Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

मादक पदार्थ सहित युवक को दबोचा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर पुलिस ने विगत रात्रि में गस्त के दौरान मादक पदार्थ सहित एक युवक को दबोच लिया। जिसके खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया। उत्तर पुलिस ने रात्रि में गश्त के दौरान मथुरा नगर मोड़ पर एक युवक को संदिग्घ हालत में खड़ा देखा, पुलिस के टोकने पर वह भागने लगा। पुलिस ने घेरा बन्दी कर युवक को दबोच लिया। जिसने पूछताछ पर अपना नाम थाना एका के गांव गौसपुर निवासी 23 वर्षीय योगेश कुमार पुत्र राजबहादुर बताया। जिसके पास पुलिस ने लगभग 250 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया है। जिसके खिलाफ सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज किया गया।

Read More »

पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे मादक पदार्थ के कारोबारी

विरोध करने पर युवक पर जानलेवा हमला
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और अपराधिक किस्म के लोगों पर लगाम कसने वाली जिले की पुलिस का इकबाल अब शिथिल पड़ता जा रहा है। वहीं पुलिस की अनदेखी आम जन पर भारी पड र ही है। ऐसे ही एक मामले में मादक पदार्थो की बिक्री करने का विरोध करने पर एक युवक को अपराधियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Read More »

हरि नाम स्मरण करने से होती है मुक्ति-हरि बाबा

Untitled-1 copyफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर के मथुरा नगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन वृंदावन से पधारे व्यास महाराज श्रीहरि बाबा द्वारा भागवत कथा का स्मरण कर रहे श्रोताओं को भक्त और भगवान के बीच रस धारा से जोड़ने का कार्य किया, व्यास जी ने कहा कि हरि नाम स्मरण करने से मनुष्य मुक्ति को प्राप्त करता है जैसे भक्त प्रहलाद ने राक्षस कुल में जन्म लेने के साथ ही भक्ति से भगवान को अपने अधीन कर लिया, नरसिंह रूप का अवतार धारण करने वाले भगवान से अपने पिता हिरण्यकश्यप का उद्धार कराया। 

Read More »

वाद विवाद प्रतियोगिता में बबली धनगर अव्वल

सांस्कृतिक कार्यक्रम में जाग्रति शर्मा ने मारी बाजी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आरके काॅलेज आफ सिस्टम एंड मैनेजमेंट में आयोजित विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतिम दिन कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। खेलकूद प्रतियोगिता में जहां जोजियस एकेडमी ने फाइनल मैच जीता वहीं वाद विवाद प्रतियोगिता में भी छात्राओं ने बाजी मारी। रविवार को सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। काॅलेज आयोजन समिति के देवेद्र कुमार के अनुसार शनिवार को आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिताओं में काॅलेज की बबली धनगर अव्वल रहीं वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में जाग्रति शर्मा ने अपनी प्रतिभा का भान कराया। 

Read More »

संदिग्ध हालत में लगी महिला को गोली

photo-2 (5) copyपति पर गोली मारने का लगाया आरोप, दो वर्ष से रह रही है मायके
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के बघेल कॉलोनी में एक महिला ने पति पर गोली मारने का आरोप लगाया। घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। विगत दो वर्ष से महिला अपने मायके रह रही है।

Read More »

मोबाइल व रेडीमेट की दुकान से चोरी

photo-1 (3) copyफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र सत्कार टाकीज के पास एक मोबाइल व रेडीमेट की दुकान से विगत रात्रि में चोरो ने गेट का ताला तोड कर हजारों की लागात का सामान चोरी कर ले गये। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।

Read More »

पूर्व मंत्री ने नंदराम के पक्ष में बनाया जोरदार माहौल

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। सपा काॅग्रेस गठबन्धन प्रत्याशी नन्दराम सोनकर के पक्ष में माहौल बनाने व मुस्लिम समाज को एकजुट कर काॅग्रेस प्रत्याशी नन्दराम सोनकर के पक्ष में मतदान करने के लिए पूर्व मंत्री इकबाल कादरी ने बगिया मैदान में ,कस्बा स्थित मुस्लिम समाज को सम्बोधित किया उन्होने मुस्लिम समाज के लोगो को मायावती व बीजेपी से सतर्क रहने की हिदायत दी, और काॅग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की, सभा में घाटमपुर ब्लाक प्रमुख इन्द्रजीत सिंह कुशवाहा, आमिर जैदी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य यूथ ब्रिगेड, मैनुद्दीन, विजय सचान, सचिन सिंह, शीलू मो0, आफताब, मजीद, मो0 कासान, आदर्श शर्मा, निर्भय बघेाल, अनुज त्रिपाठी, बब्लू सिंह पूर्व ब्लाॅक प्रमुख सरफराज खान, धीरेन्द्र सिंह आदि लोगो ने काॅग्रेस के पक्ष मंे मतदान करने की अपील की।

Read More »

तहफ्फुज-ए-मिल्लत कौंसिल ने की सरोज को जिताने की अपील

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। कस्बे के आर0डी0शिक्षा सदन विद्यालय में तहफ्फुज ए मिल्लत कौंसिल आफ इण्डिया के बैनर तले प्रेस कांफ्रेंस कर कौंसिल के कारकुन ने बसपा प्रत्याशी सरोज कुरील को जिताने एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासन को वापस लाने की अपील मुस्लिम समाज से की है। प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना सय्यद हमीयतुल्लाह ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज, भ्रष्टाचार, व्याप्त है, जिसके खात्मे के लिये मुस्लिमों का उत्थान, कल्याण एवं भागीदारी सुनिश्चित करने वाली बसपा का खुला समर्थन करने एवं बसपा सेकुलर प्रत्याशी सरोज कुरील को भारी मतों से विजयी बनाने की महती आवश्यकता है, जिसकी अपील करने वे घाटमपुर आये हैं। सपा कांग्रेस गठबन्धन को कमजोर और अपने ही अहंकार और महात्वाकांक्षाओं के बोझ तले सिसकते हुए बताते हुए कहा कि 400 से अधिक दंगों को जनता कभी भुला नहीं सकती है। प्रेंस कांफेंस में प्रमुख रूप से मौलाना मो0 असलम कादरी, मौलाना सिराजुद्दीन , मो0 सरफराज खाॅं उर्फ पप्पू पठान, निसार खाॅं, जहीर कुरैशी उर्फ बाबा, इश्तियाक कुरैशी, मौलाना सालिम, सगीर आलम हबीबी आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

प्रोवीजन स्टोर में चोरी करते 1 चोर को रंगेहाथ दबोचा

हसायन, हाथरस, जन सामना संवाददाता। हसायन कस्बा स्थित एक प्रोवीजन स्टोर की दुकान में बीती रात्रि को चोरी कर रहे एक चोर को थाना पुलिस ने रंगेहाथ दबोच लिया और इसके कब्जे से चोरी की रकम आदि भी बरामद की है। थाना प्रभारी नरेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि बीती रात्रि को कस्बा स्थित संजय प्रोवीजन स्टोर में चोरों द्वारा चोरी करने की सूचना चैकीदार बहादुर सिंह ने 100 नं. पर दी जिस पर वह तत्काल वहां पहुंच गये और दुकान को चोरों से पुलिस ने घेर लिया तथा पुलिस ने दुकानदार को फोन कर बुला लिया और दुकान खोलने को कहा और पुलिस ने दुकान की छत पर चढकर छत के रास्ते भाग रहे एक चोर को दबोच लिया जबकि इसके 2 साथी भाग निकले।

Read More »

चौ. प्रताप सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित

हाथरस जन सामना संवाददाता। स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्व. चौ. प्रताप सिंह की 11 वीं पुण्यतिथि आगरा रोड स्थित श्री राधाकृष्ण कृपा भवन में ओमशंकर पचैरी की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर स्व. चौ. प्रतापसिंह के छविचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये तथा चौ. प्रताप सिंह स्मृति सम्मान से पं. केशवदेव शर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर काव्यमयी श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन हरीश कुमार शर्मा एड. की अध्यक्षता में किया गया। अतिथियों का सम्मान स्व. चौ. प्रताप सिंह के सुपुत्र अमृत सिंह पौनियां ने किया। कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष करूणेश मोहन दीक्षित ने कार्यक्रम अध्यक्षों का सम्मान किया। आशुकवि अनिल बौहरे ने संचालन करते हुये पिता के महत्व को इस प्रकार निरूपित किया-पिता से अपना हाल जो छिपाता, वो खुद ही छिप जाता है, पिता का आशीष इतिहास पुरूष बनाता है।

Read More »