आगामी कुंभ मेला के सफल आयोजन हेतु कराये जाने वाले आवश्यक कार्यों हेतु अवशेष विभागीय प्रस्तावों/योजनाओं की स्वीकृति अधिकतम अप्रैल माह में आयोजित बैठक में करें प्रस्तुत: मुख्य सचिव
प्रस्तावित प्रस्तावों एवं योजनाओं की दी गई स्वीकृतियों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाहियां समय से संपादित कराते हुये कार्यों को यथाशीघ्र कराया जाये पूर्ण: राजीव कुमार
पूर्वांचल व देश-विदेश से आने वाले यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत झूंसी में प्रस्तावित हैलीपैड हेतु का निर्माण कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ कराने हेतु पूर्ण करायी जायें आवश्यक कार्यवाहियां: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि आगामी कुंभ मेला के सफल आयोजन हेतु कराये जाने वाले आवश्यक कार्यों हेतु अवशेष विभागीय प्रस्तावों/योजनाओं की स्वीकृति अधिकतम अप्रैल माह में आयोजित बैठक में प्रस्तुत कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि विगत बैठकों में प्रस्तावित प्रस्तावों एवं योजनाओं की दी गई स्वीकृतियों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाहियां समय से संपादित कराकर कार्यों को धरातल पर प्रारम्भ कराते हुये निर्धारित अवधि में निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये।
दो अप्रैल से 16 अप्रैल तक वाटर जनित रोग, जेई आदि से बचाव के लिए विशेष पखवाड़ा
डीएम ने आईजीआरएस के लंबित मामले पाये जाने पर डीएम ने कई एसडीएम, जिलास्तरीय अधिकारी तथा अधिशाषी अधिकारी सिकन्दरा आदि अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार
आईजीआरएस, सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस सरकार के शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रम, शिथिलता व लापरवाही बरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही: डीएम
विशेष अभियान की सफलता के लिए अधिकारी, कर्मचारी आदि अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का करें निर्वहन: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लंबित आईजीआरएस प्रणाली के लंबित संदर्भो की समीक्षा करते हुए पाया कि प्रणाली पर प्राप्त सन्दर्भो जिसमें एसडीएम, तहसीलदार, ब्लाक स्तर तथा अधिशाषी अधिकारी स्तर पर प्रकरणों का निस्तारण न होने पर कई एसडीएम, बीडीओ तथा अधिशाषी अधिकारी सिकन्दरा को कड़ी फटकार लगाते हुए चेताया और कहा कि समयवधि के अन्तर्गत निस्तारण न होने पर या निस्तारण समयावधि में न होने पर वह सन्दर्भ डिफाल्टर की श्रेणी में चला जाता है
नीतू चंद्रा ने एक भारतीय प्रेमी अमेरिकी का सपना सच किया
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्माता ने 84 वर्षीय अमेरिकी महिला के भारत यात्रा का सपना पूरा करने में मदद की
मुंबई, जन सामना ब्यूरो। अभिनेत्री नीतू चंद्र हाल ही में लॉस एंजिल्स में थी. वहां उन्होंने 84 वर्षीय अमेरिकी महिला के भारत यात्रा का सपना पूरा कर दिया। वो महिला लंबे समय से भारत यात्रा पर आना चाहती थी। चन्द्रा ने उनकी यात्रा की व्यवस्था की और उसे प्रायोजित भी किया नीतू अपने एक कॉमन दोस्त के जरिए रीटा नाम की 84 वर्षीय महिला से मिली। लॉस एंजिल्स में वह कुछ दिनों तक साथ भी रही, रीटा हमेशा से भारत आने की इच्छा रखती थी। वो भारत को लेकर इतनी भावुक है कि वो भारतीय इतिहास और नक्शे से जुड़ी पुस्तकों का एक बड़ा संग्रह बना चुकी है और भारत दौरा करने का सपना देखती रही है। वह भारत आने के लिए कई सालों से योजना बना रही थी, लेकिन उन्हें कोई अंदाजा नहीं था कि वो इस योजना को कैसे पूरा करेंगी, क्योंकि पहले भी उनकी योजना असफल हो चुकी थी। उन्हें लगा कि उनका जीवन ये सपना पूरा हुए बिना खत्म हो जाएगा। जब नीतू ने उनके इस सपने और प्यार के बारे में सुना, तो उन्हें महसूस हुआ कि उनका ये सपना जरूर पूरा होना चाहिए।
गौवंश की मौत जहर देने का आरोप
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस की कोतवाली सदर इलाके के गाँव अईयापुर में एक सांड और दो गायों की मौत हो गई, गौवंश की मौत की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई, ग्रामीणों के हंगामे की जानकारी पाकर मौके पर इलाका पुलिस पहुँच गई, ग्रामीणों का आरोप है की 2 गायों को आनन फानन में खेत मालिक द्वारा जेसीबी की मदद से दफना दिया गया, खेत मालिक राजू चक्रपाणी पर ग्रामीणों द्वारा जहरीली दवा खेत मे डालने के के गंभीर आरोप लगाए है, जिसके सेवन से 2 गाय और सांड और अन्य वनीय जीवो की मौत हो गई है, मौके पर पहुंची मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की टीम सांड के पोस्टमार्टम में जुट गई। पोस्टमार्टम में मौत का कारण अगर जहर निकलता है, तो होगी विधिक कार्यवाही।
Read More »
लगन, दायित्व और कर्मशीलता का प्रतीक हैं कल्पेश विजयवर्गीय
इंदौरः जन सामना ब्यूरो। किसी व्यक्ति की सहजता, समझ और गंभीरता क्या होती है इसे परखना हो तो कल्पेश विजयवर्गीय सबसे सही व्यक्ति हैं। उनकी सौम्यता, सरलता और समाजसेवा के प्रति उनकी गंभीर लगन अद्भुत है। उनके सहज व्यवहार में उनके वे संस्कार और उनसे मिली सीख झलकती हैं, वो सीख जो उन्हें परिवार से मिली हैं। विदेश से उच्च शिक्षित होने के बाद भी उनमें ऐसा कोई भाव नहीं कि वे यहाँ की शिक्षा कमतर आंकते हों! अपनी जमीन, अपने शहर और अपने परिवेश के प्रति उनका स्नेह और प्रतिबद्धता अक्षुण्ण है। अपने सामाजिक दायित्व के अलावा कल्पेश विजयवर्गीय अपने काम के प्रति भी लगनशील हैं और उनकी लगन स्पष्ट दिखती भी है।
देश और समाज के प्रति उनकी लगन, तत्परता और आसान उपलब्धता की वे सभी प्रशंसा करते हैं, जो उन्हें नजदीक से समझते हैं। नए जमाने के युवा होते हुए भी उनकी व्यावहारिकता, गर्मजोशी से मिलने का ढंग और मित्रों का बड़ा दायरा उनके व्यक्तित्व का खुला आईना है। आज के इस दौर में जब युवा अपने संस्कारों के प्रति बिल्कुल गंभीर दिखाई नहीं देते और न समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को समझते हैं, कल्पेश विजयवर्गीय को इस सबसे ओतप्रोत माना जा सकता है। उनके साथ परिवार की जो समाजसेवी वाली पहचान जुडी है, उसका वे पूरा ध्यान रखते हैं और कोशिश करते हैं, बरसों से बनी उस पहचान को नई ऊंचाइयां मिले!
समाजसेवा के प्रति अपने दायित्व को निभाने के साथ-साथ कल्पेश विजयवर्गीय विदेश में ली शिक्षा से मिले ज्ञान का भी पूरा सम्मान करते हैं। उन्होंने पारिवारिक समृद्धता को कभी अपनी प्रगति का आधार बनाना नहीं चाहा। यही कारण है कि वे खुद अपनी अलग पहचान बनाना चाहते हैं।
पकड़े गये शातिर वाहन चोर, आठ बाईके बरामद
कानपुरः अर्पण कश्यप। नौबस्ता थाना के अतंर्गत मुखबिर की सटीक सूचना पर नौबस्ता पुलिस ने सैनिक चैराहे से दो संदिग्ध लोगों को दो बाईक समेत पकड़ा। जांच करने पर पता चला कि गाड़ी के पेपर नहीं है। पता चला कि बाईके चोरी की थी। कड़ाई से पूछतांछ में दोनों युवकों से आठ वाहन चोरी के बरामद हुये। प्रेस वार्ता में एसपी साउथ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पकड़े गये युवक जय प्रकाश गुप्ता पुत्र रामनाथ गुप्ता निवासी शुक्लागंज व यूसुफ खान उर्फ टाईगर निवासी शुक्लागंज के पास से आठ मोटरसाईकिलें बरामद की गयी। यह भी बताया कि दोनों शातिर भीड़भाड़ वाले इलाके मे खड़ी बाईकों में मास्टर चाभी लगा कर मौका पा कर बाईक लेकर चंपत हो जाते थे। इसके बाद गांव क्षेत्र में सस्ते दामों में बेच देते थे।
Read More »पार्टी के कार्यकर्ता हनुमान, सुरक्षित रहेगा उनका सम्मानः उपमुख्यमंत्री
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या छावनी विधानसभा के श्यामनगर स्थित एक गेस्ट हाऊस में भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर दक्षिण जिला द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर एक वर्ष, नई मिसाल कार्यक्रम में भाग लेने पधारे। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर के कार्यक्रम की शुरूआत जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता, उत्तर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ0 वीना आर्या, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक अभिजीत सिंह साँगा, अरुण पाठक और भगवती सागर, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया ने किया। मंच पर प्रदेशमंत्री प्रकाश पाल ,पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम पाण्डेय, पार्षद अशोक पाल ने उपमुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह देकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अपने उद्बोधन में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की जनहितकारी योजनाओं की चर्चा करते हुये कहा हमारी सरकारें सदैव गरीबों, किसानों, युवाओं, बालिकाओं और मजदूरों के उत्थान के लिये ही योजना लाती हैं और विकास से बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों को प्रभावित करती हैं। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी ने कहा था कि केंद्रीय सरकार से जब 1रुपये चलता है तब वह नीचे जनता तक आते ,आते 10 पैसे ही रह जाता है। मतलब साफ है कि कांग्रेस सरकारों में बेईमानी का राज्य रहता था, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकारों में भी बंदर बाँट होता था, जनता त्रस्त रहती थी आज हमारी सरकार में डिजिटल इंडिया के कारण सरकार से चलने वाला 100 रुपये बिना किसी भी बिचैलिए के सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जाता है। भाजपा के कार्यकर्ताओं को पार्टी का हनुमान बताते हुये कहा आपकी ही मेहनत और दम पर पार्टी ने देश और प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का काम किया है। गाँव तहसील कार्यालय और जिला मुख्यालय को 18, 20 और 24 घण्टे बिजली पूरे प्रदेश को हमारी सरकार दे रही है। प्रदेश की कानून व्यवस्था एकदम चाक चौबंद है आज अपराधी जेल में रहना पसंद करता है, पुलिस का भय अपराधियों को हैं, प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को सरकार ने पहली बार जूते, मोजे बैग और स्कूल ड्रेस मुफ्त देने का काम किया एक लाख किलोमीटर से अधिक सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त कर दिया गया है।
Read More »बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुये योगेश प्रताप सिंह बघेल
राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन के समक्ष हजारों कार्यकर्ताओं संग ली सदस्यता
किया 51 किलो की माला व गदा-तलवार भेंट कर स्वागत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बहुजन समाज पार्टी को राज्यसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा तो जिले में भी करारा झटका लगा। देर सायं जिले में भाजपा के राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन के आगमन पर सिरसागंज के कठफोरी में हुये स्वागत समारोह कार्यक्रम में बसपा के दिग्गज नेता योगेश प्रताप सिंह बघेल ने भाजपा का दामन थाम लिया। बता दें कि योगेश प्रताप सिंह बघेल कई महीनों से पार्टी की रीतियों-नीतियों से नाखुश थे और उन्होंने बसपा के हर एक कार्यक्रम से दूरी बना ली थी, तभी से अटकलें तेज थीं जिन पर अब विराम लग गया। नगर के सिरसागंज के कठफोरी रोड स्थित पार्थ मैरिज होम में सुबह से ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डा. अनिल जैन के आगमन की तैयारियां चल रहीं थीं।
पुलिस चौकी के सामने ज्वैलर्स की दुकान से चोरी
लाखों रूपये कीमत के आभूषण व दस हजार नगद गायब
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना लाइनपार क्षेत्र रामनगर में पुलिस चौकी के ठीक सामने स्थित ज्वैलर्स की दुकान से लाखों की चोरी को पीछे की दीवार काट चोरों ने अंजाम दिया है। जिससे दुकानदारों में आक्रोश है। वहीं दुकानदारों का आरोप रहा कि यहां एक चौकीदार पुलिस की ओर से रात को तैनात रहता है उसे हर दुकानदार पचास रूपये महीने देते हैं तब भी ये हाल है। बताते चलें कि थाना लाइनपार क्षेत्र रामनगर क्षेत्र में विष्णु पहलवान की खुशी ज्वैलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है।
सवर्ण संगठन ने की सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की सराहना
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अखिल भारतीय सवर्ण संगठन द्वारा ज्ञान गगा विद्यालय टापा खुर्द चैराहा पर एक बैठक हुयी। जिसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी एक्ट पर दिये गये निर्णय की सराहना की गयी। बैठक में राजकुमार सारस्वत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि पंचायत नगर निगम या अन्य चुनावांे में लोग इस एक्ट की आड़ में राजनैतिक प्रतिद्धंदियों के खिलाफ फायदा उठाने के लिये उपयोग करते हैं। कांग्रेस जैसी कई पार्टियां सरकार पर दबाव बना रही हैं कि पुनः सुनवाई के लिये पहल करें। अखिल भारतीय सवर्ण संगठन का मानना है कि यह निर्णय बिल्कुल सही है। बैठक में बृजेेश गुप्ता, शिवशंकर, रवी कुमार, ब्रजेश शर्मा, चंद्रप्रकाश फौजी, सन्तोष कुमार, राहुल पाराशर, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
Read More »