फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा आयोजित वैश्य एकता सम्मेलन नगर के पालीवाल आॅडीटोरियम में आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमन्त गुप्ता रहे। विशिष्ट अतिथियों में ज्ञानप्रकाश गुप्ता कासगंज, प्रदीप गुप्ता एटा, उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल, खादी ग्रामोद्योगिक संघ के उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, नीतेश अग्रवाल, शिकोहाबाद से दयाशंकर गुप्ता, रमाशंकर, सुभाष गुप्ता मक्खनपुर, सुनील गुप्ता, जसराना से सुरेश चंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष वीएस गुप्ता, विनोद माहेश्वरी, रीतेश अग्रवाल, अतुल गुप्ता, दिव्य सिंघल, पंकज अग्रवाल, अखिल गुप्ता, पंकज गुप्ता आदि रहे। सम्मेलन को संबोधित करते हुये परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार का नोटबंदी के फैसले का वे स्वागत करते हैं तथा बैंकों में धन वितरण की परेशानियों को तुरंत दूर करने की मांग की। कहा सभी वैश्य समूह में जाकर किसी एक राजनैतिक पार्टी को वोट दें। वैश्य वर्ग का वोट किसी प्रकार से बंटना नहीं चाहिये। सम्मेलन में राजनीतिक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ कि जो पार्टी बाहुल्य क्षेत्रों में व्यापारी समाज को टिकट देगी, उसी के पक्ष में वोट करेंगे। हमें राजनीतिक भागीदारी अवश्य चाहिये। युवा व्यापारियों में सुनील अग्रवाल ने भी मंच को संबोधित किया। सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमन्त गुप्ता ने जिलाध्यक्ष वीएस गुप्ता को प्रांतीय महामंत्री के पद पर नियुक्त किया। सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। संचालन तन्मय गुप्ता ने किया। व्यापारियों में रीतेश अग्रवाल, युवा व्यापारी सुनील अग्रवाल, महेश पूरन, सुगम शिवहरे संग काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
Read More »शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुयीं नवोदय की परीक्षाएं
नौ केंद्रों पर 7028 बच्चों ने फरा था फार्म
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय गुरैया सोयलपुर में कक्षा छह में एडमिशन के लिये जनपद के नौ केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुयी। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये प्रशासन ने कई मजिस्ट्रेटों को लगाया है। इस परीक्षा के लिये जिले में 7028 बच्चों ने फार्म भरा था। बताते चलें कि रविवार को जिले में नवोदय विद्यालय की परीक्षा के लिये ब्लाॅक स्तर पर मजिस्ट्रेट लगाये गये थे। शिकोहाबाद में दो स्कूलों में तीन केंद्र बनाये गये थे। जिसमें ज्ञानदीप स्कूल में बनाये दो केंद्र पर 1482 तथा पाली इंटर कालेज में जसराना ब्लाॅक के लगभग पांच सौ बच्चों की परीक्षा हुयी। जनपद में एमजी इंटर काॅलेज, अमरदीप काॅलेज, एमजीएम ढोलपुरा, कलावती देवी शिक्षण संस्थान, शिकोहाबाद एमडी जैन इंटर काॅलेज के अलावा अन्य रहे। सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुई परीक्षा दोपहर डेढ़ बजे तक चली। फिरोजाबाद के एमजी इंटर काॅलेज में एसडीएम रविंद्र मांदड़ ने अधिकारियों संग निरीक्षण किया। यहां के बीएलओ नवोदय के अध्यापक आइजे सिंह ने बताया कि यहां कुल 1062 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें 802 परीक्षार्थी उपस्थित हुये और 260 अनुपस्थित रहे। शिकोहाबाद के केंद्रों पर हुयी परीक्षाओं का एसडीएम प्रेमचंद्र यादव, तहसीलदार सतीश चंद्र, नायब तहसीलदार राकेश कुमार, प्रधानाचार्य डा. विनोद यादव आदि की देखरेख रही। परीक्षायें शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुयी। परीक्षाओं के दौरान बच्चों के अभिभावक भी बाहर ही उनका इंतजार करते रहे।
पत्रकार मीडिया जगत को अधिक सम्मान व गौरव दिलाये
दिल की बात में क्लब के सदस्यों ने कहा कि तन-मन-धन व सेवाभाव से जुड़कर क्लबहित, जनहित, राष्ट्रहित के लिए करेंगे कार्य
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पत्रकार अपने कर्तव्यों व दायित्वों के बेहतर निर्वहन मीडिया जगत को अधिक सम्मान व गौरव दिलाने का कार्य करने के साथ ही समाज सेवा भी करते है। खबरो का संकलन जनहित व राष्ट्रहित को सर्वोपरि प्राथमिकता देते हुए किया जाये। खबरो को बेचने का अर्थ स्वयं का आत्मघाती प्रयास है। संगठन को आमजन के हित, समाजिक गतिविधियों को बढा़कर समाज में व्यापत बुराइयों अन्धविश्वास पाखण्ड रूढ़ियों को दूर कर सकारात्मक व रचनात्मक कार्यो से समाज व देश को उन्नतिशील बनाने में आगे आना चाहियें साथ ही संगठन को व्यक्तिहितों से ऊपर रखा जाये। ये उद्गार आज अकबरपुर स्थित चैरसिया होटल के सभाकक्ष में आयोजित मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेस क्लब की वार्षिक बैठक में मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब के अध्यक्ष जयकुमार मिश्रा व महामंत्री हनुमान गुप्ता ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नही किसी संघ की अधिक बैठकें हो। जरूरी यह है कि जो भी बैठकें हो वह तत्थ परक व निर्णायक हो व सर्वजन हिताय व बहुजन सुखाय पर आधारित हो साथ हो पत्रकारों के सार्वभौमिक हित की भी अनदेखी न हो। सदस्य पत्रकारों की गरिमा व सम्मान बढ़ाने का कार्य करते रहे। मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित संगठन के संरक्षक व सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि शासन मान्यता प्राप्त पत्रकारों के कल्याण के लिए सदैव ही दृढ़ संकल्पित रहा है।
आ गया चरणवंदगी का दौर
उत्तर प्रदेश सहित अन्य चार राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है और सभी दलों ने दांव पेंच आजमाना शुरू कर दिया है। जनता का विश्वास पाने के लिए भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस सहित सभी दलों के नेताओं ने अपने अपने खासमखासों को वोट बटोरने की जिम्मेदारी देनी शुरू कर दी है। सदन की कुर्सियों पर नेताओं की निगाहें टिक गई हैं और उनके सपनों में अब विजयश्री ही दिख रही है। वर्तमान में अगर गौर करें तो नेताओं को एक भिखारी में भी भगवान दिखने लगे हैं। जिनसे नेताजी चरणवन्दगी करवाते रहे हैं उनके सामने आते ही ऐसे चरणों में गिर रहे हैं मानों उन्हें वही भगवान के दर्शन हो रहे हैं जिनकी उन्हें तलाश थी। नजारों को देखकर ऐसा लगने लगा है कि पांचवें साल में चरणवंदगी का दौर फिर आ गया है।
वहीं क्षेत्रीय प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए प्रलोभनों का दौर भी गुपचुप तरीके से चालू करवा दिया गया है। हालांकि सभी दलों के घोषणा पत्रों के द्वारा भी चुनावी समय में प्रलोभन दिए जाने की प्रथा है लेकिन नतीजे आने के बाद वही घोषणा पत्रों को दफना दिया जाता है और जनता को उनके खुद के भरोसे छोड़ दिया जाता है, हालांकि इसके जिए जन प्रतिनिधि कहलाने वाले कम दोषी हैं क्योंकि चुनाव जीतने वाले नेताओं से उनके द्वारा किए गए वादों का हिसाब किताब जनता खुद नहीं रखती है और न ही जवाब लेने के लिए वह नेताओं को कुरेदना चाहती है। चाहे यूं कहें कि आम जन को अपनी रोजी रोटी की तलाश करने के अलावा अन्य कार्यों के लिए समय ही नहीं बचता।
20वां राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन विशाखापट्टनम में
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार का प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत विभाग, भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा आंध्र प्रदेश सरकार के साथ मिल कर 9-10 जनवरी, 2017 के दौरान विशाखापट्टनम में 20वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ, शिक्षाविद् और उद्योग जगत एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडूय केंद्रीय शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उप-शमन मंत्री एवं सूचना और प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू पुसापति, केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग राज्य मंत्री, डॉक्टर जीतेंद्र सिंह, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, विधि और न्याय राज्य मंत्री पीपी चैधरी और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री वाईएस चैधरी 9 जनवरी 2017 को पूर्वाह्न 10 बजे उद्घाटन सत्र के अवसर पर उपस्थित होंगे।
दुनिया का सबसे बड़ा स्ट्रीट लाइट रिप्लेसमेंट कार्यक्रम होगा राष्ट्र को समर्पित
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय बिजली, कोयला, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और खान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल राष्ट्रीय स्ट्रीट लाइट कार्यक्रम (एसएलएनपी) को कल 9 जनवरी को देश को समर्पित करेंगे। यह काय्रक्रम अभी दक्षिणी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में चल रहा है। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्ट्रीट लाइट प्रतिस्थापन कार्यक्रम है। इसका क्रियान्वयन ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा किया जा रहा है। ईईएसएल भारत सरकार का बिजली मंत्रालय के तहत काम करने वाला एक संयुक्त उपक्रम है।
इस समय एसएलएनपी कार्यक्रम पंजाब, हिमाचल प्रदेश, असम, त्रिपुरा, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल,गोवा महाराष्ट्र ,गुजरात और राजस्थान में चल रहा है। अब तक पूरे देश में 15.36 लाख स्ट्रीट लाइटस एलईडी बल्बों द्वारा प्रतिस्थापित किए जा चुके हैं। परिणाम स्वरूप 20.35 करोड़ मेगावाट बिजली की बचत हुई है। इस कारण 50.71 मेगावाट क्षमता को टाले जाने से प्रति वर्ष 1.68 लाख टन ग्रीन हाउस गैस के उत्घ्सर्जन में कमी आई है। भारत में 12 अरब अमेरिकी डॉलर के ऊर्जा दक्षता बाजार के होने का अनुमान है। इससे वर्तमान उपभोग में अभिनव व्यापार और क्रियान्वयन के माध्घ्यम से 20 प्रतिशत ऊर्जा की बचत होने की संभावना है।
एसएलएनपी के तहत दक्षिणी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में अकेले दो लाख से अधिक स्ट्रीट लाइट प्रतिस्थापित किए गए हैं।
निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। किदवई नगर ओ ब्लाॅक में पद्मिनी पद्मा कल्याण समिति के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाजसेविका पदमा शर्मा ने बताया कि शिविर में दांत, आंख व बीपी के रोगियों का परीक्षण निःशुल्क परीक्षण किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि शिविर में डा. पूनम वर्मा, डा. प्रशान्त गुप्ता, डा. आर. कुमार ने परीक्षण शिविर में आये महिला व पुरुषों का परीक्षण किया। साथ ही जरूरतमंदों को निःशुल्क दवा भी वितरित की गई।
Read More »मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 जनवरी को विकास भवन में
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्वाचन सम्बंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम की भूमिका तैयार की
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विधान सभा सामान्य निर्वाचन -2017 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पादित कराये जाने हेतु नियुक्त मतदान मर्मियों, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट एवं माइक्रोआॅब्जर्वर को मतदान कार्य से सम्बंधित सामान्य नियमों का प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु निम्नांकित अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर (सामान्य प्रशिक्षण) के रूप में नियुक्त किया जाता है। निम्नांकित मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 16 जनवरी 2017 को अपरान्ह 11 बजे से विकास भवन के आडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने देते हुए बताया कि सभी मास्टर ट्रेनर को आवश्य आये और मास्टर ट्रेनर में अनिल कुमार जीएमडीआईसी, राजेश यादव डीपीओ, शैलेन्द्र उत्तम, बीडीओ, एसके श्रीवास्तव, डीपीआरओ प्रवीण दीक्षित, खण्ड शिक्षाधिकारी शिव सिंह, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राघेश्याम पीओ नेडा, अभय कुमार सागर पिछड़ा वर्ग अधिकारी, आरके तिवारी डीडी कृषि, रामसजीवन कृषि अधिकारी, योगेश यादव पीओ भूमि सुधार, विपिन बिहारी पाण्डेय सहायक निदेशक बचत, शिवदीन सिंह जिला खादीग्रामोउद्योग अधिकारी सहित पीडब्लूडी ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सिचाई विभाग, जिला ग्राम्यविकास लघु सिचाई नलकूप आदि विभाग के 71 अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया है। विकास भवन के सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्ता ने एक अधिकारियों की बैठक ली जिसमें निर्देश दिये गये कि निर्वाचन में लगे ड्यूटी कर्मचारियों को गुणवत्ता परक प्रशिक्षण दिया जाये ताकि निर्वाचन सकुशल निष्पक्ष निर्भीक रूप से भली भांति सम्पन्न हो सकें। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह ने भी निर्वाचन को सकुशल कराने के लिए अधिकारियेां को उचित दिशा निर्देश दिये। इस मौके पर परियोजना निदेशक विवेक त्रिपाठी, डीडीओ आरआर मिश्रा, बीएसए, डीआईओएस, जिला पिछड़ावर्ग अधिकारी सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मीडिया प्राधिकार पत्र जिला सूचना कार्यालय में 10 जनवरी तक जमा करे: डीएम
मीडिया पैड न्यूज से बचे तथा आदर्श आचार संहिता का पालन कराने में सहयोग देंः डीईओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने निर्वाचन को देखते हुए जनपद के पत्रकारों से कहा कि वह निर्वाचन कवरेज के लिए संपादक/प्रभारी द्वारा जारी वर्ष 2017 हेतु प्राधिकार पत्र जिला सूचना कार्यालय को मुहैया कराने के निर्देश दिये है। जनपद की तहसीलो व ब्लाकों में तथाकथित पत्रकार जो पीत पत्रकारिता तथा अवैध तरीके से वसूली आदि कार्यो में लगे है। जिनके विरूद्ध कार्यवाही किया जाना जरूरी है। पत्रकारिता एक समाज का दर्पण है पत्रकारिता समाज का चैथा व बुद्धिजीवी वर्ग का स्तम्भ है। जिसे कुछ तथाकथित पत्रकार अपने घृणित कार्यो से दूषित कर रहे है। जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होने पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चैधरी से कहा कि वे अपने स्तर से भी इसको देख ले तथा फर्जी पत्रकार के विरूद्ध कानून संगत कार्यवाही करे। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि वह कोई ऐसा समाचार न छापे जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के दौरान धर्म सम्प्रदाय और धर्म जाति के नाम पर भाषण को कवर करने एवं पैड न्यूज पर रोक लगाने के लिए निर्देश जारी किये है। दिशा निर्देशों में कहा गया है कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 में उल्लेखित नियमों के तहत सम्प्रदायिक या जाति के आधार पर चुनाव अभियान या सर्वेक्षणों पर भी प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन किया जाये तथा प्रशासन का सहयोग किया जाये। सहायक निदेशक सूचना प्रमोंद कुमार ने बताया कि समस्त इलेक्ट्रानिक मीडिया तथा प्रिन्ट मीडिया के समाचार प्रभारी को इस आशय का अनुरोध पत्र भेज दिया गया है कि वे अपने अपने समाचार पत्रो के जिला संवाददाता/छायाकार का प्राधिकार पत्र तथा मांगी गयी सूचना जिला सूचना कार्यालय को 10 जनवरी तक उपलब्ध कराए ताकि निर्वाचन संबंधी पास आदि की कार्यवाही को अंतिम रूप दिया जा सके साथ ही तैयार सूची जनपद के अन्य अधिकारियो, थानाध्यक्ष को अधिकृत जिला संवाददाताओ आदि की सूची उपलब्ध करायी जा सके। पुराने अधिकार पत्र मान्य नही होगे। इस वर्ष मान्यता प्राप्त, गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारो की सूची जनपद के अधिकारियो के नाम, पता व मोबाइल नं0 सहित उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होने कहा कि कुछ फर्जी तत्व पत्रकारिता की आड़ मे घिनौने कार्य कर पत्रकारो की छवि धूमिल कर रहे है। ऐसे लोगो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि प्राधिकार पत्र के साथ स्पष्ट रूप से नवीनीकरण 2017, नियुक्ति पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र तथा शैक्षिक प्रमाण पत्र, तीन फोटो आदि भी देना है।
हज समिति लखनऊ द्वारा हज 2017 आवेदन फार्म की अंतिम तिथि 24 जनवरी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सचिव/कार्यालय अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति लखनऊ द्वारा हज 2017 आवेदन फार्म कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कानपुर देहात विकास भवन कक्ष संख्यां 202, माती, कानपुर देहात प्रशिक्षण केन्द्र अन्जुमन मदरसा जीनतुल इस्लाम, अमरौधा, कानपुर देहात एवं मदरसा अरबिया फैज-ए-आम, असालतगंज, कानपुर देहात में उपलब्ध कराये गये है। जिले से जाने वाले हज आवेदक उक्त कार्यालय एवं मदरसों से हज आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। हज फार्म जमा करने की अंतिम दिनांक 24 जनवरी 2017 है। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विपिन बिहारी पाण्डेय ने दी।
Read More »