Friday, November 15, 2024
Breaking News

जागरूक मतदाताओं को दिलाई शपथ

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। स्थानीय कैप्टन सुखवासी सिंह स्मारक जनता महाविद्यालय में रविवार दोपहर नागरिक सुरक्षा कोर कानपुर नगर द्वारा मतदाता जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें उपजिलाधिकारी सुखबीर सिंह यादव, तहसीलदार संजीव कुमार नायब तहसीलदार अमर सिंह अजीत कुमार व कानूनगो राजकुमार दुबे ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए लोकतन्त्र में उनका महत्व और अधिकार बताते हुए मतदान के प्रति उनके कर्तव्यों को बताया। एस0डी0एम0 सुखबीर सिंह ने मौजूद लगभग दो हजार मतदाताओं को शपथ दिलाई कि हम भारत के मतदाता लोकतन्त्र में विश्वास रखतें हुए राष्ट्र की लोकतान्त्रिक परम्परा तथा प्रतिष्ठा को बनाए रखेंगे तथा किसी प्रकार के धर्म, जाति प्रजाति भाषा समुदाय तथा प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना प्रत्येक चुनाव को निर्भय होकर स्वतंत्र निष्पक्ष, तथा ष्षंातिपूर्ण सम्पन्न करायेंगे।

Read More »

मतदाताओं को रिझाया तो होगी कार्यवाही

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। चुनाव आयोग द्वारा 218 विधानसभा घाटमपुर में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु सर्विलांस एवं स्टेटिक व फ्लाइंग स्काट टीमें फतेहपुर जनपद की सीमा से लगे कुंआखेड़ा कानपुर देहात की सीमा से सटे शाखा जनवारा एवं हमीरपुर जनपद सीमा से सटे दुर्गा मन्दिर पर तैनात रहेंगी। एस0डी0एम0 सुखबीर सिंह ने बताया कि फलायंग स्काट टीमें प्रथम, द्वितीय स्टेटिक सर्विलांस प्रथम द्वितीय व तृतीय वीडियोनिगरानी टीम प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व रिजर्व टीम गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेंगी। पचास हजार से दस लाख रूपये तक मिलने पर ब्योरा मांगा जाएगा, सन्तुष्ठ न होने पर कार्यवाही की जायेगी। दस लाख रूपये से ज्यादा मिलने पर उन्हें इनकम टैक्स टीम के हवाले कर दिया जायेगा। मतदाताओं को बांटने जा रहे कम्बल, साड़ी, शराब व रूपया आदि वाले वाहनों को जब्त कर कार्यवाही की जायेगी। तत्काल प्रभाव से सभी टीमों को निर्धारित स्थलों पर रहकर कार्यवाही के आदेश दे दिये गये हैं।

Read More »

ठण्ड से ग्रामीण की मौत

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। क्षेत्र के ग्राम शाखा जनवारा में बीती रात खेतों में पानी लगाने गये ग्रामीण मनफूल(58) पुत्र स्व0 महादेवपाल के ठण्ड लग गई। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने उसका गाॅव में उपचार कराया, लेकिन सुबह उसकी मौत हो गई। स्थानीय प्रशासन ने शव को परीक्षण के लिये कानपुर भेजा है। मृतक के दो पुत्र व पत्नी है।

Read More »

कूकर फटने से युवती झुलसी

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना लाइनपार क्षेत्र के रामनगर में एक युवती खाना बनाते समय कूकर फटने से झुलस गयी। जिसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया। थाना लाइनपार क्षेत्र के रामनगर निवासी अजेन्द्र सिंह की 16 वर्षीय कु0 शिवानी अपने घर पर आज सुबह खाना बना रही थी। उसी दौरान अचानक कुकर का ढक्कन जोरदार आवाज करते हुए किसी तरह उछल गया। जिसके चलते गर्म सब्जी की भाप से झुलस गयी। झुलसी युवती को आनन-फानन में परिजनों ने सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया गया।

Read More »

ट्रेन से गिरकर सीआरपीएफ का जवान घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना लाइनपार क्षेत्र के गांव कुर्री कूपा स्थित रेलवे ट्रेक पर एक सीआरपीएफ का जवान घायल हालत में लोगों को पड़ा दिखायी दिया। जिसको पुलिस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना लाइनपार क्षेत्र गांव कुर्री कूपा के समीप रेलवे ट्रेक पर लगभग 45 वर्षीय एक व्यक्ति घायल हालत में पड़ा हुआ लोगों को दिखायी दिया। जिसको देखने वालों का हुजूम लग गया। उसी दौरान इलाका पुलिस को किसी ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुचकर घायल व्यक्ति को रेलवे ट्रेक से उठाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां होश आने पर घायल ने अपना नाम हिमाचल प्रदेश के मण्डी क्षेत्र गांव साधू निवासी 45 वर्षीय जीवनलाल पुत्र तोताराम ठाकुर बताया जो कि मणीपुर में सीआरपीएफ मे तैनात बताया जो कि कालका मेल से अपने घर के लिए जा रहा था। पुलिस व अस्पताल के लोगो द्वारा फोन द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को भी दी है।

Read More »

वैश्य एकता परिषद का सम्मेलन हुआ संपन्न

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा आयोजित वैश्य एकता सम्मेलन नगर के पालीवाल आॅडीटोरियम में आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमन्त गुप्ता रहे। विशिष्ट अतिथियों में ज्ञानप्रकाश गुप्ता कासगंज, प्रदीप गुप्ता एटा, उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल, खादी ग्रामोद्योगिक संघ के उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, नीतेश अग्रवाल, शिकोहाबाद से दयाशंकर गुप्ता, रमाशंकर, सुभाष गुप्ता मक्खनपुर, सुनील गुप्ता, जसराना से सुरेश चंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष वीएस गुप्ता, विनोद माहेश्वरी, रीतेश अग्रवाल, अतुल गुप्ता, दिव्य सिंघल, पंकज अग्रवाल, अखिल गुप्ता, पंकज गुप्ता आदि रहे। सम्मेलन को संबोधित करते हुये परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार का नोटबंदी के फैसले का वे स्वागत करते हैं तथा बैंकों में धन वितरण की परेशानियों को तुरंत दूर करने की मांग की। कहा सभी वैश्य समूह में जाकर किसी एक राजनैतिक पार्टी को वोट दें। वैश्य वर्ग का वोट किसी प्रकार से बंटना नहीं चाहिये। सम्मेलन में राजनीतिक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ कि जो पार्टी बाहुल्य क्षेत्रों में व्यापारी समाज को टिकट देगी, उसी के पक्ष में वोट करेंगे। हमें राजनीतिक भागीदारी अवश्य चाहिये। युवा व्यापारियों में सुनील अग्रवाल ने भी मंच को संबोधित किया। सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमन्त गुप्ता ने जिलाध्यक्ष वीएस गुप्ता को प्रांतीय महामंत्री के पद पर नियुक्त किया। सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। संचालन तन्मय गुप्ता ने किया। व्यापारियों में रीतेश अग्रवाल, युवा व्यापारी सुनील अग्रवाल, महेश पूरन, सुगम शिवहरे संग काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Read More »

शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुयीं नवोदय की परीक्षाएं

2017-01-08-02-ravijansaamnaनौ केंद्रों पर 7028 बच्चों ने फरा था फार्म
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय गुरैया सोयलपुर में कक्षा छह में एडमिशन के लिये जनपद के नौ केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुयी। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये प्रशासन ने कई मजिस्ट्रेटों को लगाया है। इस परीक्षा के लिये जिले में 7028 बच्चों ने फार्म भरा था। बताते चलें कि रविवार को जिले में नवोदय विद्यालय की परीक्षा के लिये ब्लाॅक स्तर पर मजिस्ट्रेट लगाये गये थे। शिकोहाबाद में दो स्कूलों में तीन केंद्र बनाये गये थे। जिसमें ज्ञानदीप स्कूल में बनाये दो केंद्र पर 1482 तथा पाली इंटर कालेज में जसराना ब्लाॅक के लगभग पांच सौ बच्चों की परीक्षा हुयी। जनपद में एमजी इंटर काॅलेज, अमरदीप काॅलेज, एमजीएम ढोलपुरा, कलावती देवी शिक्षण संस्थान, शिकोहाबाद एमडी जैन इंटर काॅलेज के अलावा अन्य रहे। सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुई परीक्षा दोपहर डेढ़ बजे तक चली। फिरोजाबाद के एमजी इंटर काॅलेज में एसडीएम रविंद्र मांदड़ ने अधिकारियों संग निरीक्षण किया। यहां के बीएलओ नवोदय के अध्यापक आइजे सिंह ने बताया कि यहां कुल 1062 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें 802 परीक्षार्थी उपस्थित हुये और 260 अनुपस्थित रहे। शिकोहाबाद के केंद्रों पर हुयी परीक्षाओं का एसडीएम प्रेमचंद्र यादव, तहसीलदार सतीश चंद्र, नायब तहसीलदार राकेश कुमार, प्रधानाचार्य डा. विनोद यादव आदि की देखरेख रही। परीक्षायें शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुयी। परीक्षाओं के दौरान बच्चों के अभिभावक भी बाहर ही उनका इंतजार करते रहे।

Read More »

पत्रकार मीडिया जगत को अधिक सम्मान व गौरव दिलाये

2017-01-08-01-ravijansaamnaदिल की बात में क्लब के सदस्यों ने कहा कि तन-मन-धन व सेवाभाव से जुड़कर क्लबहित, जनहित, राष्ट्रहित के लिए करेंगे कार्य
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पत्रकार अपने कर्तव्यों व दायित्वों के बेहतर निर्वहन मीडिया जगत को अधिक सम्मान व गौरव दिलाने का कार्य करने के साथ ही समाज सेवा भी करते है। खबरो का संकलन जनहित व राष्ट्रहित को सर्वोपरि प्राथमिकता देते हुए किया जाये। खबरो को बेचने का अर्थ स्वयं का आत्मघाती प्रयास है। संगठन को आमजन के हित, समाजिक गतिविधियों को बढा़कर समाज में व्यापत बुराइयों अन्धविश्वास पाखण्ड रूढ़ियों को दूर कर सकारात्मक व रचनात्मक कार्यो से समाज व देश को उन्नतिशील बनाने में आगे आना चाहियें साथ ही संगठन को व्यक्तिहितों से ऊपर रखा जाये। ये उद्गार आज अकबरपुर स्थित चैरसिया होटल के सभाकक्ष में आयोजित मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेस क्लब की वार्षिक बैठक में मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब के अध्यक्ष जयकुमार मिश्रा व महामंत्री हनुमान गुप्ता ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नही किसी संघ की अधिक बैठकें हो। जरूरी यह है कि जो भी बैठकें हो वह तत्थ परक व निर्णायक हो व सर्वजन हिताय व बहुजन सुखाय पर आधारित हो साथ हो पत्रकारों के सार्वभौमिक हित की भी अनदेखी न हो। सदस्य पत्रकारों की गरिमा व सम्मान बढ़ाने का कार्य करते रहे। मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित संगठन के संरक्षक व सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि शासन मान्यता प्राप्त पत्रकारों के कल्याण के लिए सदैव ही दृढ़ संकल्पित रहा है।

Read More »

आ गया चरणवंदगी का दौर

उत्तर प्रदेश सहित अन्य चार राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है और सभी दलों ने दांव पेंच आजमाना शुरू कर दिया है। जनता का विश्वास पाने के लिए भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस सहित सभी दलों के नेताओं ने अपने अपने खासमखासों को वोट बटोरने की जिम्मेदारी देनी शुरू कर दी है। सदन की कुर्सियों पर नेताओं की निगाहें टिक गई हैं और उनके सपनों में अब विजयश्री ही दिख रही है। वर्तमान में अगर गौर करें तो नेताओं को एक भिखारी में भी भगवान दिखने लगे हैं। जिनसे नेताजी चरणवन्दगी करवाते रहे हैं उनके सामने आते ही ऐसे चरणों में गिर रहे हैं मानों उन्हें वही भगवान के दर्शन हो रहे हैं जिनकी उन्हें तलाश थी। नजारों को देखकर ऐसा लगने लगा है कि पांचवें साल में चरणवंदगी का दौर फिर आ गया है।
वहीं क्षेत्रीय प्रत्याशियों द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए प्रलोभनों का दौर भी गुपचुप तरीके से चालू करवा दिया गया है। हालांकि सभी दलों के घोषणा पत्रों के द्वारा भी चुनावी समय में प्रलोभन दिए जाने की प्रथा है लेकिन नतीजे आने के बाद वही घोषणा पत्रों को दफना दिया जाता है और जनता को उनके खुद के भरोसे छोड़ दिया जाता है, हालांकि इसके जिए जन प्रतिनिधि कहलाने वाले कम दोषी हैं क्योंकि चुनाव जीतने वाले नेताओं से उनके द्वारा किए गए वादों का हिसाब किताब जनता खुद नहीं रखती है और न ही जवाब लेने के लिए वह नेताओं को कुरेदना चाहती है। चाहे यूं कहें कि आम जन को अपनी रोजी रोटी की तलाश करने के अलावा अन्य कार्यों के लिए समय ही नहीं बचता।

Read More »

20वां राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन विशाखापट्टनम में

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार का प्रशासनिक सुधार और जन शिकायत विभाग, भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा आंध्र प्रदेश सरकार के साथ मिल कर 9-10 जनवरी, 2017 के दौरान विशाखापट्टनम में 20वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, तकनीकी विशेषज्ञ, शिक्षाविद् और उद्योग जगत एवं स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडूय केंद्रीय शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उप-शमन मंत्री एवं सूचना और प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू पुसापति, केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, जन शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा विभाग और अंतरिक्ष विभाग राज्य मंत्री, डॉक्टर जीतेंद्र सिंह, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, विधि और न्याय राज्य मंत्री पीपी चैधरी और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री वाईएस चैधरी 9 जनवरी 2017 को पूर्वाह्न 10 बजे उद्घाटन सत्र के अवसर पर उपस्थित होंगे।

Read More »