Thursday, November 7, 2024
Breaking News

निःशुल्क प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिशद द्वारा छात्राओं के व्यक्तित्व को निखारने लिये एक निःशुल्क शिविर का उद्घाटन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में छात्राओं के व्यक्तित्व विकास को निखारने के लिये मेंहदी, कढ़ाई, रंगोली माइकल आर्ट, इंग्लिश स्पीकिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसका आज मंगलवार को विधिवत उद्घाटन विभाग प्रचारक सुधाकर शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जलन कर किया। इस अवसर पर जिला छात्रा प्रमुख रिचा राघव, मीडिया प्रभारी अवनी यादव, कार्यक्रम संयोजक नीतू दीक्षित और लोकेश मौजूद रहे।

Read More »

प्रदेश सरकार का मुख्य मकसद सबका साथ सबका विकासः सहकारिता मंत्री

2017.05.23 05 ravijansaamnaकानून व्यवस्था के साथ कोई खिलवाड़ करेंगा तो वह कठोर दंड का भागीदार होगा: मुकुट बिहारी वर्मा
कार्यो के क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से हो, निर्माण व विकास कार्यो में गुणवत्ता व मानक से कोई समझौता नही: प्रभारी मंत्री
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने विकास भवन के सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जिस मकसद के साथ काम कर रही है उसमें गरीब किसान, कमजोर की मदद मुख्य तो है ही साथ ही सबका साथ सबका विकास है। केन्द्र सरकार के भांति उत्तर प्रदेश सरकार भी सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर कार्य कर रही है। विकास में प्रदेश की समस्त जनता की सहभागिता होगी। कानून व्यवस्था के साथ कोई भी खिलवाड़ करेंगा तो वह कठोर दंड का भागी होगा। उत्तर प्रदेश में ऐसा वातावरण बनेगा जिसमें प्रत्येक नागरिक अपने को सुरक्षित महसूस करें। सरकार के संकल्प पत्र व उनकी योजनाएं उन तक अधिकारी पहुॅचाये। महत्वपूर्ण योजना शुरू हो इसमें जनप्रतिनिधियो की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाये। समय सीमा के अन्तर्गत कार्य सम्पादित किये जाये। उन्होने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सदस्यो से कहा कि सरकार के संकल्प पत्र सबक साथ सबका विकास व शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यो को कराया जाएगा। उन्होने कहा कि निर्माण व विकास कार्यो में गुणवत्ता व मानक से कोई समझौता नही किया जायेगा। कार्यो के क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से हो। 

Read More »

सहकारिता मंत्री का स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर किया गया स्वागत

2017.05.23 03 ravijansaamnaप्रदेश सरकार के संरक्षण में प्रत्येक धर्म, सम्प्रदाय और जाति के व्यक्ति सुरक्षित व गौवंश का भी संरक्षण
प्रदेश सरकार खनन, वन, गौ माफियों व भू माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाकर कर रही है कड़ी कार्रवाईः मुकुट बिहारी वर्मा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का अशोक नगर स्थित पूर्व चेयरमैन जितेन्द्र सिंह गुड्डन सिंह व देवसमाज के निकट राॅयल बैंकेट में शोमिल कटियार, शाकिर कुरैशी, प्रशांत कटियार आदि नेे स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास लेकर चल रही है समाज के सभी वर्गो और राज्य के प्रत्येक नागरिक व क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रही है साथ ही विकास का एक ऐसा माॅडल दिया जायेगा जिसमें प्रदेश के सभी जनपदवासियों, नौजवानो का विकास व उन्नति होगी। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश को दंगामुक्त बनाने का संकल्प व्यक्त करने के साथ ही राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी है तथा जनपद व प्रदेश में कानून का राज स्थापित करना है। प्रदेश  

Read More »

कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 24 मई को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सुपर मार्शल आर्ट एवं सेवा संस्थान जूटो कराटे एकेडमी जो टाउन एरिया मार्केट बाढापुर रोड पर है के प्रांगढ में संस्था द्वारा जिलास्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 24 मई को दिन के एक बजे किया जा रहा है कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी की उपस्थिति में किया जायेगा। यह जानकारी संस्था की अध्यक्ष शीतल पाल ने दी।

Read More »

ईट का जबाव पत्थर से देने के लिए हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्त्ता कटिबद्ध

2017.05.23 02 ravijansaamnaकानपुर, स्वप्निल तिवारी। हिन्दू जागरण मंच अपने ध्यय सामर्थ गौरव वीरता के साथ आन, बान, शान, सम्मान और स्वाभिमान के रक्षार्थ संकल्पित है देश में राष्ट्र विरोधी को ईट का जबाव पत्थर से देने के लिए हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्त्ता कटिबद्ध है संगठन के नाम पर कुछ लोग हिन्दू जागरण मंच से मिलते जुलते नाम पर अलग-अलग संगठन बना कर नियम के विरुद्ध काम  कर रहे है और संगठन को बदनाम कर रहे है। संगठन मंत्री राजेश ने बताया की हिन्दू जागरण मंच समन्वय समिति बनाकर अधिकारियों व्यापारियों को डरा धमका कर पैसे की वसूली कर रहे है और कुछ सरकारी खाली पडी जमीनों पर बोर्ड लगाकर कब्ज़ा आदि किया जा  रहा है ऐसा गलत कार्य करने वालों पर संगठनात्मक जल्द से जल्द कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए और प्रवीन बाजपेई ने बताया की 1 जून से 20 जून तक राष्ट्र रक्षक भर्ती अभियान चलाया जाए जिसमे 25,000 राष्ट्र रक्षक बनाने का लक्ष्य रखा गया है यह अभियान मंदिर स्कूल कॉलेज डिग्री कॉलेजो आदि जगह-जगह पर चलाया जाएगा। मुख्य रूप से अशुतोष, पियूष, प्रवीन बाजपेई, अनूप शुक्ला, बाबा दीक्षित, कुलवन्ता सिंह, गिरजेश मिश्रा  मौजूद रहे।

Read More »

चिलचिलाती धूप में ठंडा शर्बत पाकर लोगों ने राहत महसूस की

2017.05.23 01 ravijansaamnaशिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। जेष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगल को कस्बा शिवली बस स्टॉप पर प्रमुख समाज सेवी एवं तारा चन्द्र इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य ज्ञानी पाण्डे ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शरबत का वितरण करवाया। चिलचिलाती धूप में ठंडा शर्बत पाकर लोगों ने राहत महसूस कि। बताते चले कि हिन्दू धर्म में जेष्ठ मास के मंगल का बड़ा महत्व है इस दिन लोग हनुमान जी का विधि विधान से पूजन भोग लगाते है तथा शर्बत या मिष्ठान का वितरण करवाते है कस्बा शिवली बस स्टॉप पर पिछले कई वर्षों से प्रमुख समाज सेवी ज्ञानी पांडेय द्वारा शर्बत का वितरण करवाया जाता है। मंगलवार को शर्बत वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमलेश मिश्रा, देव सिंह, प्रवीण तिवारी, अनुभव मिश्रा, मोनू सिंह आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Read More »

डॉ. हर्षवर्धन ने पर्यावरण मंत्री का पदभार ग्रहण किया

2017.05.22 15 ravijansaamnaजटिल मामलों को सुलझाने के लिए समन्वित व ठोस प्रयासों की आवश्‍यकता : डॉ. हर्षवर्धन
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज यहां आईपी भवन में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री का पदभार ग्रहण किया। पिछले बृहस्‍पतिवार को केन्‍द्रीय पर्यावरण राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री अनिल माधव दवे का आकस्मिक निधन हो गया था। डॉ. हर्षवर्धन ने आईपी भवन के परिसर में स्‍वर्गीय अनिल माधव दवे की याद में एक पौधा लगाकर अपने कार्य की शुरूआत की। पदभार ग्रहण करते हुए उन्‍होंने कहा कि वे पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन का मं‍त्री पद पाकर अनुगृहीत हैं तथा स्‍वर्गीय अनिल माधव दवे को याद करते हुए कहा कि वे नदी संरक्षण तथा पर्यावरण के प्रति समर्पित थे। श्री दवे पर्यावरण का संरक्षण बच्‍चों के लिए करना चाहते थे। इसमें बच्‍चों के प्रति उनका स्‍नेह दिखाई पड़ता है। श्री दवे जी ने देश की नदियों, वनों तथा पारितंत्र के संरक्षण के लिए लगातार प्रयास किया। पर्यावरण के प्रति उनका यह समर्पण उन्‍हें एक महान पर्यावरणविद बनाता है। डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि श्री अनिल माधव दवे कहा करते थे, ‘यदि मैं कर सकता हूं तो हम सभी कर सकते हैं।’ मंत्री महोदय ने जोर देते हुए कहा कि मंत्रालय, स्‍वर्गीय श्री दवे की अंतिम इच्‍छा – पौधे लगाने, पेड़ों को पोषित व संरक्षित करने तथा नदियों व तालाबों की सफाई व रखरखाव – को सदैव याद रखेगा। डॉ. हर्षवर्धन ने मंत्रालय के सचिव व अन्‍य अधिकारियों के साथ प्रमुख विषयों पर विचार-विमर्श किया। पिछले तीन वर्षों में मंत्रालय द्वारा किये  

Read More »

विभिन्न समस्या को लेकर दस सूत्री ज्ञापन

2017.05.22 14 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। नगर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज सोमवार दोपहर वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान ने कार्यकर्ताओं के साथ तहसील में प्रदर्शन कर दस सूत्री ज्ञापन उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव को सौंपा और त्वरित निस्तारण की मांग की, जिसमें नगर पालिका क्षेत्र में की जा रही बिजली कटौती राकेने, क्षेत्र में स्थापित नये नलकूपों व ओवर हेड टैको से वाटर सप्लाई चालू करवाने, खुदी पड़ी गलियो की मरम्मत करवाने मकानों को नगर पालिका परिषद के अभिलेखों में चढ़वाने के लिए अतिरिक्त काउण्टर खोले जाने राशन कार्ड बनवाने का अलग से काउण्टर खोलने, बारिश से पहले नालों की शीघ्र सफाई कराने, नगर पालिका द्वारा निर्मित आवासों का आवण्टन प्रशासनिक कमेटी बनाकर चयनित किया जाए, आवास आवण्टन में राजनैतिक हस्ताक्षेप रोका जाए, तथा घाटमपुर चैराहे पर लगने वाले भीषण जाम से मुक्ति दिलाई जाए। सपा नेता विजय सचान ने बताया कि विद्युत कटौती से पेयजल व्यवस्था भी लड़खड़ा जाती है। तड़के सुबह से की जा रही विद्युत कटौती गृहणियों व कामकाजी लोगो के लिए समस्या है। समस्या का शीघ्र समाधान न होने पर उन्होने आमरण अनशन की चेतावनी दी है। इस मौके पर प्रमुख रूप से गुल्ला चैरसिया, वेद पटेल, प्रमोद सचान, राम केशव संखवार, कपिल सिंह, शैलेन्द्र सचान, राधेश्याम मिश्रा, राम चन्द्र चैरसिया, आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

कक्षा एक की छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना क्षेत्र के ग्राम दुरौली में शौच क्रिया से लौट रही बालिका के साथ गाॅव के युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। अन्य ग्रामीण युवकों के पहुॅचने पर आरोपी मौके से भाग निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न उसकी पुत्री माया(6) (सभी नाम काल्पिनिक) खेतो की ओर शौच को गई थी। वापस लौटते समय गाॅव का युवक उमेश शर्मा पुत्र कृपा शंकर गाॅव किनारे से खींचकर अस्पताल बाउण्ड्री के अन्दर ले गया। बालिका के चीखने पर पास मंे सुअर चरा रहे युवकों ने बाउण्ड्री के अन्दर झांका जहाॅ का नजारा देखकर युवक दंग रह गये ग्रामीण युवकों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह मौके से भाग निकला। पीड़िता के पिता की सूचना पर मौके पर पहुॅची सौ नम्बर पुलिस सेवा के हेड कानेस्टिवल जाहर सिंह, उदय प्रताप सिंह व चालक राजेश कुमार ने आरोपी उमेश शर्मा को गाॅव के बाहर खेतो से हिरासत में ले लिया। उक्त घटना से गाॅव में तनाव बढ़ गया है। पीड़िता ने बताया कि विरोध पर आरोपी ने मारपीट भी की थी।

Read More »

ग्रामीण इलाकों में पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करने पर जोर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। ग्रामीण अंचलों में बेहतर पेयजल व्यवस्था को लेकर डीपीआरओ ने अधीनस्थों के पेच कसे। वहीं उन्होंने सरकारी नलकूपों के रिबोर कराने में धीमी गति सामने आने पर नाराजगी व्यक्त की। परियोजना निदेशक सर्वेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता मे सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे पेयजल सम्बन्धी बैठक आयोजित की गयी। बैठक मे जल संसाधनों की ब्लाकवार समीक्षा करते हुए परियोजना निदेशक ने सभी खण्ड विकास अधिकरियो को निर्देशित किया कि जनता को बेहतर जल उपलब्ध कराने हेतु संचालित सभी योजनाओ मे त्वरित कार्यवाही करें एवं शीघ्र कार्य पूर्ण करे। उन्होंने रिबोर की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी को तत्काल कार्यवाही करने को कहा। अवसर पर अधिशासी अभियन्ता जल निगम ने सभी अधिकरियो से अनुरोध किया कि सभी जल श्रोतो के जल का परिक्षण उनके कार्यालय मे स्थित लैब मे अवश्य कराये।इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी सभी पेयजल योजनाओ से जुड़े सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More »