जनपद कौशाम्बी व फतेहपुर का भ्रमण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
राशन की दुकानों, सामुदायिक किचन, स्वास्थ्य केन्द्र एवं कोरेन्टाइन सेंटर का किया निरीक्षण
निःशुल्क राशन पाने वालों की श्रेणी का विवरण दुकानों पर किया जाए चस्पा-मण्डलायुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त प्रयागराज मण्डल आर0 रमेश कुमार तथा पुलिस महानिरीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह मण्डल के सभी जनपदों का लगातार भ्रमण कर स्थितियों की समीक्षा कर रहे हैं। इसी क्रम में आज मण्डलायुक्त व आईजी जोन ने आज से शुरू हुई राशन वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत जनपद प्रयागराज के मम्फोर्डगंज व धूमनगंज में सरकारी गल्ले की दुकानों का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त जनपद कौशाम्बी में तहसील चायल के सोखदा एवं मूरतगंज ब्लाक के महगांव व बजहा में तथा जनपद फतेहपुर के खागा तहसील के पुरईन गांव व कटोघन आदि स्थानों पर राशन वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सरकारी गल्ले की दुकानों पर राशन वितरण की व्यवस्था पूर्ण रूप से पारदर्शी होनी चाहिए साथ ही सभी दुकानों पर निःशुल्क राशन पाने वालों की श्रेणी की सूची चस्पा की जाये, जिससे सभी लोगों को समुचित जानकारी रहे और उचित लाभार्थी को पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा कालाबाजारी में लिप्त पाये जाने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निर्देशित किया कि कोई भी पात्र राशन से वंचित न रहने पाये। कटोघन ग्राम में मण्डलायुक्त ने अंत्योदय कार्ड के लाभार्थी से सीधे संवाद करते हुए पूंछा कि ‘अम्मा कितना राशन मिलता है और कितना पैसा देती हो’ अम्मा ने कहा कि नब्बे रूपया देती हूँ। उस पर आईजी ने कहा कि अब मत देना निःशुल्क मिलेगा। कमिश्नर व आईजी ने अधिकारियों को सामाजिक दूरी का अनुपालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लाभार्थियों से कहा कि हाथों को सेनेटाइजर से बार- बार धोएं व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें।
मण्डलायुक्त ने ई-पास सिस्टम के प्रति सचेत करते हुए कहा कि इसमें अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए प्रत्येक व्यक्ति के हाथों को सैनीटाइज कराना आवश्यक है। इसके लिए प्रत्येक दुकान पर सैनीटाइजर, साबुन एवं पानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखी जाए। दुकान पर एक समय में 05 से ज्यादा व्यक्तियों को इकट्ठा न किया जाये।
इसके अतिरिक्त मण्डलायुक्त व आईजी ने फतेहपुर में सामुदायिक किचन, स्वास्थ्य केन्द्र तथा कोरेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों को सेंटरों पर कोरेंटाइन किया जाये एवं उन्हें सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए साथ ही ध्यान रखे कि ये लोग बाहर न निकले तथा लाॅकडाउन का पूर्णतया पालन कराया जाये। उन्होंने कहा कि सामुदायिक किचन के माध्यम से हर जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चत की जाये।