Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वैश्य एकता परिषद का सम्मेलन हुआ संपन्न

वैश्य एकता परिषद का सम्मेलन हुआ संपन्न

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा आयोजित वैश्य एकता सम्मेलन नगर के पालीवाल आॅडीटोरियम में आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमन्त गुप्ता रहे। विशिष्ट अतिथियों में ज्ञानप्रकाश गुप्ता कासगंज, प्रदीप गुप्ता एटा, उद्योगपति देवीचरन अग्रवाल, खादी ग्रामोद्योगिक संघ के उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, नीतेश अग्रवाल, शिकोहाबाद से दयाशंकर गुप्ता, रमाशंकर, सुभाष गुप्ता मक्खनपुर, सुनील गुप्ता, जसराना से सुरेश चंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता, जिलाध्यक्ष वीएस गुप्ता, विनोद माहेश्वरी, रीतेश अग्रवाल, अतुल गुप्ता, दिव्य सिंघल, पंकज अग्रवाल, अखिल गुप्ता, पंकज गुप्ता आदि रहे। सम्मेलन को संबोधित करते हुये परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार का नोटबंदी के फैसले का वे स्वागत करते हैं तथा बैंकों में धन वितरण की परेशानियों को तुरंत दूर करने की मांग की। कहा सभी वैश्य समूह में जाकर किसी एक राजनैतिक पार्टी को वोट दें। वैश्य वर्ग का वोट किसी प्रकार से बंटना नहीं चाहिये। सम्मेलन में राजनीतिक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ कि जो पार्टी बाहुल्य क्षेत्रों में व्यापारी समाज को टिकट देगी, उसी के पक्ष में वोट करेंगे। हमें राजनीतिक भागीदारी अवश्य चाहिये। युवा व्यापारियों में सुनील अग्रवाल ने भी मंच को संबोधित किया। सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमन्त गुप्ता ने जिलाध्यक्ष वीएस गुप्ता को प्रांतीय महामंत्री के पद पर नियुक्त किया। सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। संचालन तन्मय गुप्ता ने किया। व्यापारियों में रीतेश अग्रवाल, युवा व्यापारी सुनील अग्रवाल, महेश पूरन, सुगम शिवहरे संग काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।