
24 अक्टूबर की रात करीब नौ बजे कानपुर के नौबस्ता थाने की अर्रा चौकी के इन्चार्ज जीतेन्द्र प्रताप सिंह को फोन पर किसी ने सूचना दी कि खाड़ेपुर स्थित शहीद पार्क के निकट एक महिला को कुछ लोग बच्चा चोर समझ कर दौड़ा रहे हैं। फ़ोन करने वाले ने यह भी बताया कि उक्त महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त भी लगती है। चौकी इन्चार्ज ने तुरन्त अपनी जेब्रा टीम को मौके पर भेजा। उसके बाद स्वयं भी वहां पहुँच गये। महिला से जब उन्होंने पूँछतांछ की तो उसने अपना नाम सुधा बताते हुए खुद को औरैया जनपद के ग्राम विजयीपुर थाना दिबियापुर का निवासी बताया। उसके बाद उसने कहा कि एक वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी। फिर बोली उसका एक बड़ा सा बच्चा भी है। इससे यह सिद्ध हुआ कि वह अर्ध विक्षिप्त हालत में है। लेकिन जब उससे थाने चलने के लिए कहा गया तो वह तैयार नहीं हुई। परन्तु जब महिला कान्स्टेबल को सामने करके थाने चलने के लिए कहा गया तो वह तुरन्त तैयार हो गई। तब उसको महिला कान्स्टेबल के साथ न केवल थाने भेजा गया बल्कि वहां उसके भोजन और ठहरने की भी व्यवस्था करायी गई। वहीँ दूसरी ओर दिबियापुर थाने को सूचना देकर उसके द्वारा बताये गये ग्राम विजयीपुर की जानकारी करते हुए उसके परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास भी किया जा रहा है। ताकि उसे उसके घर सुरक्षित ढंग से पहुँचाया जा सके।