इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में एक तांत्रिक खुद ही बलि का बकरा बन गया बताया जा रहा है कि तांत्रिक तंत्र क्रिया करने एक व्यक्ति के घर पर गया था तभी तंत्र क्रिया के दौरान तांत्रिक की हत्या कर दी गई पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच पड़ताल शुरू की।
इटावा जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुड़रिया में एक तांत्रिक की हत्या का मामला सामने आया बताया जा रहा है कि शुगर सिंह नाम के व्यक्ति के परिवार के ऊपर भूत प्रेत का साया था और इसी भूत प्रेत के चलते शुगर सिंह के द्वारा लवेदी क्षेत्र से एक तांत्रिक को लाया गया। तांत्रिक के द्वारा तंत्र क्रिया की गई। इस तंत्र क्रिया के तहत कई पशुओं की बलि भी चढाई गई वहीं इसी दौरान भूत प्रेत किस साए के चलते शुगर सिंह के परिवार के द्वारा तांत्रिक की हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद परिजन मौके से फरार हो गए जैसे ही स्थानीय लोगों को तांत्रिक की हत्या का मामला पता चला वैसे ही हड़कंप मच गया। वही पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल करते हुए तांत्रिक के शव को कब्जे में लिया। वहीं कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया जिनसे पूछताछ चल रही है पूछताछ के बाद पता चल पाएगा कि इस हत्या के मामले में कितने लोग शामिल थे।
मंत्री ने दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किये जाने की तैयारियों की समीक्षा की
प्रयागराज जनपद के रेलवे स्टेशनों का हुआ नाम परिवर्तन
अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर भाई बहन घायल
शिक्षा का गिरता स्तर, जिम्मेदार कौन ?
बिना शिक्षित समाज के किसी भी देश को विकसित बनाना असम्भव है अर्थात बिना समुचित शिक्षा की व्यवस्था के बिना विकास बेमानी व कल्पना मात्र है। भारत में आजादी के बाद से ही शिक्षा का स्तर दिनों दिन गिरता चला आया है। सरकारी पाठशालाओं के हालात तो किसी से छिपे नहीं। शिक्षा के दयनीय हालातों के चलते ही इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु भारत सरकार ने सन 2009 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम पारित किया। इस अधिकार के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बालक व बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान किया गया। इसका उद्देश्य यह था कि बिना किसी भेदभाव के बालक बालिकाओं को समान रूप से शिक्षा की उपलब्ध हो और गुणवत्तापरक शिक्षा उन्हें मिल सके। लेकिन कटु किन्तु सत्य यह है कि शिक्षा की गुणवत्ता में कोई सुधार होता नहीं दिखाई दे रहा है। तमाम योजनायें चलाई जा रही हैं लेकिन वो ढाक के तीन पात वाली कहावत को चरित्रार्थ कर रहीं हैं। शिक्षा का स्तर निरंतर गिरता जा रहा है जो सबसे चिंताजनक विषय है।
Read More »देश के उत्थान में छात्रों का अहम योगदान होता है-अभिताभ कुमार
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। देश के उत्थान में छात्रों का अहम योगदान होता है। छात्रों को अपने छात्र जीवन की सतत मेहनत और लगन का परिणाम सुखदायी होता है। यह बातें नार्थ सेंट्रल रेलवे इंटर कालेज के 137वें वार्षिकोत्सव के दौरान मंडल रेल प्रबंधक अमिताभ कुमार ने कहीं।
कालेज के छात्रों द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में महिला कल्याण समिति उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद की अध्यक्षा अंजू अमिताभ ने बच्चों से जीवन में तीन प्रण रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि कम से कम एक बच्चे को शिक्षा दिलाना, कम से कम एक पौधे को पालपोस कर वृक्ष बनाना और तीसरा भोजन सदैव पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्द्घक करना। मंडल कार्मिक अधिकारी मनीष खरे ने कहा कि विद्यालय में कदम रखते ही हम अपने छात्र जीवन में चले जाते हैं। छात्र जीवन में की गई मेहनत ही आगे काम आती है।
बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार का छीना मोबाइल
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। बुधवार शाम दुकान बंद कर घर जा रहे दुकानदार से बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीडित ने थाने में तहरीर दी है। एटा रोड निवासी ईशू ठाकुर सुभाष चौराहे से दुकान बंद कर देर शाम करीब 8.30 बजे घर वापस जा रहे थे। इस दौरान वह मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी बीच उपाध्याय फर्नीचर के सामने पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और एटा की ओर भाग गए। ईशू ने काफी शोर किया परंतु तब तक बदमाश मौके से काफी दूर निकल चुके थे। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत करते हुए मोबाइल बरामदगी की मांग की है।
Read More »जैन मुनि वसुनंदी महाराज का नगर में हुआ मंगल प्रवेश
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। गुरुवार को जैनमुनि श्री श्री108 वसुनंदी महाराज का नगर में धूमधाम से मंगल प्रवेश हुआ। पचोखरा से चलकर आए महाराज जी का तहसील के सामने नगर के जैन समाज की महिलाओं, पुरुषों और बच्चों द्वारा पुष्प वर्षा कर व जयकारों के साथ स्वागत किया गया।
जैनमुनि वसुनंदी महाराज अभी तक पचोखरा में प्रवास कर रहे थे। गुरुवार को पचोखरा से चलकर टूंडला में उनका मंगल प्रवेश हुआ। उनको लेने के लिए जैन समाज के सैकड़ों महिला, पुरुष और बच्चे तहसील के सामने पहुंच गए। जैसे ही जैनमुनि वसुनंदी महाराज का टूंडला सीमा में प्रवेश हुआ वैसे ही बैंडबाजों के साथ उनका महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहां से सभी महाराज के साथ एटा रोड स्थित जैन मंदिर पर पहुुंचे। महाराज के साथ चल रहीं महिलाएं हाथों में कलश आदि लेकर मंगलगीत गाते हुए चल रहीं थीं। संदीप जैन व पंकज जैन ने बताया कि जैनमुनि वसुनंदी महाराज इंदिरा नगर स्थित पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में प्रवास करेंगे। शुक्रवार को वसुनंदी महाराज सुबह छह बजे जिनालय वंदना करते हुए नगर के सभी जैन मंदिरों के दर्शन करेंगे। इसके उपरांत वह शिखर का शिलान्यास व चैबीसी का नवीनकरण करेंगे। इस दौरान अनिल जैन, राजेश जैन, राजू जैन, चंदू जैन, आशू जैन, गोपाल जैन, मुकुल जैन, नितिन जैन, गुंजन जैन, पवित्रा जैन, दीप्ती जैन, मनोज जैन, आकाश जैन, भोला जैन, विवेक जैन और चंद्रेश जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कारखाने में मारपीट तीन लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के नगला भाऊ स्थित एक कारखाने में हुई मारपीट के दौरान तीन लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के दीदामई निवासी 24 वर्षीय शैफुल स्लाम पुत्र हाजी समीउद्दीन, 37 वर्षीय शाबिर पुत्र अली सैफ, कश्मीरी गेट निवासी अरमान उर्फ आशमानपुत्र मौहम्मद रफीक दरोगा अपने साथियों के साथ रोजाना की तरह दक्षिण क्षेत्र नगला भाऊ स्थित न्यू गणेश कारखाने में काम करने गया था। जहाॅ उसके अन्य किसी साथियों से कहासुनी के दौरान मारपीट हो गयी। मारपीट में उक्त तीनों लोग घायल हो गये। कारखाने में कार्य करने वालों ने दोनो पक्षों को समझाने के बाद मामले को शांत कराया। घायलों को उसके साथी उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाॅ घायलों का उपचार किया गया।
दीवार काट कर दो भैंस चोरी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव रैपुरा भीकनपुर में विगत रात्रि में दीवार तोड़ कर अज्ञात चोरो दो भैंस चोरी कर ले गये। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव रैपुरा भीकनपुर निवासी अशोक कुमार पुत्र तेजसिंह के घर आज सुबह उस समय हडकम्प मच गया। जब घर के समीप चार दीवारी में बंद दो भैसों को अज्ञात चोर दीवार काट कर निकाल ले गये। घटना की जानकारी परिजनों को आज सुबह उस समय हुई जब भैसों को चारा डालने के लिए चार दीवारी में पहुंचे, तो वहाॅ से भैस गायब थी। परिजनों के शोर गुल करने पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गये। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना भी किया।