Friday, November 8, 2024
Breaking News

कोरोना में सभी सरकारी नौकरी पेशा वालों को समय से वेतन व मानदेय देने के निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में लागू लॉकडाउन के कारण राजस्व में आई कमी के बावजूद योगी सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को आश्वस्त किया है कि उनके वेतन, भत्ते व पेंशन का नियमित भुगतान होता रहेगा। सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि किसी भी तरह के एरियर का भुगतान 30 जून के बाद ही होगा। इससे तय हो गया है कि सरकारी कर्मचारियों व शिक्षकों और पेंशनरों को पहली जनवरी 2020 से बढ़ी दर पर देय महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का भुगतान जून के बाद ही हो सकेगा। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बीती पहली जनवरी से चार प्रतिशत की बढ़ी दर से डीए स्वीकृत किया है। डीए के मामले में केंद्र और राज्य सरकार के बीच समानता है। दूसरी ओर राजस्व में आयी कमी के कारण कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार ने नकदी प्रबंधन के लिहाज से कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिये हैं। इन फैसलों के बारे में वित्त विभाग की ओर से शनिवार को सभी विभागों को शासनादेश जारी कर दिया गया है।

Read More »

अब बस दवा की दरकार- संजय रोकड़े

कोरोना की महामारी के चलते आज पूरा संसार दहशत में है। आमजन को एक तरफ इससे होने वाली मौत का डऱ सता रहा है तो दूसरी तरफ भूखमरी की चिंता भी परेशान करने लगी है। इन सबके अलावा इसकी दवा न होना सबसे बड़ी परेशानी का सबब बन गई है। मतलब यह भी कह सकते है कि इसकी दवा का न होना आज विश्व के सामने बड़ी चुनौती के रूप में उभरी है। अब वक्त रहते इसके उपचार के लिए दवा और इलाज के सही तरीके खोजना बेहद जरूरी हो गया है। हालाकि कई देश इसकी दवा खोजने के काम में जुटे है।

Read More »

मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के सराहनीय कार्य से जरूरतमंदों को मिल रही बड़ी राहत

नौगढ़/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वायरस के विश्व व्यापी खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा जनहित में किये गये लाक डाउन के चलते गरीबों एवं बेसहारों की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल एवम् पुलिस अधीक्षक  हेमन्त कुटियाल की पहल पर मातृभूमि सेवा ट्रस्ट की ओर से शनिवार को तहसील नौगढ़ के ग्राम लतमरवां एवम् लौवारीकला के आदिवासी बस्ती में 93 गरीब परिवारों को  इस त्रासदी के समय खाद्म पदार्थ व मास्क मुहैया कराया गया।
इस अवसर पर मातृ भूमि सेवा ट्रस्ट के व्यवस्थापक रंजीत जायसवाल ने वनवासी समाज के लोगो की लॉक डाउन के दौरान कोरोना जैसी अति संक्रमण वाली बीमारी से उनको सावधान तथा बचाव के उपाय को समझाया और सामाजिक दूरी बना कर रहने के फायदे पर प्रकाश डाला।
मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के प्रवक्ता सत्यानन्द रस्तोगी ने बताया कि ट्रस्ट के सहयोग से प्रति गरीब परिवार को 5 किलो चावल 1/2 किलो अरहर दाल 2पीस लाइफब्वाय साबुन 2 पैकेट हल्दी धनिया मसाला, नमक एक पैकेट और परिवार के प्रत्येक सदस्य को मास्क का वितरण किया गया और ग्रामीणो से अपील किया गया कि जन जीवन में साफ सफाई पर पुरजोर ध्यान दें।

Read More »

दो गांवों के प्रधानों ने डिस्ट्रिक्ट पब्लिक इमर्जेंसी फण्ड में दिये चेक

चन्दौली, चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। कोरोना महामारी (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं चिकित्सकीय सुविधाओं के क्षमतावर्धन हेतु ग्राम पंचायत केशवपुर के नागरिकों द्वारा ग्राम प्रधान कृष्ण चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल को कलेक्ट्रेट कक्ष में रू0 15000 हजार का चेक डिस्ट्रिक पब्लिक इमरजेंसी फण्ड में दिया गया। इसी क्रम में शहाबगंज विकास खण्ड के मालदह गाॅव के ग्राम प्रधान द्वारा 51000 हजार का चेक डिस्ट्रिक पब्लिक इमरजेंसी फण्ड में विगत दिन दिया गया था। प्रधान द्वारा बताया गया कि गाॅव के नागरिकों द्वारा सहयोग राशि जमा करने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया। इसमें अखिलानन्द, अरबिन्द, रिंकू सोनकर, अजीत आनन्द, सतीश अमरेश इत्यादि ने सहयोग दिया। ग्राम प्रधान द्वारा जिलाधिकारी को आश्वस्त किया गया कि समस्त ग्रामवासी शासन व प्रशासन का सहयोग व उनके द्वारा दिये गये निदेर्शो का पालन करते रहेंगे।

Read More »

संक्रमण होने की सम्भावना पर तुरन्त जांच करायें-जिलाधिकारी

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा अनुभाग-5 लखनऊ दिनांक 09 अप्रैल,2020 के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी  नवनीत सिंह चहल ने बताया कि वर्तमान में पूरे प्रदेश में कोराना वाइरस के संक्रमण की विभीषिका से रोकने के उद्देश्य से लाॅक डाउन किया गया है। इस संक्रमण से बचाव हेतु संक्रमित व्यक्ति का चिन्हीकरण एवं उसका नियमानुसार चिकित्सीय प्रशिक्षण उवं उपचार आवश्यक है। इसमें थोड़ी सी भी चूक होने पर इसका संक्रमण अत्यंत तीव्र गति से होता है। संक्रमित व्यक्ति से कोरोना वाइरस परिवार,समाज एवं कार्य स्थल पर साथ-साथ काम करने वाले व्यक्तियों में अत्यंत तीव्रता से फैलता है, फलस्वरूप वह भी गम्भीर रूप से बीमार पड़ सकते है। बीमारी से मृत्यु तक होने की सम्भावना बनी रहती है।

Read More »

मछली पकड़ने को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तलवार से हमला किया

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। थाना रसूलाबाद क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में तालाब से मछली पकड़ने को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों व तलवार से हमला कर तालाब मालिक को बुरी तरह घायल कर दिया।
घायल ने थाना रसूलाबाद में आकर 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया पुलिस ने घायल की हालत गंभीर देखते हुए तत्काल उपचार हेतु महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रसूलाबाद भेज दिया है जहां उसका उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भवानीपुर निवासी रामबाबू बाथम पुत्र नारायण ने अपने तालाब में मछली पाली थी शनिवार अपराह्न 2:00 बजे गांव के ही रामकिशोर लव कुश व धर्मेंद्र कुमार चोरी से मछलियों को पकड़ रहे थे तालाब पर भीड़ देखकर जब रामबाबू  तालाब पर पहुंचा और मछली पकड़ने से उपरोक्त लोगों को रोका तो उपरोक्त लोग गाली-गलौज कर लाठी-डंडों और तलवार से रामबाबू के साथ मारपीट करने लगे इसी बीच  धर्मेंद्र ने रामबाबू के सर में तलवार से वार कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल रामबाबू के तहरीर पर थाना रसूलाबाद में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायल को उपचार हेतु महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में कर तलवार को भी कब्जे में लेकर विवेचना शुरू कर दी है ।हिरासत में किया गया युवक अपराधी प्रवत्ति का है। पता चला है कि हिरासत में किये गए युवक ने वर्ष 71 में एक युवक की चाकुयो से गोद कर नृशंस हत्या कर दी थी।

Read More »

अस्पताल कर्मी के संपर्क में आए चार लोग कोरोना पाॅजीटिव

टूंडला/फिरोजाबाद,जन सामना ब्यूरो। तहसील क्षेत्र के गांव प्रतापपुर में अस्पताल कर्मी के संपर्क में आए चार और कोरोना संक्रमित मिले हैं। उनके मिलने से टूंडला क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने एक बार फिर गांव में टीमें भेजकर कोरोना पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आने वालों को चिह्नित कर रही है। पूरे गांव को कोरेंटाइन कर दिया गया है। इसके साथ ही टूंडला में भी सतर्कता बढ़ा दी गयी है। नगर को पूरी तरह लॉक डाउन करते हुए बेरीकेटिंग लगा दी गयीं हैं।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव प्रतापपुर निवासी एक युवक आगरा के एक हॉस्पीटल में कार्य करने के दौरान कोरोना संक्रमित हो गया था। इस बीच वह अपने गांव चार दिन रहते हुए हॉस्पीटल पहुंचा था, जहां हॉस्पीटल के अन्य स्टाफ के साथ उसकी जांच हुई थी, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। युवक के टूंडला क्षेत्र में रहने पर आगरा प्रशासन ने जिला प्रशासन को अवगत कराया गया था।

Read More »

फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या पहुंची 15

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोरोना वायरस के हर रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं। प्रशासन द्वारा किए गए सकारात्मक कार्यों के बावजूद कोरोंना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज शनिवार को चार नए कोरोना संक्रमित लोगों के आने के बाद पूरे प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मीटिंग कर इस पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसके अलावा टूंडला क्षेत्र के जिस गांव में चार लोग संक्रमित मिले हैं। उस गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर पूरी तरह से सील कर दिया गया है। अब जनपद में कोरोना संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 15 हो गई है। विदित हो कि टूंडला क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में एक युवक के आगरा में संक्रमित होने के बाद करीब 32 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर इनके सैंपल सैफई भेज गए थे। इसमें से 4 सैंपल स्क्रीनिंग में पॉजिटिव मिले हैं। स्क्रीनिंग में पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने इन चारों सैंपल को लखनऊ भेजा गया है। 

Read More »

कोरोना से संक्रमित व्यक्ति स्वेच्छा से चिकित्सीय जाॅच हेतु सीएमओ के समक्ष हों उपस्थित-डीएम

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि जो निजामुद्दीन दिल्ली तबलीगी जमात सम्मेलन में शामिल हुए हो या शामिल होने वालों के सम्पर्क आये हों एवं जिनकों किसी भी प्रकार से संक्रमण होने की सम्भावना हो। वह स्वेच्छा से बिना देरी अथवा लापरवाही किये 24 घण्टे के अन्दर अपनी चिकित्सीय जांच हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी के समक्ष पहुंच कर अपनी चाॅंज कराये। ऐसा न करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

ड्रोन कैमरे से नजर रखते पुलिस कर्मी

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लोगों से मास्क पहनने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जागरूक किया जा रहा है। लेकिन लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कोटला रोड पर बिना मास्क पहने निकले लोगों को पुलिस ने फटकार लगाई और वापिस भेजा। वहीं रसूलपुर प्रतिबंधित क्षेत्र में थाना पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से लोगों पर नजर रखी जा रही। लोगों से घरों में अंदर रहने की अपील की जा रही है। प्रतिबंधित क्षेत्र में बाहर निकलने की कोशिश करने वाले लोगों को पुलिस ने अंदर भेज दिया।

Read More »