Thursday, November 7, 2024
Breaking News

विदेशी पर्यटकों से पिछले दो दिनों में सहायता के लिए 500 से अधिक पूछताछ

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए 31 मार्च, 2020 को ‘स्ट्रैंडेड इन इंडिया‘ पोर्टल लांच किया। पहले दो दिनों में ही इसे सहायता के लिए 500 से अधिक पूछताछ/अनुरोध प्राप्त हो चुके हैं। मंत्रालय, विदेश मंत्रालय एवं राज्य के अधिकारियों के संयुक्त प्रयास एवं सहायता के साथ इन पूछताछों का समाधान करने हेतु पर्यटकों की मदद के लिए समन्वय कर रहा है। मंत्रालय अतिथियों के सामने आने वाली समस्याओं के संबंध में संबंधित दूतावासों के साथ भी समन्वय कर रहा है।
विदेशी पर्यटकों से प्राप्त अनुरोधों में ज्यादातर अपने गृह देशों में वापस लौटने की जानकारी मांगने एवं जब तक वे वापस नहीं लौट जाते, भारत में रहने के लिए वीजा के विस्तार से संबंधित हैं।

Read More »

अभिषेक शेखर ने हासिल की एमबीबीएस की डिग्री, क्षेत्र में दौड़ी खुशी की लहर

जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक और अभिषेक हॉस्पिटल चन्दौली के डॉयरेक्टर डॉ. संजय यादव के सुपुत्र हैं अभिषेक
चन्दौली, दीपनारायण यादव। जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक और अभिषेक हॉस्पिटल चन्दौली के प्रबंध निदेशक डॉ. संजय यादव के सुपुत्र अभिषेक शेखर ने एमबीबीएस की परीक्षा पास कर जिले को गौरवान्वित किया है। अभिषेक की इस सफलता पर लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
मालूम हो कि धानापुर क्षेत्र के रमरजाय गांव के मूल निवासी अभिषेक शेखर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय मुगलसराय से प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा सनबीम स्कूल भगवानपुर वाराणसी से उत्तीर्ण की है। फिलहाल अभिषेक हेरिटेज मेडिकल कॉलेज वाराणसी से एमबीबीएस कर रहे थे। कल मंगलवार को रिजल्ट की घोषणा होने पर अभिषेक ने अपने को एमबीबीएस की पढ़ाई में उत्तीर्ण पाया। इस सूचना पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। अभिषेक ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।

Read More »

Coronavirus: सरकार ने लॉन्च किया आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सरकार ने कोविड-19 का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए भारत के लोगों को एकजुट करने के उद्देश्‍य से सार्वजनिक-निजी साझेदारी से विकसित एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की है। ‘आरोग्‍यसेतु’ नाम का यह ऐप प्रत्‍येक भारतीय के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए डिजिटल इंडिया से जुड़ा है। यह लोगों को कोरोना वायरस का संक्रमण पकड़ने के जोखिम का आकलन करने में सक्षम करेगा। यह अत्याधुनिक ब्लूटूथ टेक्‍नोलॉजी, तकनीक, गणित के सवालों को हल करने के नियमों की प्रणाली (अलगोरिथ्म) और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करते हुए, दूसरों के साथ उनकी बातचीत के आधार पर इसकी गणना करेगा।

Read More »

राष्ट्रपति कल राज्यपालों, लेफ्टिनेंट गवर्नरों के साथ कोविड-19 रिस्पांस पर चर्चा करेंगे

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद कल (3 अप्रैल, 2020) राष्ट्रपति भवन से उप राष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू के साथ कोविड-19 प्रकोप से उत्पन्न संकट को नियंत्रित एवं प्रबंधित करने के लिए केंद्रीय एवं राज्य स्तर पर किए जा रहे प्रयासों को बढ़ावा देने हेतु राज्यपालों, लेफ्टिनेंट गवर्नरों एवं सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस आयोजित करेंगे।
राज्यपालों/लेफ्टिनेंट गवर्नरों एवं राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों के साथ यह इस प्रकार का दूसरा वीडियो कांफ्रेंस होगा। 27 मार्च, 2020 को आयोजित पहले वीडियो कांफ्रेंस में 14 राज्यपालों एवं दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने अपने क्षेत्रों के अनुभव को साझा किया था। शेष राज्यपाल/लेफ्टिनेंट गवर्नर एवं प्रशासक कल अपने अनुभव साझा करेंगे।
कांफ्रेंस के एजेंडा में राज्यों में कोविड-19 की स्थिति, निर्बल वर्गों पर फोकस के साथ रेड क्रास की भूमिका, एवं नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप को नियंत्रित करने में केंद्रीय एवं राज्य सरकारों के प्रयासों में सहायता देने में सिविल सोसाइटी/ स्वयंसेवी संगठनों/निजी क्षेत्र की भूमिका शामिल होगी।

Read More »

लॉक डाउन में युवक लापता परिजन परेशान

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी की रिपोर्ट। शिवली कोतवाली क्षेत्र के अनूपपुर असई गांव में युवक की गुमशुदगी पुलिस ने दर्ज कर खोज बीन शुरू कर दी हैं। वही गुमशुदा युवक के पिता ने पुलिस को बताया कि युवक नीरज गौतम पुत्र राजू गौतम उम्र 20 वर्ष निवासी अनूपपुर 29 मार्च 2020 को बिना बताए घर से कहीं चला गया है। कई जगह खोजबीन करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल रहा है। 30 मार्च 2020 को पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है। शिवली कोतवाल वीरपाल सिंह ने बताया कि युवक की गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी गई है जल्दी युवक को खोज लिया जाएगा।

Read More »

अवैतनिक पत्रकारों के हित के बारे में भी कुछ सोचे सरकारें…!

इन दिनों कोरोना का भय हर तरफ दिख रहा है। इससे बचाव का रास्ता सिर्फ सावधानी ही बताया जा रहा है जो सिर्फ लॉक डाउन के माध्यम से गुजर रहा है। लॉक डाउन होने के चलते तमाम कारखाने अथवा संस्थान अस्थाई तौर पर बन्द कर दिए गए। नतीजन मजदूरों की रोटी पर संकट आता देख सरकारों ने उनको आर्थिक मदद के साथ ही राशन आदि की व्यवस्था करना शुरू किया।
पूरा देश इस समय कोरोना से निपटने में सहयोग कर रहा है। इस दौरान पत्रकारिता के पेशे से जुड़े लोग भी अपना अहम योगदान दे रहे हैं। जिन पत्रकारों को वेतन मिल रहा है और वो भययुक्त वातावरण में अपना दायित्व निभा रहे हैं वह सराहनीय है। लेकिन, जो बिना वेतन के पत्रकारिता करते हुए संकट की इस घड़ी में अपना दायित्व निभा रहे हैं उनका कार्य अति सराहनीय है और सरकारों को इस ओर ध्यान देने की महती आवश्यकता है।

Read More »

मण्डलायुक्त प्रयागराज व पुलिस महानिरीक्षक लगातार कर रहे जनपदों का निरीक्षण

जनपद कौशाम्बी व फतेहपुर का भ्रमण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
राशन की दुकानों, सामुदायिक किचन, स्वास्थ्य केन्द्र एवं कोरेन्टाइन सेंटर का किया निरीक्षण
निःशुल्क राशन पाने वालों की श्रेणी का विवरण दुकानों पर किया जाए चस्पा-मण्डलायुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डल आर0 रमेश कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह मण्डल के सभी जनपदों का लगातार भ्रमण कर स्थितियों की समीक्षा कर रहे हैं। इसी क्रम में आज मण्डलायुक्त व आईजी जोन ने आज से शुरू हुई राशन वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज के मम्फोर्डगंज व धूमनगंज में सरकारी गल्ले की दुकानों का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त जनपद कौशाम्बी में तहसील चायल के सोखदा एवं मूरतगंज ब्लाक के महगांव व बजहा में तथा जनपद फतेहपुर के खागा तहसील के पुरईन गांव व कटोघन आदि स्थानों पर राशन वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सरकारी गल्ले की दुकानों पर राशन वितरण की व्यवस्था पूर्ण रूप से पारदर्शी होनी चाहिए साथ ही सभी दुकानों पर निःशुल्क राशन पाने वालों की श्रेणी की सूची चस्पा की जाये, जिससे सभी लोगों को समुचित जानकारी रहे और उचित लाभार्थी को पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा कालाबाजारी में लिप्त पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।

Read More »

एक्टर सुमेध मुदगलकर ने क्वारेंटाइन टाइम में लिया मेडिटेशन का सहारा!

‘राधाकृष्ण’ दर्शकों का सबसे चहीता माइथो शो है। इस शो में जल्द ही दर्शकों को बड़ा बदलाव देखने को मिलनेवाला है। जहाँ दर्शकों को ‘महाभारत’ का परिचय कृष्ण और अर्जुन के नज़रिए से देखने को मिलेगा। ऐसे में दर्शकों को इस शो में जल्द ही कई नए किरदार देखने को मिलेंगे। इसी बीच अचानक देश में आए कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते सभी घर में 21 दिन के लिए लॉकडाउन होकर बैठ गए हैं। इस समय का इस्तेमाल सभी अपने-अपने तरीके से कर रहे हैं वहीं ‘राधाकृष्ण’ शो के एक्टर सुमेध मुदगलकर इस समय को मेडिटेशन में लगा रहे हैं, जानिए।
मेडिटेशन, व्यायाम के सबसे प्रभावी रूपों में से एक है। यह केवल शारीरिक स्वास्थ्य पर ही नहीं बल्कि आध्यात्मिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान केंद्रित करता है। योग और मेडिटेशन की लोकप्रियता समय के साथ-साथ बढ़ी है, जिसमें सभी क्षेत्रों के लोग नियमित रूप से अभ्यास करते हैं और उन्हें अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हैं।

Read More »

डीएम को संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यों के लिए दी गयी चेक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोविड-19 कोरोना वायरस माहामारी के संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यो के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में यूपीएसआईडीसी नबीपुर कानपुर देहात स्थित श्रीगौरी हास्पिटल के सीएमडी डा0 संजय त्रिपाठी ने 21 हजार रुपए का सहायता चेक दिया। जिलाधिकारी ने इस योगदान के लिए सराहना की तथा लोगों से ऐसे कार्यों में बढ-चढ कर अपनी भागीदारी/योगदान देने की अपील भी की। इस मौके पर सीडीओ जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

कोरोना की जंग में आप सभी के साथ वक्त की आवाज़ 91.2 एफएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात का एक मात्र सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज़ 91.2 एफएम जो रोजाना 10 घण्टे अपने कार्यक्रम प्रसारित करता है, जिसे कानपुर देहात अजर कानपुर नगर के 500 गांवों के लोग सुनते है। इस वक्त हमारा जनपद ही नहीं अपितु पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। साथ ही हमारे देश के प्रधानमंत्री ने 21 दिनों का लॉकडाउन भी घोषित किया है। जिसका हमारी जनता पालन भी कर रही है ऐसे में लोगों को कोरोना से संबंधित जानकारी और बचाव के तरीके बताने के लिए कानपुर देहात के एक मात्र सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज़ 91.2 एफएम के आरजे हरी पाण्डेय अपना पूरा समय जनपद वासियो को रेडियो के माध्यम से दे रहे है।साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को अपने घर में ही रहने की सलाह भी दे रहे है क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण से फैलता है, इसमें सावधानी ही इसका सटीक इलाज है। आरजे हरी पाण्डेय रेडियो के माध्यम से बताते है कि बदलते मौसम में जुकाम होने की वजह से घबराए नही ये कोरोना के लक्षण नही हो सकते है।अगर किसी को बुखार महसूस हो रहा है ,सुखी खासी हो रही है, या सांस लेने में दिक्कत आ रही है, तो ये फ्लू के लक्षण और कोरोना वायरस के आम लक्षण में भी आते है, ऐसे में केवल सरकारी चिकित्सक को ही दिखाए और प्रत्येक 30 मिनट पर 20 सेकेण्ड तक हाथों को अच्छी तरह साबुन से धुलते रहे। साफ सफाई से कोरोना को मात दी जा सकती है और घर मे रह कर कोरोना की जंग में लड़ाई जीती जा सकती है।

Read More »