण में जिलास्तर व तहसील सिकन्दरा व डेरापुर के 8934 किसानों का 1 अरब 13 करोड रूपये का हुआ ऋण मोचन
अधिकारी व जनप्रतिनिधियों आदि के किसानों को फसली ऋण मोचन का दिया गया प्रमाण पत्र, प्रमाण पत्र पाकर किसानों ने सरकार के प्रति प्रकट किया आभार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। तहसील डेरापुर के देवी सहाय इंटर कालेज के प्रांगण में आयोजित तहसील स्तरीय उत्तर प्रदेश फसल ऋण मोचन प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2022 तक किसानों के आय दोगुनी किये जाने का लक्ष्य रखा है जिससे की किसान खुशहाली और उन्नति और प्रगति की ओर बढ़े तथा देश व समाज का विकास हो। 

Read More »

किसान ने कहा फसल ऋण मोचन योजना से किसानों को लाभ

किसान कुमड़ा सहित परम्परागत खेती पर दे ध्यान
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार के फसल ऋण मोचन योजना को का लाभ से तमाम कृषक खुश है और वह सरकार के इस कार्यक्रम की तारीफ कर रहे है कि ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ फसल ऋण का लाभ किसानों को मिल रहा है। सरकार द्वारा लघु एवं सीमान्त किसानों को राहत एवं उनके उन्नयन के लिए फसल ऋण मोचन योजना लागू करने के लिए एतिहासिक निर्णय सरकार द्वारा लिया गया था जिससे किसानों को लाभ मिल रहा है इससे किसानों की आवश्यकता क्षमता वृद्धि प्रदान हो रही है। इसके अलावा जब से यह कार्यक्रम शुरू है जनपद में अक्सर बारिश भी हो जाती है 

Read More »

अधिकारियों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस के अवसर पर दी हार्दिक बधाई

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेन्द्र रावत, सहायक निदेश सूचना प्रमोद कुमार, अपर सीएमओ डा. वीपी सिंह ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस 25 सितंबर के अवसर पर हार्दिक बधाई देते हुए सुख और समृद्धि की कामना की है। 

Read More »