माह फरवरी का वेतन रोकने तथा विभागीय कार्यवाही के दिए आदेश
हाथरस, जन सामना संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने विधानसभा मतदान के लिये एमजी पाॅलीटैक्निक से 10 फरवरी को पोलिंग पार्टी की रवानगी के दौरान 31 मतदान कार्मिकों के गैरहाजिर रहने पर कडा रूख अपनाते हुए उनका माह फरवरी 2017 को वेतन रोकने तथा उनके विरूद्व विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु विभागीय अधिकारियों को सख्त आदेश दिये हैं।
योग दिवस पर ब्रह्माकुमारी बहिनों का किया सम्मान
निन्दा स्तुति मान अपमान में एक समान रहने वाला ही योगी
हाथरस, जन सामना संवाददाता। वर्ष में दो बार देवियों की विशेष पूजा होती है। यह पवित्रता की ही पूजा होती है। पवित्रता ही सुख शान्ति की जननी है। निन्दा, स्तुति, मान अपमान सभी में एक समान रहने वाला ही सच्चा योगी है। यह अभिव्यक्ति प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी केन्द्र पर प्रातःकालीन सत्र में राजयोग शिक्षिका बी.के.शान्ता बहिन ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि चाहे सम्मान मिले या अपमान मिले, योगियों को हर परिस्थति में एक समान और निरंहकारी होकर रहना होता है। ब्रह्मा बाबा संसार में इतनी बड़ी हस्ती होते हुए भी निरंहकारी और निर्मान होकर रहे। जो निमित्त बनकर संसार में कर्म करता है वही इस स्थिति को प्राप्त करता है। प्रातःकालीन राजयोग सत्र के पश्चात बी.के.दुर्गेश बहिन, बी.के. नीतू बहिन, बी.के. कोमल बहिन, बी.के. मोनिका बहिन, बी.के. वन्दना बहिन, बी.के. गौरा बहिन आदि का सम्मान पुष्पेन्द्र सिंह, भीमसैन आदि द्वारा किया गया।
पुष्पेन्द्र हत्याकाण्ड में सहपऊ ब्लाक प्रमुख सहित 3 पकड़े
सादाबाद/हाथरस, जन सामना संवाददाता। सादाबाद विधानसभा चुनाव 2017 में चुनाव प्रचार के दौरान थाना सहपऊ क्षेत्रातंर्गत कस्बा मानिकपुर में पूर्व ऊर्जा मंत्री के पुत्र चिराग उपाध्याय के काफिले पर हुए हमले व फायरिंग में बसपा नेता पुष्पेन्द्र शर्मा उर्फ पुष्पे की हत्या मामले में थाना पुलिस ने नामजद आरोपी व ब्लाक प्रमुख सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस सम्बंध में सीओ सादाबाद मनीषा सिंह ने बताया कि उक्त हत्याकाण्ड में नामजद आरोपी व सहपऊ ब्लाक प्रमुख विनीत गुप्ता तथा प्रकाश में आये श्याम गुप्ता व कोटेदार राकेश को गिरफ्तार किया गया है। सीओ ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दबिशें देकर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
Read More »हिंसा का अंतहीन दौर
पंकज के. सिंह
यमन में वर्चस्व और सत्ता के लिए शिया और सुन्नी समुदायों के मध्य कड़ा संघर्ष चल रहा है। इस संघर्ष में जहां अलकायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे खतरनाक आतंकी संगठन सुन्नियों का साथ दे रहे हैं, वहीं शिया लड़ाकों की अगुवाई हूती मिलिशिया जैसे विद्रोही संगठन कर रहे हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए यह नहीं लगता है कि यमन बहुत जल्द गृह युद्ध और हिंसा की जटिल परिस्थितियों से बाहर आ सकेगा। गृहयुद्ध के कगार पर पहुंच चुके अरब देश यमन में शिया हाउती विद्रोहियों के ठिकानों पर सऊदी अरब के नेतृत्व में हवाई हमले शुरू किए गए। राजधानी सना और उसके आसपास के इलाकों में किए गए हमलों तथा सत्ता संघर्ष में सरकार और विद्रोहियों में जारी हिंसा में हजारों नागरिकों की मौत हो चुकी है तथा कई लाख नागरिक बेघर हो गए हैं। हजारों इमारतें और मकान ध्वस्त हो गए हैं तथा चारो ओर आतंक और दहशत का हाहाकार मचा हुआ है। इन हमलों के बाद मुस्लिम राष्ट्र दो गुटों में बंट गए हैं। एक ओर सऊदी अरब के नेतृत्व में कतर, बहरीन, कुवैत, मिस्र जैसे देश हैं, जो किसी भी कीमत पर शिया हाउती विद्रोहियों से यमन के राष्ट्रपति आब्दीरब्बू मंसूर हादी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी ओर ईरान इन देशों के विरोध में खड़ा हो गया है। हवाई हमलों पर नाराजगी जताते हुए ईरान ने कहा है कि इससे विवादों का हल तलाशने में मदद नहीं मिलेगी। सऊदी अरब के नेतृत्व में यमन सरकार को बचाने के लिए पांच अरब राजशाही सहित 10 देशों का गठबंधन बनाया गया है।
Read More »चारबाग तक किया गया मैट्रो ट्रेन का परीक्षण
लखनऊ, जन सामना। मेट्रो रेल ने आज चारबाग तक मैट्रो ट्रेन परीक्षण किया। इस परीक्षण के साथ ही प्रायोरिटी सेक्शन की 8.5 किलोमीटर की पूरी कॉरिडोर पर ट्रायल परिचालन शुरू है। बताते चलें कि बिगत जनवरी में ट्रायल रन की शुरुआत हुई थी। अभी तक मैट्रो ट्रेन ट्रांसपोर्ट नगर से मवैया तक ही चल रही थी। मवैया से चारबाग की दूरी 2.25 किलोमीटर की है।
इस ट्रायल के दौरान ट्रेन की विभिन्न तकनीकों का जायजा लिया जायेगा। ट्रेन परिचालन के दौरान इलेक्ट्रिकल, सिग्नललिंग और बाकी सिस्टम्स की भी ट्रायल होगी। शुरू में ट्रेन धीमी गति से चलायी जाएगी बाद में धीरे धीरे ट्रेन की गति बढ़ाई जाएगी। घटती सीमा 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है। ट्रायल के दौरान अलग अलग गति सीमा पर करके सूक्ष्म चीजो को भी भली भांति परखा जायेगा। ट्रेन ब्रेक्स, ट्रैक और ओवर हेड इलेक्ट्रिसिटी का निरंतर मुआयना होगा। मेट्रो के सेंट्रल आपरेशन कण्ट्रोल सिस्टम की ट्रैक और सिगनलिंग
बस्तियों से गिर रही गंगा में गंदगी
कानपुर जन सामना ब्यूरो। एक ओर तो जहां सरकार करोडो रूपया गंगा सफाई के नाम पर पानी कर रही है तो दूसरी तरफ अभी तक इसका कोई भी नतीजा निकल कर सामने नही आया है। लाख प्रयासो के बाद आज भी शहर की ट्रेनरियों, नालों, नालियों से गंदा और संक्रमणित पानी सीधा गंगा में जा रहा है। सबसे ज्यादा गंगा किनारे बसी बस्तियों से गंदा पानी गंगा में जा रहा है और गंगा को दूषित कर रहा है। घाटो को संवारने का तो नमाामि गंगे परियोजना के तहत किया जा रहा है जिसें घाटों को पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित किया जाना है लेकिन अधिकारियों को उन बस्तियों की ओर कोई ध्यान नही या इसके लिए उनके पास कोई योजना नही कि इन बस्तियों ने निकलने वाली गंदगी गंगा में न जाये। गंगा में गिरने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए अभी तक कोई व्यवस्था नही की गयी है। बिठूर से लेकर जाजमऊ तक हजारो की संख्या में नाले और नालियों से गंदगी सीधा गंगा में जा रही है। ऐसा न हो कि एक बार फिर करोडो रू पानी में बह जाये और गंगा की हालत वैसी की वैसी ही रह जाये।
Read More »आप कैमरे की नजर में है, सूचना बूथ पर प्रदर्शित करें: डीईओ
सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदेय स्थलों पर वेवकास्टिंग हो रही है, आप कैमरे की नजर में है, इस आशय की सूचना बूथ पर प्रदर्शित करें: डीईओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने विकास भवन के सभाकक्ष में आयोजित जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्देश दिये कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक व भयरहित सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन के संबंध में बनाये गये कार्य योजनाओं के अनुरूप कार्य करें। प्रशिक्षण में दिये जा रहे दिशा निर्देशों का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में मतदान की तिथि अब चंद दिन ही बचे है अतः सभी मतदान कार्मिक अपना वह अपने परिवार का स्वास्थ्य भी भली भांति रखे। सभी जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट में दिये जा रहे ईवीएम व सामान्य प्रशिक्षण के अवसर पर कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्भीक, सकुशल सम्पन्न कराने के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन का संचालन भी सामान्य प्रशिक्षण की भांति जानना जरूरी है। उन्होंने कहा कि 18 फरवरी को पोलिंग पार्टी के मतदेय स्थल के पहुंचने के बाद धनराशि के वितरण के समय यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि सभी मतदान कार्मिक उपस्थित है यदि कोई कार्मिक अनुपस्थित है तो उसकी पूर्ति रिजर्ब से कर ली जाये मानक के अनुसार पुलिस फोर्स उपलब्ध है न यही, ईवीएम मशीन ठीक है, मतदान सामग्री बूथ से संबंधित है तथा पूर्ण है आदि देख ले। मतदेय स्थलों पर वेवकास्टिंग हो रही है वहां वोटिंग कम्पार्टमेन्ट पर मतदेय स्थल पर संख्या व नाम लिखा जाना है। सेक्टर मजिस्ट्रेट सामग्री वितरण केन्द्र पर विधानसभा काण्उटर पर उपस्थित रहेंगे तथा पोलिंग पर्सनल का सहयोग करेंगे। मजिस्ट्रेट अपने चेक प्वाईन्ट देखते हुए तथा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरूप कार्य करे। उन्होने कहा कि मतदान वाले दिन आपकी भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है, क्योकि कोई भी बात होती है तो सबसे पहले इसके बारे में सेक्टर मजिस्ट्रेट से ही जानकारी ली जायेगी। मतदान दिवस के पूर्व, मतदान दिवस तथा मतदान के बाद क्या करना है इसे भलीभांति नोट कर ले। मतदान के दिन समय से मतदान प्रारम्भ हो तथा नियमानुसार सम्पन्न हो। इसके लिए विशेष सर्तकता आवश्यक है।
इन्श्योरेन्स कार्मिकों ने मतदाता जागरूकता की ली शपथ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। यूनाइटेड इंडिया इन्श्योरेन्स कंपनी के शाखा अकबरपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत सहायक निदेशक सूचना ने यूनाइटेड इंडिया इन्श्योरेन्स कंपनी के शाखा प्रबन्धक कृष्ण कुमार दीक्षित सहित समुचित इन्श्योरेन्स कार्मिक व इन्श्योरेन्स कराने आये जनों को मतदाता जागरूकता की शपथ – ’’हम भारत के नागरिक, लोक तंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे दिलायी। उन्होंने कहा विधानसभा सामान्य निर्वाचन जनपद में 19 फरवरी को होना है। जिसमें सभीजन शत प्रतिशत मतदान कर जनपद का नाम रोशन करें।
Read More »यातायात व्यवस्था को बिगाड़ रहे तैनात सिपाही
लोग नियम तोड़ने में मस्त-ये खुद के खान-पान में व्यस्त
एसएसपी को देना होगा ध्यान-वरना नहीं सुधरेंगे हालात
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शहर में दिन ब दिन जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। इस जाम से जनता को निजात दिलाने के बजाय कई एक खाकी वर्दीधारी अपने खान-पान में व्यस्त रहते हैं। जिस कारण इससे निजात मिलने के बजाय और ज्यादा दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ता है। जिले के एसएसपी को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिये। बताते चलें कि आये दिन शहर में जाम की समस्या बनी रहती है। घंटों कई वाहन जाम में फंस जाते हैं। जिनसे आसानी से निजात नहीं मिल पाती है। इसका कारण शहर के कुछेक प्रमुख चैराहों पर तैनात वे पुलिसिया सिपाही हैं जो लोगों को जाम से निजात दिलाने के बजाय खुद अपने खान-पान में व्यस्त हो जाते हैं। ड्यूटी के दौरान अपने निजी कार्यो में ज्यादातर व्यस्त रहने वाले इन पुलिसिया सिपाहियों से क्या उम्मीद कर सकते हैं यातायात व्यवस्था सुधरने की। ऐसा ही एक नजारा गुरूवार को दोपहर उस वक्त देखने को मिला, जब एक ओर शहर के प्रमुख सुभाष तिराहे पर इधर उधर से निकलने वाले वाहन यातायात नियमों को तोड़ते हुये आगे बढ़ रहे थे तो दूसरी ओर यहां पर तैनात सिपाही सुनील यादव एक हलवाई की दुकान पर नाश्ता करने में व्यस्त था। ड्यूटी के दौरान ये लापरवाही, इससे लोग सोच सकते हैं कि कैसे सुधर सकती है यातायात व्यवस्था, जब उस पर नजर रखने वाले ही गंभीर न हों।
‘स्वच्छता पखवाड़ा’ 16 से 28 फरवरी तक
नई दिल्ली, ब्यूरो। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज यहां आरंभ किए गए स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डोनर) के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय 16 फरवरी से लेकर 28 फरवरी, 2017 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ मना रहा है।
इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमें स्वच्छता को अपनी आदतों में शुमार कर देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा मनाए जाने के बाद भी स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों को निरंतर जारी रखा जाना चाहिए। इस संबंध में डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि लोगों के नजरिए में बदलाव लाने की जरूरत है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2014 में शुरू किए गए ‘स्वच्छ भारत मिशन’ में युवाओं की भागीदारी पर विशेष जोर दिया।