कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रेक्षक आरबी प्रजापति व जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने अकबरपुर महाविद्यालय में चल रहे 8 से 13 फरवरी द्वितीय ईवीएम व सामान्य प्रशिक्षण के सम्बन्ध में पीठासीन अधिकारियो/मतदान अधिकारियो को निर्देश दिये विधानसभा सामान्य निर्वाचन को भय रहित निष्पक्ष, निर्भीक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है। निर्वाचन कार्य से जुडे़ समस्त कर्मी निर्भीक, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ग से निर्वाचन का कार्य सम्पन्न कराने में पूरी निष्ठा व लगन के साथ कार्य करे। मतदान में अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं को तथा उनके कानूनी प्रक्रियाओ को ठीक प्रकार से पढ़/समझ ले। प्रशिक्षण में कोई दिक्कत हो तो उस बिन्दु पर स्पष्ट जानकारी कर ले। उन्होने कहा कि मतदान के संचालन में पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारियो की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
Read More »विधानसभा चुनाव को लेकर जनपद में निकला फ्लैग मार्च
डीएम राजेश प्रकाश-एसएसपी हिमांशु कुमार ने संभाली कमान
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद फिरोजाबाद में आगामी विधानसभा चुनाव सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने के उद्देश्य से केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा जनपद फिरोजाबाद में जिलाधिकारी राजेश प्रकाश व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार के नेतृत्व में नगर सर्किल के समस्त प्रभारी निरीक्षक, स्थानीय पुलिस बल एवं केंद्रीय सुरक्षाबलों के साथ नगर सर्किेल क्षेत्र के थाना रसूलपुर के शहीद चैक पुराना रसूलपुर से प्रारंभ होकर नालबंद चैराहा, सदर बाजार, इमामबाड़ा, बौहरान गली, राधा मंदिर, घंटाघर, सदर बाजार, थाना उत्तर, सेंट्रल चैराहा, गांधी पार्क चैराहा, नगर निगम, बस अड्डा व जैन मंदिर थाना दक्षिण क्षेत्र में चुनाव की दृष्टि से फ्लैग मार्च किया गया।
इसी क्रम में चैकी राजा का ताल क्षेत्र में चैकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में ग्राम राजा का ताल, जरौली खुर्द, हिरनगांव, गुला़ऊ, अलीनगर कैंजरा आदि ग्रामों में जनता का भय आतंक को पूर्ण तरह खत्म करने के उद्देश्य से चैकी प्रभारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में मय पुलिसबल व एक कम्पनी आरपीएफ के साथ फ्लैग मार्च किया।
मतगणना स्थल का लिया जायजा, दिए निर्देश
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कानपुर खण्ड स्नातक एवं कानपुर खण्ड शिक्षक के मतगणना जो की 10 मार्च को पालीटेक्निक में सम्पन्न होनी है इस सम्बन्ध में मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन, डीआईजी राजेश मोदक, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने पालीटेक्निक पहुँच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी दशा में यहां की सुरक्षा व्यवस्था में कोई अव्यवस्था न हो पाये इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस व्यवस्था करायी जाये तथा इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि डियूटी कार्ड से ही प्रत्येक व्यक्ति की परिसर में इंट्री होगी। किसी भी दशा में अव्यवस्था न बिगड़ने न पाये इस बात का विशेष ख्याल रखा जाये तथा किसी भी जरूरी वस्तुओं की कोई कमी न हो तथा जो कर्मचारी व अधिकरी डियूटी में लगे हो उनके खाने की व्यवस्था भी दुरुस्त कर ली जाए। मत पेटियों को कड़ी सुरक्षा में मतगणना स्थल तक लाया जाए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये तथा बिजली के लटकते तारों को कसवा दिया जाये।
Read More »दुकानदार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने पीटा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कसबा पाढ़म में व्यापार मंडल अध्यक्ष ने ही एक दुकानदार की पिटाई लगा दी। भाई एवं अन्य समर्थकों के साथ पहुंचे व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने जान से मारने के लिए फायरिंग कर दी। बाद में अन्य दुकानदारों के आने से चार लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
कस्बा पाढ़म के व्यापारी नाजिम पुत्र रियाज हुसैन ने पाढ़म के व्यापार मंडल अध्यक्ष देवेंद्र पालीवाल पुत्र महेंद्र मुदगल, आशीष पुत्र महेंद्र मुदगल, फईम अख्तर पुत्र रियाज हुसैन एवं इकरार हुसैन पुत्र रियाज हुसैन के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया है। दर्ज कराए अभियोग में कहा है कि 7 फरवरी को वो दुकान पर बैठा था कि तभी देवेंद्र एवं आशीष आए और उनकी दुकान में घुस आए।
शौच को गये व्यक्ति की गोलीमार कर हत्या
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव कमलपुर में शौच को गये एक युवक कीे संदिग्घ हालत में गोली लगने से मौत हो गयी। परिजनों ने हत्या करने की आशंका जाहिर की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। वही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव कमलपुर निवासी 45 वर्षीय चन्द्रपाल पुत्र बाबूराम बुधवार की तडके अपने घर से शौच करने के लिए खेत की ओर गया था। उसी दौरान उसकी संदिग्घ हालत में गोली लगने से मौत हो गयी। काफी समय तक वह घर नही लोटा तो परिजनों ने उसको खोजा तो पता चला के खेत पर जाने वाले रास्ते में उसका शव पडा हुआ है।
चुनाव सम्पन्न कराने सम्बन्धी बैठक कर मण्डलायुक्त ने दिए निर्देश
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। यह सुनिश्चित किया जाये कि विधान सभा चुनाव अवश्य ही निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं आदर्श चुनाव आचार सहिता का पालन कड़ाई से किया जाये और किसी भी दशा में किसी भी व्यक्ति द्वारा इसके आदेश की अवेहलना ना की जाये। ईवीएम मशीन जमा होने के बाद भी अधिकारी की डियूटी समाप्त नही होती हैं। बाहर से आने वाले पुलिस फोर्स जैसे सीपीएफ आदि के साथ अच्छा समन्वय रखा जाये ताकि उनके उपयोग से भरपूर सहयोग लिया जाये। जिन मतदेय स्थलों का विधुतिकरण नही हो पाया है तो वहां पर उचित विधुत हेतु जनरेटर की व्यवस्था की जाये।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक जिसमे पुलिस विभाग के सभी अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे, को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि हेल्प लाइन के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है उस में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये जो भी सम्पर्क करता है उनकी शिकायतो का निस्तारण कर कृत कार्यवाही से उसको भी सूचित किया जाये जिससे प्रशासन के सम्बध में एक अच्छा वातावरण बने। कानपुर नगर का हेल्प लाइन नम्बर 0512 2303165 है इस पर चुनाव से सम्बन्धी समस्याओ को निस्तारित कराया जा सकता है। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाहर से आने वाले पुलिस बल के आगमन से पूर्व ही उनके प्रदर्शन का कार्य सुचारू रूप से कर लिया जाये ताकि उनका भरपूर लाभ प्रशासन उठा सकें अतः सबसे पहले इनका रूट चार्ट स्थानीय स्तर जैसे थानाअध्यक्ष एवं उपजिलाधिकरी के सहयोग से तैयार करा लिया जाये ताकि उनके आते ही कार्य प्रारम्भ हो जाये।
स्कूल में चावल की बोरी उठाते समय छात्र का टूटा हाथ
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सरकार बच्चो की शिक्षा को बेहतर बाने के लिए शिक्षकों के साथ-साथ विद्यालय व छात्रों पर करोडो रूपया खर्च कर रही है। लेकिन शिक्षक बच्चो को पढ़ाई के स्थान पर मजदूर बना रखा है। बेहतर शिक्षा को पलीता लगाने का काम किया जा रहा है।
येसा ही मामला उस समय देखने का मिला। जब थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव मौहम्मदई निवासी जीवाराम का 13 वर्षीय पुत्र देवेश शिक्षा पाने के लिए घर से स्कूल पढ़ने के लिए जाता है। जहां उसको शिक्षा के स्थान पर गेंहू- चावल की बोरियों को उठाया जाता था। जिससे आज उसका हाथ चावल की बोरी उठाते समय गिरने से टूट गया। घटना की जानकारी होने पर आक्रोशित परिजनों ने छात्र का सरकारी अस्पताल में उपचार करने के बाद शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कह रहे है।
टूर्नामेंट में लिटिल इंटरनेशनल की टीम रही विजयी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद के लेबर कालोनी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में लिटिल इंटरनेशनल और अदनान 11 की टीम के बीच मैच खेला गया।
लिटिल इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 107 रन बनाये। जबाव में खेलने आयी अदनान 11 की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। 104 रन पर ढेर हो गयी। जिसमें सुमित यादव ने 25 रन बनाये। चाइनीज ने 15 रन बनाये। जीशान मैन आॅफ द मैच रहे। जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुये बीस रन बनाये और चार विकेट भी झटके। ट्राफी मयंक भटनागर ने प्रदान की।
सिद्दीकी समाज ने सपा को दिया समर्थन
वार्ता के दौरान मीडिया को दी जानकारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला फिरोजाबाद सिद्दीकी समाज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विकास कार्यो से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री के करीबी फिरोजाबाद जिले के प्रभारी उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रामवृक्ष यादव के आग्रह पर समाजवादी व कांग्रेस गठबंधन के लिये चुनाव के संबंध में जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी फिरोजाबाद सदर अजीम भाई के हक में समर्थन देकर जिताने का फैसला किया है।
ये जानकारी मीडिया के सक्षम सिद्दीकी जमाअत फिरोजाबाद के अध्यक्ष शेख वकारउद्दीन अहमद ने वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि सिद्दीकी समाज पहले बहुजन समाज पार्टी से प्रभावित था, मुख्यमंत्री की सभा में शामिल हुये नौशाद अली सिद्दीकी, जमात के सदर डा. वकार उद्दीन सिद्दीकी, प्रत्याशी आवेदक फिरोज अलीम, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सर यामीन अहमद खां, डा. जेड ए खान इस्लाम सिद्दीकी, पप्पू खां साहब, इकबाल एडवोकेट, आसिफ सिद्दीकी के अथक प्रयासों से सिद्दीकी समाज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीम भाई के हक में वोट देने का फैसला कर चुका है।
भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने किया जनसम्पर्क
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। सीसामऊ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने आज जनसंपर्क के दौरान हरसहाय स्कूल में अध्यापकों के साथ मुकालात की तथा उनसे शिक्षा व्यवस्था के बारें में चर्चा की। इसके बाद उन्होंने गुमटी नं. 5 में स्थित गुरु गोविंद सिंह चैक पर सिख समुदाय से मुलाकात उनसे वोट देने की अपील की। साथ ही वार्ड 94 में प्रशांत नर्सिग होम, ब्रहम नगर गुदड बस्ती, वार्ड 65 वनखन्डेश्वर मंदिर, दर्शनपुरवा स्थिति छग्नीं लाल हाता, फजलगंज खोया मंडी, सेन्ट्रल पार्क में उन्होंने जनसंपर्क किया गया।
इस मौके पर पूर्व विधायक राकेश सोनकर, विजय गुप्ता, उमेश श्रीवास्तव, संजय कुमार, शंकर, विक्की छाबड़ा, मो. रईस, रन्जीत भदौरिया, उमाकान्त गुप्ता, गंगा प्रसाद यादव, सुनील जायसवाल, बृजेश निगम, विजय मधुपिया आदि लोग प्रमुखता से उपस्थित रहे।