कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात का एक मात्र सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज़ 91.2 एफएम जो रोजाना 10 घण्टे अपने कार्यक्रम प्रसारित करता है, जिसे कानपुर देहात अजर कानपुर नगर के 500 गांवों के लोग सुनते है। इस वक्त हमारा जनपद ही नहीं अपितु पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। साथ ही हमारे देश के प्रधानमंत्री ने 21 दिनों का लॉकडाउन भी घोषित किया है। जिसका हमारी जनता पालन भी कर रही है ऐसे में लोगों को कोरोना से संबंधित जानकारी और बचाव के तरीके बताने के लिए कानपुर देहात के एक मात्र सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज़ 91.2 एफएम के आरजे हरी पाण्डेय अपना पूरा समय जनपद वासियो को रेडियो के माध्यम से दे रहे है।साथ ही कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को अपने घर में ही रहने की सलाह भी दे रहे है क्योंकि कोरोना वायरस संक्रमण से फैलता है, इसमें सावधानी ही इसका सटीक इलाज है। आरजे हरी पाण्डेय रेडियो के माध्यम से बताते है कि बदलते मौसम में जुकाम होने की वजह से घबराए नही ये कोरोना के लक्षण नही हो सकते है।अगर किसी को बुखार महसूस हो रहा है ,सुखी खासी हो रही है, या सांस लेने में दिक्कत आ रही है, तो ये फ्लू के लक्षण और कोरोना वायरस के आम लक्षण में भी आते है, ऐसे में केवल सरकारी चिकित्सक को ही दिखाए और प्रत्येक 30 मिनट पर 20 सेकेण्ड तक हाथों को अच्छी तरह साबुन से धुलते रहे। साफ सफाई से कोरोना को मात दी जा सकती है और घर मे रह कर कोरोना की जंग में लड़ाई जीती जा सकती है।