फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को जसराना के सीएचसी पर महिला स्वास्थय शिविर लगाया। शिविर में आने वाली महिलाओं का रक्त परीक्षण करने के साथ उन्हें बीमारियों से बचाव के उपचार बताए।
इस मौके पर सीएचसी के डाक्टर एवं स्टाफ के साथ शिविर की संयोजिकं शशीकांता राजपूत, जिला महामंत्री राजीव गुप्ता, रतनपाल सिंह, डा. उम्मेद सिंह राजपूत, अरविंद राजपूत, अमलेश राजपूत, रजनी गुप्ता बबली राजपूत, लता राजपूत, प्रेमकुमारी चैहान आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मारपीट की घटना में मां-बेटी सहित तीन लोग घायल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में मां-बेटी सहित तीन लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव खिडकी दरबाजा निवासी 54 वर्षीय मुन्नी देवी पत्नी रघुवीर सिंह व उसकी पुत्री कु0 बन्दना को गांव के ही अरविन्द , अनिल, अखिलेश मनोज आदि लोगो ने सरकारी समर से पानी भरने को लेकर हुए विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों की माने तो उक्त लोग दबंग किस्म के है। सरकारी नल में समर लगाने के बाद गांव के लोगो को पानी नही भरने देते है। कई बार विभाग के लोगो को शिकायत की गयी है। लेकिन मामला जैसा का तैसा बना हुआ है।
महिला को जहरखुरानी कर लूटा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मौहल्ला गढैया में एक महिला को जहरखुरानी बनाते हुए नगदी व आभूषण ले गये। पीड़ित महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के मौहल्ला गढैया निवासी 50 वर्षीय मीरा देवी पत्नी रामेश्वर अपने घर से बाजार किसी काम से जा रही थी। उसी दौरान मौहल्ले के पास ही कुछ लोगो ने जहरखुरानी का शिकार बनाते हुए उसके हजारेां की नगदी व सोने चांदी के आभूषण ले गये।
राजा का ताल उपनिरीक्षक ने दिया पीड़ित को 25 हजार का चैक
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा का ताल उपनिरीक्षक ने लोगो की सहायता से 25 हजार का चैक एक पीड़ित महिला को दिया।
थाना टूण्डला क्षेत्र चैकी राजा का ताल प्रभारी केपी सिंह ने चैकी के अन्य पुलिसकर्मियों व सहयोगिया को लेकर विगत रात्रि में सड़क हादसें में घायल मासूम बच्चे की गरीब मां को उपचार के लिए दिया। लोगो में चर्चा थी कि पुलिस को बुरा भला तो सभी कहते है।
जिला अस्पताल जंग का अखाडा बनने से पुलिस ने रोका
पुलिस बल को देख असलाहधारी लोग एक -एक कर निकलने लगे
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल जंग का अखाडा बनने से बच गया। एक एचसीपी की निगरानी काम कर गयी। मौके का नजारा देख थाने से पुलिस बल को बुलाकर मामले को शान्त करा दिया गया।
जिला अस्पताल मेे उस समय हडकम्प मच गया। जब कुछ असलाहधारी लोग गाडियों में सवार होकर पुरानी इमरजैंसी पर एकत्रित होने लगे। लोगो के झुण्ड को देख जिला अस्पताल में डयूटी कर रहे एचसीपी चरन सिंह ने थाना प्रभारी उत्तर को तत्काल सूचना करते हुए क्यूआरडी फोर्स को जिला अस्पताल में तैनात करा दिया। पुलिस बल को देख असलाह लिये लोग अपनी-अपनी गाडियों में छुपकर बैठ गये।
वाल्मीकि नवयुवक संघ ने डीएम कार्यालय पर सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। वाल्मीकि नवयुवक संघ ने जिलाध्यक्ष विनय कुमार वाल्मीकि के नेतृत्व में जिलाधिकारी को तीन सूत्रीय ज्ञापन दिया। जिलाधिकारी के ना होने पर तीन सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शीतला प्रसाद को सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में श्यौराज जीवन वाल्मीकि, विकास वाल्मीकि, विनोद वाल्मीकि, प्रवीन वाल्मीकि, सतीश वाल्मीकि, महानगर अध्यक्ष योगेश वाल्मीकि, विनय चैहान वाल्मीकि, राहुल वाल्मीकि, मनोज, करन, विशाल वाल्मीकि, राहुल चैहान वाल्मीकि, विनय, रंगोली, अभिषेक कठेरिया, कोमल वाल्मीकि, राजू वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
लेटर बाॅक्स लगवाने की मांग
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मुहल्ला चैबान में कई वर्षो से एक लेटर बाॅक्स लगा हुआ था जो कि दो सप्ताह पूर्व रात्रि में चोर चुरा कर ले गये जिसकी लिखित शिकायत मुहल्ला के वाशिदों ने मुख्य डाक घर के अधीक्षक को की है किन्तु दो सप्ताह हो गये इस ओर कोई ध्यान मुख्य डाक अधीक्षक क्षरा अब तक नहीं करने की बजह से यहां के व्यापारियों, वाशिंदों को अपनी डाक पोस्ट करने के लिये उपडाकघर जो कि जो कि सरक्यूलर रोड पर स्थित है वहां अपनी डाक पोस्ट करने जाना पडता है। पुरानी मंडी, चैकी गेट, दुली मोहल्ला चैबान मुहल्ला वाशिदें परेशान है।
Read More »पति के साथ स्कूल जा रही अध्यापिका को पीटा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पति के साथ बाईक से स्कूल जा रही अध्यापिका की थाना जसराना क्षेत्र नगला तुर्सी निवासी लोगों ने पिटाई लगा दी। पिटाई के दौरान अध्यापिका के साथ कुण्डल के साथ अन्य सामान गिर गया। अध्यापिका ने थाने में अभियोग दर्ज कराया है।
थाना जसराना के गांव अल्लापुर के प्राथमिक विद्यालय में कस्बा के घिरोर रोड निवासी नीरज यादव प्रधान अध्यापिका के पद पर कार्य कर रहीं है। शनिवार को अपने पति वीनेश के साथ बाईक से स्कूल जा रहीं थीं। रास्त में हरीओम पुत्र रनवीर सिंह, अतीश पुत्र कुंवरपाल एवं सोनू पुत्र मुनेश निवासीगण नगला तुर्सी थाना जसराना ने बाईक पर डंडा मारकर गिरा दिया।
खेत में पकड़ मिलने की सूचना से हडकंप
पकड़ नहीं बरन-जबरिया बैनामा कराने को किया घर से अपहरण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र मिलावली चैराहे के पास बाजरे के खेत में एक युवक के बंधा होने से लोग सहम गए। पकड होने की सूचना से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। मौके पर पहंुचे थाना प्रभारी एवं सीओ बंधे पडे युवक को थाने लेकर आए। उससे पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर दिया।
थाना जसराना के गांव शायपुर निवासी असीम अब्बास, नेम सिंह, तिलक सिंह, अवनीश रिषी आदि लोग मिलावली चैराहे के पास टहल रहे थे। तभी भायपुर निवासी अमर सिंह के खेत में एक युवक बंधा दिखाई दिया। लोगों ने पास जाकर देखा तो युवक के हाथ पैर बंधे होने के साथ उसके मुंह में पकडा लगा होने के साथ ही उलटा पडा था। पकड समझकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। क्षेत्र में पकड होने की सूचना से पुलिस महकमा हिल गया। आनन फानन में क्षेत्राधिकारी संजस रेड्डी एवं एसएचओ अनिल कुमार मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए। उससे पहले पहुंची यूपी 100 पुलिस ने युवक को बंधक मुक्त कर थाने ले आई। सीओ ने मौके पर जाकर लोगों से घटना के बारे में जानकारी हासिल की। थाने में थाना जसराना के गांव बछामई हाल त्रिलोकपुर थाना नारखी निवासी सिंधी पुत्र इंदू खां ने पुलिस को बताया कि उसने अपना खेत नगला उदी की अंगूरी देवी को बेचा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का पात्र लाभार्थियों को आवंटन की कार्यवाही प्राथमिकता से कराई जाये: मुख्य सचिव
मार्च, 2018 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 9 लाख 71 हजार 852 आवासों का निर्माण निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराकर पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार आवंटन किये जाने की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये: मुख्य सचिव
मनरेगा योजना के अन्तर्गत आगामी मार्च, 2018 तक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु 18 करोड़ मानव दिवस सृजित कराया जाये: राजीव कुमार
दिसम्बर, 2017 तक श्रमिकों के खातों में उनके पारिश्रमिक का भुगतान पारदर्शिता के साथ कराने हेतु उनके बैंक खातों को आधार कार्ड से लिंक कराकर भुगतान सुनिश्चित कराया जाये: मुख्य सचिव
योजनाओं के कार्यों में पारदर्शिता लाने हेतु आगामी मार्च, 2018 तक 43 लाख जियो-टैगिंग का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये: राजीव कुमार
जेई/एईएस प्रभावित जनपदों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने 75 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी वाटर पाइपलाइन परियोजनाओं के अवशेष कार्यों को माह दिसम्बर, 2017 तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये: मुख्य सचिव
सभी मण्डलों में वाटर क्वालिटी टेस्टिंग लैबों की स्थापना आगामी दिसम्बर, 2018 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये: राजीव कुमार
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत ग्रामीण अंचलों की लगभग 680 सड़कों के जीर्णोद्धार एवं उच्चीकरण का कार्य आगामी दिसम्बर, 2018 तक एवं 680 में से 210 सड़कों लगभग 2373 किलोमीटर सड़कों का जीर्णोद्धार एवं उच्चीकरण का कार्य मार्च, 2018 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराया जाये: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि आगामी मार्च, 2018 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत 9 लाख 71 हजार 852 आवासों का निर्माण निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराकर पात्र लाभार्थियों को नियमानुसार आवंटन किये जाने की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाये।