Monday, October 7, 2024
Breaking News

चिंताजनक स्तर तक बढ़ती अमीरी-गरीबी की खाई

दुनियाभर में अमीरी और गरीबी के बीच खाई निरन्तर बढ़ती जा रही है, जो कोरोना काल के बीच और तेजी से बढ़ी है। इसी बढ़ती खाई को लेकर पूरी दुनिया में एक नई बहस छिड़ी है। गरीबी उन्मूलन के लिए कार्यरत संस्था ऑक्सफैम इंटरनेशनल की वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक से ठीक पहले आई रिपोर्ट ‘सर्वाइवल ऑफ द रिचेस्ट : द इंडिया स्टोरी’ में इसे लेकर कई चौंका देने वाले खुलासे किए गए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 21 सबसे अमीर अरबपतियों के पास इस समय देश के 70 करोड़ लोगों से भी ज्यादा धन-दौलत है और वर्ष 2021 में भारत की कुल संपत्ति में से 62 फीसदी हिस्से पर देश के केवल 5 प्रतिशत लोगों का ही कब्जा था जबकि भारत की निचले तबके की बहुत बड़ी आबादी का देश की केवल तीन फीसदी सम्पत्ति पर ही कब्जा रहा। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2020 में अरबपतियों की संख्या 102 थी, जो 2022 में 166 पर पहुंच गई पिछले साल नवम्बर तक भारतीय अरबपतियों की सम्पत्ति में 121 फीसदी तक बढ़ोतरी देखी गई। एक ओर जहां आम आदमी कोरोना महामारी के दौर में पेट भरने का जुगाड़ करने के लिए संसाधन जुटाने को तरसता रहा, नौकरी संबंधी समस्याओं का सामना करता रहा, वहीं उस दौर में भी भारत के अरबपतियों की दौलत में प्रतिदिन 3608 करोड़ रुपये प्रतिदिन बढ़े।
ऑक्सफैम की इस रिपोर्ट में पिछले दस वर्षों में देश में पैदा हुई सम्पत्ति के गैर-बराबर बंटवारे के मुद्दे को भी उठाते हुए कहा गया है कि 2012 से 2021 के बीच भारत में जितनी भी संपत्ति अस्तित्व में आई, उसका 40 प्रतिशत हिस्सा देश के सबसे अमीर एक फीसदी लोगों के हाथ में गया जबकि 50 फीसदी जनता के हाथ में केवल तीन फीसदी सम्पत्ति ही आई। रिपोर्ट के अनुसार भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की सम्पत्ति 54.12 लाख करोड़ रुपये के पार जा चुकी है, जिससे 18 महीनों तक देश का पूरा बजट चलाया जा सकता है। यही कारण है कि सरकार को सलाह दी जाती रही है कि यदि भारतीय अरबपतियों की कुल सम्पत्ति पर महज दो फीसदी टैक्स ही लगा दिया जाए तो उसी से आगामी तीन वर्षों तक कुपोषण के शिकार बच्चों की सभी जरूरतों को बहुत आसानी से पूरा किया जा सकता है। 1980 के दशक की शुरूआत में एक फीसदी धनाढ़यों का देश की कुल आय के छह फीसदी हिस्से पर ही कब्जा था लेकिन बीते वर्षों में यह लगातार बढ़ता गया है और तेजी से बढ़ी आर्थिक असमानता के कारण स्थिति बिगड़ती गई है।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार की परियोजना में मरम्मत के बाद चौथी इकाई से शुरू हुआ उत्पादन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली । बीती सोमवार की सुबह में एनटीपीसी विद्युत तापीय परियोजना की इकाई नंबर दो के बॉयलर में रिसाव होने के चलते प्रबंधन द्वारा उसे बंद करना पड़ा। इसी बीच मंगलवार की दोपहर इकाई नंबर चार में भी तकनीकी खामी आ गई। जिसके चलते इसे भी बंद कर मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया। जिसके बाद बुधवार की सुबह इकाई नंबर चार से विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू हो गया। वहीं इकाई नंबर दो में अभी भी मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि इकाई नंबर चार को मरम्मत के बाद संचालित कर विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू करा दिया गया तथा इकाई नंबर दो की मरम्मत कराई जा रही है। जल्द ही इसे भी संचालित कर विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू हो जाएगा।

Read More »

शराब में नशीली दवा पिलाकर दुकान का बैनामा कराने का लगाया आरोप

ऊंचाहार, रायबरेली। गांव निवासी सुमन सिंह का कहना है कि वह नशे का आदी है। यह बात जानते हुए गत चार जनवरी को पड़ोसी गांव पूरे बल्दी मजरे मिर्जापुर एहारी निवासी एक व्यक्ति ने उसे शराब में नशीली दवा पिला दी। जिससे वह अपना होशो हवास खो बैठा। जिसके बाद उसे तहसील ले आकर लक्ष्मीगंज बाजार स्थित दुकान का बैनामा करा लिया। बदले में उसे एक फूटी कौड़ी भी नहीं दी। बीती 12 जनवरी को जब लोग उसकी दुकान में कब्जा करने पहुंचे तब उसे इस बात का पता चला। बुधवार को पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया है। पीड़ित को हर संभव न्याय दिलाई जाएगी।

Read More »

मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ

फिरोजाबाद। लेबर कॉलौनी की श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ बुधवार को मंगल कलश यात्रा के साथ हो गया। शोभायात्रा में 121 सौभाग्यशाली माता एवं कन्या सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। कलश यात्रा लेबर कॉलौनी वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
लेबर कॉलौनी के रामलीला मैदान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा की कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हो गया। कलश यात्रा का शुभारम्भ भाजपा नेता हरिओम आचार्य ने हरी झंडी दिखाकर किया। कलश यात्रा लेबर कॉलौनी में भ्रमण कथा स्थल रामलीला मैदान में पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा 121 सौभाग्यशाली माता एवं कन्या सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी। कलश यात्रा में राधा-कृष्ण की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। वहीं कथावाचक युवा संत सुशील महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से प्राणी के सभी पाप नष्ट हो जाते है और मोझ की प्राप्ति होती है।

Read More »

शास्त्री मार्केट एवं चंद्रशेखर आजाद मार्केट बाजार समिति ने व्यापारियों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। शास्त्री मार्केट एवं चंद्रशेखर आजाद मार्केट बाजार समिति द्वारा एक विशाल संगोष्ठी व व्यापारी सम्मान समारोह को आयोजन उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।
बुधवार को व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय, प्रांतीय मंत्री मदनलाल वर्मा व महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने शास्त्री मार्केट एवं चंद्रशेखर आजाद मार्केट बाजार समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र व माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं चंचल गोयल को महानगर महामंत्री घोषित किया गया। कार्यक्रम में शास्त्री मार्केट एवं चंद्रशेखर आजाद मार्केट बाजार कमेटी के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के समक्ष अपना मांग पत्र सुनाते हुए कहा की जब से नगर निगम का गठन हुआ है। उसी समय से शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आजाद मार्केट, आगरा गेट मार्केट, जिला अस्पताल के सामने की सरकारी मार्केट के नाम परिवर्तन किरायेदारों का नहीं हो रहा है।

Read More »

किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भेजा जेल

फिरोजाबाद। थाना एका क्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दुष्कर्म को लेकर किशोरी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर किशोरी के परिजनों को सौंपा दिया है।
जानकारी के मुताबिक खेरिया स्थित ईट भट्टे पर काम करने वाली 14 वर्षीय किशोरी के साथ भट्टे पर काम करने वाले रामकुमार निवासी अकोना थाना राट जिला हमीरपुर ने दुष्कर्म करने के साथ ही उसकी पिटाई कर दी थी। इससे व्यथित होकर किशोरी ने फंदे से लटकरकर आत्महत्या कर ली थी। दुष्कर्म पीड़िता के आत्महत्या किये जाने की जानकारी होने पर काफी लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने आरोपी युवक का गिरफ्तार कर पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

Read More »

जनपद को क्षय रोग मुक्त बनाने को आगे आये निक्षय मित्र

– 382 निक्षय मित्रों ने 2597 टीबी मरीजों को अपनाया
फिरोजाबाद। जनपद को क्षय रोग मुक्त बनाने में जुटे स्वास्थ्य विभाग के कंधे से कन्धा मिलाकर विभिन्न संगठन और संस्थाएं कार्य करने को आगे आ रही हैं। इसी क्रम में जनपद में 382 निक्षय मित्र 2597 टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके लिए पोषक आहार की व्यवस्था करने के साथ ही भावनात्मक सहयोग भी प्रदान करने में जुटे हैं। इसके अलावा नियमित दवा सेवन के लिए भी प्रेरित करते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश कुमार प्रेमी बताया कि जनपद को तभी टीबी मुक्त बनाया जा सकता है। जब लक्षण दिखते ही लोग जाँच और इलाज को आगे आयें। यह सुविधा स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यह संकल्प तभी पूरा हो सकता है जब समाज का हर वर्ग इसमें सहभागिता दिखाए और घर-परिवार या किसी भी परिचित में दो हफ्ते से अधिक समय से खांसी-बुखार, बलगम में खून आने, वजन गिरने या भूख न लगने की दिक्कत देखें, तो स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर जांच के लिए अवश्य भेजें। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ. ब्रजमोहन का कहना है कि जनपद की विभिन्न संस्थाएं, जन प्रतिनिधि तथा स्वास्थ्य अधिकारी निक्षय मित्र के रूप में आगे आये हैं।

Read More »

सीडीओ ने किसान समाधान दिवस में सुनी किसानों की समस्याएं

फिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन परिसर में किसान समाधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीडीओ ने कृषको की समस्याओं को एक सप्ताह के अन्दर संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अघिकारी दीक्षा जैन ने कहा कि कृषक भाईयों के हित में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाना चाहिये। निराश्रित गौशालाओं को नियमित संचालन हेतु लगातार अनुश्रण किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन उप कृषि निदेशक एच.एन. सिंह द्वारा किया। उप कृषि निदेशक द्वारा कृषकों को कृषि विभाग में संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना व प्रधानमंत्री कुसुम सोलरपम्प योजना लाभ के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी। और बताया कि ऑन लाइन टोकन बुक कर कय कर सकते। उप पशु चिकित्साधिकारी द्वारा इस समय राष्ट्रीय पशुधन योजना व राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भवाधान योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के अंत में उप कृषि निदेशक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Read More »

नोडल अधिकारी ने किया कान्हा गौशाला का निरीक्षण

⇒गोबर से निर्मित दीपक, गोबर के लठ्ठे का निर्माण देखा
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । शासन द्वारा मथुरा के लिए नामित किए गए नोडल अधिकारी निदेशक समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ पवन कुमार के साथ मुख्य विकास अधिकारी मथुरा द्वारा विकासखंड फरह में अस्थाई गौ आश्रय स्थल बरारी एवं वृन्दावन स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि जिन गौ आश्रय स्थलों में क्षमता से अधिक गोवंश संरक्षित है वहां मूलभूत सुविधाओं जैसे भूसा दाना एवं पीने युक्त पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिन गो आश्रय स्थलों में गोवंश एक ही जगह संरक्षित है, उनमें जहां तक सम्भव हो, नर एवं मादा को अलग अलग रखा जाये। नगरीय गौशाला में अधिशासी अधिकारी को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। निरीक्षण के समय नोडल अधिकारी द्वारा गौशालाओं में गोबर से निर्मित दीपक, गोबर के लठ्ठे का निर्माण देखा गया, साथ ही उनकी बिक्री पर विशेष ध्यान देने को लेकर निर्देशित किया गया।

Read More »

वृंदावन में सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ

⇒कॉरिडोर के खिलाफ स्थानीय व्यापारी, सेवायत कर रहे हैं विरोध
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के लिए प्रस्तावित कॉरिडोर से प्रभावित हो रहे व्यापारी और सेवायतों ने बुधवार को सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया। व्यापारी और आम जनमानस लगातार अलग अलग अंदाज में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर के चबूतरे पर प्रशासन की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया। व्यापारियों का कहना है, कि सरकार एवं प्रशासन की बुद्धि शुद्ध हो सके, इसके लिए हवन यज्ञ किया। कॉरीडोर के लागू होने से कई लोगों को अपने घर के पालन पोषण की चिंता होने लगी है, लेकिन सरकार इस ओर नहीं सोच रही है। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि सरकार के खिलाफ हमारा प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। जिसमें सभी ब्रज वासियों ने हिस्सा लेकर हवन यज्ञ किया है। साथ ही सभी ने ठाकुर श्री बांके बिहारी लाल से यही कामना की है कि उनकी कुंज गलियों को बरकरार रखा जाए।

Read More »