Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

कटने जा रही दो ट्रक भैंसे बरामद

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने छापा मारकर दो ट्रकों में भरकर जा रही भैसों को पकड़ लिया। दोनों ट्रकों के चालक खलासी के अलावा चार व्यापारियों को भी हिरासत में लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अपराह्न कोतवाल संजय कुमार त्यागी के निर्देश पर उपनिरीक्षक केशपाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित शर्मा पेट्रोल पम्प के पास यादव ढाबा से तिरपाल से ढके दो ट्रकों को पकड़ा, तिरपाल हटाकर तलाशी लेने पर दोनों अªकों के अन्दर रस्सी से पैर बन्धे सोलह सोलह कुल बत्तीस भैंसे बरामद हुईं जो महोबा से उन्नाव कटने के लिये जा रही थीं। स्थानीय पुलिस ने दोनों ट्रकों के चालक राना ठाकुर व हनीफ अली एवं दोनों के खलासी रवि व दीपू सहित चार व्यापारियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Read More »

क्षेत्र में धूमधाम से मना डा0 अम्बेडकर जन्म दिवस

2017.04.14 14 ravijansaamnaबिना सामाजिक स्वतन्त्रता के कानून का औचित्य नहीं
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेदकर का जन्मदिवस क्षेत्र में धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद कार्यालय में अधिशासी अधिकारी विमला पति कटियार ने डा0 भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए बताया कि भारत की राजनीति और सामाजिक व्यवस्था पर गहराई से समझ रखने वाले डा0 अम्बेदकर का मानना था कि जब तक आप सामाजिक स्वतन्त्रता हासिल नहीं कर लेते तब तक आपको कानून चाहे जो स्वतन्त्र.ता दे वह आपके किसी काम की नहीं है। 

Read More »

शोभायात्रा निकाल किया जागरूक

2017.04.14 13 ravijansaamnaकानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बा स्थित डा0 भीमराव अम्बेडकर पार्क में बसपा कार्यकर्ताओं ने समारोह आयोजित कर बाबा साहब का जन्म दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष संजय सचान ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजीनियर सत्य प्रकाश कुरील के नेतृत्व में सर्व समाज को जाग्रत करने एवं सब को एक ही मंच पर एकत्र करने के उद्देश्य से शोभा यात्रा निकाली गई, जो अम्बेडकर पार्क से शुरू होकर पूरे नगर का भ्रमण करती हुई पुनः उसी स्थान पर आकर समाप्त हो गई।

Read More »

सांसद ने डा0 अम्बेडकर जयंती पर जनपदवासियों को दी शुभकामनाये

2017.04.14 12 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। सांसद राजेश दिवाकर ने भारतरत्न डा0 भीमराम अम्बेडकर जयंती पर जनपदवासियों को शुभकामनाएं देते हुए समाज में समरसता कायम रखकर डा0 अम्बेडकर के सपने को पूरा करने के लिये लोगों का आव्हान किया। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने डा0 अम्बेडकर जयंती पर डिजिटल पेमेंट को बढावा देकर आधुनिक भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिये जनपदवासियों से अपील की। आज कलक्टेªट एवं विकास भवन में आयोजित डिजि-धन मेला में डिजिटल पेमेंट को बढावा के लिये व्यापारियों, किसानों एवं जनसामान्य को डिजिटली इनेबिल किया गया। आज विकास भवन में सांसद राजेश दिवाकर, विधायक हरीशंकर माहौर, वीरेन्द्र सिंह राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय एवं जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने डा0भीमराम अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण और उन्हें श्रृद्धापूूर्वक नमन कर डिजि-धन मेला का शुभारंभ किया। 

Read More »

साहब! पत्नी व पुत्री के साथ ले गये लाखों का माल

हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा से 2 नामजद लोग एक व्यक्ति की पत्नी व पुत्री को बहला फुसलाकर ही नहीं ले गये बल्कि लाखों का माल व नगदी भी ले गये। कोतवाली में कस्बा के मौहल्ला दमदमा के एक व्यक्ति ने रिपोर्ट हेतु दी तहरीर में कहा है कि कल शाम नामजद एक व्यक्ति व एक महिला उसके घर आये और उसकी पत्नी व पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गये। आरोप है कि नामजद घर में रखे 1 लाख रूपये, 8 तौले सोना व 1 किलो चांदी के जेवरातों आदि को ले गये। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

हसायन पुलिस ने किया लूटकाण्ड का खुलासा

हसायन, जन सामना संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिकन्द्राराऊ रोड पर गत 3 दिन पूर्व हुए लूटकाण्ड का आज कोतवाली पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है और एक शातिर को दबोचा है जबकि 3 भाग जाने में सफल रहे। उक्त लूटकाण्ड का आज थाना कोतवाली में खुलासा करते हुए सीओ सिकन्द्राराऊ राकेश वशिष्ठ ने बताया कि गत 11 अप्रैल को गांव बसई निवासी जगदीश पुत्र रामनिवास से अज्ञात बदमाश हथियारों की नोंक पर 2 लाख 10 हजार रूपये लूटकर ले गये थे। 

Read More »

रोडवेज बस ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा

सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। बीती रात्रि को मेला कर लौट रहे चाट ढ़केल वाले आधा दर्जन लोगों को एटा जीटी रोड पर गांव उमरावपुर के पास एक रोडवेज बस ने बेकाबू होकर रौंद दिया जिससे आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। इन सभी घायलों को सीएचसी से गम्भीर हालत में अलीगढ रैफर किया गया है। घायलों में बौबी पुत्र मोहनलाल, विष्णु पुत्र सुरेशचन्द्र, वेदप्रकाश पुत्र कालीचरन, अरूण पुत्र हरिशचन्द्र, शिवा पुत्र भूप्रकाश समस्त निवासी मौहल्ला दमदमा कस्बा हैं जबकि 2-3 लोग अन्य हैं। उक्त लोग चांदनपुरा से रात्रि को मेला कर लौट रहे थे।

Read More »

सेल्स मैनेजर की हत्या मामले में थाने पहुंचे भाजपाई

30 लाख न देने पर रोहित की हत्या का आरोप पत्नी सहित 5 नामजद
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पत्नी से चल रहे विवाद व दहेज उत्पीड़न के मामले के बाद रिलायंस जियो कम्पनी के सेल्स मैनेजर की बीती रात्रि को इण्डस्ट्रियल एरिया में मिली लाश की घटना से जहां भारी हड़कम्प मच गया वहीं थाना हाथरस गेट में पत्नी सहित 5 लोगों के खिलाफ चौथ मांगने व हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है तथा उक्त मामले में कड़ी कार्यवाही किये जाने को लेकर आज सांसद, विधायक भी थाना हाथरस गेट पहुंचे। 

Read More »

भाजपा ने मनायी डा. अम्बेडकर की जन्म जयंती

2017.04.14 09 ravijansaamnaबाबा साहब एक जाति धर्म के नहीं पूरे भारत के थे-सांसद
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई द्वारा आज पं. दीनदयाल उपाध्याय सप्ताह के तहत भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर जी का अलीगढ रोड स्थित कोठीवाल धर्मशाला में जन्म जयन्ती मनाई गई। आगरा सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया ने अलीगढ रोड स्थित अम्बेडकर पार्क पहुंचकर अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हाथरस सांसद राजेश दिवाकर व विशिष्ट अतिथि के रूप में सिकन्द्राराऊ विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह राना, सदर विधायक श्री हरीशंकर माहौर व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रामवीर सिंह परमार, ब्रज क्षेत्र मंत्री नत्थू सिंह, भगवानदास माहौर मौजूद रहे। 

Read More »

हिन्दू युवा वाहिनी ने फूंका पाक का पुतला

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हिन्दू युवा वाहिनी हाथरस द्वारा आज सुजाता अस्पताल के पास पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। नेतृत्व हि.यु.वा. के जिला संयोजक यदवीर चैहान द्वारा की गई। मीडिया प्रभारी दीपक यादव द्वारा कहा गया कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाक की सैन्य अदालत द्वारा फांसी की सजा सुनाना पाक सरकार की एक सोची समझी साजिश है व पूर्व नियोजित एक षडयंत्र है। 

Read More »