Thursday, November 7, 2024
Breaking News

लोगों को संताने लगा कोरोना का भय

टूंडला/ फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरों। कोरोना के प्रतापपुर में चार मरीज होने के बाद अब लोगों में काफी भय दिखाई दे रहा है। अभी तक सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोग घरों में ही रह रहे हैं।
प्रतापपुर में चार मरीज होने के बाद लोग सतर्क हो गए हैं। बिना वजह घरों से निकल बाजार में घूमने वाले लोग अब बाजार में नहीं दिखाई दे रहे। घरों में कैद हो गए हैं। अभी तक उन्हें कोरोना का कोई भय नहीं था, जैसे ही प्रतापपुर में कोरोना के चार मरीज हुए उन्हें भी कोरोना का भय सताने लगा है। जब पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा था तब वह नहीं मानते थे परंतु अब स्वयं ही घरों में रह रहे हैं। कोई मार्निंग वॉक के नाम पर निकल आता था तो कोई सामान खरीदने के नाम पर बाजार आ जाता था। परंतु अब ऐसे लोगों की संख्या न के बराबर हो गई है। हालांकि गली-मोहल्लों के हालात जस के तस हैं। लोगो ने भले ही गलियों की तरफ आने वाले मार्गों में बल्ली आदि लगाकर रास्ता बंद कर दिए हों परंतु लोग गली-मोहल्लों में जमघट बनाकर दिन पर कोरोना की चर्चा में लगे रहते हैं और स्वयं सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखते। ऐसे लोगों से मोहल्लों के अन्य लोगों को परेशानी होती है परंतु पुलिस के गली-मोहल्लों में न जाने के कारण वह कुछ नहीं कह पाते। हालांकि बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

Read More »

जिलाधिकारी ने विकास भवन स्थित कोरोना वार सेंटर का किया निरीक्षण

ग्राम प्रधान सफाई कर्मियों द्वारा ग्रामों में किए जा रहे सैनेटाइजिंग के कार्यों का जिओ टैग इमेज प्रेषित करें- जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी ने विकास भवन में बने कोरोना वार सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यों की प्रगति से संबंधित रजिस्टर की जांच की। उन्होंने कार्य में लापरवाही मिलने पर कार्यरत कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई एवं डीपीआरओ से उनके खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने डीपीआरओ से गांवों की सफाई एवं सैनेटाइजिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की।

Read More »

गैस से झुलसे शंकर लाल की भी हुई मौत

इस अग्निकांड में पुत्रवधू की पूर्ब में हो चुकी है मौत
अझुवा/कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। सैनी कोतवाली के अझुवा नगर पंचायत के वार्ड नं 7 निवासी शंकर लाल अग्रहरी के घर मे खाना बनाते समय 2 अप्रैल को गैस लीकेज होने से सिलेंडर विस्फोट हो गया था बिस्फोट इतना भयानक था कि इस हादसे में दो मंजिला मकान ढह गया था।
जिसमे गृहस्वामी शंकर लाल अग्रहरी और उनकी बहू शीलू गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गयी थी 6 अप्रैल को ही बहु शीलू का इलाज के दौरान स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज में मृत्यु हो गयी थी आज शनिवार को गृहस्वामी शंकर लाल अग्रहरी जिसका इलाज प्रयागराज में चल रहा था लॉक डाउन और पैसे की परेशानी से परिजनों ने 9 अप्रैल को स्थानीय अस्पताल अझुवा में भर्ती करवाकर इलाज करवा रहे थे जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी है मौके पर अझुवा चौकी इंचार्ज विजय कुमार कुशवाहा पहुंच कर लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए।

Read More »

मां भगवती इच्छापूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट जिलाधिकारी को 51 हजार की चेक भेंट करेगा

कानपुर, जन सामना संवाददाता। मां भगवती इच्छापूर्ति चैरिटेबल ट्रस्ट की एक बैठक साकेत नगर में आयोजित हुई बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने कोविड-19 कोरोना महामारी के चलते नगर में सड़क किनारे तथा बस्तियों में रह रहे निवासियों के लिए उपयुक्त भोजन पहुंचाने तथा सूखा राशन किन-किन बस्तियों में कितना पहुंचना है। इसके लिए पदाधिकारियों के साथ वार्ता करते हुए संभावित आगामी दिनों में बढ़ने वाले लॉक डाउन रहने तक खाद्य सामग्री तथा सैनिटाइज कराने की व्यवस्था पर वार्ता करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि जब से लॉक डाउन प्रारंभ हुआ है। ट्रस्ट के द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को निरंतर भोजन पहुंचाया जा रहा है। ट्रस्ट के पदाधिकारी विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइज कर रहे हैं जो निरंतर जारी रहेगा। अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि जल्द ही ट्रस्ट के द्वारा कानपुर जिलाधिकारी को 51 हजार की चेक भेंट की जाएगी। बैठक में मौजूद संजीव कुमार, अमित गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष मंजू देवी, एकता वर्मा, स्वाती मिश्रा ने ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए अनेक विषयों पर चर्चा की गई।

Read More »

मोदी-योगी रसोई में गरीब असहाय दैनिक मजदूरो को हर रोज भोजन कराया जा रहा

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। छावनी के वार्ड एक में कोरोना वायरस कि महामारी के चलते वहां की गरीब असहाय दैनिक मजदूरो को रोजाना भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर सांसद सत्य देव पचौरी, जिला अध्यक्ष डॉ वीना आर्या पटेल के मार्गदर्शन में व विद्या राज राजेश्वरी ललिताम्बा ट्रस्ट एवं श्री 1008 शीतला नंद महराज मैस्कर घाट के आशीर्वाद से क्षेत्रीय पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, क्षेत्रीय सभासद प्रस्तावना तिवारी, छावनी मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता के सहयोग से मोदी-योगी रसोई में बनाये गए भोजन का वितरण गरीब असहाय दैनिक मजदूरो को हर रोज कराया जा रहा है। जिससे कोई भी भूखा न रहे और जब तक ऐसी स्थिति रहेगी तब तक यूहि गरीबों में भोजन विरतण होता रहेगा। जिसमें सहयोगकर्ता पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद शुक्ला, हरिओम शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष रज्जन सिंह परिहार, सभासद राजू अपना, डब्बू गुप्ता, नितिन सोनकर, अन्नू, विनय, डॉ राकेश, कुलदीप, वासु, सियाराम, शनि, सौरभ, अमित क्षेत्रीय लोगो की टीम ।

Read More »

एनआईपीईआर- गुवाहाटी ने कोविड-19 से मुकाबले के लिए नवाचार 3 डी उत्पादों का डिजाइन तैयार किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, गुवाहाटी के शोधकर्त्ताओं ने दो उत्पादों को प्रस्तुत किया है जो पूरी दुनिया में कोविड-19 संक्रमण की मौजूदा महामारी के खिलाफ लड़ाई में बड़ी मदद कर सकते हैं।
पहला उत्पाद 3 डी प्रिंटेड हैंड्स-फ्री वस्तु/उपकरण है जिसका उपयोग दरवाजों, खिड़कियों, दराजों, रेफ्रिजरेटर को खोलने व बंद करने में लैपटॉप/डेस्कटॉप, व लिफ्ट के बटनों को दबाने में तथा स्विच को ऑन-ऑफ करने में किया जा सकता है।
घरों, अस्पतालों, कारखानों, कंपनियों, संस्थानों, संगठनों और अन्य भवनों के दरवाजे, खिड़कियां, स्विच, लिफ्ट के बटन दराज के हैंडल, रेफ्रिजरेटर के हैंडल, लैपटॉप के की-बोर्ड कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जहां की कीटाणुओं का संक्रमण सबसे अधिक होता है। वैश्विक महामारी कोरोना-19 की वर्तमान स्थिति में इन वस्तुओं के उपयोग से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में कीटाणु के संचरण की संभावना बढ़ जाती है। यह संचरण नंगे हाथों द्वारा उपयोग किये जाने या दूषित सतह के कारण हो सकता है।

Read More »

दो हफ्तों में रेलवे कर्मियों ने हेल्‍पलाइन पर 2,05,000 से ज्‍यादा प्रश्‍नों के उत्‍तर दिए

उनमें से 1,85,000 से अधिक का उत्‍तर सीधे टेलीफोन पर संवाद के जरिए दिया गया रेलवे हेल्‍पलाइन139, 138,सोशल मीडिया और ईमेल पर 24×7वास्‍तविक समय पर उत्‍तर दिए गए राष्‍ट्रीय रेल मदद हेल्‍पलाइन 139 की सेवाएं जारी हैं,जबकि जियो-फ़ेंसड डिस्ट्रीब्यूटेड हेल्पलाइन 138स्थानीय मुद्दों का समाधान स्थानीय भाषा में कर जनता तक पहुंच बनाती है, जो इसे सही मायनों में प्रभावी बनाता है
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों, अन्य नागरिकों की सहायता करने और माल परिचालनों संबंधी मुद्दों को सुलझाने में मदद करने के लिएलॉकडाउन की घोषणा के बाद हेल्पलाइन सुविधाओं में वृद्धि की है। कुछ दिन पहले, इसकी शुरुआत के बाद सेयहसुविधा प्रबंधन की दृष्टि से इस हद तक सफल रही है कि रेलवे कर्मियों ने लॉकडाउन के पहले दो हफ्तों में निर्दिष्ट कम्‍युनिकेशनप्लेटफार्म्स पर 2,05,000 से अधिक प्रश्नों का जवाब दिया है, उनमें से 90% (1,85,000 से अधिक) का उत्‍तर फोन पर सीधे बातचीत के माध्यम से दिया गया।

Read More »

ओएफबी ने मरीजों की स्क्रीनिंग, आइसोलेशन और क्‍वारंटाइन के लिए दो बेड वाले टेंट तैयार किए

आयुध निर्माणी बोर्ड ने अरुणाचल प्रदेश को 50 टेंट मुहैया कराए
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस महामारी के खिलाफ ओएफबी की अथक लड़ाई के बारे में ये साप्ताहिक अपडेट हैं:
दो बेड वाले टेंट
ओएफबी ने मरीजों की स्क्रीनिंग, आइसोलेशन और क्‍वारंटाइन के लिए चिकित्सा उपकरणों से लैस दो बेड वाले टेंट तैयार कर आइसोलेशन वार्ड के लिए एक किफायती समाधान या विकल्‍प पेश किया है। इन विशेष टेंटों (तंबू) का उपयोग आपातकालीन चिकित्सा, मेडिकल स्क्रीनिंग, गंभीर हालत वाले मरीजों को प्राथमिक चिकित्‍सा सुविधा देने और क्‍वारंटाइन के लिए किया जा सकता है। 9.55 वर्ग मीटर के फर्श क्षेत्र (फ्लोर एरि‍या) वाले ये टेंट दरअसल जलरोधक कपड़े, हल्के स्टील और अल्यूमीनियम मिश्र धातु से तैयार किए गए हैं।

Read More »

होम्योपैथिक चिकित्सकों के लिए टेलीमेडिसिन दिशा-निर्देशों को स्वीकृति

आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने विश्व होम्योपैथी दिवस पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का किया शुभारम्भ
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। आयुष मंत्रालय के तहत आने वाले केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद (सीसीआरएच) ने 10 अप्रैल, 2020 को होम्योपैथी के संस्थापक डॉ. सैमुअल हैनेमैन की 265वीं जयंती पर विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर एक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया। एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हुई इस वेबिनार में हजारों लोगों ने भाग लिया, जिसे लाइव स्ट्रीम भी किया गया। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपद येसो नाइक ने अपने उद्घाटन भाषण के दौरान होम्योपैथिक चिकित्सकों के लिए टेलीमेडिसिन दिशानिर्देशों को स्वीकृति देने की घोषणा की और साथ ही आवश्यकता पड़ने पर कोविड कार्यबल के साथ मिलकर आयुष कार्यबल को गतिशील बनाने की जरूरत पर भी जोर दिया।

Read More »

उपराष्ट्रपति ने ‘ईस्टर’ की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ‘ईस्टर’ की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उपराष्ट्रपति ने अपने एक संदेश में कहा है कि ईस्टर के दिन प्रभु ईसा मसीह मृत्यु के बाद फिर से जी उठे थे। यह अनोखी घटना इस बात का प्रमाण है कि प्रकाश हमेशा अंधकार पर विजय प्राप्त करेगा। उन्होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि भारत के साथ-साथ पूरा विश्‍व ‘कोविड-19’ के खिलाफ लड़ाई में विजयी बनकर उभरेगा।

Read More »