Thursday, November 7, 2024
Breaking News

ट्रस्ट के कार्य से प्रभावित होकर कुलपति ने कुपोषित बच्चों को गोद लेने का बनाया मन-संजय सिंह

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिले के नक्सल प्रभावित एवं दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र नौगढ़ में बिना किसी सरकारी सहायता के नेत्र शिविर के माध्यम से अपनी नि:शुल्क सेवा प्रदान करने वाली स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट अब जिले के कुपोषित बच्चों के बीच मिशन भविष्य शुरू किया है और इस मिशन के प्रणेता हैं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो० टी.एन. सिंह, जो IIT के क्षेत्र में पूरे देश में जाने जाने वाले बीएचयू IIT और IIT मुम्बई में प्रोफेसर रह चुके हैं।
ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के नेत्र कैम्प के कार्य से प्रभावित होकर प्रो० सिंह ने कुपोषित बच्चों को गोद लेने का मन बनाया है,ताकि उनकी सेहत में सुधार लाया जा सके और राष्ट्रीय मानक के अनुसार इस अति पिछड़े इलाके के कुपोषित बालकों का शारिरीक और मानसिक स्वास्थ्य वर्धन सुनिश्चित किया जा सके।
कुलपति के लोगो ने सौ से ज्यादा कुपोषण के शिकार बच्चों में फल फूल, मिष्ठान और दवा वितरित कर मिशन भविष्य की शुरूआत की ताकि देश का भविष्य स्वस्थ रहे और देश की प्रगति में अपनी भागीदारी कर सके।

Read More »

33वीं अखिल भारतीय डाक फुटबाल प्रतियोगिता का 24 से 28 फरवरी तक

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल द्वारा 24 से 28 फरवरी तक लखनऊ के चौक स्टेडियम में 33वीं अखिल भारतीय डाक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से विभिन्न डाक परिमण्डलों के फुटबाल खिलाडी भाग लेंगे। अभी तक उत्तर प्रदेश सहित केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा तथा जम्मू कश्मीर की टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लखनऊ पहुँच चुकी हैं। 9 टीमों के 171 प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने इस सम्बन्ध में मंथन हॉल में आयोजित आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होने बताया कि विगत वर्ष अखिल भारतीय डाक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन केरल परिमण्डल द्वारा किया गया था। इस वर्ष यह गौरव की बात है कि इस प्रतियोगिता की मेजबानी उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल कर रहा है।

Read More »

कवि सम्मेलन मुशायरा एवं साहित्य सभा संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। रविवार 23 फरवरी को कोड़ा  जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला मियां टोला स्थित एम ए कान्वेंट स्कूल मे प्रबन्धिका सईदा खान एडवोकेट द्वारा कवि सम्मेलन मुशायरा एवं 20-20 साहित्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे कवि शिवम हदगामी ने “सूर गालिब के यहां पर कलाम जिंदा है,, अली दिवाली में, रमजां में राम जिंदा है। कवि शिराज लखनवी ने “बहुतेरों की जहालियत से दुखी हूं मैं, फिर भी हक परस्ती से ना रुका हूं मैं। कवि सईदा खान ने “छोटा सा है कस्बा मेरा, नाम है इसका कोड़ा, इसमें एक मोहल्ला भी है जिसका नाम है मियां टोला। कवि नवीन शुक्ल नवीन फतेहपुरी ने वोह सब में मोहब्बत जगाने चला है, बिना नाव सागर बहाने चला है। कवि प्रवीण श्रीवास्तव प्रसून ने अंदर दीमक चाटते बाहर बैठा नाग, मुश्किल में यह देश है जाग युवा अब जाग।

Read More »

दरोगा की हमदर्दी से वृद्धा को मिला न्याय

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। सड़क किनारे बेसहारा बैठी रो रही वृद्धा को युवा दरोगा ने न केवल सहारा ही दिया बल्कि उसके पुत्रों को बुलाकर वृद्धा की मदद भी की। प्राप्त विवरण के अनुसार घाटमपुर कोतवाली में तैनात युवा उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार रात में गश्त कर रहे थे इस दौरान कुष्मांडा देवी मंदिर के निकट सड़क किनारे बैठी रो रही वृद्ध महिला से कारण पूछा वृद्धा ने बताया कि मेरे पुत्रों ने मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया है। भूख व बुखार  से बेहाल वृद्धा को उप निरीक्षक कुलदीप द्वारा खाना व दवा दिलवाने के बाद उसके घर सूचना भेजकर पुत्रों को बुलाया तथा सख्त हिदायत देकर वृद्धा को उसके पुत्रों के साथ घर भेज दिया तथा उसके पुत्रों को सख्त चेतावनी दी कि दोबारा शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वृद्धा के पुत्रों ने शर्मिंदा होते हुए दोबारा किसी प्रकार की शिकायत ना मिलने का आश्वासन दिया है।

Read More »

चोरी कर रहे युवक ने युवती को मारपीट कर किया घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। घर के अंदर घुसकर चोरी कर रहे युवक ने विरोध करने पर युवती को मारपीट कर घायल कर दिया तथा नगदी व जेवर लेकर मौके से भाग निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार भदरस के मजरा राजेपुर निवासी सुरेंद्र की बेवा रामदेवी ने स्थानीय पुलिस को बताया कि बीती रात वह पड़ोस में एक वैवाहिक कार्यक्रम में गई हुई थी। घर में पुत्री अंजू अकेली थी। तथा घर के बाहर छोटा बेटा नीरज सो रहा था। तभी गांव का ही राम लखन का पुत्र अनूप जो पेशे से ट्रक ड्राइवर है मेरे घर में घुस गया तथा बक्से में रखे ₹40000 नगद व सोने की जंजीर निकाल ली। खटपट की आवाज सुनकर बेटी अंजू की आंख खुल गई अंजू द्वारा विरोध करने पर ट्रक ड्राइवर अनूप ने पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया। मेरे बेटे ने मुझे भाग कर सूचना दी मैं घर पहुंची और शोर मचाया पड़ोसियों के इखट्टा होने पर अनूप मौके से भाग निकला। स्थानीय पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर घर में घुसकर मारपीट व गाली-गलौज की शिकायत दर्ज कर ली है।

Read More »

ऑन लाइन ठगी करने वाले तीन अन्तर्राज्यीय ठग गिरफ्तार, संसाधन बरामद

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जनपद में लगातार हो रही ऑन लाइन ठगी की घटना के मद्देनजर पुलिस कप्तान हेमंत कुटियाल के द्वारा पर्दाफाश करने के लिए दिये गये निर्देश के क्रम में एसओजी चन्दौली,मुगलसराय कोतवाली पुलिस व सर्विंलास टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए तीन शातिर अर्न्तराज्यीय जालसाजों को गिरफ्तार किया है तथा इनके पास से अवैध असलहा सहित नगदी व विभिन्न उपकरण जैसे लैपटॉप, सिम, मोबाइल इत्यादि बरामद किया है।जानकारी के आनुसार पुलिस की संयुक्त टीमें घटनाओं को संज्ञान में लेकर सुरागरसी में मशगूल थी कि  मुखबिर द्वारा जनपद में कुछ ऑनलाइन ठगों के बारे में उन्हे पता चला।जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एफसीआई मोड़ दुलहीपुर के पास से तीन व्यक्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 97 एटीएम कार्ड, 853 सिम कार्ड, 22 मोबाइल, एक लैपटॉप, 37 हजार नगद व तीन तमंचा तथा पांच जिन्दा कारतूस व एक मारूति इग्निस कार बरामद हुई।

Read More »

डाक विभाग ने लाल बाग मेथोडिस्ट चर्च के 150 वर्ष पूरे होने पर जारी किया विशेष आवरण

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। लाल बाग मेथोडिस्ट चर्च, लखनऊ के 150 वर्ष पूरे होने पर भारतीय डाक विभाग द्वारा एक विशेष आवरण व विरुपण जारी किया गया। लखनऊ जीपीओ में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश परिमण्डल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने निदेशक डाक सेवायें लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र कृष्ण कुमार यादव और बिशप फिलिप एस. मसीह संग 22 फरवरी को यह विशेष आवरण व विरुपण जारी किया।
इस अवसर पर चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने लाल बाग मेथोडिस्ट चर्च, लखनऊ के 150 गौरवशाली वर्ष पूरा होने पर बधाई देते हुए कहा कि इस विशेष आवरण के माध्यम से चर्च और इसके द्वारा प्रसारित संदेशों की प्रसिद्धि देश-दुनिया में और भी विस्तार पायेगी। उन्होंने कहा कि आज के बच्चों और युवा पीढ़ी को फिलेटली के माध्यम से अपनी संस्कृति और विरासत से जोड़ा जा सकता है।

Read More »

बेसिक शिक्षा विभाग की तबादला नीति पहले ही चरण में फेल

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का तबादला एक अहम मुद्दा बन गया है। बेसिक शिक्षा विभाग की तबादला नीति पहले ही चरण में फेल हो गई है। बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की तबादला नीति में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 20 जनवरी निर्धारित की थी, स्थानांतरित शिक्षकों की अंतिम सूची का प्रकाशन 15 मार्च को किया जाना था, अब अंतिम सूची का प्रकाशन एक माह बाद 20 अप्रैल को किये जाने के निर्देश दिये गए हैं। परन्तु जैसा कि आप भलीभाँति जानते ही हैं कि अपने देश में निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत कोई कार्य नहीं होता है। लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं एवं सरकारी सभी अन्य कार्यों में यहाँ तारीख बढ़ाया जाना फैशन बन गया है।

Read More »

कथा समापन के अंतिम दिन भंडारे में उमड़ी भीड़

बिल्हौर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। रसूलाबाद क्षेत्र के असालतगंज में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का आज शुक्रवार को समापन हुआ। हवन पूजन के बाद आयोजित भंडारे में भक्तों की भीड़ उमड़ी। सभी ने प्रसाद ग्रहण कर सेवा भाव से कार्यक्रम में सहयोग दिया।
रसूलाबाद-बिल्हौर मार्ग में स्थित असालातगंज में पिछले एक सप्ताह से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री राम जानकी साहित्य सेवा मंडल के आचार्य आशीष बाजपेई राम द्वारा हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। रात्रि में विशाल धनुष यज्ञ का आयोजन किया गया। श्री राम की भूमिका में आचार्य आशीष बाजपेई, लक्ष्मण निर्मल, जनक कमल कुमार, परशुराम जी की भूमिका में अश्वनी त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। मंडल का संचालन सोनू यादव के निर्देशन में हुआ।

Read More »

वन प्रमुख संरक्षक ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा प्रमुख वन संरक्षक राजीव कुमार गर्ग आज इटावा दौरे पर यहां पहुंचे हुए हैं। राजीव कुमार गर्ग से बात करते हुए उन्होंने फॉरेस्ट को बढ़ाने के लिए कहा उनका कहना था सबसे पहले मेरा आम व्यक्ति के साथ संबंध मजबूत होना चाहिए। जिससे हम किसानों और अन्य लोगों को पेड़ लगाने के प्रति जागरूक कर सके। इसके लिए विभाग की तरफ से कार्य योजना तैयार की गई है। जिसमें अगर किसान पेड़ लगाएगा तो उससे उसकी वाजिब कीमत कैसे मिलेगी। जलवायु परिवर्तन पर बोलते हुए प्रमुख वन संरक्षक ने कहा है कि पूरी दुनिया में ग्रीन कवर के मामले में चीन के बाद भारत का दूसरा नंबर है और पूरी दुनिया में हम बहुत बेहतर स्थिति में काम कर रहे हैं।

Read More »