Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

चलती कार में लगी आग

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद के बकेवर क्षेत्र में उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब एक स्विफ्ट डिजायर कार नेशनल हाईवे 2 पर औरैया की ओर जा रही थी तभी कार में शॉर्ट सर्किट हुआ और कार में देखते ही देखते भीषण आग लग गयी गनीमत यह रही ड्राइवर को जैसे ही कार में हलचल होती दिखाई दी वह तुरन्त कार से उतर कर दूर भाग गया और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया।

Read More »

रविवार को अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा का होली मिलन समारोह

कुरीतियों को दूर करने और भाईचारा बढाने के उपायों पर होगी चर्चा
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर की कोर कमेटी की बैठक किदवई नगर में आहूत की गई, महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कटियार ने कहा समाज को जागरूक रहने और आपसी भाईचारे को मजबूत करने की दृष्टि से कुर्मिक्षत्रिय महासभा प्रत्येक वर्ष की भांति एक होली मिलन समारोह का आयोजन आगामी रविवार 31 मार्च को सरदार पटेल सेवा संस्थान (पटेल धर्मशाला) यशोदा नगर बाईपास के परिसर में किया जा रहा है। इसमें स्वजातीय बंधुओं को सपरिवार महिलाओं, बच्चों सहित भाग लेने के लिये सभी पदाधिकारियों को सूचित करने की जिम्मेदारी दी गयी है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ0 अनिल कटियार ने कहा होली मिलन के कार्यक्रम में आये हुये सभी बंधुओं से समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने हेतु आवश्यक उपायों और जागरूक करने के लिये प्रयासों पर भी चिन्तन किया जायेगा। अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा की बैठक में प्रमुखता से डॉ0 अनिल कटियार, संजय कटियार, कैलाश उमराव, प्रभात वर्मा, प्रदीप कटियार, पवन वर्मा, हरिकिशोर आदि उपस्थित रहे।

Read More »

आधा दर्जन लोग शांतिभग में बंद

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर शांतिभंग के अरोप में जेल भेजा है। कस्बा इंचार्ज एसआई शांतिशरण यादव ने बताया कि लक्ष्मण सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह, केशव कुमार पुत्र विनोद कुमार डंबर सिंह पुत्र विनो कुमार निवासी नोजलपुर, मोहन पुत्र मान सिंह, नीलेश पुत्र मानसिंह नोजलपुर सूरजपाल सिंह पुत्र विजय सिंह, रोशन पुत्र नौबत सिंह, निवासी बाजगढी, अलग- अलग जगहों पर आपसी कहासुनी को लेकर झगडा कर रहे थे। जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस उक्त अरोपियों को अलग-अलग गांव से कोतवाली ले आई। जहां शांतिभग के अरोप में कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है।

Read More »

पहली बार करेंगे सासनी कोतवाल मतदान

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। सासनी कोतवाली में तैनात एसएचओ शैलेन्द्र कुमार पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसके लिए वह काफी प्रफुल्लित है।  एक बातचीत में सासनी कोतवाली में तैनात एसएचओ शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि कई बार मतदाता सूची में जोडने के लिए अपना नाम दे चुके है। मगर उनका अभी तक मतदाता सूची में नाम नहीं आया। इसबार निर्वाचन विभाग की कृपा हो गई है, उनका नाम निर्वाचन मतदाता सूची में आ गया हैं इसे लेकर वह काफी प्रसन्न है। अपना मतदान करने के काफी बेताव है, बताया कि वह पहली बार अपने मत का प्रयोग कर देश के लिए चुने जाने वाले कर्मठ नेता के लिए मतदान करेंगे।

Read More »

फायरिंग करने वाला फौजी गिरफ्तार

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव बिजाहरी में छर्रा लगने से एक महिला घायल होने के बाद फायरिंग करने वाले रिटायर्ड फौजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है, पुलिस ने उसकी निशानदेही से बारह बोर की दुनाली बंदूक केा भी बरामद कर लिया है। वहीं घायल महिला का उपचार अलीगढ में चल रहा है।
बता दें कि विजयगढ रोड कैलाशधाम कालोनी में गांव सीकुर निवासी जुगेंद्र सिंह ,हरवीर सिंह पुत्र मनोहर सिंह अपना अलग अलग मकान बनाकर रहते है। जिसमें हरवीर सिंह सेना से रिटायर्ड फौजी है। जबकि उसका भाई जुगेंद्र अभी सेना में कार्यरत है। ग्राम खेरिया की मूल निवासी उर्मेश देवी पत्नी किशन पाल हाल निवासी कृष्णा नगर स्थित जुगेंद्र सिंह के मकान में किराये पर रहती है। सोमवार को नशे की हालत में हरवीर सिंह अपने हाथ मे बन्दूक व कारतूस लेकर जुगेन्द्र सिंह के मकान पर आ धमका और ताबड़तोड़ फायर करने लग गया। फायर की आवाज सुनकर उर्मेश मकान के ऊपर से झांकने लगी तभी अचानक बन्दूक से चली गोली से छर्रा लगने से घायल हो गई।

Read More »

कुत्ता काटने से व्यक्ति की मौत

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। सासनी-लहौर्रा रोड पल्टन निवासी एक व्यक्ति की कुत्ता के काटने के बाद सही उपचार न लेने के कारण मौत हो गई। परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।
जानकारी के अनुसार कस्बा से लहौर्रा जाने वाले मार्ग पर स्थित मोहल्ला पलटन निवासी मृतक श्याम सुंदर पुत्र हेतराम उम्र 40 वर्ष घरेलू जरूरत का सामान लेने बाजार की ओर जा रहा था। तभी रास्ते में अज्ञात कुत्ते ने उसे दांत काट लिया। श्याम संुदर ने एंटीरेबीज इंजेक्शन न लगवाकर विश्वास के रूप में अन्य दवा का प्रयोग कर लिया जिससे उसके शरीर मेें रैबीज फैलने लगे। और तीन दिन में उसकी हालत बिगड गई। आनन फानन में परिजन गंभीर हालत में उसे श्याम सुंदर को सामुदायिक स्वास्थ्य पर लाए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने देर शाम मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

Read More »

बाइक में मारी टक्करः महिला की मौत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बैंक से पैसे निकालकर बाइक से अपने घर वापस जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह गांव में ही आंगनवाड़ी में कार्यरत थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मिरगामई निवासी ब्रजरानी पत्नी नेत्रपाल सिंह आज सुबह घर से पैसे निकालने अपने पुत्र योगेश के साथ बाइक से हाथरस जंक्शन स्थित एसबीआई की शाखा पहुँची। वहां से पैसे निकाल कर वापस अपने गांव लौट रही थी तभी ओवरब्रिज पर पीछे से आ रहे ईंटो से भरे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे योगेश एवं ब्रजरानी गिरकर चोटिल हो गए। ब्रजरानी के गंभीर चोट को देखते हुए योगेश ने गांव में फोन कर दिया। गांव के लोग तुरंत ही घटना स्थल पर पहुंच गए और ब्रजरानी को लेकर बागला अस्पताल लाये जहाँ से ब्रजरानी को आगरा रेफर कर दिया गया।
परिजन घायल ब्रजरानी को लेकर आगरा गए जहाँ डॉक्टरों ने ब्रजरानी को मृत घोषित कर दिया। शव को लेकर परिजन वापस हाथरस आ गए। मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया है और वही दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के लिये कोतवाली हाथरस जंक्शन में तहरीर दे दी गई है।

Read More »

व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना मुरसान क्षेत्र के गांव खजुरिया में बीती रात्रि को एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से परिजनों में भारी कोहराम मच गया और शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
बताते हैं गांव खजुरिया निवासी 40 वर्षीय राजकुमार पुत्र महेन्द्रपाल बीती रात्रि को अपने घर पर कमरे में सो रहे थे लेकिन तडके करीब 3 बजे परिजनों ने उन्हें बरामदे में मृत अवस्था में पडा देखा तो खलबली मच गई और घटना की सूचना पाकर मौके पर लोगों की भीड लग गई तथा परिजनों ने मौत के कारणों को जानने के लिए मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है।

Read More »

दौड़ लगा रहे 3 युवा पहलवानों को अज्ञात वाहन ने रौंदाः 2 की मौत

1 घायल को अलीगढ़ में कराया भर्तीःकोहराम
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज सुबह आगरा-अलीगढ रोड बाईपास पर गांव कूमरपुर के निकट तडके सुबह दौड लगा रहे 3 नवयुवक पहलवानों को एक अज्ञात वाहन रौंदकर भाग गया जिससे दो युवा पहलवानों की दर्दनाक मौत हो जाने से भारी कोहराम मच गया है जबकि एक पहलवान को गम्भीर हालत में उपचार हेतु अलीगढ मेडीकल रैफर किया गया है।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव कूमरपुर निवासी करीब 17 वर्षीय आकाश पुत्र लोकेश, करीब 16 वर्षीय अजीम पुत्र हफीज निवासी गांव अरनी थाना बरला अलीगढ व 17 वर्षीय देवा पुत्र ब्रह्मदेव निवासी गांव बाईकला थाना छर्रा अलीगढ गांव कूमरपुर में ही रहकर पहलवानी की तैयारी कर रहे थे और रोजाना की तरह आज भी आगरा-अलीगढ बाईपास पर गांव कूमरपुर के पास ही तडके सुबह करीब 5 बजे दौड लगा रहे थे और इसी दौरान कोई अज्ञात वाहन आया और तीनों युवकों को रौंदकर भाग गया जिससे मौके पर ही अजीम की दर्दनाक मौत हो गई जबकि आकाश व देवा गम्भीर रूप से घायल हो गये।

Read More »

बाबा काले खां के उर्स में जोरदार कब्बाली

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हर साल की तरह इस साल भी हजरत शमसुद्दीन उर्फ बाबा काले खां रहमतुल्ला अलैहः के उर्स के मौके पर कब्बालियों का जोरदार मुकाबला हुआ। जिसका उद्घाटन ऑल इंडिया शेख जमीअतुल अब्बास कमेटी के सदर व पूर्व सभासद डा. रईस अहमद अब्बासी व विजय सिंह प्रेमी ने किया।
इस मौके पर दिल्ली की हसन सावरी व अलीगढ़ की उस्मान जलाल के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। सावरी हसन पार्टी ने यह कलाम पढ़ा-जहां-जहां यह उजाला दिखाई देता है, मेरे बाबा काले खां का जलवा दिखाई देता है। अलीगढ़ की उस्मान जलाल ने यह कलाम पढ़ा-तेरा दर मिला तो जहान मिला, जिसे तू मिला खुदा मिला, तेरी गुफ्तगू में जो खो गया उसे जिन्दगी का मजा मिला।
इस अवसर पर खादिम सब्बीर अहमद काजी, सूफी गुलाब शाह, डा. एम. एम. खान, मौहम्मद आजाद, हरेन्द्र शर्मा, मौहम्मद अली ठेकेदार, शमशेर अली, इसराइल मिस्त्री, सफी मौहम्मद, बबलू खां, शरीफ शाह, युनूस अंसारी, वारिस अंसारी, इस्लाम अब्बासी, शहजादे खान, नसरूद्दीन अब्बासी, बाबूद्दीन, साविर हुसैन, अजहर बेग, अजीम खां, कल्लू, अंकुर प्रेमी आदि मौजूद थे।

Read More »