कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, एनआरआई विभाग, सार्वजनिक उद्यम विभाग एवं महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार -प्रथम ने अकबरपुर विकास खण्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पंजिका, भ्रमण पुस्तिका, सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, शिकायत निस्तारण रजिस्टर, मनरेगा रजिस्टर, मास्टर रोल जारी करने वाले आदि रजिस्टरों को बडे बारीके से देखा और उसमें कुछ खामियां मिली जिस पर खण्ड विकास अधिकारी के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि ऐसी कमियों पर ध्यान दे यहीं नहीं गांव में हो रहे विकास कार्यो, स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से संचालित साफ सफाई, शौचालय निर्माण, नाला निर्माण आदि मामले में गंभीरता लाये तथा निरीक्षण भी करें। वहीं मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह को मिली खामियों के प्रति उनको निस्तारण करने के निर्देश भी दिये तथा परिसर में मौजूद गंदगी पर साफ सफाई रखने की भी बात कही। इस मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, पीडी, डीसी मनरेगा, डीडीओ, बीडीओ आदि लोग मौजूद रहे।