नोडल अधिकारी ने सीएमओ को रूरा सीएचसी को संचालन के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, एनआरआई विभाग, सार्वजनिक उद्यम विभाग एवं महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार -प्रथम ने रूरा नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 1 मलिन बस्ती का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड में गंदगी मिली तथा नाले भी आपेक्षाकृत साफ नहीं दिखे। वार्ड के निवासियों से सफाई, पानी, बिजली, शौचालयों के बारे में जानकारी ली। जिस पर वार्ड के सदस्यों ने संतोष जताया।
गलियों के भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी को सडकों पर जानवर बंधे मिले था गोबर भी सडकों पर ही फैला दिखा, गंदगी देख अधिकारी भड़क उठे और अधिशाषी अधिकारी पवन मौर्य को एक बैठक कर उन्हें चेतावनी देकर सडकों पर बंधे जानवरों को एवं फैली गन्दगी को तत्काल हटवायें अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। वहीं नोडल अधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों में डूडा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत धनराशि देकर लाभार्थियों द्वारा बनाये जा रहे आवासों के मामले में परियोजना निदेशक डूडा मुुकेश सिंह की लापरवाही पर नाराजगी जतायी और कार्य में सुधार लाने एवं पात्र व्यक्तियों को किस्त जारी करने की बात कही। वहीं नोडल अधिकारी ने रूरा नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारी को उचित दिशा निर्देश दिये तथा सीएमओ को राजकीय निर्माण निगम द्वारा खामियों को पूरा करने एवं भवन को स्वास्थ्य विभाग को हैडओवर कराने के साथ साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जल्द संचालित करने के निर्देश दिये। इस मौके पर डीएम राकेश कुमार सिंह, सीडीओ जोगिन्दर सिंह, एसडीएम आनन्द कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, ईओ पवन मौर्य आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।