इटावा, राहुल तिवारी। इटावा के सैफई हवाई पट्टी जो कि बालीबुड के कलाकारों सहित प्रधानमंत्री तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों को लाने ले जाने में इस्तेमाल की जाने वाली सैफई एयर स्ट्रिप आज बिजली विभाग की बकायेदारी की वजह से 2 दिन से अंधेरे जंगल में तब्दील हो गयी है। इसकी वजह है वर्षों से चली आ रही बिजली विभाग की 1 करोड़ से अधिक बकायेदारी, उस हवाई पट्टी पर दो दिन से बिजली भी मयस्सर नहीं है जहां देश के नामचीन सितारे अभिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान व बड़े उद्योगपतियों व बड़े-बड़े राजनेता का यहाँ आना-जाना हुआ करता था करीब एक करोड़ के बकाये के कारण बिजली विभाग ने दो रोज पहले यहां की बिजली काट दी है और इसके बाद से यहां पर कर्मचारी तथा अन्य लोग बिना बिजली के बिना ही रहने के लिये मजबूर हैं।
Read More »जनता दल यू का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न
घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित एक निजी गेस्ट हाउस में जनता दल यूनाइटेड (युवा) का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन राष्ट्रीय महासचिव (युवा) इंजीनियर रवि कुमार सचान के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमें पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं ने संगठन के प्रति अपनी अपनी आस्था प्रकट करते हुए सहयोग का हाथ उठाकर वादा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नरसिंह पटेल व संचालन वरिष्ठ नेता वेद पटेल द्वारा किया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार जनता दल यूनाइटेड का किसान युवा मजदूर सम्मेलन कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित गेस्ट हाउस में धूमधाम से संपन्न हुआ जिसमें लोकसभा क्षेत्र से पहुंचे हजारों कार्यकर्ताओं ने शिरकत कर अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि संजय कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड युवा ने किसानों मज़दूरों युवाओं एवं बेरोजगारों की समस्याओं के निस्तारण की पुरजोर तरीके से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की। उत्तर प्रदेश सरकार इनकी समस्याओं का निस्तारण करें। नहीं तो यहां का युवा मजदूर किसान सरकार के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक देगा।
Read More »14वां रजाई दान कार्यक्रम संपन्न
घाटमपुर/कानपुर, जन सामना ब्यूरो। सदभावना परमार्थ सेवा समिति द्वारा 14वां रजाई दान कार्यक्रम आज कुष्मांडा देवी परिसर में संपन्न हुआ। प्रति वर्ष की तरह झ्स वर्ष भी दिसंबर माह में गरीब असहाय पात्र लोगों को समिति द्वारा पहले चयन किया जाता है। फिर निश्चित समय में आयोजन स्थल में बुलाकर भोजन दक्षिणा एवं रजाईयां प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोष कुमार मिश्रा समिति अध्यक्ष, बाबू राम पांडे, लक्ष्मण सिंह सेंगर, रामकुमार सिंह, रमेश गुप्ता, सुधीर मिश्रा, उर्फ पप्पू भैया, श्रवण सिंह, राकेश सिंह, एसडी शर्मा, राजकुमार सोनी, शिवा सिंह चौहान, कुंज बिहारी निगम, भारती ओमर, अंजू सिंह, आंख्या मिश्रा आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने बेसहारा मजबूर, निराश्रित लोगों को रजाइया दान करने के बाद उन्हें भोजन करवाया और उन्हें सा सम्मान विदाई दी।
Read More »नोटबंदी की लाइन में जन्मे ’’खजांची’’ सपा नेताओं की गुटबाजी का शिकार
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। सरदारपुर गांव में जैसे ही अखिलेश यादव के आने का प्रोटोकाल आया वैसे ही पार्टी से खिन्न चल रहे नेता ने खजांची नाथ को उसके ननिहाल से सरदारपुर न पहुंचने देने के लिए चाले चल दी जिसके कारण खजांची नाथ सरदारपुर नहीं पहुंच सका। इस असहज स्थिति में अखिलेश यादव ने मंच से उतरने के बाद सपा के दो तिकड़म बाज नेताओं को खरी खोटी सुनाई। सरदारपुर में समाजवादी पार्टी के नेताओं की गुटबाजी के चलते खजांची सरदारपुर गांव नहीं पहुंच पाया। क्योंकि कुछ लोग उसके ननिहाल के गांव अनंत धौकल में उसका जन्मदिन मनवाना चाह रहे थे। जबकि प्रोटोकॉल में सरदारपुर का जिक्र था। कड़ी मशक्कत के बाद समय निकालकर इतनी दूर से आए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उनके दिल के करीब खजांची से मिले बगैर ही जाना पड़ा है। जिसका कारण स्वयं समाजवादी पार्टी के कुछ नेता रहे।
Read More »सरकार के खिलाफ वीआईपी मैदान में
घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। क्षेत्र स्थित नौरंगा मंडी समिति में आज भारतीय इंकलाब पार्टी की बैठक शंभू दयाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें किसान मजदूर दलित पिछड़ा वर्ग एवं मुस्लिम समाज के हित की लड़ाई एवं वर्तमान सरकार की नीतियों के खिलाफ तथा किसान मजदूर विरोधी सरकार के खिलाफ एकजुट होने का आवाहन करते हुए जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता इंजीनियर राम गोपाल उत्तम, राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय इंकलाब पार्टी राम सिंह यादव एडवोकेट, राष्ट्रीय महासचिव डॉ भीम सिंह, तरुण सिंह एडवोकेट, प्रादेशिक सचिव शशि कुमार नेता, उपाध्यक्ष ब्लाक घाटमपुर, बच्चन लाल सचान, प्रेम नारायण नौरंगा, अरविंद सचान चंदापुर आदि कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए सरकार द्वारा की जा रही ज्यादितियों पर जमकर तीर चलाएं।
Read More »माध्यम ने साहित्यकारों व पत्रकारों को किया सम्मानित
कानपुरः स्वप्निल तिवारी/नीरज राजपूत। माध्यम साहित्यिक संस्थान के तत्वावधान में नवाबगंज स्थित सरयू नारायण इंटर कालेज में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ विद्या दायिनी माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद गीत ऋषि के नाम से मशहूर कृष्ण कान्त शुक्ला के द्वारा माँ सरस्वती की वंदना की गई।
तत्पश्चात साहित्यकारों का सम्मान माध्यम की अध्यक्षा मधु श्रीवास्तव मधुलिका व सचिव धीरेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत करवाया गया और स्मृति चिन्ह व शाॅल भेंट कर किया गया।
इस मौके पर प्रेस काउंसिल आॅफ इंडिया के मेम्बर श्याम सिंह पंवार, भारतीय स्वरूप समाचार पत्र के संपादक अतुल दीक्षित, स्वैच्छिक दुनिया के संपादक राजीव मिश्रा, गीत ऋषि कृष्ण कान्त शुक्ला, दि माॅरल समाचार पत्र के संपादक शिव शरण त्रिपाठी, हास्य कवि अजीत सिंह ‘लुल्ल कानपुरी, शायर फारूकी जायकी, डाॅ सुरेश अवस्थी, श्याम सुंदर निगम, डाॅ गायत्री सिंह, अनिल खेतान, राही उजास को सम्मानित किया गया।
अवैध निर्माण को सील कर दुकानों के कब्जे हटाये
कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर विकास प्राधिकरण ने अशोक नगर में हो रहे अनाधिकृत निर्माण को सील किया एवं कैनाल पटरी स्थित दुकानों की छत पर किए जा रहे अवैध कब्जे को हटाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक नगर स्थित परिसर सं. 111/59 में केडीए द्वारा जारी नोटिस के बावजूद भवन स्वामी गुलाब अग्रवाल द्वारा बेसमेन्ट का अवैध रूप से निर्माण कराये जाने पर केडीए के क्षेत्रीय अवर अभियंता द्वारा परिसर को सील किया गया।
इसी के साथ प्राधिकरण की योजना कैनाल पटरी स्थित 21 से 26 ब्लाक तक की 132 दुकानों की छत पर अवैध रूप से लोगों द्वारा कब्जा किए जाने पर प्राधिकरण ने कब्जा मुक्त कराया तथा दुकानों के सामने अतिक्रमण एंव पार्किंग में अवैध कब्जे भी हटाए।
इस कार्यवाही के दौरान सहायक अभियन्ता आर. आर. पी. सिंह, अखिलेश सिंह एंव क्षेत्रीय अभियन्ता सहित पुलिस बल उपस्थित रहे।
भाजपा की रसूलाबाद में पदयात्रा की शुरुआत धर्मगढ़ बाबा स्थल से प्रारम्भ हुई
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में विधानसभावार भाजपा की कमल संदेश यात्रा शानिवार को निकली गई। प्रदेश स्तर पर शुरू हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को जनता के बीच ले जाना है ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके, लाभार्थियों को चिन्हित कर उन्हें आ रही कठिनाइयों को दूर करने का भी प्रयास इस यात्रा का उद्देश्य है।
सरकार ने आवास, शौचालय, सौभाग्य योजना में विद्युत् कनेक्शन, उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना जैसी अनेकों योजनाएं लोगों के बीच हैं। इस यात्रा के माध्यम से लोगों का फीडबैक भी कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा जिससे प्रदेश सरकार को अवगत कराया जाएगा।
ढाई साल से दीवारों को पढ़ा रहीं मैडम
स्कूल निर्माण का कार्य पूरा हुआ नहीं और शिक्षकों की कर दी तैनाती
विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से आहारित हो रहा वेतन
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। विगत ढाई वर्ष से मैडम बच्चों को नहीं बल्कि दीवारों को पढ़ा रही हैं। राजकीय बालिका हाईस्कूल का भवन अभी तक बनकर तैयार भी नहीं हुआ और उच्चाधिकारियों द्वारा वहां प्रधाानाध्यापिका समेत एक अन्य सहायक अध्यापिका की नियुक्ति कर दी। सोचने की बात तो यह है कि दोनों का हर माह वेतन आहारित हो रहा है।
थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव ठार बल्दी में ढाई वर्ष पहले राजकीय बालिका हाईस्कूल का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। निर्माण कार्य प्रारंभ होने के बाद दीवारें खड़ी कर दी गईं। ढाई साल बाद भी स्कूल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। डेढ़ वर्ष पहले विभागीय अधिकारियों द्वारा जसराना से स्थानांतरित होकर आईं नीरज पालीवाल को प्रधानाध्यापिका के रूप में तैनाती भी दे दी।
भाजपा महानगर द्वारा निकाली गयी कमल संदेश यात्रा
फिरोजाबाद। प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में विधानसभावार भाजपा की कमल संदेश यात्रा शानिवार को निकली गई। वहीं सुहागनगरी में भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता के नेतृत्व में कमल संदेश यात्रा गांधी पार्क से शुभारम्भ सदर विधायक मनीष असीजा, महापौर नूतन राठौर ने किया।
भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता ने बताया कि ये कमल संदेश यात्रा प्रत्येक विधानसभावार टोलियों के रूप में पदाधिकारी-कार्यकर्ता साथ आगे बढ़ेगी। जिसमें आम जनता के दरवाजे-दरवाजे जाकर अपनी बात कहेंगे। ये यात्रा मात्र पदयात्रा नहीं है जनयात्रा के रूप में रहने वाली है। रोजाना तीन घंटे चालू रहेगी। बताया कि फिरोजाबाद में चार टोलियां चार मंडलों के हिसाब से बनायी गयीं हैं। भाजपा नेतृत्व, भाजपा सरकार द्वारा जो जनकल्याणकारी कार्य किये गये, देश, प्रदेश, किसानों, छात्र हित, आम जनहित, आयुष्मान, राशन कार्ड, पीएम आवास योजना व अन्य लाभार्थी योजनाओं के बारे में संदेश दिया जायेगा। एक नवम्बर से 15 नवम्बर तक निरंतर चलेगी। जिसका समापन 15 को इसी गांधी पार्क मैदान में होगा।