Thursday, November 7, 2024
Breaking News

क्या सोनी सब के “जीजाजी छत पर हैं” में पंचम चांद पर जाएगा?

सोनी सब की रोमांटिक कॉमेडी, “जीजाजी छत पर हैं” अपने दर्शकों को अंतरिक्ष की सैर कराने के लिए तैयार है। इस बेहद चर्चित शो की कहानी ने अपने आकर्षक एवं धमाकेदार व हास्या स्पचद ट्विस्टो के साथ दर्शकों को हंसाना जारी रखा है। इलायची (हिबा नवाब) अपने पिता मुरारी (अनूप उपाध्यापय) को पंचम से उसकी शादी कराने के लिए राजी करने की बहु प्रतीक्षित उम्मी द लगाए बैठी है, इस बीच शो में इस शरारती कपल के लिए कुछ अनूठी योजनायें भी हैं। इस शो और इसके विशिष्टम किरदारों ने एक खास स्थाान बनाया है जोकि अपने दर्शकों की जिंदगी में हास्यय लेकर आता है। आगामी एपिसोड सभी दर्शकों के लिए खास सरप्राइज लेकर आयेंगे।
एक खबर चारों ओर फैली हुई है कि आम आदमी में से किसी एक को चंद्रगुप्तन 2 की टीम के साथ चंद्रमा पर जाने का मौका मिलेगा। हर कोई उत्साफहित है, खासतौर से मुरारी। यह समाचार सुनकर इलायची के शरारती दिमाग चल पड़ता है और वह अपनी अगली बड़ी योजना के लिए तैयारियां आरंभ कर देती है ताकि उसका पिता पंचम से उसकी शादी करने के लिए मान जाए। इलायची अपनी योजना को अंजाम देने के लिए, चंद्रगुप्त 2 की टीम के वैज्ञानिक को मना लती है कि पंचम (निखिल खुराना) चांद पर जाने के लिए परफेक्ट् उम्मीशदवार है। इलायची इस बात से आश्व स्तन है कि पंचम के अंतरिक्ष पर जाने के बाद मुरारी उसकी शादी पंचम से करा देगा।

Read More »

सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ में अलादीन का भूत ज़फर को देगा एक चट्टान से धक्का!

सोनी सब के ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ के अलादीन ने एक अनोखा अवतार लिया है। इस अवतार के साथ अलादीन दर्शकों को इस शो के अब तक के सबसे प्रतीक्षित पलों में लेकर जाएगा।
अपनी सीट बेल्ट् बांध लीजिए और भरपूर रोमांच के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाईए क्यों कि शो अलादीन के भूत को लाने के लिए तैयार है। हालांकि इस भूत का मकसद क्या है और वह किस तरह अपनी योजना को अंजाम देगा? इसका पता आने वाले एपिसोड में ही चलेगा पर अभी यह भूत दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाने वाला है।
क्या आगे आने वाले एपिसोड्स में दुष्टल ज़फर अपने बुरे कर्मों की सजा भुगतेगा? इन सारे सवालों के जवाबों का खुलासा जरूर होगा लेकिन फिलहाल ज़फर बगदाद में घूम रहे अलादीन के भूत को लेकर फैली अफवाहों से डरा हुआ है। हालात और भी दिलचस्प मोड़ लेंगे क्योंकि ज़फर ने अपने लोगों को यह आश्वासन देकर शांत किया है कि वे सभी अलादीन के भूत से जल्द ही शांति पा लेंगे।

Read More »

विद्युत दर बढ़ने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का फूंका पुतला

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ने गुरुवार को विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी का विरोध किया। कोटला चुंगी चौराहे पर कांग्रेसी नेताओं ने नारेबाजी के दौरान पुतला दहन किया।
व्यापार प्रकोष्ठ के प्रांतीय महासचिव सतीशचंद अग्रवाल, महासचिव अजय कुमार शर्मा एवं शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष नूरूल हुदा लाला राइन ने नेतृत्व किया। प्रांतीय महासचिव ने कहा कि जनता दिनोंदिन बढ़ रही महंगाई के कारण परेशान है। बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी करके सरकार ने अभी से लोगों की दीपावली फीकी कर दी है। शहर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष ने कहा कि बिजली की बढ़ोत्तरी से सबसे अधिक मार गरीब, किसान एवं मध्यम वर्ग पर पड़ेगी। बढ़ती महंगाई के कारण लोग दो वक्त की रोटी का बंदोबस्त नहीं कर पा रहे। अगर बढ़ी हुई दर वापस नहीं ली तो कांग्रेसी आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे। इस दौरान राजू शर्मा, राजेश शर्मा, राजेंद्र वशिष्ठ, अनिल, राजेंद्र जाटव, ब्रजेश शुक्ल, इमरान कुरैशी, मौहम्मद शोएब, सोनू यादव और मोनू यादव मौजूद थे।

Read More »

चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग थाना पुलिस ने कई लोगो के खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज करने के बाद भेजने की कार्यवाही की गयी। उक्त अभियुक्तों को पुलिस ने रात्रि में चैंकिग के दौरान दबोचा था।
थाना रामगढ़ पुलिस ने विगत रात्रि मे चैकिंग के दौरान नगला बरी चैराहा से एक व्यक्ति के बताने पर मोबाइल छिनौती करने वाले थाना लाइनपार क्षेत्र के लवकुश स्कूल के समीप ओमनगर निवासी 30 वर्षीय राहुल पुत्र रूपराम कुशवाह को दबोच लिया। जिसके पास से छिनौती का मोबाइल एमआई रैड मी-7 बरामद किया गया। अभियुक्त को पकडने वाली टीम में वरिष्ठ उ0नि0 रामकिशन सिंह, उ0नि0 जाबिद खाॅ का0 सत्यप्रकाश वेदप्रकाश आदि थे। वही दूसरी घटना में उ0नि0 अनिल कुमार का0 मनोज कुमार, सुभेन्द्र कुमार आदि लोगो ने ताडो बाली बगिया कब्रिस्तान के पास से दुर्गेश नगर निवासी अफसर पुत्र अब्दुल हमीद, सलीम पुत्र अब्दुल बहाब को 250-250 ग्राम चरस के साथ दबोच लिया। जिनके खिलाफ भी थाने में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा। वही खैरगढ़ पुलिस ने भी चैकिंग के दौरान रामगढ़ क्षेत्र के रैपुरा निवासी आकाश पुत्र यादराम को गैंगस्टर एक्ट में वाॅछित कोने पर दबोच लिया। जिसको भी जेल भेजने की कार्यवाही की गयी।

Read More »

सांसद ने किया दरगाह पर सुुलभ शौचालय का उद्घाटन

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर के छैंकुर बाबा दरगाह के समीप समाजसेवी डा ए के आहुजा ने अपने पिता श्रीराम आहूजा (भूतपूर्व अध्यक्ष नगरपालिका) की स्मृति में चार सुलभ शौचालय बनवाए। जिसका आज गुरूवार को फिरोजाबाद सांसद डा चन्द्रसैन जादौन ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर डा ए के आहुजा ने सांसद को शाॅल उढाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सांसद डा चन्द्रसैन जादौन ने छैकुर बाबा की दरगाह पर चादर चढाकर अपने जनपद में अमन चैन की दुआ की। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि समाजसेवी डाॅ ए के आहुजा द्वारा शौचालय बनवाकर यहाॅ पर आने वाले श्रद्वालुओं को अब परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा। दरगाह पर इसकी ही कमी महसूस होती थी। वही धार्मिक स्थलों पर शौचालय होने से गंदगी से निजात मिलती है। यह धार्मिक स्थल पर कार्य करना सराहनीय है। वह भी आज डा ए के आहुजा ने पूरी कर दी। वही दरगाह परिसर में शिवा पर्यावारण एंव महिला उत्थान सेवा समिति द्वारा पौधा रोपण किया गया। जहाॅ सांसद ने पौधा रोपित किये। इस अवसर पर डा संजीव आहुजा, मुकेश वाजपेयी एडवोकेट, रामवीर सिंह यादव, प्रीतम यादव, चन्दन सिंह, मुकेश गुप्ता, मुतवल्ली सलीम मुहम्मद, डा ए के आहुजा, डा रामप्रकाश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

रसूलपुर पुलिस को मिली अज्ञात बच्ची

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रसूलपुर पुलिस को एक मासूम बच्ची को शहिद चैक से बरामद करते हुए थाने ले गयी। बच्ची अपने परिवार के बारे में कुछ बता नही पा रही है।
थानाध्यक्ष रसूलपुर बीडी पाण्डे ने बताया कि तीन-चार वर्ष की एक बच्ची आज रोते हुए रसूलपुर क्षेत्र शहिद चैके के समीप लोगो को दिखायी दी। जिसकी जानकारी हम लोगो को मिली तो उस बच्ची को थाने ले आये। बच्ची परिवार के साथ अपना नाम भी नही बता पा रही है। जिस किसी भी व्यक्ति की एक बच्ची हो थाना रसूलपुर से ले सकता हैै।

Read More »

स्वास्थ्य विभाग के लोग ड्यूटी समय में पीते है शराब

शिकोहाबाद अस्पताल में कर्मचारी का वीडियो हुआ वायरल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शिकोहाबाद अस्पताल में आज एक कर्मचारी को डयूटी समय पर शराब का सेवन करते हुए वीडियो वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग में हडकम्प मच गया। जबकि इस कार्य से सरकारी जिला अस्पताल भी अछुता नही रहा है। डयूटी टाइम में चिकित्सक के साथ कर्मचारी भी शराब का सेवन करते देखे गये है।
बताते चले कि लोगों में चर्चा होती है कि जिस प्रकार का शौक व्यक्ति के अन्दर हो उस कार्य को करने में कभी भी वह डरता नही है, स्थान चाहे कैसा भी क्यो न हो। येसा ही मामला आज शिकोहाबाद सयुक्त अस्पताल में देखने को मिला। जहाॅ एक स्वास्थ्यकर्मी डयूटी टाइम में शराब का सेवन कर रहा है जिसका वीडियों भी वारयल हो गया। उक्त घटना की जानकारी सीएमओ शिकोहाबाद ढा0 श्याम मोहन गुप्ता को हुई तो उन्होने बताया कि वीडियो वायरल हुआ है उसको देखा गया है। जाॅच होने के बाद दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। बतादे कि पूर्व में भी जिला अस्पताल में चिकित्सकों के साथ कर्मचारियों को डयूटी समय में शराब का सेवन करते देखा गया है। लेकिन मामले का वही शान्त करा दिया गया, एक चतुर्थी श्रेणी कर्मचारी तो अस्पताल में ऐसा है जो हर वक्त शराब के नशे में ही रहता है। जिसके खिलाफ कई बार कार्यवाही हो चुकी है।

Read More »

जीआरपी फिरोजाबाद को मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी फिरोजाबाद क्षेत्र रेलवे स्टेशन के समीप एक व्यक्ति का शव मिलने से हडकम्प मच गया। शव को जीआरपी द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया।
जीआरपी फिरोजाबाद को आज सुबह सूचना मिली कि स्टेशन के समीप लगभग 60 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पडा हुआ है। जहाॅ लोगो की भीड लग हुई है, सूचना पर पहुची जीआरपी ने अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया। शिनाख्त न होने पर शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया।

Read More »

आवास विकास कालोनी सुहाग नगर में छत गिरने से गृहस्वामी दबकर घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र सुहाग नगर में पुराने आवास विकास क्वाटर की छत गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया।
थाना दक्षिण क्षेत्र सुहाग नगर सेक्टर 2/1181 निवासी 50 वर्षीय लटूरी सिंह पुत्र हरीशंकर आज दोपहर अपने पुराने आवास विकास कालौनी के क्वाटर में सो रहे थे। दोपहर बाद अचानक क्वाटर की छत भर भरा कर नीचे गिर गयी। जिसके मलवे में उक्त व्यक्ति दब गया। क्वाटर की छत गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग एकत्रित हो गये। जिन्होने व्यक्ति को मलबे से बाहर निकाला, परिजनों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। मलबे में दबे व्यक्ति को बाहर निकालते हुए आनन-फानन में उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुचे। जहाॅ उसका उपचार किया गया।

Read More »

12 सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना

शिक्षक संघ ने प्रशासनिक अधिकारी को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गुरूवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने प्रेरणा एप का हर स्तर पर विरोध करने का ऐलान किया है। संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित 12 सूत्रीय मांगपत्र प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष यतेन्द्र सिंह ने कहा कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील पांडेय ने प्रेरणा एप के निर्णय को वापस लिए जाने तक विरोध जारी रखने का ऐलान किया है। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपद संगठन द्वारा प्रेरणा एप का विरोध करने का निर्णय लिया गया है। शिक्षक निजता का हनन करने वाले इस एप को किसी दशा में स्वीकार नहीं करेंगे। मांगपत्र में प्रेरणा एप को वापस लेने की मांग के अलावा पुरानी पेंशन बहाल करने, न्यूनतम वेतनमान 17140 का शासनादेश जारी करने, राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को सुविधा प्रदान करने, मृतक आश्रितों को योग्यता अनुसार नियुक्ति देने, बीमा राशि पांच लाख रुपये करने, रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति करने, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने, खंड शिक्षा अधिकारियों के पदों पर पदोन्नति व्यवस्था बहाल करने, केंद्र के समान भत्ता दिए जाने, पदो पर कैंची चलाने वाली संविलियन व्यवस्था को समाप्त करने की मांग शामिल है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष यतेन्द्र यादव, जिला मंत्री हरेन्द्र कुमार, ओमप्रताप, राकेश यादव, उमेश यादव, कृष्ण मुरारी, नरेन्द्र कुमार गौतम, तबस्सुम, नीरज कुमारी, नीलम यादव, शालिनी कटियार, अंजना चैहान, योगेन्द्र सिंह, पंकज जादौन, रामपाल सिंह, नवीन, गोविंद, विश्वेश्वर सिंह, रामनरेश, पारुल सिंह, शैलेष गौतम, जितेन्द्र सिंह, मनोज यादव, संजय, कल्पना राजौरिया आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Read More »