Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुयीं नवोदय की परीक्षाएं

शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुयीं नवोदय की परीक्षाएं

2017-01-08-02-ravijansaamnaनौ केंद्रों पर 7028 बच्चों ने फरा था फार्म
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय गुरैया सोयलपुर में कक्षा छह में एडमिशन के लिये जनपद के नौ केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुयी। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिये प्रशासन ने कई मजिस्ट्रेटों को लगाया है। इस परीक्षा के लिये जिले में 7028 बच्चों ने फार्म भरा था। बताते चलें कि रविवार को जिले में नवोदय विद्यालय की परीक्षा के लिये ब्लाॅक स्तर पर मजिस्ट्रेट लगाये गये थे। शिकोहाबाद में दो स्कूलों में तीन केंद्र बनाये गये थे। जिसमें ज्ञानदीप स्कूल में बनाये दो केंद्र पर 1482 तथा पाली इंटर कालेज में जसराना ब्लाॅक के लगभग पांच सौ बच्चों की परीक्षा हुयी। जनपद में एमजी इंटर काॅलेज, अमरदीप काॅलेज, एमजीएम ढोलपुरा, कलावती देवी शिक्षण संस्थान, शिकोहाबाद एमडी जैन इंटर काॅलेज के अलावा अन्य रहे। सुबह साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुई परीक्षा दोपहर डेढ़ बजे तक चली। फिरोजाबाद के एमजी इंटर काॅलेज में एसडीएम रविंद्र मांदड़ ने अधिकारियों संग निरीक्षण किया। यहां के बीएलओ नवोदय के अध्यापक आइजे सिंह ने बताया कि यहां कुल 1062 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें 802 परीक्षार्थी उपस्थित हुये और 260 अनुपस्थित रहे। शिकोहाबाद के केंद्रों पर हुयी परीक्षाओं का एसडीएम प्रेमचंद्र यादव, तहसीलदार सतीश चंद्र, नायब तहसीलदार राकेश कुमार, प्रधानाचार्य डा. विनोद यादव आदि की देखरेख रही। परीक्षायें शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुयी। परीक्षाओं के दौरान बच्चों के अभिभावक भी बाहर ही उनका इंतजार करते रहे।