पर्यावरण में दिनों दिन बढ़ता प्रदूषण अब हर एक के लिए चिन्ता का विषय बनता जा रहा है। पर्यावरण में असन्तुलन का ही नतीजा कहा जा सकता है कि असमय बारिस, सूखा पड़ना, हिम स्खलन, भू-कम्पन आदि जनजीवन को प्रभावित कर रहे हैं। तमाम तरह की बीमारियां भी अपने पैर पसार रहीं हैं और तन व धन दोनों को क्षतिग्रस्त कर रहीं हैं। नतीजन पिछले दो दशको में पर्यावरण ने नीति निर्माताओं वैज्ञानिकों और विश्व के अनेक देशों में आम आदमी का ध्यान आकर्षित किया है। सूखा, ईंधन की कमी, जलाने की लकड़ी और चारा, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, रासायनिकों के प्रयोग से मृदा प्रदूषण और विकिरणों की भयावह समस्या, प्राकृतिक संसाधनों, वन्य जीवन का लुप्त होना एवं वनस्पति तथा जीव-जंतुओं को खतरे जैसे मुद्दों के प्रति अधिक सतर्क होते जा रहे हैं। लोग अब वायु, जल, मृदा और पौधों जैसे प्राकृतिक ससाधनों की रक्षा करने की आवश्यकता के प्रति सजग दिखाई देने लगे हैं ।
वास्तव में पर्यावरणीय मुद्दे बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके समाधान के बिना स्थिति बहुत भयावह हो सकती है। यदि समय रहते पर्यावरणीय समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया गया और उनको हल नहीं किया गया तो यह पृथ्वी भावी पीढ़ी के रहने योग्य नहीं रहेगी। इस सच्चाई से इन्कार नहीं किया जा सकता कि भविष्य को संभव बनाने के लिए पर्यावरण की रक्षा एवं बचाव करना अनिवार्य है और इस कार्य में जन जन की भागेदारी की जरूरत है। हां वास्तव में मनुष्य की आवश्यकताएं बढ़ गई है और उनके अनुरूप पर्यावरण में परिवर्तन किए जा रहे है। फिर भी पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति अनदेखी उचित नहीं कही जा सकती है। विशेष रूप से जब बढ़ती जनसंख्या और प्रौद्योगिकी का दबाव निरंतर बढ़ रहा है। आज अक्षय विकास तथा परिवर्तनशील पर्यावरण के सुधार एवं संरक्षण की आवश्यकता है।
रविवार को धूमधाम से मनाएंगे बाबा साहब का जन्मदिवस
कानपुर। कल्याणपुर इन्दिरा नगर रोड स्थित डाॅक्टर भीमराव आम्बेडकर राजकीय छात्रावास के छात्र एक जुट होकर रविवार 15 अप्रैल को बाबा साहब डाॅक्टर भीमराव आम्बेडकर का जन्मदिवस मनाएंगे। इसकी जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। छात्रावास में निवासरत छात्रों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी छात्रावास प्रांगण में बाबा साहब की 127 वीं जयन्ती मनाई जाएगी। छात्र रोहित गौतम ने बताया कि सभी लोग आपस में भाईचारे के साथ एक जुट होकर जयन्ति मनाएंगे और इसमें अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है।
Read More »युवती को मारी चाकू और खुद लटक गया फंदे पर! मौत
कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती को चाकू मार कर खुद आत्म हत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं युवती के परिजनों की तहरीर पर मृतक के खिलाफ व मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर युवती के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
वरूण विहार निवासी अंकित पाल के सुसाइड नोट के मुताबिक उसका पड़ोसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर युवती का भाई व भाई का दोस्त उसे धमकी देकर ब्लैकमेल करता था और रंगदारी वसूल करता था। धमकी से परेशान होकर उसने पहले अपनी मां को मारना चाहा, लेकिन बाद में उसने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी।
सूचना मिलते ही चैकी प्रभारी रजनीश यादव, का. सतेन्द्र सिंह सबसे पहले पहुंचे, इसके बाद इंसपेक्टर भास्कर मिश्रा मौके पर पहुंचे और मृतक की घायल मां सावित्री पाल को इलाज के लिए भी भेजा।
इसके बाद उन्होंने मृतक के शव को फंदे से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
14 अप्रैल को होगा लाभार्थी सम्मेलन
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर विगत 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक एक साल नई मिसाल लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन सभी ब्लाकों में किया जा रहा है। मलासा, मैथा, रसूलाबाद, अकबरपुर, डेरापुर, संदलपुर, सरवन खेडा, राजपुर, झींझक में लाभार्थी सम्मेलन / मेला सकुशल सम्पन्न हो गया तथा आज 14 अप्रैल को अमरौधा विकास खण्ड में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न होगा। सरवन खेडा, राजपुर, झींझक में विकास खण्डों में सम्पन्न हुए लाभार्थी सम्मेलन में बडी संख्याओं में लोगों ने भाग लिया। विभिन्न सरकार की योजनाओं उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य शाली योजना, विभिन्न प्रकार की पेंशन, शौचालय योजना, स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं, )ण मोचन योजना, मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आदि मेले में शामिल हुए लाभांवित हुए लाभान्वित लाभार्थियों ने योजना का कैसे लाभ मिला अपने अनुभव बताकर प्रदेश व देश की सरकार को धन्यवाद आभार प्रकट करते हुए सरकार की योजनाओं का बखान किया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग लखनऊ से आयी एलईडी वैन के माध्यम से प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और कहा कि एलईडी के माध्यम से सरकार की योजनायें लाभ परक कल्याणकारी कार्यक्रमों को सजीव प्रसारण दूर दराज के क्षेत्रों में होता है इससे भी हमने योजनाओं को जाना तथा लाभ लेने में आगे आये। 14 अप्रैल को अमरौधा विकास खण्ड में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन निर्धारित समय से किया जायेगा।
आयोजित एक साल नई मिसाल, सबका साथ सबका विकास लाभार्थी सम्मेलन/मेले कार्यक्रम में अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं को तथा जनपद में एक वर्श में हुए लाभपरक कार्यक्रम कल्याणकारी योजनाओं विकास कार्यो को जहां बताया वहीं लाभार्थी सम्मेलन में आये दर्जनों लाभार्थियों ने जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय, स्वास्थ्य योजना, जननी सुरक्षा योजना, उज्जवला योजना सौभाग्य योजना आदि के तहत आवास, गैस कनेक्शन, विभिन्न प्रकार की पेंशन, जननी सुरक्षा योजना के लाभ, )ण मोचन योजना के लाभ आदि लाभ प्राप्त किये है। लाभार्थियों ने लाभ परक योजनाओं को कैसे जाना और उसका कैसे लाभ लिया आदि अनुभवों को विस्तार से बताया। लाभार्थियों ने बताया कि उनके पास आवास नही था छप्पर के नीचे पन्नी लगाकर सोते थे जिससे दिक्कत होती थी अब हमको आवास मिल गया है अब कोई दिक्कत नही है वर्तमान मोदी व योगी सरकार के षुकगुजार है। जिन्होंने गरीबों की सुध ली और हमको लाभ मिला। उज्जवला योजना के लाभार्थी ने बताया कि लकडी की दिक्कत थी चूल्हे में धुआ आता था गैस चूल्हा हमको मिला है। लाभार्थी सम्मेलन मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये विकास संबंधी स्टालों का अधिकारियों मेले में आये लाभार्थियों ने देखा तथा निःशुल्क बट रही पुस्तक एक साल नई मिसाल, सबका साथ सबका विकास प्राप्त की।
भाजपाइयों ने किया सामूहिक उपवास
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। गुरुवार को भाजपाइयों ने लोकसभा में विपक्षी पार्टियों द्वारा गतिरोध डालने और सदन न चलने देने के विरोध में एक दिनी उपवास कार्यक्रम अकबरपुर सांसद देवेन्द्र सिंह ‘भोले’ के नेतृत्व में चेतना चैराहे पर किया। इस मौके पर भाजपा के लगभग सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित था। विधायक नीलिमा कटियार ने अपने उद्बोधन में कहा कि विपक्षी पार्टियों के नेताओं के पास हमारी सरकारों के विरुद्ध कोई मुद्दे नहीं हैं तो हताशा में लोकतंत्र की हत्या करते हुए सदन नहीं चलने दे रहे हैं जिससे जनकल्याण के कामों का निष्पादन नहीं हो सका। जनता के टैक्स के पैसे से चलने वाले सदन के विधायी कार्य नहीं हुए जिससे करोड़ों रुपये के जनधन की हानि हुई है। उन्होंने कहा कि जनता को विपक्षी पार्टियों के असली चेहरे को दिखाने के लिये ही हमसभी जनता के बीच आये हैं। वहीं सांसद भोले सिंह ने कहा कि भाजपा के सभी सांसदों ने लोकसभा में काम नहीं होने पर अपने मिलने वाले वेतन को छोड़ दिया है। भारतीय जनता पार्टी ही देश की एक मात्र पार्टी है जो सदैव जनता के लिये राष्ट्रीय हितों के लिये तत्परता से कार्य करती है।
Read More »14 अप्रैल से 5 मई के मध्य चलेगा ग्राम स्वराज अभियानः मुख्य सचिव
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि आगामी 14 अप्रैल से 05 मई के मध्य प्रदेश में ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत कार्यक्रमों के सफल आयोजन कराने हेतु आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के सफल आयोजन हेतु प्रत्येक ग्राम में 14 अप्रैल को सामाजिक न्याय दिवस, 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस, 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस, 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, 28 अप्रैलय को ग्राम स्वराज दिवस, 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस, 02 माई को किसान कल्याण दिवस एवं 05 मई, 2018 को आजीविका दिवसों का आयोजन कराकर भारत सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लाभार्थियों से लाभान्वित कराया जाये।
मुख्य सचिव आज योजना भवन में वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के सर्वाधिक अनुसूचित जाति एवं जनजाति आबादी वाले ग्रामों एवं प्रत्येक नगर निगमध्नगर पालिका परिषद्ध्नगर पंचायत के सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति बाहुल्य आबादी वाले वार्डों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार की लाभार्थीपरक् योजनाओं से संतृप्त कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिलाधिकारी अपने जनपदों में भारत सरकार एवं राज्य सरकार के 16 महत्वपूर्ण योजनायें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, मिशन इन्द्रधनुष, स्टार्ट अप इण्डिया, स्टैण्ड अप इण्डिया, पेन्शन योजना (पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला, वृद्धावस्था, दिव्यांगजन सशक्तीकरण आदि), प्रधानमंत्री आवास योजना, पेयजल (हैण्डपम्पों का अधिष्ठापन एवं रिबोर), राशन कार्ड, अनुसूचित जातिध्जनजाति हेतु शादी अनुदान योजना, अनुसूचित जातिध्जनजाति हेतु निःशुल्क बोरिंग योजना तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा सर्वाधिक अनुसूचित जातिध्अनुसूचित जनजाति आबादी वाले ग्रामों एवं वार्डों को संतृप्त कराये।
नागेंद्र सिंह को परिवार कल्याण न्याय बोर्ड का वरिष्ठ सदस्य (जज) नामित किया गया
कानपुर देहात, संदीप गौतम। सोमवार को अकबरपुर में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र सिंह भदौरिया को जिलाधिकारी कानपुर देहात की संस्तुति पर जिला जज न्यायालय कानपुर देहात द्वारा परिवार कल्याण न्याय बोर्ड का वरिष्ठ सदस्य (जज) नामित किया गया। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता/पदाधिकारियों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा पारित निर्णय फौजदगी अपील न. 1265/2017 राजेश शर्मा आदि बनाम उत्तर प्रदेश राज्य आदि में उच्चतम न्यायालय ने दिनांक 27 जुलाई 2017 को आदेश पारित किया है कि दहेज प्रताड़ना सम्बंधित मुकदमों की सुनवाई के अतिरिक्त घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न आदि मामले सत्यापित करने के लिए परिवार कल्याण समिति के गठन का आदेश दिया गया है। जिसके अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात द्वारा भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव (शिक्षा संरक्षण) तथा गांधी इण्टर कालेज में अध्यापन कर रहे नागेन्द्र सिंह भदौरिया को परिवार कल्याण समिति कानपुर देहात का वरिष्ठ सदस्य नामित किया गया है। उक्त समिति न्यायालय परिसर में स्थित एडीआर बिल्डिंग में बैठकर सम्बन्धित मामलों की कार्यवाही करेगी। उक्त समिति में 3 सदस्यी समिति होगी जिसमे उपरोक्त मामलों को सत्यापित करने के उपरान्त ही गिरफ्तारी की जा सकेगी जिससे फर्जी मामलों से बचत हो सकेगी और कोई निर्दोश को सजा नहीं हो सकेगी इस प्रकार कई प्रकार से उत्पीड़न पर रोक लगेगी।
Read More »12 अप्रैल को भाजपा के सांसद पूरे देश में करेंगे उपवास
कानपुर नगर, चंदन जायसवाल। सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सपा, बसपा पार्टी के द्वारा गलत व्याख्या करने का आरोप लगा कर और संसद में कांग्रेस सपा और बसपा के द्वारा बजट सत्र में कोई काम न होने के विरोध में भाजपा सांसद पूरे देश में उपवास का कार्यक्रम करेगे। यह जानकारी भाजपा के अकबरपुर लोकसभा सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कानपुर प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता में कही कि आगामी 12 अप्रैल को चेतना चौराहे पर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी और अनीता गुप्ता के साथ एमएलसी अरुण पाठक, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, मनोज सिंह, कमलेश पाठक समेत हजारों भाजपा के नेता उपवास का कार्यक्रम करेंगे। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि इस समय बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता, ईमानदारी, लोककल्याणकारी पारदर्शी विकास कार्यो से बढ़ी है। जिसके कारण विपक्षी दलों की बौखलाहट भी बढ़ रही है हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की गलत व्याख्या कर के देश के कई भागों में हिंसा का जो खेल रचा गया वो पूरी तरह उजागर हो चुका है क्यों कि आजादी के बाद से अधिकतर समय कांग्रेस ने सत्ता में रहकर देश का बंटाधार कर दिया है। कांग्रेस को सत्ता से बर्खास्तगी पच नही रही है इसलिए स्थानीय स्तर और क्षेत्रीय दलों सपा और बसपा के साथ मिलकर देश में ऐसे हालात पैदा करने पर उतर आई है। जिससे ईमानदारी और विकास की पटरी पर व्यवस्था को भंग किया जा सकता है। इसीलिए कांग्रेस सपा और बसपा के इन लोकतंत्र विरोधी कार्यों के विरोध में भाजपा सांसद देश भर में उपवास कर रहे कानपुर में भी 12 अप्रैल को कचहेरी के चेतना चौराहे पर हजारों कार्यकर्ताओं के साथ उपवास किया जाएगा।
Read More »सुहागनगरी में विशाल स्कूल चलो रैली निकली
नगर विधायक मनीष असीजा ने किया फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ
समाजसेविका कल्पना राजौरिया ने भी बढ़ाया छात्र छात्राओं का उत्साह’
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। आज नगर शिक्षा अधिकारी श्रीकान्त सिंह पटेल के निर्देशन में शहर फिरोजाबाद में विशाल स्कूल चलो रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ नगर विधायक मनीष असीजा ने फीता काटकर तथा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. सच्चिदानन्द यादव व नगर शिक्षा अधिकारी श्रीकान्त पटेल ने छात्रों के साथ सम्पूर्ण रैली में प्रतिभाग करते हुए छात्रों का उत्साह वर्धन किया। नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र यूनिफार्म में सजे धजे हाथों में स्कूल चलो अभियान के स्लोगन लिखी तख्तियां लिए ,नारे लगाते हुए पूरे जोश के साथ चल रहे थे स रैली में सम्मिलित समाजसेवी व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की नगर संयोजक श्रीमती कल्पना राजौरिया छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए रैली में आगे ही चल रही थीं साथ ही संघ के पूर्व जिला मंत्री श्री मुनीश कुमार शर्मा , मूवी शर्मा, रमाकांत उपाध्याय, शीबा, हाशिम, मंजू, शमशुल कमर, सोनल शर्मा, दीक्षा, ताजवर, भावना जैन , सुधीर भारद्वाज, दौलतपाल, दुष्यंत आदि शिक्षकों ने भी सहयोग किया।
प्रोफेसर ई वी गिरीश ने बताया बच्चों को पालने का सटीक तरीका
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। गांधी पार्क में आयोजित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा पांच दिवसीय शिविर के तीसरे दिन मुंबई से पधारे प्रोफेसर ई वी गिरीश भाई ने बच्चों को पालने की कला पर सटीक भाषा और उदाहरण देकर बताया कि मानव प्यार से सामने वाले को अपना बना सकता है। मानव जीवन सभी चीजों में कंफर्टेबल चाहता है। जब कंफर्टेबल नहीं रहता है तो खुशी छिन जाती है ।अगर व्यक्ति को इच्छित बस्तु सुलभ नहीं हो पाए तो भी खुशी काफूर हो जाती है ऐसा क्यों। खुशी तो अर्जित करने की चीज है । खुशी बांटने की चीज है इसे छीनता कौन है हम खुद हैं । उन्होंने कहा कि जीवन का सिद्धांत यह कहता है कि हमें हमेशा अच्छा रहना है ।अच्छा सोचना है। अच्छा सोचना ही मानो खुशी को उत्पन्न करना है। अपनी बात एक आतंकवादी भी मनवाता है, महात्मा गांधी ने भी अपनी बात मनवाई, श्रीकृष्ण ने भी अपनी बात मनवाई लेंकिन कर्तव्य और तरीका अलग था। मां भी अपनी बात अपने बेटे से मनवाना चाहती है किन्तु गुस्सा करके । यह गलत है समझाने का तरीका भी होता है। आप प्यार से समझाइए ,सलीके से समझाइए तो वह बात मान जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैं पहले भी बता चुका हूं कि क्रोध एक अग्नि है,जो आपको बर्बाद कर देगी आप खुद को बर्बाद क्यों कर रहे हैं। जब मनुष्य गुस्सा करता है तो शरीर में एक अलग तरीके का रसायनिक चेंज होता है। मेटाबोलिक परिवर्तन होता है। गुस्सा करोगे तो बीमारी होने की संभावनाएं बढ़ जाएगी। हृदयघात की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। प्रोफेसर गिरीश ने कहा कि बच्चे को प्यार से समझाइए। प्यार की भाषा बोलिए तो उसके अंतर्मन में सुरक्षा की भावना पैदा होगी और आपके बताए अनुसार आपका बच्चा काम करेगा। आप क्रोध करके आप बच्चे को क्रोध का संस्कार दे रहे हैं। मन की शक्ति से उसके मन को जगाएं। लेकिन हम क्या करते हैं अगर आपका बच्चा मंदिर में जलते हुए दीपक की तरफ हाथ बढ़ाता है तो आप उसे डांट कर खींच लेते हैं उसे समझांने कोशिश नही करते अगर आप बहुत प्यार से उसका हाथ पकड़कर उस जलती हुई लौ के थोड़ा दूर ले कर जाएं तो उसे गर्माहट का एहसास होगा अगली बार उस जलते हुए दीपक को छूने का प्रयास नहीं करेगा।