राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) ने रामलीला की भूमि पर अवैध कब्जा व आम रास्ता रोकने के संबंध में एक शिकायती पत्र नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह को सौंपा है। जिसमें रामलीला की भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त कराने की मांग की है।
मंच के ब्रजक्षेत्र प्रांतीय प्रभारी हिमांशु शर्मा एवं जिलाध्यक्ष अनिकेत जैन कहा कि ईश्वरी ब्रहमाकुमार विश्वविद्यालय की संचालिका संगीत बहिन ने रामलीला मंचन के समय रामलीला ग्राउण्ड को जाने वाले आम रास्ते को बंद कर दिया है। जबकि यहां रावण वध की लीला होती है। तो 20 से 25 हजार लोगों की भीड़ इसी रास्ते से गुजरती है। इस दौरान अगर कोई अप्रिय घटना घटित होती है। जिसका जिम्मेदार कौन होगा। मंच ने नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह से जल्द ही अवैध कब्जा हटाने की मांग की है। मांग करने वालों में दीपक कुशवाह, अर्पित जैन, सनी प्रजापति, राज बाल्मीकि, राहुल शंखवार, दिव्यांशु शर्मा, रिंकू शर्मा, राहुल मिश्रा, करन गोला, आकाश शर्मा, विशाल दिवाकर, पवन राठौर आदि मौजूद रहे।