Thursday, November 7, 2024
Breaking News

एक दिवसीय कृषि उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन 1 नवम्बर को: सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन एवं विभागीय निर्देशों की जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि जनपदीय रबी कृषि उत्पादकता गोष्ठी 2019-20 कृषक मेला, कृषक वैज्ञानिक संवाद करने के लिए एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में दिनांक 1 नवम्बर 2019 को प्रातः 10 बजे से सामुदायिक भवन ईको पार्क माती कानपुर देहात में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें कृषकों कृषकों को फसलों से सम्बन्धित कृषि वैज्ञानिकों द्वारा नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। कृषि एवं अन्य सेक्टरों से सम्बन्धित सभी योजनाओं की जानकारी गोष्ठी में दी जायेगी एवं कृषि से सम्बन्धित सभी विभागों तथा निजी विक्रेताओं द्वारा कृषि निवेश, कृषकों को उपलब्ध कराने हेतु स्टाल लगाये जायेंगे, जिससे अधिक से अधिक कृषक लाभ उठा सकें। उक्त रबी गोष्ठी में कृषि विभाग से सम्बन्धित समस्त अनुभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेें।

Read More »

चौकी इन्चार्ज की सतर्कता से बची लावारिस बच्ची की जान

कानपुर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। कानपुर के नौबस्ता थाना की अर्रा चौकी क्षेत्र में पेड़ के नीचे लावारिस बच्ची पड़ी होने की सूचना पर तत्काल पहुंचें चौकी इन्चार्ज जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को फ़ौरन अस्पताल में भर्ती कराया। जिससे मासूम का जीवन बच गया। अब वह बच्ची चाइल्ड हेल्प लाइन के संरक्षण में है।
24 अक्टूबर  की सुबह कानपुर के नौबस्ता थाना की अर्रा चौकी के इन्चार्ज जीतेन्द्र प्रताप सिंह को किसी ने फोन पर सूचना दी कि कर्रही रोड पर स्थित निहारिका हॉस्पिटल के निकट पेड़ के नीचे कपड़ों में लिपटा हुआ एक मासूम पड़ा है। जितेन्द्र प्रताप सिंह बिना समय गवांये अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जब बच्चे का परीक्षण कराया तो पता चला कि वह हाल में जन्मी एक बच्ची है। चीटियों के काटने से बच्ची के शरीर तथा चेहरे पर लाल रंग के निशान पड़ गए थे। 

Read More »

अर्द्धविक्षिप्त महिला को लोगों ने बच्चा चोर समझ कर दौड़ाया

सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे थाने लाकर खाना खिलाया 
कानपुर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। कानपुर के नौबस्ता थाने की अर्रा चौकी के खाड़ेपुर गाँव में रात करीब 9 बजे एक अर्द्धविक्षिप्त महिला को लोगों ने बच्चा चोर समझकर दौड़ा लिया। परन्तु क्षेत्र के कुछ समझदार लोगों ने न केवल उसे बचाया बल्कि तत्काल पुलिस को भी सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही टीम के साथ पहुंचे चौकी इन्चार्ज जीतेन्द्र प्रताप सिंह ने उक्त स्त्री को  महिला कांस्टेबल के साथ थाने भेजा और उसके भोजन आदि की भी व्यवस्था करायी। पूँछतांछ में महिला ने खुद को जनपद औरैया के ग्राम विजयीपुर थाना दिबियापुर का निवासी बताया।जिसकी सूचना दिबियापुर थाने को दे दी गई है। ताकि महिला के परिजनों से सम्पर्क करके उसे उसके घर पहुँचाया जा सके।

Read More »

दीपोत्सव के अवसर पर जगमगा उठा प्रभा सनराइज

छात्र-छात्राओं ने बंदनवार एवं गरबा नृत्य में बढ़ चढ़कर लिया भाग
बिल्हौर/कानपुर, जन सामना ब्यूरो। बिल्हौर कस्बे में जीटी रोड किनारे स्थित प्रभा सनराइज इंटर कॉलेज में आज दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य मनोज दीक्षित ने भगवान गणेश लक्ष्मी की पूजा कर बच्चों को इको फ्रेंडली दीपावली मनाने का संदेश दिया। विद्यालय प्रबंधक सतरूपा कटियार ने दीप उत्सव के शुभ अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया एवं शांतिपूर्ण तथा प्रदूषण रहित ढंग से दीपावली मनाने के लिए कहा। इस अवसर पर श्याम सर, रोहित सिंह चौहान, रितेश बाथम, शरद मिश्रा, पंकज कटियार, चंद शेखर पांडे, आशीष बाजपेई आदि समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Read More »

ग्लोबल एंटरप्राइजेज के तत्वाधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। ग्लोबल एंटरप्राइजेज के तत्वाधान में दिवाली मिलन के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। ग्लोबल इंटरप्राइजेज के तत्वधान में आज सपना पैलेस साकेत नगर पराग डेयरी के सामने दिवाली के शुभ अवसर पर वार्षिक विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ललित गुप्ता सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जेपी सीमेंट सी के वरिष्ठ जनरल मैनेजर जेपी सीमेंट एवं जितेंद्र गुप्ता सी0एस0एफ0 सेल्स प्रमोटर कानपुर नगर ने दीप प्रज्वलन कर एवं गणेश वंदना कर किया। तत्पश्चात सभी ने एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी कन्नौज से पधारे कवि रविंद्र शर्मा, कवित्री नीलम कश्यप, डॉ के के भारती व हेमंत पांडे आदि कवियों की कविता सुनकर कानपुर नगर व देहात से पधारे सीमेंट व्यापारी कविता सुन आनंदित हुए। वार्षिक विक्रेता सम्मेलन 2018/2019 के वार्षिक सीमेंट बिक्री के आधार पर प्रथम पुरस्कार अजय इंटरप्राइजेज खाराकीरोटी शिवली रोड, द्वितीय पुरस्कार स्वामी ट्रेडर्स रनिया व तृतीय पुरस्कार पट्टू ट्रेडिंग कंपनी दबौली को सील्ड देकर सम्मानित किया। जेपी सीमेंट की तरफ से दिवाली के शुभ अवसर पर सभी सेवा व्यापारियों को स्मार्टफोन एवं चेयर तथा ग्लोबल इंटरप्राइजेज की तरफ से मिठाई वाह गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता सुपर स्टॉकिस्ट जेपी सीमेंट नगर देहात द्वारा की गई व कानपुर के एसपी मिश्रा एरिया इंचार्ज जेपी सीमेंट विपिन त्यागी एरिया इंचार्ज टेक्निकल विपिन बघेल, आशीष दीक्षित, कार्यक्रम सहयोजक त्रिभुवन शुक्ला, गौरव शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

प्रखर जी महाराज ने धनतेरस एवं दीपावली के महत्व पर विस्तार पूर्वक बताया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। प्रखर परोपकार मिशन ट्रस्ट के तत्वाधान में परम पूज्य गुरूदेव अनन्तश्री विभूषित यज्ञ सम्राट महामंडलेश्वर स्वामी श्री प्रखर जी महाराज ने दीपोत्सव पर्व पर अपने भक्तों को धनतेरस एवं दीपावली के महत्व पर परिचर्चा कर विस्तार पूर्वक बताया। देश भर से पधारे महाराज श्री के शिष्यों ने परिचर्चा में भाग लिया जिसमें दिल्ली के अजय बंसल, आरती बंसल एवं अनिल गर्ग व सोनीपत से अगित मित्तल ने परिचर्चा में हिस्सा लिया। महाराज श्री ने धनतेरस के महत्व पर बताया कि कार्तिक मास की कृष्ण त्रयोदशी को धनतेरस कहते हैं यह त्योहार दीपावली आने की पूर्व सूचना देता है इस दिन नए बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। धनतेरस के दिन मृत्यु के देवता यमराज एवं भगवान धन्वंतरि की पूजा का महत्व है महाराज श्री ने बताया कि शस्त्रों में वर्णित कथानों के अनुसार समुद गंथन के दौरान कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी के दिन भगवान धन्वंतरि अपने हार्थों में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए मान्यता है कि भगवान धन्वंतरि भगवान विष्णु के अंशावतार है संसार में चिकित्सा विज्ञान के विस्तार एवं प्रसार के लिए ही भगवान विष्णु ने धन्धारि का अवतार लिया था।

Read More »

दीक्षांक संस्था के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं हेतु कॉउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय किदवई नगर में दीक्षांक संस्था एवं कानपुर विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में छात्र-छात्राओं हेतु कॉउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओ को कॉउंसलिंग के मदद से मानसिक, सामाजिक, शैक्षिक मनोस्थिति का ज्ञान कर उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करने का है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर प्रमिला पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी उपस्थित रहें। इस दौरान अतिथिगणो ने विद्यालय का निरीक्षण किया। महापौर ने विद्यालय परिषद में पानी एवं शौचालय की जल्द से जल्द उचित व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। विधायक जी ने बच्चों से बात की एवं उनकी काउंसलिंग की और आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश सरकार विद्यालय एवं बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए वह निरंतर प्रयास किया जा रहा हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता दीक्षांक संस्था के अध्यक्ष शशांक दीक्षित द्वारा की गई।

Read More »

सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर स्कूली बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गये

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। आज गुरूवार को पुलिस लाइन में 14 से 20 अक्टूबर तक मनाये गये द्वितीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जनपद प्रयागराज पुलिस द्वारा प्रयागराज के निवासियों में जीवन सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूकता लाये जाने हेतु अभियान चलाया गया। जिसमे यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही एवं निबंध प्रतियोगिताएं भी कराई गई। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सत्यम पाठक कक्षा-8, द्वितीय स्थान साक्षी त्रिपाठी कक्षा-12 एवं तृतीय स्थान प्राची शुक्ला कक्षा-12 को मिला। पेन्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सानवी कुश्वाहा कक्षा-4, द्वितीय स्थान आदित्य कुश्वाहा कक्षा-6 एवं तृतीय स्थान पूर्णिमा कुश्वाहा कक्षा-3 को मिला।
आपको बताते चले सड़क सुरक्षा हेतु 15 अक्टूबर को बाईक रैली भी निकाली गई। इसके साथ में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमे 250 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

Read More »

जागृति कलेक्शन का चौथा डिस्को डाँडिया नाईट आयोजित किया गया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। कानपुर साउथ स्थित श्याम नगर के चौधरी लॉन में जागृति कलेक्शन का चौथा डिस्को डाँडिया नाईट आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में रजत श्री फाउन्डेशन प्रमुख अरविंद सिंह, दीप्ति सिंह विशिष्ट अतिथि राहुल सलोनिया व आशीष शर्मा ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुम्बई से आये TV चैनल के फ़ेमस इलियूज़निस्ट सौरव सरकार ने अपने हैरतअंगेज कारनामों से कुछ पलों के लिए सबकी धड़कने रोक दिया, पब्लिक के बीच जाकर नार्मल रुमाल से कई सारी छतरिया निकाली तो स्टेज पर रखा टेबल हवा में उड़ा दिया जिसे देखकर वहाँ मौजूद सभी दर्शकों की तालियो से कार्यक्रम स्थल गूँजने लगा। इसके बाद अन्नू अवस्थी के हंसगुल्ले सुनकर सभी ने खूब ठहाके लगाए जिसके बाद DJ अभिषेक के गीतों पर लगभग कार्यक्रम स्थल पर मौजूद 1200 दर्शक ख़ुद को नाचने से रोक नही पाए कार्यक्रम का संचालन शहर के जाने माने एंकर अनुराग श्रीवास्तव अन्ना व स्वेता जायसवाल ने किया। कार्यक्रम के दौरान 51 वरिष्ठ अतिथियों को उनके कुशल कार्यों के लिए  गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लकी ड्रॉ के माध्यम से बाटू टेलीफोन पॉइंट की तरफ़ से 10 दर्शकों को मोबाइल फ़ोन दिए गए, रॉयल ड्रीम्स होम की ओर से गिफ़्ट हैम्पर्स, मूवी टिकट्स, कैश डिस्काउंट बाउचर, ब्लू वर्ल्ड के फ्री टिकट्स, के साथ साथ ढेर सारे प्राइज़ दिए गए इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक पूनम रॉय, आशीष रॉय, सह आयोजक प्रतिमा गुप्ता, नीतू सिंह, गीतिका शर्मा, आंनद द्विवेदी, जयश्री व अन्य टीम मेम्बर्स मौजूद रहे।

Read More »

निर्धारित तिथि को सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाये-जिलाधिकारी

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिला समाज कल्याण अधिकारी आर. के. सिंह ने बताया कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जनपदों में 14 नवम्बर, 2019 को सामुहिक शादी कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। इस क्रम में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जिला पंचायत/नगर पंचायत/विकास खण्डों को लक्ष्य निर्धारित करते हुये, कहा कि शासन द्वारा निर्धारित तिथि को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाये। जिलाधिकारी ने संबंधितों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में गरीब लड़कियों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। साथ ही पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि सामूहिक विवाह के आयोजन में सांसद, विधायक व समाज के अन्य प्रतिष्ठित लोग को आमंत्रित कर बुलाया जाये।

Read More »