दिल की बात में क्लब के सदस्यों ने कहा कि तन-मन-धन व सेवाभाव से जुड़कर क्लबहित, जनहित, राष्ट्रहित के लिए करेंगे कार्य
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पत्रकार अपने कर्तव्यों व दायित्वों के बेहतर निर्वहन मीडिया जगत को अधिक सम्मान व गौरव दिलाने का कार्य करने के साथ ही समाज सेवा भी करते है। खबरो का संकलन जनहित व राष्ट्रहित को सर्वोपरि प्राथमिकता देते हुए किया जाये। खबरो को बेचने का अर्थ स्वयं का आत्मघाती प्रयास है। संगठन को आमजन के हित, समाजिक गतिविधियों को बढा़कर समाज में व्यापत बुराइयों अन्धविश्वास पाखण्ड रूढ़ियों को दूर कर सकारात्मक व रचनात्मक कार्यो से समाज व देश को उन्नतिशील बनाने में आगे आना चाहियें साथ ही संगठन को व्यक्तिहितों से ऊपर रखा जाये। ये उद्गार आज अकबरपुर स्थित चैरसिया होटल के सभाकक्ष में आयोजित मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेस क्लब की वार्षिक बैठक में मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब के अध्यक्ष जयकुमार मिश्रा व महामंत्री हनुमान गुप्ता ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि यह जरूरी नही किसी संघ की अधिक बैठकें हो। जरूरी यह है कि जो भी बैठकें हो वह तत्थ परक व निर्णायक हो व सर्वजन हिताय व बहुजन सुखाय पर आधारित हो साथ हो पत्रकारों के सार्वभौमिक हित की भी अनदेखी न हो। सदस्य पत्रकारों की गरिमा व सम्मान बढ़ाने का कार्य करते रहे। मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित संगठन के संरक्षक व सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि शासन मान्यता प्राप्त पत्रकारों के कल्याण के लिए सदैव ही दृढ़ संकल्पित रहा है। प्रशासन द्वारा समय-समय पर पत्रकारों को उनकी समस्या के निराकरण में पूरा सहयोग दिया है। विधान सभा निर्वाचन 2017 को सम्पन्न कराने की निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है। 19 फरवरी को जनपद में मतदान होना है। सदस्य क्लब निर्वाचन को निष्पक्ष निर्भीक भयरहित सकुशल शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में निर्वाचन आयोग व प्रशासन के सहभागी बने। पेड न्यूज से बचे कोई भी समाचार ऐसा प्रकाशित न हो जिससे निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो। वार्षिक बैठक को क्लब के उपाध्यक्ष संजय दीक्षित, केन्द्रीय सदस्य अनुराग शुक्ला, प्रचार मंत्री प्रशान्त कटियार, संगठन मंत्री रामनरेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष राघव अग्निहोत्री तथा संगठन प्रवक्ता हरिशंकर श्रीवास्तव, गोपाल बाबू विश्नोई, अरविन्द शुक्ल आदि ने अपने मन की बात वार्षिक बैठक में रखी। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्वार्थकों को क्लब के बीच नही आने दे। पूरे जोर शोर से पत्रकारों व मानवीय कल्याण के तनमन के धन व सेवाभाव से जुडकर संगठन की गतिविधियों को आगे बढ़ायेंगे। युवा सदस्य अरविन्द शुक्ला ने कहा कि संगठन बेहतर तरीके से चले और इससे नई ऊर्जा का संचार होगा। मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेसक्लब के अध्यक्ष जयकुमार मिश्र व महामंत्री हनुमान गुप्ता उपाध्यक्ष संजय दीक्षित व संजय पाण्डेय तथा सभी सदस्यों ने नये मान्यता प्राप्त पत्रकार योगेन्द्र यादव, विजय शंकर कौशल, चन्द्रसेन भारती, आशुतोष शुक्ला, अनूप सचान, करन सिंह परिहार का संगठन ने स्वागत किया साथ ही प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इन नये सदस्यों को भी संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारियां सौंपी जायेगी। बैठक में प्रवक्ता प्रेसक्लब हरिशंकर श्रीवास्तव व नयेे सदस्य विजय शंकर कौशल, उपाध्यक्ष संजय दीक्षित, प्रचार मंत्री प्रशान्त कटियार, कोेषाध्यक्ष राघव अग्निहोत्री, संगठन मंत्री रामनरेश, केन्द्रीय सदस्य अनुराग शुक्ला, सदस्य अरविन्द शुक्ला, गोपाल बाबू विश्नोई आदि ने अपने दिल की बात रखते हुए कहा कि पत्रकार अपने कर्तव्यों में व्यक्तिगत स्वार्थो को संगठन के बीच नही आने देंगे। पूरे जोर शोर से पत्रकारों व मानवीय कल्याण के कार्य तन, मन, धन व सेवाभाव से संगठन से जुड़कर गतिविधियों को आगे बढ़ायेंगे। बैठक में सूचना संकुल भवन, टोल टैक्स फ्री, संगठन की वार्षिक पत्रिका के प्रकाशन आदि बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में एक समाचार पत्र के छायाकार बलवान सिंह विगत माह निधन पर मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा शोेक सतप्त परिजनों के प्रति संवेदनायें व्यक्त की गयी।