मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय के द्वितीय कैंपस स्थित बहुउद्देश्यीय आडिटोरियम का उद्घाटन करने के पश्चात आडिटोरियम में आयोजित ‘ब्रेन स्टार्मिंग सेशन’ में मुख्य अतिथि मथुरा-वृंदावन लोकसभा क्षेत्र से सांसद, ख्यातिप्राप्त अदाकारा हेमामालिनी ने विद्यार्थियों से कहा कि आपके पास एक रोल माडल और गोल होना चाहिए, जिसको पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए। आपको तो कहना चाहिए कि आसमान को और ऊंचा करदो, हम उड़ने को तैयार हैं। युवा पीढ़ी की देश को जरूरत है। आपको आगे बढ़ना चाहिए। बेहद उत्साहित संस्कृति के युवा छात्र-छात्राओं के बीच प्रफुल्लित पद्मश्री सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि संस्कृति विवि ने आपको पढ़ने के लिए जो सुंदर वातावरण, संसाधनयुक्त पढ़ाई का मौका दिया है उसका आपको लाभ उठाना चाहिए। ब्रेन स्टोर्मिंग सेशन के विषय ’बुद्धिमान बच्चे सिविल सर्विसेज(आईएएस, पीसीएस बनने) से क्यों परहेज कर रहे हैं’ पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत की राजनीत में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों की स्तिथि और इसकी तैयारियों में होने वाली कठिन तैयारी को देखते हुए ऐसा हो रहा होगा लेकिन में मानती हूं कि इसके द्वारा वे देश सेवा कर बड़ा नाम कमा सकते हैं।
Read More »होली के अवसर पर देशी शराब, विदेशी मदिरा एवं मॉडल शॉप बंद रहेंगी
मथुर। जिला मजिस्ट्रेट/लाइसेंस प्राधिकारी पुलकित खरे ने होली के पर्व के अवसर पर शांति व्यवस्था की दृष्टि से संयुक्त आबकारी अधिनियम की धारा-59 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनपद की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, मॉडल शॉप, बियर की थोक/फुटकर दुकानों, बार अनुज्ञापन एफएल-6, ंसमिश्र/7बी, एफएल-16/17, सैन्य इकाइयों के 9/9ए अनुज्ञापन, पार्ट टाइम एल-1 अनुज्ञापन एवं भांग की दुकानों को दिनांक 08 मार्च 2023 को प्रातः 10 से सांय 05 बजे तक पूर्णतः बन्द रहेंगी। इसके अतिरिक्त कस्बा बल्देव में देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर एवं भांग की फुटकर दुकानें दिनांक 09 मार्च 2023 को प्रातः 10 से सांय 07 बजे तक हुरंगा के दिन भी पूर्णतः बन्द रहेंगी।
Read More »15 मार्च 2023 तक अवैध मदिरा एवं शराब के विरूद्ध चलेगा अभियान
मथुरा। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने टीम बनाकर निर्देश दिये हैं कि 01 से 15 मार्च 2023 तक अवैध मदिरा एवं शराब के विरूद्ध अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही की जाये। निकट भविष्य में होली पर्व है, इस त्यौहार में मदिरा की मांग बढ़ जाती है, जिससे अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, तस्करी तथा अवैध स्प्रिट/अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रदेश तथा जनपद में दिनांक 01 से 15 मार्च 2023 तक विशेष अभियान चलाया जायेगा।
Read More »शराब, बियर की दुकानों में आबकारी विभाग ने की चेकिंग
रायबरेली। आज उपजिलाधिकारी महराजगंज, क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक महराजगंज ने आबकारी टीम के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित सरकारी शराब की दुकानों, मॉडल शॉप, बियर की दुकानों पर व उनके भण्डारण की जगह पर गहनता से चेकिंग की। इसके अतिरिक्त शराब की दुकानों, मॉडलशॉप, बियर की दुकानों के आसपास स्थित खोखा, गुंमटी, संदिग्ध व्यक्तियों आदि की भी चेकिंग की। साथ ही दुकानों में मानक के अनुसार भण्डारण, स्टाक रजिस्टर, अनुज्ञप्ति की जांच की गई और शराब की गुणवत्ता का अवलोकन किया गया।
Read More »होली पर्व के दृष्टिगत एएसपी व एसडीएम ने पीस कमेटी की बैठक की
पवन कुमार गुप्ता, रायबरेली। आगामी होली पर्व के अवसर पर जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढृ बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली के निर्देशन में आज अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह व उपजिलाधिकारी डलमऊ आशाराम वर्मा द्वारा थाना गदागंज के ग्राम जलालपुर घई में क्षेत्र के संभ्रान्त नागरिकों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की तथा शासन के निर्देशों के अनुपालन में आगामी होली पर्व को सद्भावपूर्वक मनाने की अपील करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी डलमऊ रामकिशोर सिंह व प्रभारी निरीक्षक गदागंज शरद कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
Read More »श्री राम लक्ष्मण जानकी जी समाजसेवी संस्था ने विद्यालय को भेंट किए डेस्क बेंच
जन सामना संवाददाता, महराजगंज, रायबरेली। ब्लॉक क्षेत्र के चंदापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पुरानी बाजार की तस्वीर बदलने का बीड़ा जिले की एक संस्था ने उठाया है। बता दें कि श्री राम लक्ष्मण जानकी जी विराजमान बासन टोला रायबरेली संस्था ने क्षेत्र के विद्यालय के आंतरिक कायाकल्प से लेकर पठन पाठन में होने वाली असुविधा हेतु विद्यालय की तस्वीर बदलने में जुट गई है। इसी के तहत श्री राम लक्ष्मण जानकी जी विराजमान संस्था द्वारा स्कूल में बच्चों को शिक्षण कार्य के लिए डेस्क बेंच की आपूर्ति की गई। वहीं अध्यक्ष पुरुषोत्तम गुप्ता का कहना है कि हमारे नौनिहाल ही देश का भविष्य हैं और बच्चों को स्वाभिमान के साथ अच्छी शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए हमारी संस्था दृढ़ संकल्पित है और आगे भी सामाजिक कार्यों में हर संभव सहयोग करती रहेगी।
Read More »बीबीसी को भारत का कानून मानना होगाः भारत
⇒भारत में बीबीसी दफ्तरो में इनकम टैक्स के छापों पर ब्रिटिश मंत्री ने कहा यह संगठन ब्राडकास्ट के लिए स्वतंत्र
राजीव रंजन नाग, नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को एक बैठक में बीबीसी के कर सर्वेक्षण संबंधी मुद्दे को उठाने पर अपने ब्रिटिश समकक्ष जेम्स क्लेवरली से कहा कि भारत में सक्रिय सभी संस्थाओं को प्रासंगिक कानूनों का पूरी तरह पालन करना चाहिए।
दरअसल, इससे पहले ब्रिटिश विदेश मंत्री क्लेवरली ने बीबीसी टैक्स से जुड़ा मुद्दा विदेश मंत्री एस. जयशंकर के समक्ष उठाया था। इसके जवाब में उन्होंने यह बातें कहीं। आयकर विभाग की टीमों ने पिछले दिनों बीबीसी के मुंबई और दिल्ली के दफ्तरों पर लगातार तीन दिनों तक छापेमारी की थी। इस दौरान इनकम टैक्स विभाग ने दफ्तरों से कई डॉक्यूमेंट्स बरामद किए। सर्वे के दौरान कई कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए थ।
भारत सरकार के एक सूत्र ने बताया, ‘‘ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने जयशंकर के समक्ष बीबीसी कर का मुद्दा उठाया। उन्हें दृढ़ता से कहा गया कि भारत में काम करने वाली सभी संस्थाओं को प्रासंगिक कानूनों और विनियमों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए।’’
इसको लेकर खासा विवाद खड़ा हो गया था। विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। विपक्षी पार्टियों ने कहा था कि मोदी सरकार ने बदले की भावना से ये कार्रवाई की है। बता दें कि ये पूरा विवाद पीएम मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ के बाद खड़ा हुआ था। इस डॉक्यूमेंट्री में 2002 में हुए गुजरात दंगे को दिखाया गया है। उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
नियोजन, ऊर्जा, बेसिक शिक्षा, कारागार प्रशासन एवं सुधार, उच्च शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की
लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। साथ ही नियोजन, ऊर्जा, बेसिक शिक्षा, कारागार प्रशासन एवं सुधार, उच्च शिक्षा आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश के चार शहरों-लखनऊ, आगरा, वाराणसी और गौतमबुद्ध नगर को जी-20 सम्मेलन की बैठकों की मेजबानी करने का अवसर मिला है। इन शहरों में जी-20 सम्मेलन के लिये जो सौन्दर्यीकरण कार्य कराये गये हैं या कराये जा रहे हैं, उससे शहर की तस्वीर बदल गई है, जिसकी हर तरफ चर्चा है। कनवर्जेन्स व जन सहभागिता से इस तरह का कार्य हर जनपद द्वारा किया जा सकता है, जो भी कार्य कराया जायेें वह सस्टेनेबल हों। पब्लिक इवेंट के माध्यम से जन सहभागिता सुनिश्चित करें। शहर को हरित, स्वच्छ और सुंदर बनायें, ताकि जनपद आने वाले निवेशकों को परिवर्तन का अहसास हो और शहर के बारे में पॉजिटिव इमेज लेकर जायें।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनप्रतिनिधि का विशेष महत्व होता है। जनप्रतिनिधियों के सामान्य शिष्टाचार व प्रोटोकॉल आदि के संबंध में शासन द्वारा निर्देश निर्गत किये जाते हैं, उनका अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। जनतांत्रिक व्यवस्था में जनप्रतिनिधियों को जो सम्मान मिलना चाहिये, वह दिया जाये। उनकी टेलीफोन कॉल रिसीव करें। मीटिंग के दौरान कॉल रिसीव करने के लिए अनुपलब्ध हैं, तो मीटिंग के बाद प्राथमिकता के आधार पर उन्हें कॉल बैक करें। शासकीय कार्यक्रमों में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अवश्य आमंत्रित करें।
खाद्य पदार्थाे में मिलावटखोरी का चल रहा खेल और जिम्मेदार मौन!
ऊंचाहार, रायबरेली। मिलावटखोरी और उसके नियंत्रण के लिए खाद्य विभाग जिम्मेदार है परंतु ऊंचाहार तहसील में तैनात जिम्मेदार अपना बंद लिफाफा लेने तक ही सीमित है। जिससे लोगों के जिंदगी के साथ मिलाटवखोर अपना खेल रहे है। जिससे ऊंचाहार नगर पंचायत के कैथवलमोड़, बसस्टाप, ब्लाक गेट , तहसील गेट और क्षेत्र के मशहूर रेस्टोरेंट, गंदानाला निकट, कोतवाली चौराहा, एनटीपीसी गेट नंबर दो के निकट, बहेरवा, अरखा, बाबूगंज, जमुनापुर, ईश्वरदासपुर रेलवे क्रासिंग, लक्ष्मीगंज, पटेरवा, बीकरगढ़, उमरन, उसरैना चौराहा, सबीसपुर, जगतपुर, बिंदागंज, विश्वनाथगंज, मतीनगंज, दीनशाहगौरा आदि जगहों पर स्थिति मिष्ठान के दुकानों में मिलावटी मिष्ठान के साथ साथ मिलावटी पनीर व मिलावटी दूध तक का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है।
Read More »उपभोक्ताओं के घर भेजे जा रहें मनमाने विद्युत बिल और जेबें गर्म कर रहे कर्मचारी
ऊँचाहार, रायबरेली। अधिकांश उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग के कर्मचारी इन दिनों परेशान कर रहे हैं, बताया जा रहा है कि चेकिंग के नाम पर विद्युत विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं का उत्पीड़न भी कर रहे हैं परंतु इसका निदान करने वाला कोई नहीं है सबके सब एक ही बोली बोलते हैं। यह अलग बात है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ऐसे मामलों को लेकर सख्त हैं लेकिन उनके आदेशों के जमकर अवहेलना विद्युत विभाग कर रहा है। बताते चलें कि दौलतपुर के उपभोक्ता आशा त्रिपाठी ने बताया कि मनमानी विद्युत बिल बंद घर का भेज दिया गया है जबकि उस घर में दस वर्ष से ताला लटक रहा है। कनेक्शन के नाम पर आफिस में बैठकर बिल भेजा जा रहा है। उपभोक्ता रामकली ने कहा कि खेत है नहीं, केरोसीन बंद कर दिया गया है, बच्चों को पढाई करवायें कि मनमानी बिल भरे। उपभोक्ता भारतलाल मौर्य ने बताया कि विद्युत विभाग को इन दिनो चेकिंग अभियान नही चलाना चाहिए क्योकि बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, चेकिंग के नाम पर वे अपनी जेबे गर्म कर रहे है।
Read More »