Thursday, November 7, 2024
Breaking News

आधुनिक तरह से बनी है ये लखनऊ मेट्रो रेल

2017.07.14 02 ravijansaamnaलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लखनऊ में चलने वाली मेट्रो ट्रेन आधुनिक तरीके से बनाई गयी है जिसमे यात्रियों के सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। इन मेट्रो ट्रेनों में मैकेनाइज्ड ऑपरेशन सिस्टम के माध्यम से दो ट्रेनों के बीच न्यूनतम दूरी बनाए रखने के लिए आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया गया है। जिसमे न्यूनतम दूरी पार कर ये ट्रेन ऑपरेशन सिस्टम मैनुअल नियंत्रण से बाहर चली जाती है तो इन ट्रेनो में स्वचालित रूप से ब्रेक लग जायेंगे। ये ट्रेनें 1435 मि०मी० मानक की गेज पर चलती हैं और 1574 यात्रियों को ले जायेगी। जिसकी कोच की चौड़ाई 2.9 मीटर है। इन ट्रेनों चलने से लगभग 50 से 75 प्रतिशत तक समय की बचत की जा सकती है। ये ट्रेन 90 किमी की अधिकतम गति से चलने के लिए डिजाइन की गयी हैं 

Read More »

बुजुर्ग किसान की अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या करदी

2017.07.14 01 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस की मुरसान कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत पर सोते हुए बुजुर्ग किसान की देर रात अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या करदी। सुबह जब परिजनों को इसकी सूचना मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। हाथरस में चोरी हत्या लूट की वारदातों पर पुलिस लगाम लगाने में लाचार दिखाई दे रही है तभी बदमाशों के हौसले बुलंद है और आये दिन किसी ना किसी घटना को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला मुरसान थाना क्षेत्र का है। नगला अनी के बुजुर्ग किसान केशव रात में खेत की रखवाली के लिए अपने खेत पर ही सोते थे। रोज की तरह कल शाम को भी वह खाना खा कर खेत पर सोने के लिए आ गए। जब सुबह वह देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। तभी गांव की ही एक बालिका ने आकर सूचना दी की केशव सिंह की खेत पर हत्या कर दी है। यह बात सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने खेत की ओर दौड़ लगा दी। मामले की सूचना पर एएसपी हाथरस अरविन्द कुमार मुरसान पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और लोगों से पूछताछ करने के बाद शव का पंचनामा भरवा कर शव को 

Read More »

मेकअप ट्रेंड जो आपको बनाते हैं कमसिन

2017.07.14. 1 ssp BEAUTY TIPSअच्छी ड्रेसिंग सेंस, वैल मैनर्स सब कुछ होने के बावजूद यदि आपने मेकअप, हेयर स्टाइल और हेयर कलर सही से नहीं किया है तो सब कुछ अधूरा सा लगता है। किस समय कैसा मेकओवर करना है इसका आपको भलीभांति पता होना चाहिए। बेसिक मेकअप के अलावा कुछ ऐसा खास है जो आपको आकर्षित बनाएगा साथ ही और नेचुरल लुक देगा। वो है क्या, ये बता रही हैं सी डब्लू सी ब्यूटी एंड मेकअप स्टूडियो की सेलेब्रिटी ब्यूटी एन मेकअप एक्सपर्ट – शालिनी योगेन्द्र गुप्ता –
ब्राॅन्ज, एक्या और न्यूड नए मेकअप ट्रेंड हैं, जो आपको पहले से कहीं अधिक कमसिन और आधुनिक महसूस कराते है। आप स्वयं भी इन्हें कर सकती हैं।
ब्राॅन्ज मेकअप- फिल्मी हस्तियों के चेहरे खिले खिले इन्हीं मेकअप के जरिए नजर आते हैं। आप ब्राॅन्ज का उपयोग कर सकती हैं। ब्राॅन्ज रंग एक तरह से कांस्य व सुनहरे रंग का मिलाजुला रूप हैं। ब्राॅन्ज कलर दो तरह के उपलब्ध है मैट ओर मेटैलिक। ये लिक्विड, क्रीम, स्प्रे, जैल और पाउडर के रूप में मिलते हैं। पाउडर में प्लेन पाउडर और शिमर में उपलब्ध है।
ब्राॅन्ज कलर त्वचा को जवां और चमकीला होने का अहसास कराता है। शाम के समय यह मेकअप ज्यादा ग्लैमर दिखाई देता है। बदन में लगाने वाले और चेहरे पर लगाने वाले ब्राॅन्ज कलर अलग अलग मिलते हैं। अगर आपकी त्वचा पीली है और कमजोर है, तो ब्राॅन्ज मेकअप से त्वचा कुंदन सी दिख सकती है।

Read More »

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वोट क्लब का निर्माण

2017.07.12. 1 ssp kanpur comishnerकानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तथा जल कीड़ा सुविधाएं विकसित करने के लिए बोटेनिकल गार्डन परियोजना के अन्तर्गत वोट क्लब का निर्माण कराया जा रहा हैं, वोट क्लब का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा केडीए के वित्त पोषण से कराया जा रहा है, पूरी परियोजना 13 करोड़ रूपये की है जिसमें घाटों के निर्माण भी कराया जायेगा। वोट क्लब को अक्टूबर 2017 से चालू कराने का लक्ष्य हैं। अपने शिविर कार्यालय में वोट क्लब निर्माण की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त पी. के. महान्ति ने कार्य को समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में विशेष रूप से आमन्त्रित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आदित्य मिश्रा ;अपरमहा निदेशक कार्मिकद्ध जो कि जल कीड़ा के विशेषज्ञ भी है तथा कानपुर वोट क्लब के सलाहकार बनाये गये है, ने बताया कि वोट क्लब में साल भर जल कीड़ा की गतिविधिया चलती रहे तथा प्रशिक्षण देने के लिए कोच उपलब्ध हो सके इसके लिए पीएसी की जल कीड़ा टीम को यहां स्थापित कार दिया जायेगा, इसके लिए लगभग 22 लोगों के रहने के लिए एक बैरिक भी बनानी होगी।

Read More »

जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को 3 दिन के अन्दर सर्वे सूची उपलब्ध कराना करें सुनिश्चित: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी व सभी सहायक विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बेस लाइन सर्वे संशोधन कर तत्काल उपलब्ध करायें। कहा कि जनपद में विगत वर्षो की भांति कराये गये अपूर्ण/त्रुटिपूर्ण बेस लाइन सर्वे के कारण एमआईएस प्रगति दर्शाने में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु बेस लाइन में आंशिक परिवर्तन कराये जाने के संबंध में ग्राम पंचायत स्तर पर बेस लाइन सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये है। 

Read More »

टूण्डला थाने में महिला ने खाया विषाक्त आगरा रैफर

महिला ने कहा एससीपी ने दिया प्यार में धोखा
व्यक्तिगत सम्बन्धों के बारे में नही जानकारी तहरीर आने पर होगी कार्यवाही- थाना प्रभारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला पुलिस द्वारा एक महिला को विषाक्त सेवन करने पर अर्ध अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर आयी। जहां से उसको आगरा भेजा गया। महिला किसी दरोगा पर प्यार में धोका देने की बात कह रही थी। थाना टूण्डला पुलिस द्वारा जनपद आगरा के रूनकता अरतौनी निवासी लगभग 60 वर्षीय आशा धांकरे नाम महिला को थाने से विषाक्त सेवन करने पर उपचार के लिए महिला सिपाही राजरानी द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। जहां से अर्ध अचेत महिला को उपचार के लिए आगरा भेजा गया। आगरा जाते समय उक्त महिला किसी रमेश बाबू दरोगा जो कि एचसीपी बताया गया। 

Read More »

पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग थाना पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा। थाना नारखी पुलिस ने आपस में मारपीट करने वाले पचवान निवासी 25 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र गोपीराम, 40 वर्षीय रामप्रकाश पुत्र गोपीराम, 24 वर्षीय रविन्द्र कुमार पुत्र रामदास, जितेन्द्र पुत्र धर्मेन्द कुमार आदि लोगो को रात्रि में गस्त के दौरान पकड लिया। जिनके खिलाफ शान्ति भंग की धारा में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया। वही थाना रामगढ़ पुलिस ने भी रात्रि में गस्त के दौरान अजमेरीगेट निवासी 30 वर्षीय जीशान पुत्र सलीम, सद्दाम नगर निवासी राजू पुत्र अफसर को माद्यक पदार्थ सहित दबोच लिया। जिसके खिलाफ भी अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा गया।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में चार लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई मारपीट कर घटनाओं में चार लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना उत्तर क्षेत्र के नगला करनसिंह निवासी 25 वर्षीय सूरज पुत्र धनीराम आटो चलाने का काम करता था। आज दोपहर गौछ से सवारिया लेकर शहर की ओर आ रहा था। उसी दौरान टापा पैठ के समीप सोनू नामक युवक ने मोबाइल चोरी को आरोप लगाते हुए अपने शराबी साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। घायल ने मारपीट करने वालो के खिलाफ थाने में तहरीर दी। 

Read More »

अस्पताल में अधिकारियों के साथ चिकित्सक को मिली जान से मारने की धमकी

मौके पर पहुची डायल 100 की पुलिस
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में आये दिन चिकित्सकों व कर्मचारियों को मिल रही धमकियों से परेशान चिकित्सको ने सीएमएससे सुरक्षा की गुहार लगायी। सीएमएस ने भी उच्च अधिकारियों से उक्त समस्या के बारे में जानकारी दी। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डा0 बीपी कौशिक ने आज दोपहर अपने साथ डा0 आर के पाण्डे को लेकर सीएमएस अजय अग्रवाल से मिले। जहां चिकित्सक ने कहा कि विगत दो दिन से आये दिन कोई न कोई जिला अस्पताल में आकर जान से मार देने की धमकी देकर चला जाता है। इतना ही नही बाहरी व्यक्ति के साथ अस्पताल स्टाप बताकर हम को परेशान किया जा रहा है। चिकित्सक की माने तो दो दिन पूर्व एक केसरिया कपड़ा सिर से बाध कर सबसे पहले दिखाने की बात करने लगा लाइन में लगने की बात कही तो दो दिन में मार देने की धमकी देकर भाग निकला। 

Read More »

मरने के बाद भी परिजनों ने मुंह मोड़ा

प्रेमी-प्रेमिका के शवों को लेने अस्पताल नही पहुंचे परिजन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्र के सिरौलिया निवासी प्रेमी -प्रेमिका ने विगत रात्रि में थाना नगला सिंधी बनकट के समीप ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को अज्ञात में जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। लेकिन शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजन लेने नही पहुंचे। विगत रात्रि में गांव सिरौलिया निवासी विक्रम यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह, गांव की ही रूबी पुत्री कालीचरन का एक दूसरे से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 

Read More »