राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) ने रामलीला की भूमि पर अवैध कब्जा व आम रास्ता रोकने के संबंध में एक शिकायती पत्र नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह को सौंपा है। जिसमें रामलीला की भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त कराने की मांग की है।
मंच के ब्रजक्षेत्र प्रांतीय प्रभारी हिमांशु शर्मा एवं जिलाध्यक्ष अनिकेत जैन कहा कि ईश्वरी ब्रहमाकुमार विश्वविद्यालय की संचालिका संगीत बहिन ने रामलीला मंचन के समय रामलीला ग्राउण्ड को जाने वाले आम रास्ते को बंद कर दिया है। जबकि यहां रावण वध की लीला होती है। तो 20 से 25 हजार लोगों की भीड़ इसी रास्ते से गुजरती है। इस दौरान अगर कोई अप्रिय घटना घटित होती है। जिसका जिम्मेदार कौन होगा। मंच ने नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह से जल्द ही अवैध कब्जा हटाने की मांग की है। मांग करने वालों में दीपक कुशवाह, अर्पित जैन, सनी प्रजापति, राज बाल्मीकि, राहुल शंखवार, दिव्यांशु शर्मा, रिंकू शर्मा, राहुल मिश्रा, करन गोला, आकाश शर्मा, विशाल दिवाकर, पवन राठौर आदि मौजूद रहे।
राज्य सभा में नागरिकता संशोधन बिल पास होने पर हिंदू जागरण मंच ने किया हर्ष व्यक्त
गांधी पार्क पर मिष्ठान वितरण एवं आतिशबाजी चलाकर मनाया जश्न
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राज्य सभा में नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद गुरूवार को राष्ट्रीय हिन्दू एकता मंच ने गांधी पार्क में मिष्ठान वितरण एवं आतिशबाजी चलाकर खुशी इजहार किया।
गुरूवार को मंच के प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर अरोरा के नेतृत्व में गांधी पार्क चैराहे पर मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई। साथ कहा भारत और हमारे देश करूणा और भाई चारे के लिए ऐतिहासिक दिन है। बिल को राज्यसभा में मंजूरी दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिचव गौरव शर्मा, राहुल गुप्ता, जिलाध्यक्ष विशाल दीक्षित, उमेश शखंवार, नितिन वर्मा, अमित शर्मा, विजय कुमार, लालू, कार्तिक, नंदू, राजकुमार, राजू वर्मा आदि मौजूद रहे।
सपा ने शांति मार्च निकालकर नागरिकता संसोधन बिल का किया विरोध, नारेबाजी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय संविधान के खिलाफ लोकतान्त्रिक संसद में पारित नागरिकता संसोधन बिल के विरोध में समाजवादी पार्टी युवा फ्रंन्टल संगठनों ने गाॅंधी पार्क चैराहा से नालबन्द चैराहा तक काली पट्टी बाॅधकर शांति मार्च निकाला। रास्ते में विरोध प्रकट कर रहे सपा नेताओं को पुलिस बल ने आकर रोक दिया। युवा सपा नेताओं की पुलिस से नोंक-झोंक भी हुई।
विगत दिन लोकसभा के साथ राज्यसभा में नागरिकता संसोधन बिल पास होने के कारण आक्रोशित सपा नेताओं ने गुरूवार को शांति मार्च निकालकर नागरिकता संसोधन विधेयक का विरोध प्रकट किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जुलूस को रोका और थाने ले गयी। जहाॅ नेताओं ने कहा कि सपा विरोधी भाजपा की तनाशाही अधिक दिनों तक नहीं चलेगी। जिलाध्यक्ष कमलेश यादव, यूथ बिग्र्रेट युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष केवी यादव, रामप्रताप गुर्जर, राजू जर्रार, मोहित शर्मा, दिलीप सिंह, उदयभान प्रजापति, दीपू यादव, पंकज यादव, नीरज यादव, शेख जुबैर, सिराज अली, विनय शंखवार, सद्दाम हुसैन, दीपक लोधी, विकेक सविता आदि मौजूद रहे।
लखनऊ से आई टीम ने मेडीकल काॅलेज व जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल को मेडीकल कालेज बनने के बाद निरन्तर निरीक्षण किया जा रहा है। लेकिन जनता को किसी भी असुविधा का सामना न करने की बात कही जा रही है। इसी क्रम में आज मेडीकल कालेज के निरीक्षण के लिए एक टीम लखनऊ से आयी। जिसने निरीक्षण के बाद सब कुछ ठीक होने की बात कही।
बताते चले कि दिनो-दिन मरीजों तीमारदारों के साथ आये दिन जिला अस्पताल, मेडीकल कालेज में निराशा मिल रही है। लेकिन निरीक्षण में सब कुछ ठीक मिला है। आज भी लखनऊ से आयी एमसीए की टीम द्वारा मेडीकल कालेज की प्राचार्या संगीता अनेजा, सीएमएस डा. आरके पाण्डे, वरिष्ठ चिकित्सक डा. आलोक के साथ सौ शैय्या अस्पताल, अपातकाल विभाग, ट्रामा सेन्टर, ओपीडी के साथ चिकित्सक कक्ष, दवा वितरण के साथ वार्डाे का निरीक्षण किया।
विषाक्त सेवन से युवक अचेत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ क्षेत्र के मदीना कालौनी में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। जिसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के मदीना कालौनी निवासी 19 वर्षीय हसीन पुत्र शरीफ ने अज्ञात कारणों के चलते विगत रात्रि में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी। युवक की हालत खराब होता देख शाहिद बेग उसको आनन-फानन में उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर पहंुचा। जहाॅ रात्रि में ही उसका उपचार कराया गया, चिकित्सक ने युवक की हालत में सुधार बताया।
सड़क हादसों में कई लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया।
थाना उत्तर क्षेत्र के कौशल्या नगर निवासी 25 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र नन्नू विगत रात्रि में सड़क हादसा होने के कारण घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया। दूसरी घटना में थाना उत्त्र क्षेत्र निवासी 29 वर्षीय जगदीश पुत्र अमर सिंह भी दो बाइको की आपसी भिड़ंत में घायल हो गया। वही रात्रि में थाना मटसैना क्षेत्र के हाईवे पर बाइक सवार तीन लोग सड़क हादसें में घायल हो गये। जिनका नाम रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद निवासी 38 वर्षीय सर्वेश पुत्र महेन्द्रपाल सिंह, 19 वर्षीय पवन पुत्र प्रीतम सिंह, पांच वर्षीय निशा पुत्री महेन्द्र पाल सिंह बताये गये। विगत रात्रि में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के बालाजी मन्दिर के समीप विक्रमपुर निवासी 65 वर्षीय वृद्ध महिला रामकली सड़क हादसें में घायल हो गयी। जिसको भी उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया।
मामा-भांजे में हुई मारपीट में भांजा घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी के गांव रूधऊ में मामा-भाॅजे में मारपीट होने पर मौके पर पहुंची पीआरवी ने घायल भॅाजे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाॅ उसका उपचार किया गया।
थाना नारखी के गांव रूधऊ निवासी रविकुमार पुत्र ओमप्रकाश का विवाद किसी बात को लेकर उसके भाॅजे रूधऊ निवासी भरतसिंह पुत्र विजय सिंह से हो गया। मारपीट के दौरान दोनो लोग घायल हो गये। सूचना पर पहंची पीआरवी द्वारा घायल भाॅजे भरत सिंह को पीआरवी उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लेकर पहुॅची। जहाॅ उसका उपचार किया गया।
संघर्ष का दूसरा नाम : सत्यदेव पचौरी
फतेहाबाद/आगरा, जन सामना ब्यूरो। बीते दिवस फतेहाबाद में वीर एकलव्य जनसेवा केन्द्र पर मुंबई निवासी फिल्म निर्माता सत्यदेव पचौरी के साथ अभिनेता राहुल तेजा, प्रीतम निषाद, मुकेश कुमार ऋषि वर्मा ने एक प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में बैठक की। दरअसल पचौरी साहब फिरोजाबाद जनपद में किसी प्रोग्राम में आमंत्रित थे और वे नव वर्ष में एक नया प्रोजेक्ट शुरू करने वाले हैं, जो चम्बल के बैहडों में कम्पलीट किया जायेगा। इसी संबंध में कला जगत से जुड़े लोगों से सम्पर्क कर रहे हैं।
आपको बतादें कि सत्यदेव पचौरी ने अब तक बड़े पर्दे के दो प्रोजेक्ट पूर्ण किये हैं। पहला है – मैं चुप रहूंगा (2014) और दूसरा है सुगना 2 (2016) ये भोजपुरी सुपरहिट मूवी है। इसके कलाकार हैं आदित्य ओझा, नेहा श्री, नेहा सिंह, अजय सूर्यवंशी, अकबर नकवी, राहुल तेजा, गोविंद खत्री आदि। वहीं निर्देशन किया है अजय ओझा ने और आइटम सोंग दिया है सीमा सिंह ने, म्यूजिक दिया है गुणवन्त सेन ने और गीतकार हैं मधुर आनन्द, मुहम्मद अजीज, सुरर्ती चौहान, श्रेया घोसाल व राधेश्याम रसिया।
जल्द नववर्ष में निर्माता सिराजुद्दीन (एस. एस. आर. फिल्मस्) के साथ सत्यदेव पचौरी (सद् भावना मूवीज) के संयुक्त बैनर तले संघर्ष की एक नई मिसाल पेश करेंगे।
नोडल अधिकारी ने रूरा नगर के मलिन बस्ती का किया निरीक्षण
नोडल अधिकारी ने सीएमओ को रूरा सीएचसी को संचालन के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, एनआरआई विभाग, सार्वजनिक उद्यम विभाग एवं महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार -प्रथम ने रूरा नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 1 मलिन बस्ती का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड में गंदगी मिली तथा नाले भी आपेक्षाकृत साफ नहीं दिखे। वार्ड के निवासियों से सफाई, पानी, बिजली, शौचालयों के बारे में जानकारी ली। जिस पर वार्ड के सदस्यों ने संतोष जताया।
अकबरपुर ब्लाक का निरीक्षण कर नोडल अधिकारी ने जांचे अभिलेख
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, एनआरआई विभाग, सार्वजनिक उद्यम विभाग एवं महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार -प्रथम ने अकबरपुर विकास खण्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका, भ्रमण पुस्तिका, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, शिकायत निस्तारण रजिस्टर, मनरेगा रजिस्टर, मास्टर रोल जारी करने वाले आदि रजिस्टरों को बडे बारीके से देखा और उसमें कुछ खामियां मिली जिस पर खण्ड विकास अधिकारी के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि ऐसी कमियों पर ध्यान दे यहीं नहीं गांव में हो रहे विकास कार्यो, स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से संचालित साफ सफाई, शौचालय निर्माण, नाला निर्माण आदि मामले में गंभीरता लाये तथा निरीक्षण भी करें। वहीं मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह को मिली खामियों के प्रति उनको निस्तारण करने के निर्देश भी दिये तथा परिसर में मौजूद गंदगी पर साफ सफाई रखने की भी बात कही। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, पीडी, डीसी मनरेगा, डीडीओ, बीडीओ आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »